Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karauli322255

174 नवनियुक्तों को मिला नियुक्ति पत्र, रोजगार उत्सव में छाया उत्साह!

ACAshish Chaturvedi
Jul 17, 2025 14:30:40
Karauli, Rajasthan
सहकार एवं रोजगार उत्सव में जिला स्तर पर 174 नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र वितरित,  गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थियों को भी मिला लाभ, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो -  अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर राज्यभर में सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया। जयपुर के गांव दादिया में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि रहे, जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसका सीधा प्रसारण सूचना केंद्र के टाउन हॉल में किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, सहकारिता उपभोक्ता एवं होलसेल भंडार के अध्यक्ष गोपाल लाल मीणा समेत कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारीगणों ने शिरकत की। इस अवसर पर जिले में 174 नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इनमें राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय लिमिटेड विभाग के 1, स्वायत्त शासन विभाग के 2, चिकित्सा विभाग के 52, आयुर्वेद विभाग के 12, विद्युत विभाग के 12, डीओआईटी विभाग के 7, शिक्षा विभाग के 8, सवाईमाधोपुर केंद्रीय सहकारी बैंक के 1 तथा अन्य विभागों के 79 नवनियुक्त शामिल हैं। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सहकारिता क्षेत्र में कई बड़ी घोषणाएं और योजनाओं का शुभारंभ किया गया। इसमें अन्न भंडारण योजना के तहत निर्मित 24 गोदामों का लोकार्पण, दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को 2,346 माइक्रो एटीएम का वितरण, श्री अन्न के प्रोत्साहन हेतु 64 मिलेट्स आउटलेट्स का शुभारंभ, श्वेत क्रांति 2.0 पीडीसीएस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1,400 लाभार्थियों को 12 करोड़ रुपये की राशि का वितरण, थानों, सशस्त्र बलों और प्रशिक्षण के लिए 100 नए पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाना तथा 8,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। जिले में भी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थियों को चेक के माध्यम से राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीणा, सीएमएचओ डॉ. जयंतीलाल मीणा, उप रजिस्ट्रार रामप्रसाद मीणा, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक मुकेश कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक धर्मेंद्र कुमार मीणा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, आमजन एवं लाभार्थी मौजूद रहे।     आशीष चतुर्वेदी 8769912378
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top