Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
श्रीनगर में सड़क हादसे में 2 पुलिस अधिकारी मारे गए!
SBShowket Beigh
Aug 11, 2025 05:01:09
Srinagar,
2 J&K Police officers killed, another injured in Srinagar accident Two Jammu and Kashmir Police Sub-Inspectors were killed, while another was injured in a road accident in Nowgam area of Srinagar during the intervening night of August 10-11, vehicle bearing No. JK21H-1919 hit a road divider at Tengen Bypass, near Nowgam and went out of control and met with the accident. They said three Sub-Inspectors of J&K Police sustained injuries in the accident. “The injured were shifted to a hospital, where doctors declared two of them as brought dead, while the third is undergoing treatment,” The deceased were identified as Sachin Verma of 23 Bn IRP, presently posted at Pantha Chowk, and Shubam Sait of 21 Bn IRP posted at Awantipora for. The injured has been identified as Mastan Singh of 23 Bn IRP. Meanwhile, police have taken cognisance of the incident
14
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 11, 2025 07:55:18
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर- लाठी डंडे और फरसे से लैस दबंगों ने परिवार पर किया हमला। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। मारपीट में कई लोग बताये जा रहे हैं घायल, घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी को तोड़ गए आरोपी दबंग। बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव लडाना का मामला।
0
comment
Report
STSumit Tharan
Aug 11, 2025 07:48:39
Jhajjar, Haryana:
विदेशी चीजों के बहिष्कार को लेकर लोग उतरे सड़कों पर : झज्जर में व्यापारियों के साथ स्वदेशी जागरण मंच ने किया प्रदर्शन : झज्जर शहर में जागरूकता रैली निकालकर लोगों से किया विदेशी चीजों के बहिष्कार का आवाहन : विदेशी कंपनियों का किया विरोध, स्वदेशी वास्तुए अपनाने के लिए किया जागरूक : हरियाणा व्यापार मंडल के पदाधिकारी और स्वदेशी जागरण मंच के लोगों ने भी लिया भाग कहा: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टेरिफ बढ़ाने की धमकी का केवल यही इलाज, विदेशी चीजों का करें बहिष्कार स्वदेशी चीजें अपनाए : स्वदेशी जागरण मंच के कुलदीप पुनिया बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कर रखी है देश की मजबूती के लिए स्वदेशी चीज अपनाने की अपील एंकर रीड झज्जर, हरियाणा ================= स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने और विदेशी कंपनियों का विरोध करने के उद्देश्य से झज्जर शहर में सोमवार को स्वदेशी जागरण मंच और हरियाणा व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में व्यापारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और विदेशी उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान किया। रैली शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई विभिन्न मार्गों से गुजरी, जहाँ लोगों को स्वदेशी वस्तुएँ अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियाँ लेकर नारे लगाए और विदेशी कंपनियों के खिलाफ विरोध जताया। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक कुलदीप पुनिया ने कहा कि "अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी के जवाब में हमें भी अपने स्तर पर कदम उठाने की आवश्यकता है। इसका एकमात्र समाधान यह है कि हम विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें और देश में निर्मित उत्पादों को अपनाएं।" उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं आत्मनिर्भर भारत की अपील कर चुके हैं और अब समय आ गया है कि हर नागरिक इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। रैली में हरियाणा व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में यह संदेश दिया कि यदि भारत को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है तो हमें स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी होगी और विदेशी कंपनियों की निर्भरता से बाहर निकलना होगा। इस अवसर पर लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के लाभों से अवगत कराते हुए पंपलेट्स भी वितरित किए गए। आयोजकों ने आगे भी ऐसे जागरूकता अभियानों को जारी रखने की घोषणा की। बाइट: कुलदीप पूनिया, प्रांतीय संगठन स्वदेशी जागरण मंच ,हरियाणा jhajjar sumit kumar
1
comment
Report
NANasim Ahmad
Aug 11, 2025 07:48:28
Delhi, Delhi:
एंकर नरेला विधानसभा के मोहम्मदपुर गांव में किसानों के लिए आसमान से बरसने वाली बारिश ही नहीं, बल्कि PWD विभाग का बनाया नाला भी अब बड़ी मुसीबत बन चुका है। वॉल बाउंड्री टूटने से खेतों में पानी भर रहा है, जिससे फसल बर्बाद होने का खतरा बन गया है। किसानों का आरोप है कि नाले के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिसके चलते हर साल यह समस्या दोहराई जाती है। वीओ 1 नरेला विधानसभा के मोहम्मदपुर गांव के पास बना यह PWD का नाला… किसानों के लिए अब किसी श्राप से कम नहीं। बारिश के दिनों में इस नाले की वॉल बाउंड्री टूट जाती है और पानी सीधे खेतों में घुसकर फसलों को तबाह कर देता है। किसानों का आरोप है कि हमारी करीब 10 एकड़ जमीन पानी में डूब गई है। नाले में घटिया मटेरियल लगाया गया है। PWD के अफसर सिर्फ देखने आते हैं, पर कोई स्थायी समाधान नहीं करते। वीओ आपको बता दे किसानों का आरोप है कि बख्तावरपुर से लेकर हिरणकी गांव तक बनाए गए इस नाले में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल हुआ। नतीजा— समय-समय पर वॉल बाउंड्री टूट जाती है। कभी गांवों में पानी भरता है, तो कभी फसलें बर्बाद होती हैं। नाला हमारी खेती के लिए मददगार नहीं, बल्कि मुसीबत है। बरसात शुरू होते ही हमें डर लगने लगता है कि कहीं वॉल बाउंड्री फिर न टूट जाए। बाईट /किसान बाईट /किसान वीओ बीती रात नाले के टूटने के बाद किसानों की जमीन पर पानी जाता देख। इस बार भी हालात काबू से बाहर न हो जाए तो PWD विभाग ने दो पंप जनरेटर लगाए और खेतों से पानी निकालना शुरू किया। लेकिन हाल यह कि एक तरफ से पानी निकाला जा रहा है, तो दूसरी तरफ से टूटी बाउंड्री से फिर खेतों में पानी भर रहा है।लगातार बारिश और नाले की लापरवाही का खामियाजा यहां के किसानों को भुगतना पड़ रहा है। सिर्फ मोहम्मदपुर ही नहीं, आसपास के गांव भी इस समस्या से जूझते हैं। कई बार शिकायत की, पत्र लिखे, पर PWD ने कभी इस वॉल बाउंड्री को सही तरीके से रिपेयर नहीं किया। हर साल यही होता है बाईट /किसान बाईट /किसान वीओ स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते नाले की मरम्मत और मजबूती का काम हो जाए, तो फसलों को बचाया जा सकता है। लेकिन विभागीय सुस्ती और बरसाती मौसम की मार मिलकर किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं।बरसात थमने का इंतज़ार करते ये किसान अब अपनी फसलों के बचने की दुआ कर रहे हैं। सवाल यह है। कब तक एक सरकारी नाले की लापरवाही किसानों की मेहनत को डुबोती रहेगी? वाकथरु / नसीम अहमद क्लोजिंग... रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया मोहम्मद पुर ,दिल्ली
1
comment
Report
KJKamran Jalili
Aug 11, 2025 07:48:16
Ranchi, Jharkhand:
पति की अवेध संबंध का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा पत्नी को ।दरअसल रांची के सदर थाना क्षेत्र में उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई जब एक महिला का शव उसके कमरे के पंखे से झूलता मिला, बता दें रांची के रिम्स अस्पताल स्थित लेक व्यू अपार्टमेंट में महिला का शव बरामद किया गया ,मौक़े पर परिजन ने बताया पति पत्नी के बीच में लंबे समय से विवाद चल रहा था बताते चलें था पति संतोष कुमार बनरा का अवैध संबंध उसकी पत्नी नीलम की सहेली से लंबे समय से चल रहा था जिसकी वजह से पति पत्नी के बीच झगड़ा कई महीनों से थी हालाँकि कल पत्नी का शव फंदे से झूलता मिला परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बच्ची काफ़ी ब्रेव थी वो कभी सुसाइड नहीं कर सकती थी पति के द्वारा ही उसे पहले मारा गया और फिर से फंदे से लटकाया गया इधर पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही विंदुओं पर जाँच कर रही है वही पति संतोष ग्रामीण बैंक सिमडेगा में पोस्टेड है । बाइट....परिजन बाइट...परिजन
2
comment
Report
APA. Piyush Shukla
Aug 11, 2025 07:48:12
Noida, Uttar Pradesh:
फ्लैश संसद से निकल कर इंडिया ब्लाक के सांसदों का मार्च पहुँचा ट्रांसपोर्ट भवन के सामने पुलिस बैरिकेट पर रोका गया मार्च सांसदों का प्रदर्शन जारी
2
comment
Report
AKAjay Kashyap
Aug 11, 2025 07:48:00
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....फतेहपुर में मकबरे पर उपजे बवाल को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिंदू महासभा जो किया वो बेहद गलत है, मकबरे को नुकसान पहुंचा है वह बेहद गलत है साथियों ने कहा अगर उनको कोई आपत्ति थी तो कानून का सहारा लेते हैं वह कौन होते हैं मकबरे को शहीद करने वाले उन्होंने प्रदेश सरकार से मकबरे पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है साथी उन्होंने कहा कि हिंदू महासभा प्रदेश का माहौल बिगड़ने की साजिश रच रही है बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
2
comment
Report
PJPrashant Jha2
Aug 11, 2025 07:47:43
Patna, Bihar:
900_prashant बेगूसराय के मटिहानी के छितरौल गंगा के फ्लड में डूब गया है इलाके में में गंगा के पानी ने लोंगो को घरों में जल कैदी बना दिया है। 9 ब्लॉक के 29 पंचायत के 2 लाख लोग प्रभावित है। स्कूल डूबा हुआ है सरकारी मदद का इंतज़ार है। wt Boat यह छितरौल गांव है। गांव में पानी डुबाव है यानी 8 से 9 फ़ीट। लोग बाढ़ से बचने के लिए लोग अपने घर के छतों पर है। इलाके में 9 से 10 फ़ीट पानी है। मवेशी की साथ लोग छत पर हैं। wt wt पीड़ितों से मिलने सीढ़ियों से उनके छत पर गए।पीडितो से बातचीत wt छितरौल गांव का मुख्य भाग। मन्दिर डूब गया है। लोंगो के घरों में पानी है। स्थानीय मुखिया खुद लोंगोंके बीच पहुंच रहे हैं। WT parshant jha लोंगो के साथ मुखिया के साथ स्कूल के बच्चे नाव से पढ़ने जाते हुए गांव में हर घर मे पानी और सरकार की तरफ से मदद का लोग इंतज़ार कर रहे हैं wt बोट से गांव का विजुअल wt
1
comment
Report
AMATUL MISHRA
Aug 11, 2025 07:47:07
Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा सेंटर- बांदा Info - बांदा में एक शिक्षिका का रियल बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.इंस्टाग्राम में यह वीडियो जमकर वाले हो रहा है.शिक्षिका द्वारा विद्यालय के अंदर के वीडियो बनाया गया है। वायरल वीडियो जसपुरा कस्बे में स्थित कस्तूरबा विद्यालय का है और यह वीडियो विद्यालय में तैनात कस्तूरबा विद्यालय गृह विज्ञान -संगीत शिक्षिका द्वारा बनाकर वायरल किया गया है. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद वायरल वीडियो का संज्ञान बेसिक शिक्षा अधिकारी ने लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है वहीं शिक्षिका से तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है
1
comment
Report
SKSundram Kumar
Aug 11, 2025 07:46:58
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुंदरम लोकेशन पटना बिहार राज्य योगा शिक्षक संघ के योगा प्रशिक्षकों ने बीजेपी कार्यालय का पांच सूत्री मांगों को लेकर किया घेराव. प्रशिक्षकों की मांग थी 1 योगा आयोग का गठन 2 योगा प्रशिक्षकों का स्थायीकरण 3 स्वास्थ्य विभाग में योगा प्रशिक्षक को पार्ट टाइम की जगह फुल टाइम कर एक सम्मानजनक वेतन 4 आयुष विभाग में योगा प्रशिक्षकों के पद की रिक्तियों की प्रक्रिया पूर्ण की जाए 5 शिक्षा क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में योग विषय की अनिवार्यता इन पांच मांगों को लेकर योगा प्रशिक्षक संघ ने राजधानी पटना स्थित बिहार बीजेपी कार्यालय का घेराव किया इस दौरान प्रशिक्षकों ने कहा कि हम लोग बुरी स्थिति से चल रहे है. हमें रोज ढाई सौ रुपए मिल रहा है 30 दिन में हमारा वेतन 7500 ही बनता है. अभी तक सरकार ने हर विभाग के प्रति ध्यान दिया. आज तक योगा के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया. पूरा दुनिया योग को जानती है अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जा रहा है और आज हम योग प्रशिक्षक सड़कों पर हैं. हम अपने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री जी से प्रार्थना करते है. कि हमारे दैनिक की स्थिति को देखें. अपने सब का भला किया और हमें छोड़ दिया. हमारी भी मांगो को पूरी की जाए. बाइट : योग प्रशिक्षक
3
comment
Report
DDDeepak Dwivedi
Aug 11, 2025 07:46:51
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में थूक जिहाद का मामला सामने आया है.. मिसरोद थाना क्षेत्र अंतर्गत आउटर में फल की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स पानी की बोतल में कला कर देता है और इस पानी को फल के ऊपर छींटा गया है सावन माह में यह वीडियो वायरल होने के कारण मिसरोद के हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है उन्होंने नारेबाजी कर थाने के बाहर पुलिस को ज्ञापन सोपा है और कार्यवाही की मांग की है... WT...121.. अजय पाटीदार..हिंदू संगठन संदीप सिंह पंवार...थाना प्रभारी...
4
comment
Report
SPSatya Prakash
Aug 11, 2025 07:46:45
Raipur, Chhattisgarh:
भूपेश बघेल के ऑफर और शरणागत वाले बयान पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, कहा- कानूनी प्रक्रिया है, जो भी अपराध में फंसेगा, कानूनी प्रक्रिया तो होगी, कानून सबके लिए है, कोई कुछ भी बोलें कांकेर जिले में प्रभु श्री राम की प्रतिमा से अभद्रता मामले का वीडियो वायरल होने के सवाल पर कहा- जो भी गलत काम करेगा उस पर कार्रवाई होगी बाईट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़......
3
comment
Report
MDMahendra Dubey
Aug 11, 2025 07:46:39
Damoh, Madhya Pradesh:
आयुष्मान योजना को लेकर दमोह में अलग पहल अब दफ्तरों में नही सड़क पर बन रहे कार्ड.. एंकर/ भारत सरकार की आयुष्मान योजना को लेकर दमोह में एक अलग तरह का नवाचार किया जा रहा है और अब आयुष्मान कार्ड सरकारी दफ्तरों में नही बल्कि सड़क पर बनाये जाएंगे, कार्ड बनाने वाला अमला खुद हितग्राहियों के बीच आ रहा है और पात्र हितग्राहियों के कार्ड मौके पर ही बनाकर उन्हें दिए जा रहे है। दमोह शहर में उन जगहों पर जहां सुबह से श्रमिक या मजदूर जमा होते है उन इलाकों में योजना से जुड़े अधिकारी कर्मचारी वहां पहुंचते है और श्रमिको के कार्ड बना रहे हैं। दमोह के कलेक्टर सुधीर कोचर खुद इस काम की मॉनिटरिंग कर रहे है , उनके मुताबिक ये अलग तरह का प्रयोग है जिससे आम मजदूरों को आयुष्मान कार्ड बनवाने भटकना नही पड़ेगा वहीं 70 साल की उम्र वाले बुजुर्गों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा वो भी यहां आकर अपने कार्ड बनवा सकते है। डीएम के मुताबिक तमाम मजदूर अपने कार्ड बनवाये और पांच लाख तक का मुफ्त इलाज कराने की सुविधा का लाभ लें। बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
4
comment
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 11, 2025 07:46:29
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आगामी 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं. इस अवसर पर आयोजित होने वाली परेड में शहर के विभिन्न विद्यालयों के करीब 750 स्कूली बच्चे भाग ले रहे हैं. जो प्रतिदिन पीटी (शारीरिक व्यायाम) का अभ्यास कर रहे हैं. इन बच्चों द्वारा तैयार की जा रही प्रस्तुति इस बार :हरियालो अलवर: की थीम पर आधारित होगी. कार्यक्रम के दौरान बच्चे :हरियालो अलवर: की कतार बनाकर खड़े होंगे. जो आमजन को स्वच्छता और हरित वातावरण के प्रति जागरूक करने का संदेश देगा. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा उपस्थित रहेंगे. शारीरिक शिक्षक मदन मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन सुबह बड़ी संख्या में बच्चे अभ्यास के लिए आ रहे हैं. हालांकि अभ्यास के दौरान बच्चों के लिए अल्पाहार की कोई व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं की गई है. बच्चे अपने घर से ही टिफिन लाकर अभ्यास में भाग ले रहे हैं. प्रशासन द्वारा केवल पानी और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई है. बच्चों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है. और वे पूरे समर्पण के साथ अभ्यास में जुटे हुए हैं. आयोजन के दिन इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रस्तुत किया जाने वाला यह विशेष पीटी प्रदर्शन दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा. बाइट__मदन मोहन , शारीरिक शिक्षक
2
comment
Report
APAbhay Pathak
Aug 11, 2025 07:46:14
Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर अनूपपुर जिले में हिट एंड रन का मामला आया सामने 5 लोगो की मौत की खबर,3 गंभीर रूप से घायल एंकर: अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में भीषण हिट एंड रन का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर झिरिया टोला से बेलिया जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मोटर बाइक को ठोकर मारी और भागते वक्त अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी। हादसे में स्कॉर्पियो चालक सहित वाहन में सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया है। मृतक सभी बलिया छोट गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभय पाठक
2
comment
Report
OTOP TIWARI
Aug 11, 2025 07:46:08
Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर अनियंत्रित होकर एम्बुलेंस पेड़ से टकराई,, ड्राइवर की मौके पर हुई मौत, EMT चला रहा था एम्बुलेंस,, ड्राइवर के सर बाहर निकालने से हादसा होने की आशंका,, EMT मौके से हुआ फरार,, अंबिकापुर मरीज को छोड़ कर वापस जा रहा था एम्बुलेंस,, कल्याणपुर इलाके की घटना,, लटोरी पुलिस जांच में जुटी,,
1
comment
Report
Advertisement
Back to top