Back
13 साल की नाबालिग ने खुद के अपहरण का बनाया खौफनाक प्लान!
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh
जबलपुर
13 साल की नाबालिग ने बनाया खुद के अपहरण का प्लान।
15 लाख की फिरौती मांगी
एंकर:आपने अभी तक अपहरण या खुद के अपहरण की खबरें सुनी होंगी।लेकिन 13 साल की नमाबलिग अपने अपहरण की साजिश रचे ये नहीं सुना होगा लेकिन ऐसा हुआ है।मामला जबलपुर के खमरिया थाने का है जहां मां की डांट फटकार मोबाइल चलाने और लिपस्टिक लगाने से मना करने पर 13,साल की नाबालिग ने न सिर्फ अपने अपहरण की साजिश रची बल्कि अपहरण असली लगे इसके लिए घर में एक लेटर भी छोड़ा।कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली नाबालिग का अपरहण नोट जब उसकी मां के हाथ लगा तो वो भी परेशान हो गई।पत्र में लिखा था।
"आपकी बेटी हमारे पास है अगर उसकी सलामती चाहते हो तो अगले महीने की 10 तारीख तक 15 लाख रुपए लेकर बड़ी खेरमाई मंदिर के पास आ जाना।अगर किसी ने पुलिस को खबर की तो बच्ची के चीथड़े तोहफे में मिलेंगे"। मामले की गम्भीरता को देखते हुए परिजनों ने तुरंत पुलिस से सम्पर्क किया।मामला नाबालिग बच्ची का था लिहाजा जबलपुर से लेकर पड़ोसी जिलों तक की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया ।पुलिस ने नाबालिग की सरगर्मी से तलाश शुरू की आसपास के लोगों से पूछा,सीसीटीवी खंगाले लड़की की फोटो दिखाकर ऑटो वालो से पूछा तो पता चला कि एक ऑटो वाला उसे सदर छोड़ कर आया है।लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने नाबालिग को सदर इलाके से बरामद किया जहां वो अपने लिए किराए का मकान तलाश रही थी।नाबालिग ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि रोज रोज कि डांट से वो परेशान हो गई थी।इसलिए एक महीने अकेले सुकून से रहना चाहती थी
बाइट सूर्यकांत शर्मा एडिशनल एस पी जबलपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement