Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rohtak124001

हरियाणा में 62% लोग माँ-बेटी को गाली देने के आदी: सर्वेक्षण

RTRAJ TAKIYA
Jul 17, 2025 08:06:30
Rohtak, Haryana
Location _Rohtak Report_Dr.Raj Takiya Salag_1707ZDN_RTK_ ABUSE _R Marg_2C Say feed hai Assi_Desk ___________________________ https://we.tl/t-J7d3AhUooP ______________________________ सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन ने किया सर्वेक्षण, 62 प्रतिशत हरियाणवी देते सुनते हैं मॉं बहन बेटी की गाली रोहतक सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के फाऊंडर व महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ऑफ़ प्रैक्टिस सुनील जागलान के द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार उनके अंतरराष्ट्रीय अभियान "गाली बंद घर " के तहत किए गए एक सर्वेक्षण से उजागर हुआ है कि हरियाणा व अन्य राज्यों में मॉं बहन बेटी की गालियाँ देना लोगों की आदत बन चुका है तथा इसमें बड़ा प्रतिशत लड़कियों का भी शामिल हुआ है 20 प्रतिशत ऑनलाइन वीडियो गेम ,सोशल मीडिया , ओटीटी प्लेटफार्म से जुड़े रहने युवा युवतियों ने अनजाने ही ज़ुबान पर गाली रखना सीखा है । सर्वे के मुताबिक़ हरियाणा 62% , दिल्ली 80% ,पंजाब 78 % , उतर प्रदेश 74% , राजस्थान 68% , बिहार 74% में गालियों का प्रचलन देश में सबसे ज्यादा है तथा कश्मीर में 15 प्रतिशत देश में सबसे कम गालियाँ दी जाती है । कश्मीर के बाद उड़ीसा , तेलंगाना , के अलाव सेवन सिस्टर स्टेट के नाम से मशहूर नार्थ ईस्ट के राज्यों में भी गाली का प्रतिशत अन्य राज्यों से 30 प्रतिशत कम है । गुजरात में 55% , मध्य प्रदेश में 48% , उत्तराखंड 45% , महाराष्ट्र 58% राज्य शामिल हैं । मॉं व बहन की गाली पूरे देश में तथा बेटी की गाली हरियाणा , राजस्थान में सबसे ज्यादा दी जाती है । 30 % लड़की व महिलाएं भी देती व सुनती है मॉं बहन बेटी की गालियाँ । सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन ने करीब 11 साल के बेसलाईन सर्वे में 70 हजार से ज्यादा लोग जिनमें युवा युवतियों के अलावा माता पिता पिता , परिवार जन ,पंचायतें , स्कूल शिक्षक , ब्यूरोक्रेट ,प्रोफेसर , डॉक्टर ,पुलिस कर्मी , वकील अनेक छोटे बड़े व्यवसाय चलाने वाले लोग , ऑटो चालक , कुली , सफाईकर्मी , स्कूल कॉलेज विश्वविद्यालयों के युवा युवतियॉं इत्यादि व्यक्तियों पर यह सर्वे किया गया है और यह पाया है कि करीब प्रतिशत लोग मॉं बहन बेटी की गाली देते हैं । इसके साथ जिन स्कूल , कॉलेज सिर्फ विश्वविद्यालयों में लड़कियाँ पढ़ती हैं, वहाँ पर भी लड़कियॉं भी मॉं बहन की गाली देती हैं । ।हरियाणा के अलावा पंजाब राजस्थान , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , बिहार , उतर प्रदेश , उत्तराखंड , असम , हिमाचल प्रदेश , गोवा , कश्मीर पश्चिम बंगाल , सेवन सिस्टर स्टेट इत्यादि प्रदेश भी सम्मिलित किए गए । गाली बंद घर का सर्वे ,देश भर के जिस संख्या में सेंपलिंग में शामिल किया गया उसमें उतर प्रदेश में 11300,हरियाणा में 7400,पंजाब में 4200, राजस्थान में 6100,महाराष्ट्र में 3800,कश्मीर में 1200,गुजरात में 2500,मध्य प्रदेश में 8400,बिहार में 3000,गोवा में 800,उतराखंड में 2300 ,हिमाचल में 1300,जम्मू में 700,उड़ीसा में 2400,पश्चिम बंगाल में 2600 ,नोर्थ ईस्ट के सेवन सिस्टर स्टेट में - 3500 एवं बाक़ी अन्य राज्यों में 10000 लोगों को इसमें शामिल किया गया । कश्मीर में गालियों का सबसे कम प्रयोग किया जाता है सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के फाउंडर व सीईओ प्रोफेसर सुनील जागलान ने बताया कि भाषा ही व्यवहार की आधारशिला होती है । एक घर में जब बच्चे है बड़े हो रहे होते हैं और उसको आप घर में किसी को मॉं बहन बेटी की गाली आपके घर , गली या फोन पर संबोधित करते हो तो यह सीधा बच्चे की मेमोरी में सेव हो जाती है । यह गालीयाँ फिर घर की पाठशाला से स्कूल व फिर पार्क मैदान में पहुंच जाती है । इस तरह से गाली की यात्रा शुरू होती है फिर लोग इसे लड़ाई में , प्यार में , अनजाने में आदत में शामिल कर लेते हैं कुछ लोगों ने बड़ी आरामदायक स्थिति में यह भी स्वीकार किया कि हाँ वाकई ये उनकी जुबान पर मॉं बहन बेटी की गालियॉं रटी जा चुकी है तथा यह उनकी आदत बन गई है । 30 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें सामान्य चुटकुलों में हंसी नहीं आता जब तक उन्में गालियॉं न हो समाज में इस विचारधारा को दूर करने के लिए वर्ष 2014 को गाली बंद घर अभियान को लॉंच किया गया था जो इस समय विश्व के अनेक देशों में पंसद किया गया है तथा विश्व के प्रतिष्ठित न्यूज़ पेपर व मैगजीन ने इस बारे में सुनील जागलान के अभियान को प्रकाशित किया है गाली बंद घर के वीडियो को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है तथा इसे समाज की ज़रूरत कहा है तथा 2 लाख से ज़्यादा लोगों ने कमेंट किया । सुनील जागलान ने हज़ारों गॉंवों , सैकड़ों शहर , स्कूल , विश्वविद्यालय, संस्थानों की यात्रा के साथ अनेकों टीम सदस्यों के साथ दुनियां का अनोखा सर्वे करके समाज को आईना दिखाया है । सुनील जागलान पिछले 11 वर्षों से गाली बंद घर अभियान के तहत गाली छुड़वाने के लिए देश भर में कार्य कर रहे हैं तथा इस अभियान से लाखों लोगों को एहसास भी करवाया व दी जाने वाली गालियों को कम करवाना व छुड़वाया भी है । देश भर में 60 हजार से ज्याद गाली बंद घर के चार्ट लगवा चुके हैं । ग़ौरतलब है कि दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुनील जागलान अभी महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में प्रोफेसर ऑफ़ प्रैक्टिस के पद पर कार्यरत हैं तथा हरियाणा राज्य के जींद ज़िले के बीबीपुर गॉंव के वही सरपंच हैं जिन्होंने वर्ष 2012 में बेटी बचाओ अभियान शुरू हुआ एवं उनके द्वारा शुरू किए गए सेल्फ़ी विद् डॉटर अभियान की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 10 बार मन की बात व अमेरिका व इंग्लैंड के कार्यक्रमों में सराहना की । वॉक थ्रू -सुनील जागलान के साथ राज टाकिया ज़ी मीडिया रोहतक
8
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top