Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kasganj207123

कासगंज में 25,000 रु का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार!

GZGAURAV ZEE
Aug 29, 2025 04:34:09
Kasganj, Uttar Pradesh
पुलिस ने 25 हजार रु के इनामिया अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार गौरव तिवारी कासगंज यूपी के कासगंज में 25000 रु के इनामियां बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त के पैर में गोली लगी है अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा कई कारतूस बरामद हुए है। दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया दरअसल मामला जनपद कासगंज की कोतवाली पटियाली क्षेत्र का मामला है थाना पटियाली पुलिस और सिकंदरपुर वैश्य की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 25000 रु के इनामियां अभियुक्त पंकज यादव को मेहंदी महादेव मंदिर कस्बा पटियाली से गिरफ्तार किया है और दूसरा अभियुक्त गोविंद अंधेरा का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल से फरार हो गया गिरफ्तार अभियुक्त के पास अवैध तमंचा कई कारतूस बरामद हुए है मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त पंकज यादव के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया है। बाइट सीओ संतोष कुमार
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRanajoy Singha
Aug 29, 2025 06:48:40
Malda, West Bengal:
মালদার গাজলে একটি কারখানায় আয়কার দপ্তরের অভিযান। কারখানার গেটে দাঁড়িয়ে রয়েছে কেন্দ্রীয় বাহিনী ্
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Aug 29, 2025 06:47:24
Chamba, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए निकले हैं. चंबा के लिए रवाना होते हुए उन्होंने कई क्षेत्रों में प्रभावितों से मुलाक़ात की. राजस्व मंत्री के आपदा प्रभावित इलाक़े में पहुंचने के बाद क्षेत्र के लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है. भारी बारिश के चलते जिला चंबा में भारी नुक़सान हुआ है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Aug 29, 2025 06:46:42
Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - धमतरी पुलिस की कार्रवाही - हेरोइन के साथ तीन युवक गिरफ्तार एंकर..... धमतरी पुलिस ने नशे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.... सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रिसाई पारा कोडूमल धर्मशाला के पास पुलिस ने दबिश देकर मुकेश कुमार, मुज्जमिल उर्फ मज्जू और सैय्यद नसीम खान को पकड़ लिया.... ये तीनों युवक बेखौफ अंदाज़ में मादक पदार्थ हेरोइन बेचने का धंधा कर रहे थे.... वही पुलिस की कार्रवाई में आरोपियों के पास से 13.6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 63 हज़ार रुपये आँकी गई है..... इसके अलावा पुलिस ने नगद रकम और मोबाइल फ़ोन भी ज़ब्त किए..... जब्त माल की कुल क़ीमत 98 हज़ार रुपये से अधिक बताई जा रही है.... वही सीएसपी धमतरी अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि युवक इलाके में चिट्टा बेचने की कोशिश कर रहे है.... सूचना मिलते ही तत्काल टीम भेजकर दबिश दी गई और तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बाईट - अभिषेक चतुर्वेदी सीएसपी धमतरी
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 29, 2025 06:46:34
Udaipur, Rajasthan:
सलूम्बर जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र के पायरा निवासी शिक्षक वीर भद्र सिंह, जो गुरुवार सुबह स्कूल जाते समय पानी के तेज बहाव में सरनी नदी में बह गए थे, उनका शव 23 घंटे बाद बरामद हुआ। पुल से कुछ दूरी आगे बने एनिकट के पास शव दिखाई दिया, जिसे एसडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों ने बाहर निकाला।। शव बरामद होने की सूचना के बाद मौके पर एडीएम राजनलक्ष्मी गहलोत, सलूंबर तहसीलदार मयूर शर्मा, थाना अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। उनकी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया। गमगीन माहौल में शिक्षक का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पायरा में किया गया, जहां बड़ी संख्या में शिक्षा जगत से जुड़े लोग और आसपास के ग्रामीण शामिल हुए। गुरुवार सुबह हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। शव मिलने के बाद शिक्षा जगत सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वीर भद्र समोड़ा स्कूल में शिक्षक थे व स्कूल जाते समय पूल पार करने के दौरान हुए थे हादसे का शिकार
0
comment0
Report
Aug 29, 2025 06:46:28
Puranpur, Uttar Pradesh:
पीलीभीत के थाना दियूरियां कला क्षेत्र के गांव दियोहना पट्टी निवासी देशराज पुत्र ओमप्रकाश ने अपनी बहन की हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। देशराज ने बताया कि उसकी बहन पुष्पा देवी का विवाह वर्ष 2010 में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार गजरौला थाना क्षेत्र के गांव मूढ़ा सेमनगर निवासी सूरजपाल पुत्र भगवान दास के साथ हुआ था। शादी में परिजनों ने अपनी सामर्थ्य अनुसार दान-दहेज दिया था।अतिरिक्त दहेज की मांग कर दी हत्या लगा आरोप
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Aug 29, 2025 06:46:23
Raipur, Chhattisgarh:
बदमाशों के हौसले बुलंद, युवक पर चाकू और रॉड से हमला. युवक के सिर पर किया चाकु से वार. घायल युवक से रुपए भी छीने. टिकरापारा इलाके के अरहान, दानिश और एहफाज नाम के बदमाशों पर चाकूबाजी का आरोप. आरोपियों के हमले में आलमीन बेग नाम का युवक बुरी तरह से जख्मी. संजय नगर स्थित मुस्लिम हॉल के पास की घटना. टिकरापारा थाना इलाके का मामला, पुलिस कर रही बदमाशों की पतासाजी.....
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Aug 29, 2025 06:46:06
Patna, Bihar:
पटना रिपोर्टर : Sunny राजधानी पटना में लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को लेकर सीएम नीतीश कुमार शिलान्यास कर रहे हैं और इसी कड़ी में राजधानी पटना के मन्दिरी नाला को मरीन ड्राइव से जोड़ा जाएगा... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया है अगले 2 वर्षों में यह सड़क बनाकर तैयार होगा जिससे राजधानी के लाखों आबादी को फायदा होगा.... 52 करोड़ 28 लाख की लागत से मंदिरी नाला पर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क को जेपी गंगा पथ से जोड़ने के लिए संपर्क पथ का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क 600 मीटर लंबी होगी, जिससे फरवरी 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बन जाने से नेहरू पथ की सीधी कनेक्टिविटी जेपी गंगा पथ से हो जाएगी। अब इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए भी जेपी गंगा पथ पर जाया जा सकेगा। इससे शहर वासियों को PMCH, NMCH, गायघाट, कंगाघाट, गुरुद्वारा और दीदारगंज आने-जाने में सुविधा होगी। WT, visual...
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Aug 29, 2025 06:45:54
Patna, Bihar:
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी वाले एक वायरल वीडियो पर कहा हमला करते हुए कहा कि बिहार सीता माता की धरती है और सीता माता की धरती पर माता का अपमान इन लोगो ने किया है बाइट---- नित्यानंद राय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री   केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की माता को गाली देकर बिहार को और बिहार के वैभव को कल राजद और कांग्रेस वालों ने तारतार कर दिया. राजद और कांग्रेस के नेता कभी प्रधानमंत्री और कभी उनकी माता जी को इस तरह के आपत्तिजनक शब्दों के साथ उनको अपमानित करते हैं यह घोर निंदनीय है राजद और कांग्रेस वाले तुम्हारी पार्टी और तुम्हारे नेता को इसका परिणाम भुगतना ही होगा बाइट---- नित्यानंद राय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मां सीता को अपमानित किया गया पीएम की मां को अपशब्द कहकर आरजेडी ने अपना चाल चलन चरित्र को दिखाया है वैसी मां को अपशब्द कहा गया है जिसने दूसरे घरों में बर्तन मांज कर शेर पुत्र नरेंद्र मोदी को जन्म दिया है उनकी मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है जो विकास का भगीरथ है बाइट---- नित्यानंद राय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय ने  कहा कि जहां माता का अपमान होता है वहां विनाश होता है  तेजस्वी और राहुल गांधी ने रिहर्सल कराकर इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करवाई है. विनाश काले विपरीत बुद्धि  बाइट---- नित्यानंद राय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 29, 2025 06:45:49
Forest Block, :
Spl Story;Despite Fear of Flash Floods, Huge Participation in Three-Day Ancient Mela Patt in JK’s Bhaderwah Slug-2908ZS_BHD_MELA_PATT_R By Raja Rehber Jamal Location-Bhaderwah  VO: Despite fears triggered by the recent cloudburst and flash floods in JK's Bhaderwah, huge number of devotees thronged the three-day annual Mela Patt, devoted to Lord Vasuki Nag, the presiding deity of the valley. The festival began on Thursday evening with full religious fervor and gaiety.    The historic fair commemorates the legendary meeting between Mughal emperor Akbar and King Nag Pal of Bhaderwah. Mela Patt, a living symbol of Nag culture, is celebrated every year on Nag Panchami at Mohalla Khakhal, where devotees offer prayers for prosperity and well-being.   The festival, which dates back to the 16th century, was first initiated by King Nag Pal, ruler of the then principality of Bhadarkashi (now Bhaderwah). Every year, hundreds of people from across Jammu and Kashmir, irrespective of caste or religion, converge to participate in the rituals, making it a vibrant expression of communal harmony.   The event is held just a week after the conclusion of the Kailash Yatra, in which thousands of pilgrims seek the blessings of Vasuki Nag.    This year’s celebrations witnessed the presence of Advocate Naresh Gupta, Chairman of the Organizing Committee, along with members of the Sanatan Dharam Sabha Bhaderwah. The festival’s highlight remained the traditional Dikko Dance, a unique folk performance in which people of all faiths and genders participate, symbolizing peace, unity, and cultural pride. Speaking on the occasion, Advocate Gupta said: “This festival is not only a religious symbol but also reflects our proud historical background and mutual brotherhood. Perhaps this is the only festival in India that has been celebrated for over 600 years without any untoward incident, which speaks volumes about the communal harmony and respect for Raja Nag Pal.” Adding on the recent natural calamity, Gupta said: “Yes, people were worried after the cloudburst and flash floods here, but their faith in Lord Vasuki Nag is so strong that nothing could stop them. On the contrary, this year we have seen even bigger participation. People came with prayers not only for themselves but for the safety and prosperity of the entire region.”    One of the most awaited rituals, the display of the sacred ‘Patt’—the royal robe presented by Emperor Akbar to Raja Nag Pal—was also performed with traditional rituals.   The venue was abuzz with activity as locals set up stalls selling eatables, toys, and religious books. The younger generation too participated enthusiastically, expressing joy at reconnecting with their cultural roots.   Karishma, a local resident, said: “This fair gives us goosebumps every year. It feels like post-modernism has brought youth back to their traditions. It’s only the blessings of Lord Vasuki Nag that the weather cleared on the opening day of the festival. This is one of the most enjoyable experiences of my life.”   Meanwhile, elaborate security arrangements were put in place. SDPO Bhaderwah Shoket Ali, SHO Bhaderwah Suresh Gautam, and Inspector Irshad Ahmed personally supervised the deployment to ensure the smooth conduct of the festival. Feed.  Shots  Bytes.  1. Naresh Gupta, Main Organiser.  2. Mohit, Priest.  3. President Sanatan Dharam Sabha.  4. Karishma, Local.  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Aug 29, 2025 06:45:39
Ajmer, Rajasthan:
लोकेशन - अरांई अजमेर विधानसभा- किशनगढ़ जिला संवाददाता - अभिजीत दवे स्थानीय संवाददाता - उमेश शर्मा मोबाइल नंबर - 9929255240 Twitter - @Umesh70705675 अरांई, अजमेर आकोडिया गांव में 9 वर्षीय खुशीराम हत्याकांड मामला आकोडिया गांव में 9 वर्षीय खुशीराम हत्याकांड मामला अरांई में आकोडिया के ग्रामीणों ने किया रोड़ जाम ग्रामीणों ने फास्ट ट्रैक अदालत में मामला पहचाने और एस आई टी का गठन करवाने की रखी मांग खुशीराम हत्याकांड मामले में जांच से संतुष्ट नहीं होने का लगाया आरोप ग्रामीणों ने दादिया चौराहे दोनों स्टेट हाईवे पर सभी मार्गों को किया जाम धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करते नजर आये ग्रामीण बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Aug 29, 2025 06:45:28
Noida, Uttar Pradesh:
भैरो मार्ग से बारीश के विजुअल्स
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Aug 29, 2025 06:45:14
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। गुरुवार शाम एक मरीज की मौत के बाद परिजनों और डॉक्टरों के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग को लेकर ओपीडी सेवाएं बंद कर दीं। गुरुवार शाम करीब 6 बजे मरीज की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लाए, लेकिन एंबुलेंस मिलने में देरी से इलाज शुरू होने में समय लगा। इसी दौरान मरीज की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में मौजूद जूनियर डॉक्टर पर हमला कर दिया। वही पीड़ित डॉक्टर अनुराग ने बताया कि वह केवल मरीज की जानकारी एंबुलेंस चालक को दे रहे थे, तभी परिजनों ने उन पर हमला कर दिया। वहीं, परिजनों का कहना है कि लापरवाही और देरी के कारण मरीज की जान गई। वही जूनियर डॉक्टरों ने सुरक्षा को लेकर हड़ताल शुरू कर दी। डॉक्टर डॉ. डेनिश ने कहा कि “हमारी मांग है कि इमरजेंसी, ओपीडी और अस्पताल परिसर में हथियारबंद सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाए। जब तक ठोस कदम नहीं उठाए जाते, हड़ताल जारी रहेगी।” हड़ताल के चलते शुक्रवार को अस्पताल की ओपीडी सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं, केवल इमरजेंसी विभाग में इलाज जारी रहा। इससे सैकड़ों मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी। बाइट -- पीड़ित जूनियर डॉक्टर, अनुराग बाइट --- जूनियर डॉक्टर, दानिश
0
comment0
Report
Aug 29, 2025 06:40:56
Puranpur, Uttar Pradesh:
पीलीभीत जनपद के थाना हजारा क्षेत्र के गांव मुरैनियां गांधीनगर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव निवासी राजेंद्र सिंह के खेत के पास अचानक एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। अजगर को खेत से कुछ ही दूरी पर स्थित श्मशान घाट के पास पीपल के पेड़ के नीचे देखा गया। जैसे ही इसकी खबर फैली, मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई महीनों से जंगलों से आए दिन तेंदुए और बाघ गांव के आसपास देखे जा रहे हैं। इससे लोग पहले से ही दहशत में जी रहे थे।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Aug 29, 2025 06:36:34
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन राजगीर इंतज़ार खत्म हुआ क्योंकि 10 दिवसीय हीरो पुरुष एशिया हॉकी कप 2025 बिहार के राजगीर में हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती पर "राष्ट्रीय खेल दिवस" ​​पर शुरू हो गया है ।सुबह नौ बजे से मलेशिया और बांग्लादेश के बीच पहले मुकाबले से इसकी शुरुआत हो गई है , लोग लगातार स्टेडियम में पहुँच रहे है । यह हॉकी एशिया कप का 12वाँ संस्करण है जिसमें आठ शीर्ष एशियाई देश - भारत, जापान, चीन, कज़ाकिस्तान, मलेशिया, कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे ने हिस्सा लिया है । यह आयोजन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह 2026 एफआईएच हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफायर के रूप में कार्य करता है, जिसने प्रत्येक खेल को और अधिक गहन और महत्वपूर्ण बना दिया है। हॉकी के टूर्नामेंट को लेकर लोगो में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है । मेजबान भारत को पूल ए में जापान, चीन और कज़ाकिस्तान के साथ रखा गया है। वे अपने अभियान की शुरुआत आज चीन के खिलाफ करेंगे, उसके बाद 31 अगस्त को जापान से और 1 सितंबर को कज़ाकिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम पूल मैच खेलेंगे। पूल ए में, भारत-चीन मैच के अलावा, जापान और कज़ाकिस्तान भी पहले दिन भिड़ेंगे। जबकि, पूल बी में मलेशिया, कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे शामिल हैं। पहले दिन का दूसरा मैच कोरिया और चीनी ताइपे के बीच खेला जाएगा।दोपहर से भारत का मुकाबला है । wt बाइट : दर्शक बाइट : दर्शक
1
comment0
Report
HBHemang Barua
Aug 29, 2025 06:36:19
Noida, Uttar Pradesh:
LIVE ALERT: DELHI: HARYANA CM NAYAB SINGH SAINI ADDRESSES AT 20TH CII INDIA AFRICA BUSINESS CONCLAVE 2025
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top