Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001

ब्यावर में 32 फ्फलैट्स की लाटरी: क्या आप भी हैं भाग्यशाली?

Dilip Chouhan
Jul 03, 2025 08:03:22
Ajmer, Rajasthan
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHGAN 9252160080 ब्यावर। नगर परिषद ब्यावर द्वारा मुख्यमंत्री जन आवास योजना-2015 के तहत गोपालपुरा ब्यावरखास में बनाए गए 32 तैयार फ्फलैट्स के आवंटन के लिए लाटरी निकाली गई। लाटरी के दौरान जिला कलेक्टर कमल राम मीना, विधायक शंकरसिंह रावत, उपखंड अधिकारी व आयुक्त दिव्यांश सिंह, नगर परिषद आरओ विकास कुमावत तथा नगर परिषद जेईएन पीएस गुर्जर आदि ने शिरकत की। लाटरी के दौरान 32 फलैट्स की लाटरी निकाली गई, जिसमें 6 मूल आवंटियों के साथ-साथ शेष 23 फलैट्स 79 पात्र आवंटियों में से लाटरी द्वारा आवंटन किया गया। नगर परिषद सभागार में आयोजित लाटरी के दौरान बडी संखया में योजना के आवंटियों ने भाग लिया। इस दौरान सबसे पहले ग्राउड फलोर, बाद में प्रथम फलोर तथा उसके बाद द्वितीय फलोर के लिए लाटरी निकाली गई। इस दौरान छोटी बच्चियों से लाटरी की पर्चियां निकलवाई गई। नीलामी के दौरान आरओ विकास कुमावत तथा जेईएन पीएस गुर्जर द्वारा ज्योहीं आवंटी का नाम पुकारा तो दर्शक दीर्घा में उपस्थित लोगों ने तालिया बजाकर आवंटियों को बधाईयां दी। एसडीएम व आयुक्त दिव्यांश सिंह ने बताया कि यह प्रोजेक्ट काफी लंबे समय से रुका हुआ था, लेकिन नगर परिषद द्वारा इसे तेजी से आगे बढ़ाने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। अब योजना के अधूरे कार्यों को गति देने के साथ आवंटन प्रक्रिया भी दोबारा सक्रिय की गई है। एसडीएम सिंह ने बताया कि इस योजना में कुल 1216 फ्फलैट्स बनने हैं। इनमें से 828 फ्फलैट्स की लॉटरी पहले ही हो चुकी है और 93 आवंटियों ने पूरी राशि जमा भी कर दी है। इनमें से 32 फ्फलैट्स पूरी तरह तैयार थे इनमें 9 मूल आवंटी है। 23 तैयार फलैट्स उन 79 पात्र आवंटियों को लाटरी द्वारा आवंटित किए गए। आयुक्त सिंह ने योजना के 1123 फफ्लैट्स के ऐसे पुराने आवंटियों से भी आग्रह किया है कि वे भी शीघ्र ही अपनी राशि जमा करावें ताकि उन्हें भी अग्रिम लाटरी प्रक्रिया में फलैट्स का आवंटन किया जा सके। BITE_ दिव्यांश सिंह उपखंड अधिकारी व आयुक्त 
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement