Back
79 वां स्वतंत्रता दिवस: जोधपुर में धूमधाम से मनाया गया!
BBBhupendra Bishnoi
Aug 15, 2025 04:34:09
Jodhpur, Rajasthan
79 वां स्वतंत्रता दिवस प्रदेश भर में धूमधाम से बनाया जा रहा है राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार जोधपुर में आयोजित हो रहा है इसी क्रम में सर्वप्रथम जोधपुर के सर्किट हाउस में सीएम आवास के रूप में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण करने के बाद मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया इस अवसर पर जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सर्किट हाउस से रवाना होकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर के शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि की इसके बाद भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे।
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 15, 2025 06:31:13Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में मुख्य समारोह हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया, जहां उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इससे पहले सीआरपीएफ, जिला बल, एनसीसी और एनएसएस के जवानों ने अनुशासित मार्च पास्ट करते हुए हर्ष फायर किया, जिससे माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। समारोह में स्कूली छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, वहीं जिले भर के स्कूलों, शासकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस ग्राउंड में आयोजित यह भव्य आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव की भावना को और प्रबल कर गया.......
0
Report
DSDevendra Singh
FollowAug 15, 2025 06:30:28Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर में 79 वां स्वाधीनता दिवस समारोह जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भरतपुर एसपी कार्यालय पर एसपी दिगंत आनन्द ने ध्वजारोहण किया और पुलिसकर्मियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इसी तरह रेंज आईजी कार्यालय पर रेंज आईजी कैलाश विश्नोई ने ध्वजारोहण किया और गार्ड से सलामी ली। इस मौके पर आईजी कैलाश विश्नोई ने एसपी दिगंत आनन्द सहित सहकर्मी और पुलिस जवानों को मिठाई खिलाई और स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इसी तरह जिला कलक्ट्रैट पर कलक्टर कमर चौधरी ने ध्वजारोहण किया और सभी को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन घनश्याम शर्मा भी मौजूद रहे।
फीड टीवीयू 80 सर्वर 52 नोयडा।
0
Report
SNShashi Nair
FollowAug 15, 2025 06:30:22Hisar, Haryana:
एंकर -
हरियाणा के हिसार में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण बेदी ने गिरी सेंटर में तिरंगा फहराया और लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि आज पूरा भारत तिरंगामय है, हर गली, हर घर तिरंगे के रंग में रंगा है। मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि जब-जब दुश्मन ने भारत की अस्मिता पर चोट पहुंचाने का प्रयास किया है, तब-तब हमारे देश के जवानों ने दुश्मन को करारा जवाब देने का काम किया है। इस मौके पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने देशभक्ति से रचे-बसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबका मन मोह लिया।
बाइट -
कृष्ण बेदी
सामाजिक न्याय मंत्री हरियाणा
0
Report
AMANIL MOHANIA
FollowAug 15, 2025 06:30:17Nuh, Haryana:
Story :- नूंह की नई अनाज मंडी में 79 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
:- 79 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने ध्वजारोहण व परेड की सलामी ली।
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह नई अनाजमंडी नूंह में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। 79 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा की स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान व आयुष मंत्री आरती सिंह राव मुख्यातिथि ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली और जिलावासियों के नाम अपना संदेश दिया। इससे पहले उन्होंने शहीदी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
79 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी व स्कूली बच्चों द्वारा भव्य मार्च पास्ट निकला गया तथा स्कूली बच्चों द्वारा देश भभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम, मास पीटी व डंबल शो आयोजित किए गए।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला के विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की अनेकता में एकता की झलक प्रस्तुत की गई।
बाइट :- आरती सिंह राव मंत्री हरियाणा सरकार।
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 15, 2025 06:30:05DMC, Chandigarh:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना की शुरुआत की। यह योजना 1 लाख करोड रुपए योजना होगी । जिसका मकसद है युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार मुहैया करवाना। जो युवा खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं । सरकार उन्हें मदद करेगी। जिस देश में नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस बारे में हमने जब चंडीगढ़ के युवाओं से और आम लोगों से बात की तो उन्होंने इस योजना की खूब तारीफ की । उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं की तरफ काफी ध्यान दे रही है और सरकार की ज्यादातर योजनाएं युवाओं पर केंद्रित होती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते हैं कि अगर देश का युवा आगे बढ़ेगा तो देश विकसित राष्ट्र बनेगा। भारत के युवाओं में बहुत प्रतिभा है । लेकिन पर्याप्त अवसर न मिल पाने की वजह से युवा विदेश में जा रहे हैं और दूसरे देशों के लिए काम कर रहे हैं। अगर यह युवा विदेश ना जाकर भारत में ही काम करेंगे तो भारत की तरक्की होगी और भारत जल्द ही विकसित राष्ट्र बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई है घोषणा इसी मकसद के साथ शुरू की गई है। ताकि देश की प्रतिभा देश के लिए कम करें और देश आगे बढ़े।
लोगों की बाइट्स
0
Report

Bellampalle, Telangana:
బెల్లంపల్లి పట్టణంలోని హనుమాన్ బస్తీలో 79వ స్వాతంత్ర్య దినోత్సవం సందర్భంగా 33వ వార్డ్ కాంగ్రెస్ నాయకులు పోలు శ్రీనివాస్ శుక్రవారం జాతీయ జెండా ఎగురవేశారు. అనంతరం జాతీయ గీతాలాపన చేశారు. ఈ సందర్బంగా నాయకులు మాట్లాడుతూ, ఎందరో మహనీయుల త్యాగాల ఫలితమే భారతదేశ స్వాతంత్ర్యం అని కొనియాడారు. నేటి యువత మత్తు పదార్ధాలకు బానిసలు కాకుండా మహనీయుల అడుగు జాడల్లో నడవాలని, వారి ఆశయ సాధనకు కృషి చేయాలని పిలుపునిచ్చారు
3
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowAug 15, 2025 06:21:06New Delhi, Delhi:
दिल्ली में दिव्यांग बच्चों द्वारा धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी
कृष्ण भगवान की लीलाओं का किया गया मंचन
राजेश शर्मा
आज पूरे भारत में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है।और दिल्ली में भी जगह जगह स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। दिल्ली के हरिकिशन नगर में नवनिधि फाउंडेशन की और से दिव्यांग बच्चों द्वारा धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव।सबसे पहले स्तुति और जन गण मंगल दायक से शुरू किया गया।उसके बाद दिव्यांग बच्चों द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लगाए गए।बच्चों ने स्टेज पर डांस कर सभी लोगों का मन मोह लिया।
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowAug 15, 2025 06:19:49Patna, Bihar:
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर तिरंगा फहराया।
उसके बाद लालू यादव ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आवास एक पोलो रोड पर लालू यादव पहुंचकर तिरंगा फहराया
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत राजद के विधायक और विधायक नेता मौजूद रहे
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी
2
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 15, 2025 06:19:32Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
Exclusive.....
@devendra_jpr
राजसमंद
ड्राई डे के दिन राजसमंद जिला आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई,
आबकारी आयुक्त राजस्थान शिव प्रसाद नकाते के निर्देशन में कार्रवाई,
अवैध शराब के लगभग 112 कार्टन किए गए बरामद,
पंजाब एवं हरियाणा निर्मित सीएसडी दिल्ली का लेबल लगी हुई कुल 1290 बोतल जप्त,
जप्त की गई अवैध शराब की कीमत बताई जा रही 10 से 15 लाख रुपए,
आमेट के खेतों की भागल,मेरडा खालसा के खेत से अवैध शराब हुई बरामद,
राजसमंद आबकारी टीम ने मौके से एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, एक हुआ फरार,
जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी और विकास चंद्र शर्मा के नेतृत्व में आबकारी थानाधिकारी चक्रवर्ती सिंह की कार्रवाई,
कार्रवाई के दौरान गणपत लाल, मनीषा पुरोहित, कविता चारण सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद,
राजसमंद।
स्वतंत्रता दिवस (ड्राई डे) के दिन राजसमंद जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि आबकारी आयुक्त शिव प्रसाद नकाते के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में लगभग 112 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई है।जब्त शराब में पंजाब और हरियाणा में निर्मित तथा सीएसडी दिल्ली के लेबल लगी कुल 1290 बोतलें शामिल हैं। जब्त शराब की बाजार में कीमत करीब 10 से 15 लाख रुपये आंकी जा रही है। यह अवैध शराब आमेट क्षेत्र के खेतों की भागल और मेरड़ा खालसा के खेतों से बरामद की गई। मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। इस कार्रवाई का नेतृत्व जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी और विकास चंद्र शर्मा ने किया। आबकारी थानाधिकारी चक्रवर्ती सिंह के साथ गणपत लाल, मनीषा पुरोहित, कविता चारण सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।आबकारी विभाग की इस कार्यवाही से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयों की संभावना जताई जा रही है।
बाइट,,,लोकेश जोशी,आबकारी अधिकारी, राजसमंद
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
2
Report
RGRupesh Gupta
FollowAug 15, 2025 06:18:47Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ में पहली बार सभी मस्जिदों और दरगाहों में तिरंगा फहराने का आदेश जारी किया गया था इसका असर रायपुर में देखने को मिला...आजादी के उत्सव में सभी समाज के साथ मुस्लिम समाज में भी खासा उत्साह रहा..बच्चों से लेकर बड़े तक मुसलमान मस्जिदों ,मजारों और मदरसों में झंडा फहराया और मिठाइयां बांटी... .
(दो मस्जिदों के शॉट्स गए हैं, इस आईडी से। बाकी अटैच हैं)1508ZMP_RPR_MASJID_R
3
Report
KKKamal Kumar
FollowAug 15, 2025 06:18:06Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर -- अतिसंवेदनशील क्षेत्र कंदाड़ी मे हुआ ध्वजारोहन।सरपंच मैनी कचलामी समेत स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण रहे मौजूद। देशभक्ति नारो के साथ गुंजा राष्ट्रगान।पिछले साल इसी गाँव मे 29 नक्सलीओ को जवानो ने किया था ढेर। प्राथमिक स्कूल कंदाड़ी मे ध्वजारोहन। जवानो की मुस्तैदी से बदल रहे हालात। कंदाड़ी को अबुझमाड़ का उत्तरी प्रवेशद्वार कहा जाता है।
3
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowAug 15, 2025 06:15:49Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:शिवपाल का बड़ा बयान/इटावा/अन्नू चौरसिया/15/08/2025/9410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा में समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह ने स्वतंत्रता दिवस मनाया वहीं इस मौके पर विधायक पूजा पाल के निकाले जाने के बाद कहा कि पूजापाल समाजवादी पार्टी से विधायक थी साइकिल चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ा था तो उनको अनुशासन में रहना चाहिए था जो हाल केशव प्रसाद मौर्य का हुआ था जो कही चुनाव नहीं जीत पाए थे वहीं हाल इनका भी होगा।
बीजेपी झूठ बोलकर लोगों को झांसा दिया है बीजेपी ने जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया है लोगो को नौकरी देंगे भ्रष्टाचार खत्म करेंगे आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया है,केवल झूठ बोल रहे है
मुख्यमंत्री पहले दिन से झूठ बोलते थे, लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही थी आज चारों तरफ गंदगी है जलभराव को समस्या है स्मार्ट सिटी बनाने की बात सिर्फ बात ही है। स्मार्ट सिटी पूरी तरह से फैल हुई है। बीजेपी जब जब चुनाव आता है तो कुछ नया शिगूफा ले आते है इस बार 2047 का विजन लाए है। साढ़े आठ सालों में जो वादे किए थे उसमें थोड़ा ही काम कर देते।
बीजेपी के लोग पीडीए से घबराए हुए लोग है चुनाव में केवल बेईमानी वोट कटवाने से लेकर के बेइमानी के बावजूद भी समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में प्रदेश में नंबर 1 और रहेगी।
बाइट:- शिवपाल सिंह यादव - सपा महासचिव
2
Report
Kachchapal, Chhattisgarh:
79वी स्वतंत्रता दिवस अबुझमाड़ के ईरकभट्टी में आयोजित किया, जिसमें समस्त छात्र, छात्रा, शिक्षक,शिक्षिका और BSF के जवान और ग्रामीण जन उपस्थिति हुए।
0
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowAug 15, 2025 06:15:330
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowAug 15, 2025 06:15:23Budaun, Uttar Pradesh:
बदायूं स्क्रिप्ट
स्लग - मंदिर / मदरसों मे ध्वज फहराया गया
एंकर - बदायूं में देश के 79 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंदिरो और मदरसों में भी राष्ट्रध्वज फहराया गया साथ ही बाहर राष्ट्रगान भी गया गया और मिष्ठान वितरण किया गयाबदायूं मे ककराला के श्री शिव भोले बाबा धाम मंदिर पर राष्ट्र ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान गया गया। विश्व कल्याण के लिए यज्ञ किया गया और मिष्ठान वितरण किया गया। इसके अलावा नगर के मदरसा जिआ उल कमर के अलावा कई मदरसों मे राष्ट्र ध्वज फहराया गया।
0
Report