Back
सोने के झांसे में 5 लाख की ठगी, 24 घंटे में 7 गिरफ्तार!
KSKamal Solanki
Jul 27, 2025 14:47:16
Dhar, Madhya Pradesh
स्लग :- सोना बेचने का झांसा देकर 5 लाख की ठगी – 24 घंटे में पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
एंकर :- धार जिले की राजगढ़ पुलिस ने सोने के बिस्किट दिलाने का झांसा देकर 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी भी बरामद की है।
Vo:- घटना 20 जुलाई की रात की है, जब अलीराजपुर निवासी पीयूष राठौर को रितेश उर्फ नाना नामक युवक ने सोना दिलाने का झांसा देकर बुलाया और 5 लाख रुपये लेकर फरार हो गया।
पीड़ित की शिकायत पर जोबट थाने में अपराध क्रमांक 284/25 दर्ज किया गया, जिसमें बीएनएस की धारा 316(2), 318(4), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, एएसपी विजय डावर और एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के निर्देशन में थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान की अगुवाई में टीम गठित की गई। टीम को सूचना मिली कि गिरोह टांडा, जोबट और झाबुआ क्षेत्रों से संचालित हो रहा है।
टीम ने दबिश देकर 7 आरोपियों – दिनेश सिंगार, मगरसिंह भुरिया, दलसिंह डोडवे, माकु बिलवाल, रामु उर्फ रमेश अजनार, नरसिंह बिलवाल और कालु अजनार – को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी दिनेश और रितेश ने मिलकर योजना बनाई थी और आवेदक को गुजरात में सोना मिलने की झूठी कहानी सुनाई गई।
आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 5 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं।
पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य 8 सदस्य अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
बाइट :-विजय डावर ASP धार
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
नर्मदापुरम शहर के विवेकानंद घाट से शहर के अंकित नगर तक निकाली गई कावड़ यात्रा सैकड़ो श्रद्धालु रहे म
RMRajendra Malviya
FollowJul 27, 2025 17:47:38Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम शहर के विवेकानंद घाट से आज भाजपा नेता हंस राय के निर्देश पर आज रविवार को शाम 4:00 बजे विवेकानंद घाट से अंकित नगर तक कावड़ यात्रा निकाली गई समिति के सदस्य हंसराज द्वारा आज जानकारी देते बताया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष में हमारे नगर वासियों द्वारा आज विवेकानंद घाट से कावड़ यात्रा निकालकर अंकित नगर में शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जल अभिषेक किया गया जिसमें अंकित नगर के सैकड़
0
Report
NJNeeraj Jain
FollowJul 27, 2025 17:45:06Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोकनगर–चंदेरी के किले और हैंडलूम में निर्मित साड़ी की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की,
- मन की बात कार्यक्रम मै की तारीफ,
- पूरे देश सहित विदेशों मै भी चंदेरी साड़ी की है मांग,
- फिल्म इंडस्ट्रीज की भी पहली पसंद रही है चंदेरी साड़ी,
- प्रधानमंत्री का हैंडलूम को बढ़ावा देना और उसकी तारीफ के बाद चंदेरी साड़ी विक्रेता और बुनकरों मै खुशी की लहर,
- मोदी जी के मन की बात में बोलने से बढ़ेगी हैंडलूम साड़ी की मांग,
- प्रधानमंत्री के मन की बात से प्रभावित होकर महिलाएं पहुंची चंदेरी के हैंडलूम पार्क,
- विदेशी टूरिस्ट की पहली पसंद भी है, चंदेरी साड़ी,
- बहुत सी ऐतिहासिक धरोहर है चंदेरी मै,
- कॉमन बेल्थ गेम्स और जी 20 सम्मेलन मै भी चंदेरी के दुपट्टा का हुआ है उपयोग,
- अब प्रधानमंत्री जी के बोलने के बाद भारतीय हैंडलूम-चंदेरी साड़ी की बढ़ेगी मांग,
- साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश की बहनों से भी चंदेरी साड़ी को प्रमोट करने की बात की, और भाइयों से रक्षाबंधन पर बहनों को साड़ी गिफ्ट करने की बात कही,
बाइट - मोहन यादव (मुख्यमंत्री)
बाइट - सौरभ कोली बुनकर
बाइट - मुकेश हैंडलूम संचालक
बाइट - निकिता ग्राहक
बाइट - आलोक तिवारी जिला अध्यक्ष बीजेपी
0
Report
मटकुली के पास सिंगनामा घर के किचन में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा, अब भी कर रही टीम निगर
RMRajendra Malviya
FollowJul 27, 2025 17:36:18Narmadapuram, Madhya Pradesh:
मटकुली के पास सिंघानामा से पकड़कर जंगल में छोड़े तेंदुआ शुक्रवार रात को रामपुर भतोड़ी के पास बासनिया गांव में घुस गया। उसने गांव में उत्पात मचाया। एक ग्रामीण के घर के किचिन में जाकर छिप गया। जानकारी लगते ही ग्रामीण डर गए।
बीओ01/ सूचना मिलने के बाद देनवा बफर रेंजर अमित कुमार चौहान, वन विकास निगम डीएम स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। नर्मदापुरम से एसटीआर से डॉक्टर गुरुदत्त शर्मा भी मौक पर पहुंचे
1
Report
KSKamal Solanki
FollowJul 27, 2025 17:31:00Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :- कुक्षी में काले कुत्ते का आतंक – 25 लोगों को काटा, नगर में दहशत"
---
Anchor :- धार जिले के कुक्षी नगर में रविवार का दिन लोगों के लिए खौफनाक बन गया। एक काले रंग के आवारा कुत्ते ने सुबह से शाम तक नगर के अलग-अलग हिस्सों में करीब 25 लोगों को काटकर घायल कर दिया।”
---
वॉइसओवर:
“विजय स्तंभ चौराहा, आलीराजपुर रोड और सिनेमा टॉकीज चौराहे पर यह कुत्ता राह चलते लोगों पर झपट पड़ा। कुछ के हाथों में तो कुछ के पैरों में आई गंभीर चोटें। सभी घायलों को कुक्षी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें तुरंत रेबीज के टीके लगाए गए। अस्पताल के बीएमओ डॉ. अभिषेक रावत ने बताया कि अब तक 25 मरीजों का इलाज किया जा चुका है, और यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। नगर परिषद भी हरकत में आ गई है। कार्यपालन अधिकारी मायाराम सोलंकी ने बताया कि उस काले कुत्ते की तलाश की जा रही है और नगर परिषद की टीम को इस काम में लगाया गया है।
2
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowJul 27, 2025 17:30:31Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -करंट की चपेट में आने से थाना प्रभारी की मौत हो गई है।आपको बता दें कि जशपुर जिले के नारायणपुर में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ निरीक्षक राम साय पैंकरा छुट्टी में अपने गृह ग्राम सुर थाना सीतापुर आए हुए थे। दिनांक 27/07/25 को घर में आ रहे सीपेज को ठीक करने के उद्देश्य से अपने पुराने मकान में जरूरत का समान ढूंढने गए हुए थे। पुराने घर में रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण मृतक निरीक्षक राम साय पैंकरा का हाथ पुराने घर में लटक रहे खुले बिजली के तार से चिपक जाने से निरीक्षक जमीन पर गिर गए। जहा घर में मौजूद पत्नी ढूंढते हुए पुराने घर पहुंची तो देखी के बिजली का तार मृतक निरीक्षक राम साय पैंकरा के हाथ में चिपका हुआ है और उससे चिंगारी निकल रही है। तब मृतक की पत्नी द्वारा झाड़ू से मार कर बिजली के तार को अलग किया गया। इस दौरान निरीक्षक राम साय पैंकरा का निधन हो चुका था मामले मे सूचक के रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में मर्ग क्रमांक 141/25 कायम कर जांच में लिया गया है। इधर जशपुर एसपी ने मृतक थाना प्रभारी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
3
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowJul 27, 2025 17:30:26Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग -दम्पति द्वारा छत की सफाई के दौरान 11 केवी तार के चपेट में आया पति,
पति को करंट से छुड़ाने पत्नी भी आई करंट की चपेट में,
दोनों को चीख पुकार पर छत पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को पहुँचाया जीका अस्पताल,
अस्पताल में पति को किया गया मृत घोषित,
मृतक का नाम डॉक्टर कलीम रिजवी जो घर पर ही चलाते थे क्लीनिक
पत्नी फ़िरदौस रिजवी का गंभीर स्थिति में चल रहा इलाज,
दोनों घर के ऊपर छत में कर रहे थे साफ सफाई इसी दौरान रॉड को उठाते समय 11 केवी तार के चपेट में आया डॉक्टर कलीम रिजवी,
मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत दादर नाला के पास की घटना....
1
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 27, 2025 17:30:21Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिले के जिला उत्पाद कार्यालय में तैनात महिला कंप्यूटर ऑपरेटर ने घरेलू विवाद में जहरीला दवा खा लिया।जहर खाने के बाद जब महिला कर्मी की तबीयत बिगड़ी तो अन्य कर्मियों ने उसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल सही समय पर इलाज होने के कारण उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।बताया जाता है कि महिला कर्मी ने चूहे मारने बाली दवा खा ली जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई।बीमार महिला कर्मी की पहचान लखीसराय जिले के निवासी के रूप में की गई है, जो उत्पाद विभाग कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। घटना की जानकारी मिलने के बाद उत्पाद विभाग के कई अधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंचे फिलहाल चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया है।जबकि घटना की सूचना महिला कर्मी के परिजन शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचे है।बताया जाता है कि महिला की घरेलू विवाद के बाद महिला कर्मी ने इस तरह के बड़ा कदम उठाया है।
4
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 27, 2025 17:30:06Katni, Madhya Pradesh:
कटनी - सड़क न होने का दंश — घायल बुजुर्ग को खाट पर लादकर डेढ़ किलोमीटर तक पहुंचाया अस्पताल।
एंकर - कटनी जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र के झक्काझोर गांव से मानवता को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां 65 वर्षीय बुजुर्ग हुकुमचंद पटेल पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। घायल हालत में परिजन उन्हें तुरंत इलाज के लिए ले जाना चाहते थे, लेकिन गांव तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी। नतीजतन, परिजनों को बुजुर्ग को खाट पर लिटाकर कीचड़ और फिसलन भरे कच्चे रास्ते से डेढ़ किलोमीटर दूर मुख्य सड़क तक लाना पड़ा। इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो ग्रामीण क्षेत्र की बदहाल सड़कों और लापरवाह सिस्टम की पोल खोलता है।
Vo 01- बताया जा रहा है कि झक्काझोर से सारंगपुर तक की सड़क वर्षों से नहीं बनी है। बरसात में यह रास्ता दलदल में तब्दील हो जाता है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस फिसलन भरे रास्ते से प्रतिदिन स्कूली बच्चे भी गुजरते हैं, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों के कहेनुसार कई बार सड़क निर्माण की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद अब सवाल यह उठ रहा है — क्या किसी और बड़ी जानहानि के बाद ही व्यवस्था जागेगी?
वीडियो
2
Report
Madhubani, Bihar:
ROAD BLOCK,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी में पानी की समस्या को लेकर जनांदोलन थमने का नाम नही ले रहा है।जल संकट को लेकर मधवापुर के बिशनपुर के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा ,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम कर की नारेबाजी। पानी बिजली सहित अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने कई घण्टे तक बिशनपुर चौक को जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने अधीकारियों और सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी। ग्रामीणों की माने तो नलजल अधूरा है और कई वार्ड में चालू नही हुआ है।इलाके में अधिकांश चापाकल सूख गया है और नलजल काम नही कर रहा है जिससे लोगों को महीनों से पानी का भीषण संकट हो गया है। महिलाओं ने मुखिया के भाई के साथ दुर्बयवहार भी किया।वहीं गुस्साए लोगों ने कहा विधान सभा चुनाव में वोट वहिष्कार करेंगे।
4
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 27, 2025 17:16:21Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर के नोखा से खबर
EV स्कूटी में आग से हड़कंप,
धू धू कर पूरी जली EV स्कूटी,
घर के अंदर खड़ी EV स्कूटी में अचानक लगी आग,
4 दिन पूर्व ही खरीद कर लाए थे EV स्कूटी,
बाइक के समीप घरेलू सामान व कपड़े आदि जल कर हुए राख,
जितेंद्र पंचारिया के घर पर हुई घटना,
नोखा के गौतम नगर वार्ड नंबर 2 की घटना
9
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 27, 2025 17:16:17DMC, Chandigarh:
अब श्री विपुल गोयल रेवाड़ी में तथा श्री श्याम सिंह राणा झज्जर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
चंडीगढ़, 27 जुलाई- कल 28 जुलाई को मनाए जाने वाले तीज महोत्सव के कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले मुख्य अतिथि की व्यस्तताओं के चलते परिवर्तन किया गया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व की भांति राज्य स्तरीय मुख्य समारोह अंबाला में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी भी उपस्थित रहेंगी ।
इसी प्रकार , प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार सिरसा में आयोजित समारोह में शामिल होंगे, जबकि राजस्व मंत्री श्री विपुल गोयल रेवाड़ी में, शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा फतेहाबाद में, कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा झज्जर में, सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा सोनीपत में और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा हिसार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इसके अतिरिक्त, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी भिवानी में तथा स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव नारनौल में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा भी जींद में आयोजित तीज समारोह में भाग लेंगे।
7
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 27, 2025 17:16:12DMC, Chandigarh:
परीक्षा की सख्त निगरानी: HSSC मुख्यालय से 50 हजार से अधिक कैमरों की लाइव स्ट्रीमिंग,
हिम्मत सिंह ने जताया आभार, बताया टीम भावना और सामूहिक समर्पण से संभव हुआ यह आयोजन
चंडीगढ़,27 जुलाई- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन श्री हिम्मत सिंह ने बताया कि 26 और 27 जुलाई को CET परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इन दोनों दिनों के लिए कुल 13 लाख 48 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए थे।
आज, 27 जुलाई को परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित हुई। पहली शिफ्ट में 1335 परीक्षा केंद्रों पर 3,37,022 अभ्यर्थियों के लिए, जबकि दूसरी शिफ्ट में 1333 केंद्रों पर 3,36,624 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा संपन्न कराई गई।
इससे पहले, 26 जुलाई को आयोजित परीक्षा में 6,75,051 अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था की गई थी। दोनों दिनों की सभी शिफ्टों में औसतन 90 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज की गई, जो आयोग के प्रति बढ़ते जनविश्वास और परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता का प्रमाण है।
श्री हिम्मत सिंह ने बताया कि परीक्षा प्रक्रिया की सटीक और पारदर्शी निगरानी के लिए जिला स्तर के साथ-साथ राज्य स्तर पर भी व्यापक तकनीकी व्यवस्थाएं की गई थीं। पंचकूला स्थित आयोग मुख्यालय में एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, जहां से पूरे राज्य के परीक्षा केंद्रों की निगरानी की गई।
कंट्रोल रूम में 50 हजार से अधिक कैमरों की लाइव स्ट्रीमिंग को 26 बड़ी स्क्रीन और 50 लैपटॉप के माध्यम से ट्रैक किया गया। प्रत्येक स्क्रीन पर एक साथ 9 कैमरों की फीड प्रदर्शित होती थी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की सहायता से हर 15 सेकंड में दृश्य अपने आप बदलते रहते थे। किसी भी केंद्र पर भीड़ या असामान्यता सामने आने पर संबंधित दृश्य स्वतः उभरकर स्क्रीन पर आ जाता था।
इस पूरी प्रक्रिया की सतत निगरानी के लिए 100 से अधिक स्टाफ सदस्य HSSC मुख्यालय में लगातार सक्रिय रहे। वहीं, राज्य के सभी जिलों में भी अलग-अलग मॉनिटरिंग सेंटर्स बनाए गए। परीक्षा केंद्रों से रीयल टाइम में बायोमैट्रिक उपस्थिति डेटा मुख्यालय को भेजा गया, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित की गई।
श्री हिम्मत सिंह ने परीक्षा के सफल संचालन में सहयोग देने वाले सभी संबंधित विभागों, सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं, अधिवक्ता संघों, हरियाणा परिवहन विभाग, रेलवे, जिला प्रशासन, पर्यवेक्षकों, शिक्षकों और संपूर्ण स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कार्य था, जिसे सभी ने टीम भावना और समर्पण के साथ अंजाम दिया।
5
Report
SPShivam Pratap Singh
FollowJul 27, 2025 17:16:08Delhi, Delhi:
*Parliament Session update : ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर कांग्रेस ने जारी किया व्हिप*
कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों को 28 से 30 जुलाई तक सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है.
कल सुबह दस बजे इंडिया गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की बैठक होगी जिसके बाद विपक्षी सांसद एक बार फिर SIR के मुद्दे पर प्रदर्शन करेंगे.
लोकसभा में भले ही गतिरोध ख़त्म हो गया हो लेकिन राज्यसभा में कल भी SIR के मुद्दे पर हंगामा जारी रह सकता है.
9
Report
SPShivam Pratap Singh
FollowJul 27, 2025 17:16:04Noida, Uttar Pradesh:
*लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में विपक्ष के संभावित बड़े वक्ता:*
*कांग्रेस* – राहुल गांधी (मंगलवार को बोलेंगे), गौरव गोगोई, प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुड्डा, केसी वेणुगोपाल
*सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस के संभावित वक्ताओं में अब तक थरूर का नाम शामिल नहीं हैं.*
*सपा* – अखिलेश यादव, राजीव राय
*TMC* – अभिषेक बनर्जी
*DMK* – कनिमोझी
*एनसीपी एसपी* : सुप्रिया सुले
*शिव सेना यूबीटी* – अरविंद सावंत, अनिल देसाई
*राजद* – अभय कुशवाहा, मीसा भारती
5
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowJul 27, 2025 17:16:00Noida, Uttar Pradesh:
स्लग ID- नीरज डिफेंस बाइट
बाइट- शैलेन्द्र सिंह, डिफेंस एक्सपर्ट
( भारत पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होना चाहिए )
7
Report