Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Champaran845101

बगहा के रायबारी महुअवा में भीषण आग, 3 घर जलकर राख

IAImran Ajij
Sept 28, 2025 07:47:11
Bagaha, Bihar
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVB VISUAL BYTE PIC 2809ZBJ_BAGA_FIRE_R ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से आ रही है जहां चौतरवा के रायबारी महुअवा में हुई भीषण अगलगी की घटना में तीन घर समेत दालान जलकर राख हो गए हैं । आग में लाखों रूपये की सम्पति का भारी नुकसान हुआ है। दरअसल अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफ़री मच गईं। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस औऱ दमकल की टीम ने ग्रामीणों की सहयोग से कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पा लिया है लेकिन ज़ब तक आग बुझाई गईं तब तक इन घरों में रखें गए सारे सामान जलकर राख हो गए । आग में दर्जनों मवेशियों औऱ पालतू पशुओं के जलकर मरने की ख़बर है लिहाजा गाँव में कोहराम मचा है। घटना बगहा एक प्रखंड के चौतरवा थाना क्षेत्र स्थित रायबारी महुअवा पंचायत के वार्ड नंबर 2 की बताई गईं है । मौके पर पहुंची डायल 112 टीम औऱ चौतरवा थाना की पुलिस के साथ अग्निशमन की टीम ने ग्रामीणों की मदद से काफ़ी देर बाद आग बुझाया । बताया जा रहा है कि आग में तीन लोगों का घर जलकर राख हो गया है। वहीं मौके पर पंचायत के सरपंच मोहम्मद शरीफ औऱ वार्ड सदस्य प्रतिनिधि साधु यादव व सामाजिक कार्यकर्त्ता आशिफ़ जावेद उर्फ़ शामू ने बताया कि इस अगलगी की घटना में जैद अंसारी उर्फ़ गुलटेन, कुर्बान अंसारी औऱ अमरुल्लाह शाह उर्फ़ बागड़ देवन का घर जलकर राख हो गया हैn। जानकारी के मुताबिक ज़ब लोग अपने घरों में आराम कर रहें थे तभी अचानक आग लगने की घटना हाई टेंशन बिजली केबल तार गिरने के कारण शॉर्ट सर्किट से हुई है । गनीमत रही की अग्नि तांडव में लोगों ने किसी तरह घरों से बाहर निकलकर सिर्फ अपनी जान बचाई । बाकी घरों में रखा गया सब कुछ जलकर राख हो गया है । इस मामले में अग्नि पीड़ित कुर्बान अंसारी की पत्नी राबड़ी खातून ने बताया कि जीविका से 10 हजार रुपया नगद निकाल कर रखी थी वह भी जलकर राख हो गया है। बाक़ी तीनों लोगों के घरों में रखें गए जेवर, कपड़े, अनाज, सिलाई मशीन, साईकिल, गाय, बकरियां औऱ मुर्गी समेत सब कुछ राख में तब्दील हो गया है। लिहाजा मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों के साथ समाजसेवियों ने अग्निपीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। इस घटना की सूचना अंचल प्रशासन को दे दी गई है जबकि पीड़ितों ने लिखित आवेदन देकर आपदा प्रबंधन विभाग औऱ सरकार से मुआवजे की मांग किया है। बाइट - राबड़ी ख़ातून, अग्नि पीड़िता बाइट - आशिफ़ जावेद उर्फ़ शामू, सामाजिक कार्यकर्त्ता
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajendra sharma
Sept 28, 2025 09:20:11
Kota, Rajasthan:एंकर - कोटा शहर में एक अनोखा आस्था का दरबार लगता है। जहां पर भक्त अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं और अपने अधूरे अटके कार्य पूर्ण करते दिखाई देते हे। महीने में एक बार लगता है विशेष दरबार साथ ही दोनों नवरात्रि की पंचमी पर लगता है जनभावना एवं आस्था का सैलाब। विगत 5 वर्षों से कोटा के न्यू साबरमती कॉलोनी गली नंबर 4, गुमानपुरा के पास कोटा राजस्थान में काल भैरव धाम पर ठाकर बाबा कोटा दरबार का आयोजन हो रहा है। रात भर भक्तों की समस्या सुनना एवं समाधान का दौर चलता रहता है। मनोकामना पूर्ण होने पर भक्तों द्वारा बाबा का आशीर्वाद लेना एवं श्रद्धानुसार दान पुण्य भी किया जाता है। विज्ञान एवं आधुनिक तकनीक के इस दौर में कैंसर से लेकर टीबी जैसी अन्य बीमारियों का इलाज संभव है तो वहीं दूसरी ओर डॉक्टर जवाब देने के बावजूद दरबार में भक्तों की अनेक बीमारियों का इलाज होता है। साथ ही पारिवारिक क्लेश, तंत्र विद्या, बाहरी हवा एवं कोट कचहरी पुलिस से जुड़ी समस्या को लेकर भक्त दरबार में समाधान हेतु पहुंचते हैं। भक्तों का कहना सभी की समस्याओं का समाधान दरबार में होता हे। नवरात्रि की पंचमी की रात को लगे विशेष दरबार में भक्तों का ताता लगा रहा। दिल्ली मुंबई जैसे महानगरों से भक्त अपनी समस्या लेकर पहुंचे। भक्तों द्वारा काल भैरव बाबा का माला मिठाई एवं छत्र के साथ स्वागत किया। भक्तों ने आशीर्वाद लिया, कई माताओं को बाबा ने संतान प्राप्ति को लेकर झोली में नारियल थमाए साथ ही पूर्व में जिन माताओं को पुत्र प्राप्ति हुई उन्होंने बाबा के दरबार में हाजरी लगाकर बच्चे को आशीर्वाद दिलाया। काल भैरव बाबा के बाद ठाकर साहब का शरीर में प्रवेश हुआ जिन्होंने मौके पर पहुंचे भक्तों की समस्या सुनी एवं उचित समाधान बताए। विज्ञान और तकनीक के युग में लोगों की आस्था कहीं ना कहीं प्रश्न चिन्ह लगाती हुई नजर आ रही है 5 वर्षों से लगातार बाबा के दरबार में भक्तों का आने का सिलसिला जारी है,,, आधुनिक युग में अंधविश्वास लोगों में कितना हावी है इसकी एक तस्वीर कोटा में भी देखी जा सकती है,, भक्तों का दावा है कि बाबा की शरण में जो कोई आता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है,, कैसे एक सीधे-साधे दिखने वाले युवा में अचानक परिवर्तन होता है और वह लोगों की पीड़ा हर ने का दावा करता है,, यह चमत्कार है या अंधविश्वास,,, परंतु हर महीने कोटा के न्यू कॉलोनी साबरमती में बाबा का दिव्य दरबार लगता है और भक्तों का आने का सिलसिला शाम 5:00 बजे से ही चालू हो जाता है यह दिव्या दरबार पूरी रात चलता है जी मीडिया भक्तों के इस अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता परंतु आधुनिक व तकनीक के युग में यह कैसे संभव हो सकता है बाइट - 1. रितिक संगत बाबा, (जिनके शरीर में काल भैरव एवं दरबार का प्रवेश होता है।) 2 भक्त एवं श्रद्धालु जिनके कार्य पूर्ण हुए,
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 28, 2025 09:19:59
Morena, Madhya Pradesh:WT ृ
1
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Sept 28, 2025 09:19:35
Patna, Bihar: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज पटना में मीडिया के सामने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला और सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाते हुए कहा की उनके पास मंत्रियों के हजारो करोड़ के भ्रस्ताचार के सबूत है जो समय आने पर सामने लाया जाएगा . तेजस्वी ने कहा की ऐसा कोई विभाग नहीं है जहाँ घोटाला नहीं हुआ है . तेजस्वी ने कहा की इसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सामने आकर जवाब देना चाहिए . तेजस्वी ने कहा की डीके गिरोह की छत्रछाया में काम कर रहे अधिकारी अब चिंता में हैं . तेजस्वी ने कहा की कई इंजीनियरों के अवैध कामे की क्जरोड़ो की संपत्ति मिली है और सरकार इसपर कोई कारवाई नहीं कर रही है . तेजस्वी ने कहा की सरकार का कुल बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ का है और जुलाई में सप्ल्मेंत्री बजट में ५८ हजार करोड़ लिया गया और 12 हजार करोड़ के कन्तेजेंसी फंड को बढ़ाकर 20 हजार करोड़ किया गया . उन्होंने कहा की सरकार के पास 3 लाख ९५ हजार करोड़ का फंड है और इसमें कमिटेड फंड 2 लाख करोड़ है . सीएम एक्सपेंडिचर में 1 लाख 95 हजार करोड़ बचे इसमें भी कई कमिटेड स्कीम है . उन्होंने सरकार पर 7 लाख के करीब फंड से ज्यादा की घोषणा का आरोप लगाया . PC तेजस्वी यादव (by tvu) वही तेजस्वी के पीसी पर जेडीयू ने निशाना साधते हुए कहा की तेजस्वी यादव को लालू यादव के भ्रष्टाचार पर पहले बोलना चाहिए . BYTE नीरज कुमार जेडीयू प्रवक्ता
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Sept 28, 2025 09:19:16
Lucknow, Uttar Pradesh:सीएम योगी - ग़ज़वा‑ए‑हिंद का नारा लेकर न चलें। यहाँ नहीं चलेगा। ऐसा सपना देखोगे तो जहन्नुम में जाने का रास्ता खुल जाएगा, ये कायर हैं — बच्चों को “आई लव मोहम्मद” का पोस्टर लेकर सड़कों पर उतार दिया। इन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। बिना माँगे उन्हें जहन्नुम भेज देंगे। बरेली में जैसे पिटे थे, वैसे ही पिटोगे अगर गलत नारा लेकर चलोगे।आपका विनाश तय है। जो लोग गलत मंशा के साथ जी रहे हैं, अपनी गलतफहमी दूर कर लें। समाजवादी‑कांग्रेस की पार्टी में यह चलता होगा। तो मान कर चलिए नरक का रास्ता खुल जाएगा। ग़ज़वा‑ए‑हिंद का नारा लेकर न चलें। यहाँ नहीं चलेगा। ऐसा सपना देखोगे तो जहन्नुम में जाने का रास्ता खुल जाएगा। सपा प्रवक्ता आजमखान कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी बीजेपी प्रवक्ता एसएन सिंह
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 28, 2025 09:18:20
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 2809ZTJALG CHALISGAON MANYAD DAM Assigned by - Date-28 -09-25 File _VDO 4 Photo Byte - जळगाव,चाळीसगाव जळगाव जिल्ह्यातील चाळीसगाव तालुक्यातल्या मन्याड धरणाच्या उजव्या बाजूच्या बांधावर पाण्याचा दबाव वाढला उजवा बांधावर स्कोअरिंग वाढल्याने बंधारा फुटण्याचा धोका निर्माण बंधारात तुटल्यास नांद्रे गाव व परिसरातील गाव पुरामुळे प्रभावी होण्याची भीती संभाव्य दुखा पाहता स्थानिक प्रशासन जिल्हाधिकारी बंधाराकडे रवाना सिंचन यांत्रिकी विभागाच्या वतीने तातडीने बंधाऱ्याचे मजबुतीकरण करण्याच्या सूचना मन्याड धरण मातीचा बांध असून 45 मीटर उंच व १६७७ मीटर लांबी असलेले तापी खोऱ्यातील मध्यम सिंचन प्रकल्पाचा एक भाग आहे धरणाचा बंधारा फुटण्याची भीती असल्याने प्रशासनाच्या वतीने परिसरातील गावांना सतर्कतेचा इशारा
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Sept 28, 2025 09:17:30
Pilibhit, Uttar Pradesh:नोट- इसमें आबकारी अधिकारी की बाइक भेजि है। एंकर- पीलीभीत में शराब की अवैध बिक्री पर छापामार करने गई आबकारी विभाग की टीम पर घर की महिलाओं ने हमला कर दिया। सरकारी कगाज फाड़ने की कोशिश की।आबकारी विभाग की टीम को घर में बंद करने की भी कोशिश की। मामले का वीडियो भी वायरल है आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस मामले की जांच कर रही है। वी/ओ01 दरअसल मुखबिर की सूचना आबकारी टीम द्वारा थाना बीसलपुर के ग्राम प्राणपुर में अवैध रूप से अपने घर से ओवर रेट में बिक्री कर रहे सेल्समैन एवं उसके परिवार की महिलाओं पर छापेमारी की कार्यवाही शुरू की तो मौके से सेलमैन फरार हो गया और प्रतिरोध के लिए महिलाओं को आगे कर दिया जिन्होंने आबकारी टीम के साथ छीना झपटी की , उनके सरकारी कागजात छीन लिए , सरकारी कार्य में बाधा डाली एवं 376 का झूठा मुकदमा करने की धमकी तक दे डाली। आबकारी टीम द्वारा मोबाइल से समस्त घटनाक्रम का वीडियो बनाया जा रह था किन्तु महिलाओं ने मोबाइल छीनने की कोशिश की । यहां तक कि आबकारी सिपाही की वर्दी फाड़ने की कोशिश भी की जिसके बाद टीम बरामद माल को लेकर ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों के समक्ष ले गई। टीम को घर में विंडीज ब्रांड के 21 पोवे बरामद हुए और कुछ नगदी भी बरामद हुई है। पूरी घटनाक्रम के पश्चात थाना बीसलपुर में सेल्समैन और उसके घर की महिलाओं के खिलाफ आबकारी अधिनियम 60(1), BNS 351(2) व BNS 121(1) का तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।। पुलिस मामले में जांच कर रही है। बाईट-कल्पनाथ रजक/आबकारी अधिकारी पीलीभीत
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 28, 2025 09:17:19
Firozabad, Uttar Pradesh:Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 2809zup_fzb_havan_r) Date--28-09-2025 हवन पूजन Anc- यूपी के फिरोजाबाद में भारत पाकिस्तान मैच में भारत की जीत के प्रति आश्वस्त क्रिकेट प्रेमियों ने की प्रार्थना। Vo - एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए आज फिरोजाबाद में हवन-पूजन व प्रार्थना की गई क्रिकेट प्रेमियों ने एकजुट होकर भगवान से प्रार्थना की कि भारत शानदार प्रदर्शन करे और एशिया कप का खिताब अपने नाम करे। क्रिकेट प्रेमियों ने अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, सूर्य कुमार यादव और कुलदीप यादव जैसे सभी खिलाड़ियों से दमदार खेल की उम्मीद जताई। Byte–विकास पालीवाल, क्रिकेट कोच Byte–नीरज गोस्वामी, क्रिकेट प्रेमी Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
Sept 28, 2025 09:16:53
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 28, 2025 09:16:50
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 28, 2025 09:16:31
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। किन्नर समाज की और से निकटवर्ती ग्राम ढ़ोसला स्थित बडी हवेली में बहुचर माता की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के तहत बहुचर माता मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर पंडित पंडित जितेन्द्र दाधीच ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति की पूजा-अर्चना करवाकर प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान यज्ञ में आहुतियां दिलवाई गई। इस मौके पर माताजी की मूर्ति का नाना प्रकार की औषधियों से अभिषेक किया गया। मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान बहुचर माता के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात कन्याओं को भोजन करवाते हुए उन्हें उपहार भेंट किए गए। मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान मेवाड गादीपति किरण बुआ, चेला आरती बाईसा, सब्बू बाई, डिंम्पल बाई, मिष्ठी बाई, सरिता बाई, तमन्ना बाई, राधिका बाई, ममता गुुप्ता, सीमा कुर्डिया, दीपा, कांता नामा, ब्रजेश साहू, कल्पना गर्ग सहित अन्य किन्नर समाज के सदस्य उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 28, 2025 09:16:20
Noida, Uttar Pradesh:Yogi Adityanath @myogiadityanath आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व में भारत की लोक-आस्था, विश्व-आस्था बनने की ओर अग्रसर है। उसी क्रम में आज प्रधानमंत्री जी ने @mannkibaat में बताया कि भारत सरकार छठ महापर्व को @UNESCO की Intangible Cultural Heritage List में शामिल कराने के लिए प्रयासरत है। छठ केवल पर्व नहीं, बल्कि लोक-आस्था, अटूट श्रद्धा और पर्यावरण संरक्षण का अनुपम संगम है। सूर्योपासना और जल-जीवन के प्रति कृतज्ञता का यह अनुष्ठान जब UNESCO की सूची में दर्ज होगा, तो पूरी दुनिया इसकी गरिमा और सांस्कृतिक चेतना की साक्षी बनेगी। प्रधानमंत्री जी का यह संकल्प 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना को और प्रखर करेगा तथा सनातन संस्कृति के गौरव को वैश्विक पटल पर और अधिक प्रतिष्ठा दिलाएगा।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top