Back
चतरा में 3 साल के बच्चे की डोभा में डूबने से हुई मौत!
DPDharmendra Pathak
FollowJul 01, 2025 04:00:40
Chatra, Jharkhand
Breaking chatra
चतरा : प्रतापपुर प्रखंड के अदौरिया गांव में डोभा में डूबने से 3 वर्ष के बच्चे की हुई मौत। बताया जाता है कि वह गांव के ही अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान डोभा में नहा रहे अन्य बच्चों को देखकर पानी में कूद गया। अन्य बच्चों ने हो हल्ला कर परिजनों को बुलाया। उसे निकालकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया परंतु चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HBHeeralal Bhati
FollowJul 19, 2025 06:04:04Jalore, Rajasthan:
जालोर: जालोर में अभयदास महाराज से जुड़ा प्रकरण
अभयदास महाराज कल से कालका कॉलोनी स्थित जोगसिंह गुर्जर के मकान की छत पर मौजूद,अभयदास महाराज कल से आमरण अनशन पर बैठे हुए,मकान के नीचे तेज बारिश में भी समर्थक मौजूद,मकान के चारों ओर पुलिस बल भी तैनात,अभयदास महाराज ने कलेक्टर,SP,DYSP को सस्पेंड करने की मुख्यमंत्री से की मांग,वीडियो में अपना बयान जारी कर मुख्यमंत्री से की मांग,समर्थकों के साथ बायोसा मंदिर जाने की जिद पर अड़े हुए हैं अभयदास महाराज।
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 19, 2025 06:03:40Betul, Madhya Pradesh:
मोरखा के पास स्थित नागदेव मंदिर में दिनदहाड़े चोरी की घटना
चोर मंदिर से चांदी का छत्र लेकर हुआ फरार, CCTV फुटेज आया सामने
वीडियो में चोर भगवान के सर से छत्र चोरी कर ले जाता दिखाई दे रहा
चोरी कर बाइक से फरार होते हुए दिखाई दिया चोर
ग्रामीणों ने 4 घंटे की तलाश के बाद बेसुध हालत में पकड़ा चोर
चोर को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया
चोरी कर फरार हुए चोर के बेहोश होने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म
चोर के बेहोश होने पर भगवान ने सजा देने की बात कह रहे ग्रामीण
बोरदेही थाना पुलिस कर रही चोर से पूछताछ
0
Share
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 19, 2025 06:03:14Nawada, Bihar:
अवैध अभ्रक खनन का भंडाफोड़,वन विभाग ने लोडेड मैजिक जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार
नवादा के रजौली वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि भानेखाप स्थित अभ्रक माइंस से अवैध खनन कर एक मैजिक वाहन पर अभ्रक लादकर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही फॉरेस्टर रवि रंजन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और मौके पर घेराबंदी की गई। बताते चले कि वन विभाग की टीम ने गुरुवार की देर शाम अवैध अभ्रक खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फुलवरिया डैम के पास एक मैजिक वाहन को पकड़ा,जिसमें भारी मात्रा में अवैध अभ्रक लदा हुआ था।इस दौरान वाहन चालक को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।वन क्षेत्र पदाधिकारी नारायण लाल सेवक ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि भानेखाप स्थित अभ्रक माइंस से अवैध खनन कर एक मैजिक वाहन पर अभ्रक लादकर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही फॉरेस्टर रवि रंजन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और मौके पर घेराबंदी की गई। जहां कई बोरा में भारी मात्रा में अभ्रक लदा हुआ पाया गया। बरामदगी के बाद वाहन चालक सुनील राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार चालक के विरुद्ध वन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं जब्त किए गए मैजिक वाहन को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।वन विभाग की यह कार्रवाई अवैध खनन और तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की निगरानी लगातार की जा रही है और ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।
बाईट:- वन क्षेत्र पदाधिकारी नारायण लाल सेवक*
फाइलें फोटो भानेखाप अभ्रक खदान
0
Share
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 19, 2025 06:03:03Bettiah, Bihar:
Reporter ____ dhananjay dwivedi
Anchor _______ बेतिया से बड़ी खबर है बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन टूट जाएगा राजद और माले दो गैर चरित्रिक पार्टियां एक होकर चुनाव लडेगी दोनो पार्टियों का 2005 से पहले हत्या करवाना था जहानाबाद में जेल तुड़वाना था चुनाव आते आते इंडी गठबंधन से सभी पार्टियां भाग जायेंगी राजद और माले ये ही दो गैरचरित्रिक पार्टी रह जायेगी एनडीए गठबंधन 225 सीट पर चुनाव जीतेगी पिछले बार भाजपा 110 सीट पर चुनाव लड़ी थी 74 सीट पर जीत हासिल हुई थी अबकी बार हम सभी मिलकर 225 सीट पर चुनाव जीतेंगे इंडी गठबंधन टूट गया है सिर्फ राजद और माले रह गया है दोनो का चरित्र सभी जानते है
बाइट___ डॉक्टर संजय जायसवाल__ सांसद,बेतिया
0
Share
Report
MVManish Vani
FollowJul 19, 2025 06:02:38Alirajpur, Madhya Pradesh:
एक्सीडेंट मामले में गाड़ी बदलने के आरोप में थाना प्रभारी व जांच अधिकारी निलंबित, अलीराजपुर जिले के नानपुर थाने का मामला
मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले के नानपुर थाना प्रभारी मुकेश कनेश व जांच अधिकारी मधुकर कुशवाहा को पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने निलंबित कर दिया है, दोनों अधिकारियों पर एक्सीडेंट की गाड़ी बदलने का आरोप है, 12 जुलाई को नानपुर थाने में एक गाड़ी से एक्सीडेंट के दौरान मौत हो गई थी, गाड़ी में स्क्रैप का माल भरा हुआ था, गाड़ी के दस्तावेज नहीं होने पर आर्थिक लालच में थाना प्रभारी और जांच अधिकारी ने पुरानी गाड़ी की जगह नई गाड़ी लगा दी, एसडीओपी जोबट की प्रारंभिक जांच में गाड़ी परिवर्तन करना पाया गया, पुलिस अधीक्षक ने दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया
ज़ी न्यूज़ वह दोनों तस्वीर दिखा रहा है एक्सीडेंट के बाद जब जप्त गाड़ी जो तस्वीर में देखी जा सकती है एकदम पुरानी गाड़ी है, पुलिस द्वारा बाद में बदली गई गाड़ी जो की एक स्पष्ट नई दिख रही है
0
Share
Report
DBDURGESH BISEN
FollowJul 19, 2025 06:01:48Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / ज़ी मीडिया / पेंड्रा / स्लग आवास / (स्पेशल ) 19-7-25
एंकर - गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है, यहां गरीब हितग्राहियों के आधे अधूरे पड़े सैकड़ों आवासो को कागजों में पूर्ण बताकर फर्जी जियो टैग किया गया है , फर्जीवाड़ा करते हुए आधे अधूरे आवास में दूसरे हितग्राहियों के पूर्ण आवासों की फोटो अपलोड किया गया, कई हितग्राहियों में तो फर्जीवाड़ा की सीमा पार करते हुए हितग्राही ही बदल दिए गए , तो कही तिरपाल लगा कर रह रहे आवास को पूरा बता दिया, जो एक बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा करता है, पहले भी पेंड्रा जनपद में देश का पहला आवास चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी जिस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के साथ कई आवास मित्रों पर कार्यवाही करते हुए बर्खास्त किया गया था, एवं कई को जेल भी जाना पड़ा था....
vo 1
गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही विश्व की सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को उसके ही जिम्मेदार कर्मचारियों पलीता लगाने में लगे हुए, दरअसल योजना में भ्रष्टाचार रोकने के लिए प्रधानमंत्री योजना में अलग-अलग स्तर पर जियो टैग करने की व्यवस्था की गई है ताकि जैसे-जैसे आवास पूर्ण हो राशि का भुगतान किया जाए एवं कार्य पूर्ण होने के पूर्व किसी भी स्तर में भ्रष्टाचार न होने पाए, पर वो कहते हैं ना "तू डाल-डाल तो मैं पांत - पांत" बस कुछ ऐसा ही हो रहा है गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में जहां आधे अधूरे पड़े सैकड़ो आवासों को कागजो में पूर्ण बता दिया गया है, दरअसल हितग्राहियों के आवास या तो प्लिंथ लेवल पर है या डोर लेवल पर, मतलब आवास में अब तक छत नहीं ढली है, दरवाजे खिड़की नहीं लगे हैं प्लास्टर नहीं हुआ है, पूरी योजना में भ्रष्टाचार करते हुए जमीनी स्तर के कर्मचारियों के साथ जनपद कार्यालय में बैठे कर्मचारियों ने बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया, जिसमें आधे अधूरे पड़े आवासों की फर्जी जियो टैगिंग की गई जिसके लिए या तो हितग्राहियों को पूर्ण हो चुके आवास के सामने खड़े करके फोटो खींचकर उसकी फर्जी जियो टैगिंग की गई, या हितग्राही ही बदलकर पूर्ण हो चुके आवास की फोटो अपलोड कर दी गई, मामले में जब हमने पड़ताल की तो पेंड्रा जनपद के बचरवार, में जो मामला सामने आया उसे देखकर यह पता चल गया जिम्मेदार आवास पूरा करने से ज्यादा अधूरे आवासों को फर्जी तरीके से पूर्ण बताने में दिमाग लगा रहे हैं, वही एक दूसरी पंचायत भाड़ी में तो यह देखने को मिला कि हितग्राही के आवास में सिर्फ नींव ही डली है न तो दीवाल है छत की बात करना तो बेमानी ही होगी, आवास को पूरा बता दिया गया, आवास मित्रों के साथ ब्लॉक में बैठे ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने षड्यंत्र और कूट रचना करते हुए इस गड़बड़ झाले को अंजाम दिया...
1- केस स्टडी हीरालाल पनिका - बचरवार -दूसरे के पूरे आवास की फोटो -छत नही ढली है छत की जगह तिरपाल लगा है,, दूसरे हितग्राहि की फोटो अपलोड
है
2- केस स्टडी - भोला सिंह ( ग्राम भाड़ी ) आवास प्लिंथ लेवल पर है दूसरे हितग्राही की फोटो अपलोड की गई है कागजों में आवास पूरा
3- केस स्टडी - देवशरण - ग्राम पंचायत भाड़ी आवास अधूरा, दूसरे हितग्राही की फोटो अपलोड कर पूरा बताया
बाइट - माया पनिका पति हीरालाल
बाइट - बलराम सिह पिता भोला
बाइट देवशरण हितग्राही
Vo2 - वर्ष 2017-18 में जब गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला बिलासपुर जिला पंचायत एवं बिलासपुर जिले से संचालित होता था तब पेंड्रा ब्लॉक में कागजों में आवास बना दिए गए थे जबकि मौके पर किसी तरह का कोई आवास उपलब्ध ही नहीं था, मामले में मीडिया की पड़ताल के बाद हितग्राहियों ने थाने में आकर फर्जी आवास एवं आवास चोरी हो जाने की लिखित शिकायत दर्ज कराई जिस पर मामला दर्ज हुआ जांच हुई ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सस्पेंड हुए फरार हुए और अंत में जेल भी जाना पड़ा, कई आवास मित्रों को बर्खास्त किया गया, तब यह तर्क दिया गया था कि चुकी गौरेला पेंड्रा मरवाही इलाका जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर से ज्यादा दूर है इसलिए यहां मॉनिटरिंग अच्छे से नहीं हो पाई पर जिला बनने के बाद यहां कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ एवं पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद है बावजूद इतना बड़ा गड़बड़ झाला होना सभी अधिकारियों पर प्रश्न चिन्ह लगता है ???
मामले पर जिला पंचायत सीईओ ने सूक्ष्म जांच कर कर कार्यवाही करने की बात कही
बाइट सुरेंद्र वैध जिला पंचायत सीईओ
वॉक थ्रू दुर्गेश सिह बिसेन @ ग्राउंड ज़ीरो
पूर्व की भांति इस बार भी इस परियोजना पर काम चल रहा है जिसमें आवासों को कागजों में पूर्ण बात कर पैसा आहरित कर लिया जाएगा ऐसे में ना तो गरीबों को आवास मिलेगा ना ही उसका फायदा देखना यह होगा कि अब शासन प्रशासन इस मामले पर कार्यवाही करते हुए जिम्मेदारों पर किस तरह से कार्यवाही करता है एवं शासन की योजना के अनुसार गरीबों को आवास उपलब्ध कराता है
दुर्गेश सिह बिसेन
ज़ी मीडिया - पेण्ड्रा
2
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 19, 2025 06:01:34Ujjain, Madhya Pradesh:
महाकालेश्वर मंदिर में इस साल 29 जुलाई को नागपंचमी पर्व मनाया जाएगा। इस विशेष अवसर पर, श्री महाकालेश्वर मंदिर में स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर के पट 28 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे से लेकर 29 जुलाई की रात्रि 12 बजे तक यानी पूरे 24 घंटे भक्तों के दर्शन के लिए खुले रहेंगे।
नागपंचमी पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसे देखते हुए, एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। इसमें दर्शन की सुगम व्यवस्था, पार्किंग, यातायात नियंत्रण, साफ-सफाई, पेयजल, और प्राथमिक उपचार जैसी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही, नागचंद्रेश्वर मंदिर तक जाने वाले एयरो ब्रिज की तकनीकी जांच भी की जाएगी ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
0
Share
Report
SKSandeep Kumar
FollowJul 19, 2025 06:01:23Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर-बांध से पानी छोड़े जाने से चंद्रावल नदी का बढ़ा जलस्तर,
जलस्तर बढ़ने से मदारपुर गांव का संपर्क मार्ग हुआ बंद,
जान जोखिम में डालकर नदी में बने रपटे को पार कर रहे ग्रामीण,
बाढ़ का पानी रपटे के ऊपर से गुजरने के बाद भी पुलिस व राजस्व विभाग का कोई भी कर्मचारी नहीं दिखा मौजूद,
जान जोखिम में डालकर बाइक से रपटा पार करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,
मौदहा तहसील क्षेत्र के मदारपुर इलाके का मामला।
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 19, 2025 06:01:14Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
SLUG : कावड़ में रंगों का अद्भुत संगम
DATE : 19.07.2025
ANCHOR : श्रावन के पावन महीने में निकल रही कांवड़ यात्रा ने पूरे जनपद को भक्तिमय बना दिया है। इस बार कांवड़ यात्रा में केवल भक्ति ही नहीं बल्कि देशभक्ति के रंग भी जमकर देखने को मिल रहे हैं, शिवभक्तों के काफिले में भगवा झंडों के साथ-साथ तिरंगे भी लहराते नजर आ रहे हैं, और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ भारत माता की जय के उद्घोष वातावरण को और भी पावन बना रहे हैं। जिले में कांवड़ मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर लगाए गए हैं, जहां उन्हें जलपान, दवाई और विश्राम की सुविधा दी जा रही है। डीजे की धुन पर थिरकते कांवड़िए, हाथों में तिरंगा लिए जब शिव का नाम लेते हुए आगे बढ़ते हैं, तो दृश्य राष्ट्र और धर्म दोनों के प्रति अटूट श्रद्धा को दर्शाता है। यात्रा में बड़ी संख्या में युवा देशभक्ति के गीतों के साथ नाचते-गाते दिखाई दे रहे हैं।
0
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 19, 2025 06:01:07Jaunpur, Uttar Pradesh:
जफराबाद: इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का माल किया साफ, पुलिस जांच में जुटी
जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कजगांव में बीती रात चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच में जुटी है।
दुकानदार के अनुसार, चोरी गए सामान में महंगे मोबाइल फोन, एलईडी टीवी, इनवर्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
बाईट दुकानदार
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 19, 2025 06:00:46Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी-
अमेठी पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, युवक गिरफ्तार।
गौरीगंज कोतवाली में मारपीट की जांच में पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
गिरफ्तार युवक के मोबाइल में पुलिस टीम को मिले कई अहम सुराग
व्हाट्सएप चैट, फोटो और वॉयस रिकॉर्डिंग की तफ्तीश में जुटी अमेठी पुलिस
गिरफ्तार युवक पर केस दर्जकर पुलिस ने भेजा जेल
गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का मामला
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 19, 2025 06:00:40Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR...हिंदुस्तान और पाकिस्तान के मैच को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेली ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि भारत सरकार को अपने इस फैसले पर एक बार फिर सोचना चाहिए क्योंकि पहलगाम में हुए हमले पर पूरी तरह से पाकिस्तान का हाथ होना उजागर हुआ है और ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान भारत सरकार को और भारत की सेवा को गालियां देते हुए नहीं थक रहे थे और अब भारत सरकार पाकिस्तान के साथ एक मैच खेलने जा रही है जो बेहद शर्मनाक है मौलाना शहाबुद्दीन भारत सरकार को मशवरा दिया है कि वह अपने इस फैसले पर एक बार फिर विचार करें
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 19, 2025 06:00:29Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
जल जीवन मिशन से केवल मिशन जल गायब
मंत्री ने किया था उद्घाटन आज तक नहीं मिला लोगों को प्यास बुझाने के लिए पानी
4 साल पहले हुआ था उद्घाटन अभी तक नहीं मिला पानी और जल जीवन मिशन हो गया कामयाब
कागजों में जल जीवन मिशन की स्थिति आल इस वेल लेकिन तस्वीर बता रही की कागज ही सही जमीन पर हकीकत विपरीत
रतनपुर कमालगंज में बनी पानी की टंकी में ढांचा तो खड़ा है पर टंकी गायब करोड़ों रुपए का लागत से बनी है टंकी अब लोगों को दिखाने का और जल जीवन मिशन का बना रही मजाक
सांसद बोले मुझे उसकी जानकारी नहीं पर देख पाएंगे इसको
केंद्र सरकार का जल जीवन मिशन कितना कारगर यह फर्रुखाबाद के रतनपुर कमालगंज में देखने को मिला
ढांचा खड़ा टंकी गायब कैसे बुझेगी प्यास
सरकारी योजना कागजों में बुझा रही प्यास पर जमीन पर नलों में नहीं है पानी
जल शक्ति मंत्री ने किया था उद्घाटन लेकिन अधिकारियों की लापरवाही देखी ढांचा खड़ा लेकिन टंकी गायब
नलों में पानी आने की उम्मीद में बैठे ग्रामीण 2021 में बनी थी टंकी नहीं मिला पानी
168.6 लाख की लागत पानी नही
4038 मीटर लंबी पाइप लाइन लेकिन पानी नही
इस सुंदर भगवा और सफेद रंग से रंगी पुती पानी की टंकी को देखिए। टंकी के प्लेटफार्म की सुंदरता को देखिए, इस पर बने जलाशय को मत तलाशिए। वह शायद आपको नजर नहीं आएगा। लेकिन इस टंकी से हो रही जलापूर्ति का अनुभव कीजिए। गरीब ग्रामीणों की इस चिलचिलती धूप में प्यास बुझाती अविरल जलधारा को महसूस कीजिए। आपको भी अच्छा लगेगा। एहसास के लिए पानी की जरूरत नहीं होती है, केवल मनुष्य में कल्पनाशीलता होनी चाहिए। नहीं यह टांका निर्माणाधीन भी नहीं है। इसका उद्घाटन भी हो चुका है। बताते हैं एक मंत्री इसका विधिवत उद्घाटन कर चुके हैं और उसे समय टांकी निर्माण के ठेकेदार ने डायरेक्ट पंप से कुछ घरों में सप्लाई देकर हर घर नल से जल का सपना चरितार्थ कर दिखाया था। मंत्री जी व उनके साथ आए अधिकारी भी पुलकित होकर लौटे थे। हालांकि इसके बाद फिर कभी ठेकेदार ने गांव में कीचड़ के भय से पानी की आपूर्ति नहीं की। ग्रामीणों के गले खुश्क हैं लेकिन उनका मन इस सुंदर रंगी पुती टंकी
टंकी के गेट पर लगे बोर्ड की मानें तो इसका निर्माण वर्ष 2021-22 में हुआ था। बोर्ड के अनुसार रोज शाम को 4:30 से 8:30 तक नियमित जलापूर्ति गांव की लगभग 4000 की जनसंख्या को की जाती है। इस पूरी परियोजना की लागत 168.6 लाख की लागत 16 मीटर ऊची टंकी 4038 मीटर लंभी पाइप लाइन पर नल में पानी नही।।
पानी के इंतजार में ग्रामीण
बाइट--सुदीप सिंह ग्रामीण
बाइट--राम विलास ग्रामीद
बाइट-- मुकेश राजपूत सांसद
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 19, 2025 06:00:19Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी
युवक के साथ विशेष समुदाय के लोगों ने की मारपीट
2 वर्ष बाद प्रदेश से वापस लौटे युवक से की मारपीट
मारपीट में विशेष समुदाय के दबंगों ने किया धारदार हथियार से हमला
स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल भेजा
परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस जांच में जुटी
बताया जा रहा प्रेम प्रसंग के शक में किया गया हमला
जामों थाना क्षेत्र के गौरा चौराहे के पास का मामला
बाइट डॉ बृजेश सीएचसी जामो
0
Share
Report
AMALI MUKTA
FollowJul 19, 2025 06:00:10Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- मंझनपुर में गौकशी का इनामी आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
ANCHOR- कौशांबी जिले में शुक्रवार देर रात पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। उस पर गौकशी और गौतस्करी के कई गंभीर आरोप थे और उसकी गिरफ्तारी पर 25 हज़ार रुपए का इनाम घोषित था।
VO- मंझनपुर पुलिस को शुक्रवार देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। गोकशी में वांछित और इनामी बदमाश की लोकेशन ससुर खदेरी नदी के पास पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही आरोपी ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान अवसाब पुत्र मंसूर उर्फ मुत्तन, निवासी काशीराम कॉलोनी समदा, थाना मंझनपुर के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि करीब चार महीने पहले उसने अपने साथियों के साथ सोनारन के पुरवा से एक बैल चुराया था और काटकर उसका मांस बेचा था। आरोपी ने यह भी कबूला कि वह और उसके साथी गौवंश चोरी कर उन्हें काटते और मांस बेचकर परिवार का गुज़ारा करते हैं। घायल बदमाश को जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है। गोकशी जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश पहले से ही दिए गए हैं, और पुलिस का दावा है कि जिले में इस तरह की आपराधिक गतिविधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
BYTE- शिवांक सिह, सीओ मंझनपुर
0
Share
Report