Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

2209ZUP_vrl_crackers_r: ऐसी आतिशबाजी देखी है? वीडियो वायरल

DKDeepesh Kumar
Sept 22, 2025 09:52:00
Noida, Uttar Pradesh
ऐसी आतिशबाजी देखी है ?
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPradeep Soni
Sept 22, 2025 13:07:24
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जयपुर बात नवनियुक्त ACP (IPS) उषा यादव की पुलिसिंग की चौमूं में कैफे ,बेकरी संचालको में पुलिस का डर कई कैफे पर लटके है पिछले तीन चार दिन से ताले IPS उषा यादव के निर्देश पर पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई तमाम कैफे, बेकरियों से हटवाए पर्दे और कैबिन छोटे- छोटे कैबिन बना रखी थी कैफे संचालको ने कैफे में अनैतिक गतिविधियों की पुलिस को मिल रही थी सूचना उषा यादव ने कहा-कैफे में पर्दे और केबिन बनाने पर की जाएगी कार्रवाई अनैतिक गतिविधियों होने पर नहीं की जाएगी बख्शीश एंकर- राजधानी जयपुर की चौमूं शहर में नवनियुक्त ACP (IPS) उषा यादव ने चौमूं में पुलिसिंग का सख्त रुख अपनाते हुए कैफे और बेकरी संचालकों में खौफ पैदा कर दिया है। पिछले तीन-चार दिनों से कई कैफों पर ताले लटक गए हैं। पुलिस को लगातार मिल रही अनैतिक गतिविधियों की सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। एसीपी के निर्देश पर पुलिस टीमों ने चौमूं शहर के तमाम कैफे और बेकरियों से पर्दे और छोटे-छोटे कैबिन हटवा दिए हैं। कैफे संचालकों ने छोटे छोटे कैबिन बना रखे थे, IPS उषा यादव ने साफ कहा है कि कैफे में पर्दे या कैबिन बनाकर गतिविधियों को छिपाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी भी कैफे में अनैतिक गतिविधियां पाई गईं तो संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस सख्ती से शहर कैफे संचालको में हड़कंप मचा हुआ है... उषा यादव की सख्ती के चलते कई कैफे तो पिछले तीन-चार दिन से बंद पड़े हैं...
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 22, 2025 13:07:14
Bharatpur, Rajasthan:एंकर--भरतपुर कलेक्ट्रेट में सोमवार से GST की नई दरें लागू होने के बाद एक बैठक हुई। बैठक में व्यापार संघ, CA एसोसिएशन, टैक्स बार एसोसिएशन को बुलाया गया। कलेक्टर कमर चौधरी ने बताया कि कोई ज्यादा GST लेते हुए पाया गया तो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही कंट्रोल रूम के नंबर जारी करेंगे। कलेक्टर कमर चौधरी ने बताया कि कोई ज्यादा GST लेते हुए पाया गया तो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही कंट्रोल रूम के नंबर जारी करेंगे। अगर कोई GST ज्यादा लेता है तो, उसके लिए नेशनल हेल्पलाइन नंबर हमारे पास एक्शन के लिए आता है। इसके अलावा सेंट्रल GST और स्टेट GST के अधिकारियों को भी इसकी शिकायत कर सकते हैं। साथ कलेक्ट्रेट में भी इसकी शिकायत कर सकते हैं हम उसके खिलाफ एक्शन लेंगे। कंट्रोल रूम का नंबर फिर से जारी करेंगे। इसके लिए रैली निकाली जाएगी। लोगों को जागरूक किया जाएगा। स्कूल के बच्चों के माध्यम से गोष्टी करके प्रचार किया जाएगा। बाईट--कमर चौधरी कलक्टर भरतपुर। फीड टीवीयू 80 सर्वर 131
0
comment0
Report
HKHitesh Kumar
Sept 22, 2025 13:06:57
Khagaria, Bihar:REPORT -HITESH KUMAR LOCATION -KHAGARIA ANCHOR खगङिया के पसराहा थाना क्षेत्र के बसुआ बहियार में एसटीएफ और खगङिया जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक मिनीगण फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। पुलिस ने इस छापेमारी में तीन हथियार बनाने बाले लोग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनो लोग मुंगेर जिला के रहने बाले है। इस छापेमारी के दौरान सात निर्मित देशी कट्टा,चार अर्द्ध निर्मित देशी कट्टा के साथ साथ भारी मात्रा में हथियार बनाने बाले समान भी बरामद किया है। खगड़िया एसपी राकेश कुमार ने बताया की चुनाव के पुर्व इस तरह की कार्रवाई पुलिस के लिए एक बङी सफलता है और यह छापेमारी लगातार जारी है। BYTE राकेश कुमार, एसपी खगड़िया।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 22, 2025 13:06:32
Noida, Uttar Pradesh:Ashutosh Sharma Jaipur: Jaipur Acb Action Updated घूस के लिए भी भगवान का सहारा पटवाऱी देता था कोड "जय श्री बालाजी" एंकर — भ्रष्टाचार के खिलाफ राजधानी जयपुर में एसीबी ने रविवार देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया । एसीबी ने हाथोज के पटवारी नरेन्द्र मीणा के लिए 30 लाख रुपए की रिश्वत लेते दलाल विकास को गिरफ्तार किया। लेकिन एसीबी की ओर से दलाल को पकड़ते ही पटवारी फरार हो गया । जयपुर एसीबी के एएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि इस संबंध में परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी । परिवादी के पास पटवारी नरेन्द्र मीणा की ओर से रिश्वत मांगने की रिकॉर्डिंग भी थी । परिवादी की जमीन का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी नरेन्द्र मीणा 50 लाख रुपए की मांग कर रहा था । काम कराने के लिए दोनों के बीच सौदा 30 लाख रुपए में तय किया गया । एसीबी ने घूसखोर पटवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया । एसीबी की ओर से पटवार… घूस के लिए भी भगवान का सहारा पटवाऱी देता था कॉड "जय श्री बालाजी" एंकर — भ्रष्टाचार के खिलाफ राजधानी जयपुर में एसीबी ने रविवार देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया । एसीबी ने हाथोज के पटवारी नरेन्द्र मीणा के लिए 30 लाख रुपए की रिश्वत लेते दलाल विकास को गिरफ्तार किया। लेकिन एसीबी की ओर से दलाल को पकड़ते ही पटवारी फरार हो गया । जयपुर एसीबी के एएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि इस संबंध में परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी । परिवादी के पास पटवारी नरेन्द्र मीणा की ओर से रिश्वत मांगने की रिकॉर्डिंग भी थी । परिवादी की जमीन का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी नरेन्द्र मीणा 50 लाख रुपए की मांग कर रहा था । काम कराने के लिए दोनों के बीच सौदा 30 लाख रुपए में तय किया गया । एसीबी ने घूसखोर पटवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया । एसीबी की ओर से पटवारी को रंगे हाथ दबोचने के लिए 5 लाख रुपए के असली नोट और 25 लाख रुपए के डमी नोट मिलाकर पटवारी को पैसे देने की तैयारी की । वहीं परिवादी ने बड़ी मात्रा में नकदी नहीं होने का बहाना कर कुछ समय लिया तो पटवारी की ओर से नकदी का इंतजाम होने पर कोड वर्ड में बात करने को कहा । इस दौरान पटवारी ने परिवादी को जय श्री बालाजी बोलने का कोड दिया । उन्होंने बताया कि परिवादी पर संदेह होने के चलते पटवारी नरेन्द्र मीणा परिवादी को पैसे लेकर अलग — अलग जगह बुलाता रहा । संदेह के चलते आखिर में पटवारी ने अपने दलाल विकास से संपर्क कर 30 लाख रुपए उसे देने को कहा । लेकिन परिवादी दलाल को पैसा देने में आनाकानी करता रहा । वहीं दलाल विकास ने भी परिवादी से संपर्क किया और पटवारी नरेन्द्र मीणा के लिए रिश्वत की रकम ले ली । इसी दौरान एसीबी ने दलाल विकास को दबोच लिया । लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही पटवारी नरेन्द्र मीणा फरार हो गया । एसीबी ने दलाल का मोबाइल फोन जब्त कर साक्ष्य जुटाए है । वहीं फरार पटवारी नरेन्द्र मीणा की तलाश में एसीबी टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है । एसीबी अधिकारियों की मानें तो इस मामले में अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है । ऐसे में पटवारी की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा । बाइट — संदीप सारस्वत — एएसपी ,जयपुर एसीबी
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 22, 2025 13:06:19
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र :लाडवा पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी,बाजार में दुकानदारों से मिलकर जीएसटी के बारे में की चर्चा, लाडवा अनाज मंडी का लिया जायजा,CM प्रवासी मजदूरों से मिले और प्रवासी मजदूरों का हौसला बढ़ाया हालांकि पंजाब में या मुद्दा का फिगर गरमाया हुआ है, सीएम ने कांग्रेस और आम आदमी पर कसा तंज कुरुक्षेत्र:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज लाडवा पहुंचे है। जहां पर सबसे पहले अग्रेसन चोंक पर अग्रसेन जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उसके बाद लाडवा बाजार में सभी दुकानदारों से मिले और जीएसटी को लेकर बातचीत की। उसके बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा अनाज मंडी में पहुंचे जहां उन्होंने अनाज मंडी का जायज़ा लिया है। और किसानों से बातचीत की। और किसानों को फूल देकर सम्मानित किया। और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। वही मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रवासी मजदूरों से मिले और प्रवासी मजदूरों का हौसला बढ़ाया हालांकि पंजाब में या मुद्दा का फिगर गरमाया हुआ है। सीएम ने कहा कि GST बचत उत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। आज पहले नवरात्रे 22 से 29 सितंबर तक BJP ने नेता बाजारों में सुबह और शाम लोगों से मिलेंगे। वे उनको गुलाब का फूल देकर GST पर मिली राहत की जानकारी देंगें। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज कुरुक्षेत्र में अपने गृह विधानसभा क्षेत्र लाडवा में पहुंचे। वे GST बचत उत्सव पदयात्रा कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए। उन्होंने खुद दुकानों पर जाकर GST में सुधार के बाद दुकानदारों और व्यापारियों से बातचीत की। यहां पहुंचने पर व्यापारियों ने भी हाथों में कम जीएसटी का फायदा उठाओ, स्वदेशी उत्पाद घर लाओ की तख्तियां दिखाकर सरकार का समर्थन किया। मुख्यमंत्री GST की नए रेट्स, सुविधा और हाल के सुधारों से मिली राहत पर व्यापारियों जागरूक और स्कीम भी बता रहे हैं, ताकि उनका कारोबार और आसान हो। मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रवासी मजदूरों से मिले और प्रवासी मजदूरों का हौसला बढ़ाया हालांकि पंजाब में या मुद्दा का फिगर गरमाया हुआ है। पड़ोसी राज्य पंजाब से पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों पर कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इंडी गठबंधन का व्यक्ति है। कोरोना काल के दौरान भी भगवंत मान सरकार ने अपने हाथ खड़े कर दिए थे। प्रवासी मजदूरों को कह दिया वे अपने घर चले जाए। सब लोग घरों में थे और प्रवासी मजदूर सड़कों पर आ गए थे। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सोच देश के सामने है। दिल्ली और महाराष्ट्र की सरकार ने तो अनाउंसमेंट कर दी थी। सारे प्रवासी रोड पर आ गए थे। ये लोग वोट लेना जानते हैं, लेकिन ये लोगों का शोषण करते हैं। इनके चेहरे और चरित्र देश की जनता के सामने आ चुके हैं। राहुल गांधी पर कसा तंज सीएम ने अपने अंदाज में कहा कि ये बेचारा राहुल गांधी वोट चोरी हो गए की बात कह रहे हैं। मैं उनको कहना चाहूंगा वोट चोरी नहीं हुए है, बल्कि उसके पल्ले कुछ नहीं रहा। जब लोगों को जरूरत थी तब उनके लिए कुछ नहीं किया। तब वे अपने परिवार को मजबूत करने में लगे थे। वोट चोरी नहीं हुए कांग्रेस खत्म हो गई है। बाईट:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 22, 2025 13:05:52
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JAIPUR FEED-OFC ::::::::::::::::::::::::::::::::::::: एंकर- त्योहारों से पहले घर-घर के बजट में राहत की खुशखबरी है। अब मिठाइयों का जायका और मेहमानों की खातिरदारी थोड़ा आसान हो जाएगी, क्योंकि सरस घी, पनीर, बटर और आइसक्रीम सहित कई डेयरी उत्पादों के दाम घटा दिए गए हैं। केन्द्र सरकार द्वारा दूध और दूध से बने उत्पादों पर जीएसटी की दरों में कटौती के बाद राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) और जयपुर डेयरी ने अपने उत्पादों की एमआरपी कम कर दी है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं......दरअसल केंद्र सरकार ने जिन दुग्ध उत्पादों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था, उसे घटाकर 5 प्रतिशत और जिन पर 5 प्रतिशत जीएसटी था, उन्हें शून्य कर दिया है। इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिलने लगा हैं......सरस का पनीर अब 200 ग्राम का पैक 77 की जगह 74 रुपए में मिलने लगा हैं.....जबकि 1 किलो वाला पनीर का पैक 380 से घटकर 362 रुपए का हो गया है। सरस घी की बात करें तो 1 लीटर पैक 588 से घटकर 551 रुपए, गाय का घी 608 से घटकर 570 रुपए, 15 किलो टीन 9645 से घटकर 9045 रुपए और 5 लीटर टीन 2925 से घटकर 2740 रुपए का हो गया है। वहीं सरस बटर 100 ग्राम का पैक 60 से घटकर 56 रुपए और 500 ग्राम का पैक 290 से घटकर 272 रुपए का हो गया है। ट्रेटा पैक दूध ‘शक्ति’ एक लीटर पैक 74 से घटकर 71 रुपए, जबकि ‘फिट एंड फाइन’ एक लीटर पैक 66 से घटकर 64 रुपए का मिलेगा। फ्लेवर्ड मिल्क अब 200एमएल पैक 40 से घटकर 37 रुपए का मिलेगा। वॉक थ्रू---दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर बाइट-मनीष फौजदार, एमडी, जयपुर डेयरी
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 22, 2025 13:05:17
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 22, 2025 13:05:06
Alwar, Rajasthan:एंकर, विजुअल राजगढ़ कस्बे में 5149वी महाराज अग्रसेन की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इससे पूर्व कस्बे के अग्रवाल धर्मशाला में समाज की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. समाज के अध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल ने बताया कि आज प्रातः कस्बे के प्रमुख मार्गों से समाज के महिला-पुरुषों की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई. इसके बाद महाराज अग्रसेन का ध्वजारोहण व माल्यार्पण किया गया. इसके पश्चात कस्बे के अवधूत आश्रम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का भालू, अघोरी झांकी, श्रीराम व राधा-कृष्ण की झांकियां रही. यात्रा का कस्बे में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई अग्रवाल धर्मशाला पहुंची. वही यात्रा शुरू होने पर अघोरी झांकी के ट्रैक्टर में आग लग गयी. गनीमत यह रही है कि कोई जनहानि नही हुई. आस-पास के लोगो ने आग पर काबू पा लिया. फोनो___इनफॉर्मर__ हेमन्त गुप्ता ___8764259782
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 22, 2025 13:04:43
Noida, Uttar Pradesh:*More details* अहमदाबाद में इस साल जून में हुए विमान हादसे की कोर्ट की निगरानी में स्वतंत्र, निष्पक्ष जांच को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार, डायरेक्टर जनरल( एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो) और डीजी (सिविल एविएशन) को नोटिस जारी किया है।कैप्टन अमित सिंह के नेतृत्व वाले विमानन सुरक्षा एनजीओ ‘कॉन्स्टिट्यूशन बाय सेफ्टी मैटर्स फाउंडेशन’’ की ओर से यह याचिका दायर की गई है। याचिका में विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की प्रारंभिक रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा गया है कि इस रिपोर्ट में कई अहम जानकारियों को छुपाया गया है, वही रिपोर्ट में सिर्फ पायलट पर दोष मढ़ने की कोशिश की गई है। 12 जून को हुई इस दुर्घटना में यात्री, चालक दल और जमीन पर मौजूद 265 लोगों की मौत हो गई थी। याचिकाकर्ता की ओर से वकील प्रशांत भूषण जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच के सामने पेश हुए। भूषण ने दलील दी कि इस मामले की जांच के लिए जो पांच सदस्य कमेटी बनाई गई थी, उसमे तीन सदस्य डीजीसीए के है। इस मामले में डीजीसीए की भूमिका सवालों के घेरे में है। जिस डीजीसीए को लेकर जाँच चल रही हो है उसी के अधिकारी जांच टीम में कैसे शामिल हो सकते है!, यह हितों के टकराव का मामला बनता है। प्रशांत भूषण ने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले में जांच पारदर्शी तरीके से नहीं हुई है।शुरुआती जांच रिपोर्ट के सिर्फ चुनिंदा हिस्से को जारी कर पायलट की गलती को सामने लाया गया है जबकि तकनीकी और मशीनी कमियों को नजरअंदाज कर दिया है। इसलिए इस मामले में जांच से जुड़ी पूरी जानकारी का खुलासा होना चाहिए हालांकि सुप्रीम कोर्ट इस मांग से सन्तुष्ठ नज़र नहीं आया ।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जहाँ तक इस मामले में स्वतंत्र ,पारदर्शी जाँच का सवाल है, याचिकाकर्ता की यह मांग समझने लायक है लेकिन फ्लाइट डेटॉ रिकॉर्डर की पूरी जानकारी का खुलासा नहीं किया जा सकता। इस स्टेज पर इस तरह की जानकारी रिलीज नहीं की जा सकती। यह ख़ुद पायलट के परिजनों के हित में नहीं होगा। प्रशांत भूषण ने दलील दी कि उन्हें पीड़ित के परिजनों और पायलट की ओर से सम्पर्क किया गया।उनका कहना है कि इस जांच रिपोर्ट से कुछ हिस्से को उठाकर इंटरनेशनल मीडिया में इसे ऐसे पेश किया जा रहा है मानो सारी ग़लती पायलट की हो। जस्टिस सूर्यकांत ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस तरह हिस्सों में जानकारी बाहर नहीं आनी चाहिए। जब तक जाँच किसी तार्किक अंजाम तक नहीं पहुंच जाती तो इसकी गोपनीयता बरकरार रखी जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया वो जांच के पूरे खुलासे के बजाए इस मामले में सिर्फ स्वतंत्रत जांच की मांग के सीमित पहलू पर ही नोटिस जारी कर रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top