Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221001

वाराणसी में काले कपड़े पहने शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों के आभूषण बरामद!

DMDinesh Mishra
Aug 14, 2025 11:46:27
Varanasi, Uttar Pradesh
वाराणसी सारनाथ पुलिस ने काले कपड़े पहन कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर काला चोर को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार चोर के पास से चोरी के लाखो रुपए के आभूषण के साथ चोरी में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद हुए।शातिर चोर पुलिस से बचने के लिए चोरी के समय स्कूटी और काले कपड़े और मास्क लगाकर बिना मोबाइल के निकलता था।चोरी के पैसों से खरीदे गए थार वाहन के साथ हुआ गिरफ्तार। चंदौली जनपद के रहने वाले शातिर चोर को तीन थानों की पुलिस कर रही थी तलाश। बाइट-नीतू कादयान एडीसीपी वरुणा जोन
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSdevendra sharma2
Aug 14, 2025 13:48:31
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
अमेरिका से आईं समाजसेवी एवं इतिहास की शिक्षिका Ms. Jacquie Lenic (सुश्री जैकी) ने कुंवारियां स्थित विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों से किया संवाद,,,विद्यालय परिसर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा और सुसज्जित बैलगाड़ी के साथ उन्होंने फोटो खिंचवाया और इस अनुभव को अविस्मरणीय बताया,,,,, राजसमंद। अमेरिका से आईं समाजसेवी एवं इतिहास की शिक्षिका Ms. Jacquie Lenic (सुश्री जैकी) ने कुंवारियां स्थित विद्यालय में बच्चों से संवाद किया और शिक्षण सामग्री का वितरण किया। उन्होंने विद्यालय की आधारभूत संरचना में सहयोग देने की इच्छा भी व्यक्त की। इस दौरान देख कर आश्चर्य हुआ कि सुश्री जैकी को महाराणा प्रताप, मेवाड़ की वीरता और यहां की कला-संस्कृति और गाड़िया लोहार समाज के बारे में गहरी जानकारी थी। विद्यालय परिसर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा और सुसज्जित बैलगाड़ी के साथ उन्होंने फोटो खिंचवाया और इस अनुभव को "अविस्मरणीय" बताया। विद्यालय में पब्लिक डोनेशन से हो रहे पुनर्निर्माण, रखरखाव और हरियाली की उन्होंने सराहना की। बच्चों के साथ सेल्फी लेते समय उनका उत्साह देखने लायक था, वहीं बच्चों ने भी बड़ी खुशी से फोटो खिंचवाए। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 14, 2025 13:48:23
Dholpur, Rajasthan:
धोंध के रामभरोशी ठेकेदार हत्याकांड मामला,एडीजे कोर्ट ने सुनाया फैसला समधि की हत्या करने के मामले में तीन सगे भाइयों को आजीवन कारावास,अर्थदंड से भी किया दंडित बाड़ी शहर की एडीजे कोर्ट ने वर्ष 2015 के एक हत्या के मामले में कार्रवाई को पूरा करते हुए तीन आरोपियों को आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है। तीनों आरोपी रिश्ते में सगे भाई हैं। जो रिश्ते के बाद अपने पुत्र के मरने पर समधि की बेटी की शादी जबरन अपने पागल भाई से कराने पर आमादा थे। जब बेटी के पिता रामभरोशी ने मना कर दिया तो किसी बहाने से तालाबशाही बांध पर बुलाकर गला घोटकर हत्या कर दी और लाश को तालाब में पटक दिया। बाड़ी एडीजे कोर्ट के लोक अभियोजक एडवोकेट मनोज सिंह परिहार ने बताया की 16 नवंबर 2015 को सरमथुरा थाना क्षेत्र के धौंध गांव निवासी रामभरोसी पुत्र हाकिम सिंह गुर्जर की तालाबशाही बांध में लाश मिली थी। जिसको लेकर मृतक के बड़े भाई लाखन गुर्जर ने बाड़ी थाने में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। जिसका मामला एडीजे कोर्ट में विचाराधीन था। गुरुवार को एडीजे नीरज कुमार गुप्ता ने उक्त मामले में सुनवाई को पूरा करते हुए धारा 147,148,323,324,302 और 504 में आरोपी चंदन,जंडेल और सुल्तान पुत्र गोकुल सिंह गुर्जर निवासी जनकपुर थाना बसई डांग को हत्याकांड का दोषी माना है और आजीवन कारावास की सजा सुनाई है साथ मे पचास,पचास हजार रु के अर्थदंड से भी दंडित किया है। अपर लोक अभियोजक मनोज परिहार ने बताया कि उक्त मामले में अभी दुर्ग सिंह और मित्ता के खिलाफ ट्रायल चल रहा है। मामला अदालत में पेंडिंग है। क्या था पूरा मामला :- अधिवक्ता परिहार ने बताया कि रामभरोसी गुर्जर ने अपनी बेटी की सगाई जंडेल के पुत्र के साथ की थी। सगाई के बाद पुत्र किसी बीमारी से ग्रसित हुआ और उसकी मौत हो गई। इस पर जंडेल चाहता था कि रामभरोसी सम्बंध को खत्म नही करे और अपनी बेटी की शादी उसके विमंदित भाई से कर दे। जब रामभरोसी ठेकेदार इस पर राजी नही हुआ और सगाई तोड़ने लगा तो आरोपी चंदन,जंडेल,सुल्तान एवं अन्य ने उसे किसी बहाने से तालाबशाही बांध पर बुलाया और हत्या कर दी। बाइट 1 मनोज परिहार अपर लोक अभियोजक
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Aug 14, 2025 13:47:25
Delhi, Delhi:
*लोकेशन: लाल किला* एंकर: पूरे देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर झंडा फहराएंगे. लाल किले और चांदनी चौक इलाके में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. 800 से अधिक हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं.तीन कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां से पूरे इलाके की लाइव मॉनिटरिंग हो रही है. इन कैमरों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कैमरे फेस रिकग्निशन सिस्टम से लैस हैं, जो संदिग्धों की पहचान कर सकते हैं. 300000 से अधिक अपराधियों और आतंकियों का डेटाबेस तैयार किया गया है.लाल किले के गेट पर सात लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और बैगेज स्कैनर लगाए गए हैं. हर व्यक्ति की जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि हर एंट्री गेट पर फेस रिकग्निशन कैमरे लगाए गए हैं, जो संदिग्धों की पहचान कर तुरंत अलार्म बजाते हैं.लाल किले के आसपास के इलाके में स्नाइपर और ऐंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किए गए हैं. ऊंचाई पर मचान बनाए गए हैं, जहां हथियारबंद जवान हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. पुलिस ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में संदिग्धों की पहचान के लिए विशेष पोस्ट बनाए गए हैंचांदनी चौक बाजार, जो लाल किले के ठीक सामने स्थित है में दुकानदारों और कर्मचारियों का पहले ही सत्यापन किया जा चुका है. अंतिम रिहर्सल के बाद दुकानों की जांच कर उन्हें सील कर दिया गया है. 15 अगस्त तक बाजार बंद रहेगा. पुलिस ने कहा कि किसी अनजान व्यक्ति की तुरंत पहचान की जा सकती है. *बाइट: राजा बांठिया* *नॉर्थ डीसीपी*
0
comment0
Report
RKRAMAN KHOSLA
Aug 14, 2025 13:45:56
Hoshiarpur, Punjab:
मुकरियां के गांव मंड मौतला में घुसी बांध हुआ कमजोर। लोगों का कहना 2 महीने पहले डीसी होशियारपुर को घुसी बांध के हालातों के बारे में दिया था मांगपत्र। होशियारपुर मुकेरियां के मंड मौतला में आज घुसी बांध कमजोर होता जा रहा है। लगातार प्रशासन द्वारा इस घुसी बांध को मिट्टी की बोरियां लगाकर मजबूत करने का काम किया जा रहा है। इस विषय पर आज डीसी होशियारपुर ने इस गांव का दौरा करने पहुंचना था परंतु गांववासियों का कहना है कि जिस जगह बांध कमजोर है और लीक कर रहा है वहां डीसी मैडम पहुंचे ही नहीं। लोग इंतजार करते रह गए और डीसी मैडम चले गए। जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि डीसी मैडम होशियारपुर को गांववासियों ने महीना पहले घुसी बांध को मजबूत करने के लिए सूचित किया था पर कोई कारवाही नहीं हुई। अब ब्यास का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है जिस कारण कई सौ एकड़ फसल डूब गई है। घुसी बांध कई जगहों से लीक हो रहा है और कभी भी टूट सकता है। प्रशासन द्वारा खानापूर्ति की जा रही है। सभी गांववासी डीसी मैडम का इंतेज़ार कर रहे थे ताकि उन्हें जमीनी हकीकत बताई जाए परंतु मैडम पीछे से ही वापस लौट गईं जिस कारण सभी गांववासी रोष में हैं। One to one
0
comment0
Report
Ali MuktedaAli Mukteda
Aug 14, 2025 13:40:54
Manjhanpur, Uttar Pradesh:
कौशांबी । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूपी पुलिस के जांबाज़ अफसरों को मिला बड़ा सम्मान। एडिशनल एसपी राजेश सिंह और थाना प्रभारी कोखराज चंद्र भूषण मौर्य को उत्कृष्ट कार्य के लिए DGP द्वारा सिल्वर मेडल प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान न केवल उनकी कड़ी मेहनत और निष्ठा का प्रतीक है, बल्कि पूरे कौशांबी पुलिस परिवार के लिए गर्व का क्षण है। पुलिस विभाग में खुशी की लहर, साथी अधिकारियों और जिलेवासियों ने दी ढेरों शुभकामनाएं।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Aug 14, 2025 13:36:27
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-TIRANGA YATRA DATE:-14.08.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय ‌ हर घर तिरंगा अभियान के तहत लखीसराय में बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा 200 मीटर लंबी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुरूआत थाना चौक से हुआ, जो आर. लाल कॉलेज होते हुए सम्राट अशोक हाल तक पहुँची। इसयात्रा में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा जी एवं नगर विकास मंत्री श्री जीवेश मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा जी ने कहा''हर घर तिरंगा अभियान के तहत लखीसराय वासियों के साथ तिरंगा लहराने का यह क्षण गर्व और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहा। हमारा तिरंगा न केवल हमारी आज़ादी का प्रतीक है, बल्कि यह हर भारतीय के आत्मसम्मान, एकता और बलिदान की पहचान भी है।" वहीं नगर विकास मंत्री जिवेश मिश्रा ने कहा "भारत का विभाजन हमारे इतिहास का सबसे दर्दनाक और हृदय विदारक अध्याय रहा है। इसने लाखों लोगों को अपने घर-परिवार, जमीन-जायदाद, और मातृभूमि से बिछड़ने का दर्द दिया। लाखों निर्दोषों ने निर्दयता, अत्याचार और विस्थापन की भयावह पीड़ा सही।"आज हम उन सभी अमर शहीदों और पीड़ितों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने देश की एकता, अखंडता और सम्मान के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। बाइट- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार। बाइट- जिवेश मिश्रा, नगर विकास मंत्री, बिहार सरकार। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
2
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Aug 14, 2025 13:36:21
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। 17 अगस्त से सासाराम से राहुल गांधी मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसको लेकर सासाराम में व्यापक तैयारी चल रही है। सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज कुमार इसे अपना सौभाग्य बताते हैं तथा कहते हैं कि यह काफी हर्ष का विषय है कि बिहार में राहुल गांधी जी के अभियान की शुरुआत सासाराम से होने जा रही है। जिसके लेकर कांग्रेसी हीं नहीं इंडि एलायंस के सभी घटक दल के कार्यकर्ता काफी उत्साहित है। राहुल गांधी जी सासाराम से ही मतदाताओं के लिए अधिकार के लिए लड़ाई की शुरुआत करने जा रहे हैं। साथ ही गठबंधन की एकता भी प्रदर्शित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी जी के 17 अगस्त के कार्यक्रम के बाद पूरे बिहार में राजनीतिक माहौल तैयार हो जाएगा। जो बिहार की सरकार को उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा कि वोट चोरों को पकड़ने के लिए बिहार से जो अभियान चलेगा। वह पूरे देश में जाएगी और जितने भी वोट के चोर हैं। उसे पकड़ के उसे सजा दी जाएगी। बता दे की 17 अगस्त से राहुल गांधी अपने विशेष अभियान पर सासाराम से मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। जिसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर है। बाइट -- मनोज कुमार (कांग्रेस सांसद) सासाराम।
1
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Aug 14, 2025 13:36:06
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना में पुलिस विभाग ने सात थानों के थाना प्रभारियों का फेरबदल करते हुए नई पोस्टिंग की है। जारी आदेश के मुताबिक प्रमोद कुमार को गर्दनीबाग, जन्मेजय राय को कोतवाली, पल्लव को बुद्धा कॉलोनी, जितेंद्र राणा को हवाई अड्डा, आलोक कुमार को धनरूआ, रौशनी कुमारी को चित्रगुप्त नगर और रंजीत कुमार को बिहटा थानाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। बताया गया है कि यह बदलाव प्रशासनिक दृष्टि से किया गया है, जिसका उद्देश्य जिले में पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करना है। नए थाना प्रभारियों से उम्मीद जताई जा रही है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध पर अंकुश लगाने और जनता को त्वरित न्याय उपलब्ध कराने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। पुलिस मुख्यालय ने सभी अधिकारियों को अपने पदभार शीघ्र ग्रहण करने और दायित्वों के निर्वहन में तत्पर रहने का निर्देश दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
4
comment0
Report
ANAJAY NATH
Aug 14, 2025 13:35:51
Sambalpur, Odisha:
ହରିଜନ ଶବ୍ଦ କୁ ଲେଖା ଓ ଉଚ୍ଚାରଣ କରୁଥିବା ବ୍ୟକ୍ତି ଓ ସଂସ୍ଥା ବିରୁଦ୍ଧରେ କାର୍ଯ୍ୟାନୁଷ୍ଠାନ ନିଆଯାଉ ବୋଲି ଦାବୀ କଲା ଗଣ୍ଡା ସମାଜ କଲ୍ୟାଣ ପରିଷଦ |ଆଜି ଏକ ସାମ୍ବାଦିକ ସମ୍ମିଳନୀ କରି ପ୍ରତିକ୍ରିୟା ରଖିଲେ ଗଣ୍ଡା ସମାଜ କଲ୍ୟାଣ ପରିଷଦ ର ସଭାପତି ନିହାଲ ସିଂହ | Byte - ନିହାଲ ସିଂହ,ସଭାପତି,ଗଣ୍ଡା ସମାଜ କଲ୍ୟାଣ ପରିଷଦ,ସମ୍ବଲପୁର
1
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Aug 14, 2025 13:35:41
Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR –यूपी के सीतापुर में एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर एएसपी आलोक सिंह के कुशल नेतृत्व से मंत्री के रिश्तेदार के मोबाइल शॉप पर 30 लाख की बड़ी चोरी का शहर कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 73 एंड्राइड फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने आधे से अधिक माल बरामद कर लिया है। यह सफलता शहर कोतवाली पुलिस को मिली है। आपको बता दें कि मोबाइल शॉप से चोरों ने 130 मोबाइल चोरी किए थे। इस खुलासे के लिए पांच टीमें लगाई गई थी। जिसमें एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर फरीद अहमद कर रहे थे। इसके अलावा क्राइम टीम के दरोगा अस्मित का भी विशेष योगदान रहा। वही खुलासे को लेकर एएसपी आलोक सिंह ने बताया कि मोबाइल शॉप की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया। जिसमें चार शातिर चोर गिरफ्तार किए गये। इनके कब्जे से 73 एंड्राइड फोन बरामद हुए हैं। बाइट–आलोक सिंह (ASP सीतापुर)
4
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 14, 2025 13:34:58
Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल उपखण्ड - बागोड़ा इनफॉर्मर-फगलू राम मो.9828367841 लोकेशन-बागोड़ा बागोड़ा(जालोर )– बागोड़ा करंट से युवक की मौत मामले में 10 घंटे बाद पोस्टमार्टम के लिए बनी सहमति, बागोड़ा के मोरसीम गांव में करंट लगने से युवक की हुई थी मौत, विद्युत विभाग पर लापरवाही का था आरोप, परिजन समाज के लोगो के साथ मोर्चरी के बाहर दे रहे थे धरना, SDM ने चार सदस्य टीम का गठन कर बिठाई जाँच, 4 दिन में गठित टीम जाँच कर देगी रिपोर्ट, रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर की जाएगी कार्यवाही, तहसीलदार व SDM की समझाईस के बाद बनी सहमति, पुलिस ने शुरू की पोस्टमार्टम की कार्यवाही, @fagluramvanika @HBNReport @JalorePolice
1
comment0
Report
PSPradeep Soni
Aug 14, 2025 13:34:46
Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण) रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी कस्बा - शाहपुरा Mob:- 8949522987 Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13 शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती भी कार्यक्रम में रहे मौजूद विभाजन विभीषिका के बारे में दिया व्याख्यान, हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली का हुआ आयोजन, रैली का जगह - जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत, खोजावाला स्थित भाजपा प्रधान कार्यालय में हुआ आयोजन। एंकर ...शाहपुरा के खोजावाला में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती और भाजपा नेता उपेन यादव ने शिरकत की। इस दौरान पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने भारत के विभाजन के समय हुए भीषण कष्ट, विस्थापन और बलिदानों के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विभाजन की पीड़ा केवल उस समय के शरणार्थियों तक सीमित नहीं रही, बल्कि आज भी उसकी स्मृति हमें एकजुट और सजग रहने का संदेश देती है। सुमेधानंद ने कहा कि व्यक्ति विशेष की राजनीतिक महत्वाकांक्षा ने अखंड भारत देश के धर्म के आधार पर टुकड़े करवा दिए। उन्होंने कहा कि हमारे वीर सपूतों ने देश की आन बान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली भी निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, युवा और नागरिक शामिल हुए। मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया गया।
3
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Aug 14, 2025 13:34:39
Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महराजगंज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में महराजगंज जिला मुख्यालय पर निकाला गया मौन जुलूस लोकेशन-1408ZUP_MGHJ_JULUSH_R रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में महराजगंज जिला मुख्यालय पर मौन जुलूस निकाला गया जिसमें कैंडल जलाकर विभाजन के दर्द को याद करते महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया एवं वित्त चित्र के माध्यम से महापुरुषों के बलिदान को याद कर स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए सभी स्वतंत्रता सेनानीयो के बलिदान को याद करते हुए उनसे पहले लेने का संकल्प लिया गय जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि विभाजन के दौरान लाखों भारतीयों को को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी थी। यह रक्तपात का ऐसा दौर था जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। अपनों ने जो स्वतंत्रता पाई है उसमें बड़ी कठिनाइयां आई है। उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है । बाइट- संतोष कुमार शर्मा,जिलाधिकारी
4
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Aug 14, 2025 13:34:31
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
सीसीआई के सचिव पद के चुनाव पर सपा सांसद बयान DATE=14-08-2025 ANCHOR =मुज़फ्फरनगर हाली में हुए नई दिल्ली कांस्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद को लेकर हुए चुनाव पर सपा सांसद हरेंद्र मलिक के बयान ने राजनैतिक हलकों में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है उन्होंने कहा कि यह चुनाव पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का आंतरिक मामला था, जिसमें भाजपा के ही दो नेता आमने-सामने थे। हरेंद्र मलिक ने साफ किया कि अगर उनके पास वोट देने का अधिकार होता, तो वे मुज़फ्फरनगर से ताल्लुक रखने वाले संजीव बालियान को ही वोट देते।यह चुनाव तो भाजपा की मर्जी का चुनाव था। चुनाव में रुड़ी जी को भाजपा का समर्थन मिल गया और वे जीत गए, क्योंकि उनकी वोट संख्या अधिक थी। चुनावी राजनीति अलग चीज होती है, लेकिन बाहरी मामलों में क्षेत्रीय जुड़ाव अहम होता है। हरेंद्र मलिक ने कहा, “संजीव बालियान हमारे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जरूर हैं, लेकिन वे हमारे व्यक्तिगत दुश्मन नहीं हैं। वे हमारे जिले मुजफ्फरनगर से हैं, जबकि रुड़ी जी बिहार से आते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि संजीव बालियान चुनाव लड़ते हुए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और अगर वे जीत जाते तो उन्हें अच्छा लगता। बाइट =हरेंद्र मलिक (सपा सांसद मुज़फ्फरनगर )
4
comment0
Report
JSJitendra Soni
Aug 14, 2025 13:34:26
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में हाइवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, बोलेरो कार और बस में हुई जोरदार भिड़त, हादसे में बोलेरो कार में सवार महिलाओं बच्चों सहित आधा दर्जन लोग हुए घायल, सभी घायलों को राहगीरों ने इलाज के लिए भिजवाया अस्पताल, कार चालक के द्वारा पेट्रोल पंप की तरफ कार को मोड़ते समय हुआ हादसा, उरई कोतवाली क्षेत्र के उरई-जालौन स्टेट हाइवे का हादसा।
3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top