Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Vaishali844101

सोनपुर में लूट गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार, भारी बरामदगी

RSRajkumar Singh
Sept 13, 2025 11:47:38
Hajipur, Bihar
खबर सोनपुर से है जहाँ सारण पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 8 लुटेरों के साथ चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।जिनके पास से पुलिस ने लूटी गई बाइक,मोबाइल के अलावा देशी कट्टा,5 कारतूस,तीन चाकू सहित चोरी किया गया आभूषण भी भारी मात्रा में बरामद किया गया है।इस बारे में सारण के ग्रामीण एसपी ने बताया कि अगस्त महीने में दो लूट की वारदात के साथ चोरी की घटना घटी थी जिसके उद्भेदन के लिए सोनपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था जिस टीम ने अपराध की योजना बनाते दस अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें से 8 अपराधी लूट की घटना में शामिल थे जबकि दो अपराधी चोर गिरोह के सदस्य है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है हालांकि कुछ बदमाशों का आपराधिक इतिहास मिला है जिनके बारे में छानबीन की जा रही है। बाइट-संजय कुमार,ग्रामीण एसपी सारण
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Sept 13, 2025 13:30:40
Sagar, Madhya Pradesh:सागर में एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर.. एंकर/ सागर से बड़ी खबर है यहां बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। सागर के पूर्वंक्षेत्र विद्युत कंपनी के ऑफिस में लोकायुक्त की टीम ने ये कार्यवाही की है। मामले की मुताबिक बिजली विभाग में पेटी कांट्रेक्टर रामकुमार पटेल से जेई मिलन परतेरी ने एक घर के ऊपर से गुजरने वाली 11 के वीं लाइन की शिफ्टिंग को लेकर डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी जिसकी शिकायत रामकुमार में लोकायुक्त सागर से की। टीम ने जाल बिछाया और रिश्वत की पहली किश्त एक लाख रुपए लेते हुए जूनियर इंजीनियर मिलन को गिरफ्तार किया है। बाइट/ रामकुमार पटेल ( फरियादी सागर) बाइट/ रोशनी जैन ( निरीक्षक लोकायुक्त सागर)
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Sept 13, 2025 13:30:30
Chhattisgarh:स्लग : जांजगीर-चांपा को मिली विकास की सौगात: डिप्टी सीएम अरुण साव ने करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण-भूमिपूजन एंकर : जांजगीर-चांपा: जिले को विकास की सौगात देते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शनिवार को नगरपालिका जांजगीर-नैला में करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में सांसद कमलेश जांगड़े और विधायक ब्यास कश्यप भी मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने अटल परिसर एवं चौपाटी का 50 लाख की लागत से लोकार्पण किया। वहीं 10.84 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), 4.37 करोड़ की लागत से नालंदा परिसर विकास कार्य और 1.97 करोड़ रुपए की पाइप लाइन विस्तार योजना का भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही उन्होंने जांजगीर-नैला नगर पालिका को 2.50 करोड़ रुपए नगर पालिका भवन निर्माण और 2.50 करोड़ रुपए अन्य विकास कार्यों के लिए सौगात दी।डिप्टी सीएम अरुण साव ने मंच से घोषणा की कि “बरसात के बाद जिले की सभी जर्जर सड़कों का तेजी से निर्माण और मरम्मत कार्य किया जाएगा। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर नगर को मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित किया जाए।” उनकी इन घोषणाओं से नगरवासियों में उत्साह का माहौल रहा। उपस्थित लोगों ने तालियों और नारों के साथ उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया और इसे जिले के विकास के लिए ऐतिहासिक अवसर बताया। बाइट : अरुण साव डिप्टी सीएम
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 13:24:06
Nuh, Haryana:नूंह साइबर क्राइम पुलिस की बड़ी सफलता,चार मुकदमों के कुल आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार। साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। थाना साइबर क्राइम नूंह की टीम ने दो नए मुकदमों में छापेमारी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं दो आरोपी पुराने मुकदमों में दबोचे गए। इस तरह पुलिस ने कुल आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। इनमें तीन सगे भाई भी शामिल हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 12 सितम्बर को एक साइबर क्राइम टीम शिकरावा नहर पुल पर गश्त कर रही थी ,उसी दौरान सूचना मिली कि कुछ युवक खाली पड़ी दुकानों के पीछे बैठकर फर्जी सिम और ठगी वाले मोबाइल से साइबर फ्रॉड कर रहे हैं। सूचना पर छापा मारकर तीन आरोपियों को मौके से पकड़ा गया।जिनकी पहचान
2
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Sept 13, 2025 13:21:40
Goreya Pipar, Chhattisgarh:एंकर -महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एक दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंची। जहां विभाग के अधिकारियों की बैठक के साथ वृद्धा आश्रम, बाल संप्रेषण गृह सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। दरअसल महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सरगुजा संभाग के अधिकारियों की बैठक अंबिकापुर के सर्किट हाउस में ली। इस बैठक में आंगनबाड़ी के संचालन और कुपोषित बच्चों सहित माताओ को मिलने वाले पौष्टिक भोजन के साथ सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिया है कि आंगनबाड़ी संचालक को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, साथ ही मंत्री ने अंबिकापुर शहर में संचालित वृद्धा आश्रम, बाल संप्रेषण गृह सहित अन्य आश्रमों और स्कूलों का निरीक्षण कर साफ सफाई के साथ कमियों को दूर करने को कहा गया है। बाईट_01_लक्ष्मी राजवाड़े_महिला एवं बाल विकास मंत्री_छत्तीसगढ़
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Sept 13, 2025 13:21:05
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - आज नगर के रानी दुर्गावती सभागार में किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषक संगोष्ठी को लेकर न केवल किसानों ने अनेक सवाल खड़े किए बल्कि संगोष्ठी में मौजूद कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा ने भी इस आयोजन को दिखावा बताया और प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया । किसान और विधायक के आरोपों के बाद प्रदेश की कैबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके को सामने आना पड़ा और सरकार का पक्ष रखा । दरअसल आज केबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते व अन्य जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर ओर कृषि वैज्ञानिकों ने जिले भर के किसानों की मौजूदगी में स्थानीय पीजी कालेज सभागार में कृषि विभाग द्वारा किसान संगोष्ठी का आयोजन किया था जिसमे किसानों से संवाद किया गया लेकिन इस आयोजन को न सिर्फ आयोजन में मौजूद किसानों ने महज ओपचारिकता ओर दिखावा बताया वंही कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस विधायक ने इस संगोष्ठी को अच्छी पहल तो बताया लेकिन कहा कि किसानों को कोई लाभ हो इस पर भी विचार करना चाहिए । विधायक ने आरोप लगाए की जब किसानों को फसल बीमा नही मिल रहा, खाद, बीज नही मिला रहा अन्य सुविधाएं नही मिल रही तो ऐसे आयोजनों का कोई मतलब नही वंही संगोष्ठी में मौजूद किसानों ने भी कांग्रेस विधायक की बातों का समर्थन किया और कार्यक्रम व कृषि विभाग सवाल उठाए । किसान और विधायक के आरोपों के बाद केबिनेट मंत्री को सफाई देनी पड़ी और वे किसानों के हितों की बातें करने लगीं । बाइट - 1 - नारायण सिंह पट्टा - कांग्रेस विधायक । बाइट - 2 - किसान बाइट - 3 - किसान बाइट - 4 - किसान बाइट - 5 - सम्पतिया उइके - केबिनेट मंत्री
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 13, 2025 13:20:20
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह की सड़कों पर निकला अपराधियों का जुलूस, पुलिस ने थाने से कोर्ट तक घुमाया, आरोपियों ने लगाए नारे, नारी का सम्मान करेंगे, नशा करना पाप है... एंकर/ एमपी में लगातार सामने आ रही आपराधिक वारदातों के बाद सीएम सख्त है तो पुलिस को सख्त कार्यवाही के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए है इस बीच सूबे में सीएम और पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देशों का असर भी दिखने लगा है। प्रदेश के दमोह में पुलिस अपराधियों में भय बढ़ाने के लिए अब सख्ती से काम कर रही है और अपराधियों को मेसेज दे रही है कि अपराध किया तो अंजाम ठीक नहीं होगा। इस संदेश के तहत शनिवार को दमोह पुलिस ने तीन अलग अलग मामलों के पांच आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला आरोपियों से नारे लगवाए और ये मेसेज दिया कि अपराध करोगे तो जुलूस ऐसे ही निकलेगा। दरअसल दमोह में हर दिन ऐसी घटनाएं घट रही हे जो चिंताजनक है इनमें हाल ही में तीन बड़े अपराध हुए, पहला सरेआम एक कालेज छात्रा के साथ छेड़छाड़ और गले में चाकू मारने की घटना हुई, इसके अलावा शहर के मुरैना से आकर ड्रग्स की सप्लाय करते दो आरोपी पकड़ाए गए वहीं दो आरोपियों से जिंदा हथगोले और देशी कट्टा बरामद किए गए है। कोतवाली पुलिस ने तीन मामलों के पांचों आरोपियों पर कार्यवाही कर उन्हें कोर्ट में पेश करना था और फिर इन पांचों को लेकर पुलिस सड़कों पर पैदल मार्च करती दिखी। लड़की पर हमला करने वाले आरोपी ने नारी सम्मान करने के नारे लगाए तो नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों ने नशा करना पाप जैसे नारों को लगाया। सीएसपी एच आर पांडे के मुताबिक इन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे गहन पूछताछ की गई हे और पांचों को कोर्ट में पेश किया है जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। बाइट/ एच आर पांडे ( सीएसपी दमोह)
0
comment0
Report
ASAman Singh Bhadouriya
Sept 13, 2025 13:20:08
Sukma, Chhattisgarh:सुकमा एंकर- सुकमा जिले के पाकेला के पास शनिवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान यात्री बस के वाहन चालक और सहयोगी की अमानवीयता देखने को मिली जहां घायल पड़े युवक को अस्पताल पहुंचाना छोड़ यात्री बस के चालक और सहयोगी यात्रियों समेत बस को छोड़कर जब जंगलों की ओर भाग गए तो ग्रामीण के द्वारा वीडियो बनाया गया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घायलों की मदद करने के बजाय बस चालक और कंडक्टर ने यात्रियों समेत वाहन छोड़ दिया और घायल को समय पर अस्पताल पहुंचाना छोड़ जंगल की ओर भाग निकले उनकी अमानवीयता ने सभी को झकझोर दिया । स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी समझदारी दिखाते हुए घायल युवक को मोटरसाइकिल पर अस्पताल पहुंचाया । पहले छिंदगढ़ में उसका प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल सुकमा रेफर करना पड़ा। घटना उस समय हुई जब जगदलपुर से सुकमा की ओर आ रही यात्री बस ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top