Back
नंदुरबारच्या निवडणुकीसाठी १६,००० ईव्हीएम यंत्रांची गरज!
PPPRASHANT PARDESHI
Aug 17, 2025 03:30:25
Dhule, Maharashtra
Anchor :- नंदुरबार जिल्ह्यात होणाऱ्या स्थानिक स्वराज्य संस्थेच्या निवडणुकीसाठी ईव्हीएम मशीन ची आवश्यकता भासणार आहे यासाठी जिल्हा प्रशासनाच्या वतीने राज्य निवडणूक आयोगाकडे ईव्हीएम मशीन उपलब्ध व्हावेत यासाठी पत्रव्यवहार केले आहेत. जिल्ह्यात १,५१४ मतदान केंद्र आहेत तर एक हजार ४९ यंत्र आहेत. मात्र अतिरिक्त मतदान यंत्र लागणार असून जवळपास १६ हजार मतदान यंत्र लागणार आहेत. सुरुवातीला जिल्हा परिषद आणि पंचायत समितीच्या निवडणुका होणार आहेत. यासाठी ११ लाख १२ हजार ५६९ मतदार मतदान करणार आहेत. त्यामुळे मतदान यंत्रणाची गरज मोठ्या प्रमाणावर लागणार आहे. जिल्हा परिषदेचे ५६ गट तर पंचायत समितीचे ११२ गण आहेत मात्र अधिकृत गट आणि गणांची आकडेवारी येणे बाकी आहे परंतु निवडणुकीच्या तयारीसाठी जिल्हा प्रशासन लागला असून मतदान यंत्रणांची गरज लागणार असल्याने पत्रव्यवहार करण्यात आला आहे.
प्रशांत परदेशी, नंदुरबार.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowAug 17, 2025 05:45:58Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग -दौड़ते वक़्त हार्ट फेल से मौत
रिपोर्ट -राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --अग्निवीर भर्ती के लिए दौड़ लगा रहा युवक अचानक बेहोश होकर गया। गिरे युवक उपचार के दौरान प्रशांत की मौत हो गई। 15 अगस्त को ही उसका जन्मदिन भी था 3 बहनों का इकलौता भाई था युवक । उसकी 20 अगस्त को अग्निवीर भर्ती की परीक्षा थी। स्वजन ने बिना पोस्टमार्टम के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की मौत से गांव में मातम पसरा है।
किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर निवासी 20 वर्षीय प्रशांत पुत्र कल्याण सिंह शुक्रवार को सुबह अपने मित्रों के साथ गांव के बाहर दौड़ लगा रहा था।
इसी दौरान वह अचानक गिरकर बेहोश हो गया। स्वजन ने उसे किरतपुर के कल्याणी हास्पिटल भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। स्वजन के अनुसार प्रशांत का जन्म 15 अगस्त को ही हुआ था और उसकी मौत 15 अगस्त को ही हुई। अभी उसकी उम्र मात्र 20 वर्ष थी। प्रशांत अग्निवीर में भर्ती होने की तैयारी
20 अगस्त को होने वाली अग्निवीर भर्ती परीक्षा की कर रहा था तैयारी।तीन बहनों का था इकलौता भाई, प्रशांत की मौत से गांव में मातम पसरा।
0
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowAug 17, 2025 05:45:51Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग :- चंदौली...
- दबंगों का कहर, दलित को घेरकर पीटा
- दर्जनों की संख्या में दबंगों ने लाठी डंडे से लैस होकर दलित को पीटा, बचाने आए व्यक्ति को भी पीटा गया
- मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
- घायल राजेश भारती 45 वर्ष तथा रविंद्र कुमार भारती 46 वर्ष पचोखर गांव के हैं निवासी
- घायल राजेश भारती की हड्डियां भी टूटी
- घायलों ने भागकर बचाई जान
- बबुरी थाना पुलिस नेआरोपियों के विरुद्ध मुकदमा किया दर्ज
- बबुरी थाना क्षेत्र के पचोखर गांव की है घटना
बाइट _ राजेश भारती, घायल
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 17, 2025 05:45:39Jaipur, Rajasthan:
इंट्रो:-- नारेहडा(कोटपूतली)....कृष्ण जन्माष्टमी पर नारेहड़ा सहित आस पास गावो के विभिन्न मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण की झांकी को विशेष रूप से सजाया गया। इस दौरान बावड़ी वाली नरसिंह मंदिर, बीचला ठाकुरजी मंदिर, पुजारी वाला ठाकुरजी मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। साथ ही सजीव झांकियां सजाकर भ्रमण भी करवाया गया। कस्बे के बावड़ी वाले नृहसिंह मंदिर से राधा कृष्ण की झांकी को नगर भ्रमण करवाया। झांकी गाजे बाजे के साथ गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई मंदिर परिसर पहुंची वही ग्रामीणों ने राधा कृष्ण की झांकी का जगह जगह पुष्प वर्षा की। इसके अलावा लोगों ने घरों में भी अपने नन्हे बच्चों को कृष्ण भगवान की तरह तैयार किया।
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 17, 2025 05:45:22Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@ amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:-- कोटपूतली..... कोटपूतली के सीताराम बड़ा मंदिर ट्रस्ट मे हर साल की भाती इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिषर मे विभिन्न सजीव झांकिया सजाई गई। देर शाम 8 बजे कोटपूतली- बहरोड़ जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी व जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने लड्डू गोपाल की प्रतिमा के आगे दीप प्रजवलित कर झाकियों का शुभारम्भ किया। मंदिर कमेटी व कार्यकर्ताओ ने दोनों अधिकारियो को दुपट्टा उड़ा गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया। मंदिर परिषर मे झांकियों की तैयारी पिछले एक माह से प्रारम्भ की थी। मंदिर परिषर मे ठाकुर जी हनुमान मंदिर बाबा लक्ष्मीदास जी की समाधी संतोषी माता मंदिर की सजावट की साथ ही कृष्ण सुदामा मिलन, माखन चोर, लड्डू गोपाल पालने मे झूलते, दुर्गा माता, वासुदेव जमना पार करते, चित्रकूट, मथुरा काग्रहग्रह, सीस के दानी, कृष्ण लीला, अमरनाथ गुफा, नीले घोड़े पर राधा कृष्ण, कोरव पांडव चोसर खेलते भारत माता की सजीव झांकिया सजाई गई। सभी झाँकिया रात्रि शाम सात बजे से प्रारम्भ होकर रात्रि 11:30 तक आयोजित हुई जिसके बाद रात्रि 12 बजे आरती कर पंजीरी व चरणामत का प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष OP मीणा सचिव अमित यादव, कोषाध्यक्ष सियाराम बंसल, सुरेश संगई, मीडिया प्रभारी मनीष यादव, घनश्याम आथोनीया, व्यवस्थापक हनुमान बली, नागेंद्र पंडित, अमरजीत शेखावत(पिंटू) बबलू मीणा (ब्ल्या) प्रमोद शर्मा(लाला) राहुल स्वामी(मोनू) सौरभ मीणा(ईतु) मनीष गुर्जर, लीलू मीणा, अशोक गुर्जर, सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने झांकियों की तैयारियां मे पूर्ण सहयोग किया।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 17, 2025 05:45:11Patulki, Uttar Pradesh:
Slug : 1708ZRJ_PRTP_KHAAD_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : अरनोद
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : यूरिया खाद की गाड़ी पहुंची, खाद लेने उमड़े किसान, अधिक रुपए लेने पर कृषि विभाग ने बनाया मौका-पर्चा , तहसीलदार के निर्देश पर कार्रवाई
एंकर/इंट्रो : अरनोद में यूरिया खाद की भारी कमी और खाद विक्रेताओं द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने की शिकायते लंबे समय से प्रशासन और कृषि विभाग को मिल रही है। लेकिन उपखंड मुख्यालय पर गौतमेश्वर रोड़ पर खाद की गाड़ी पहुंचने पर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं दुकानदार मनमाने दामों पर खाद बेचने लगा। जिसकी शिकायत किसानों ने तहसीलदार नितिन महरावत से की। इसके बाद उन्होंने मोबाइल पर कृषि अधिकारी रतनलाल मीणा को मौके पर भेजा। उन्होंने दुकानदार को निर्धारित दर पर खाद बेचने के लिए निर्देश दिए। लेकिन दुकानदार नहीं माना। ऐसे में उन्होंने मौका पर्चा बनाया और अग्रिम कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा। जिसमें सामने आया कि दुकानदार आधार कार्ड से तीन सौ पचास रूपए और बिना आधार के चार सौ रुपए वसूल कर रहा था। जबकि सरकार द्वारा निर्धारित दर दो सौ सत्तर रुपए है। किसानों ने ऐसे व्यापारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बाईट- ग्रामीण
0
Report
New Delhi, Delhi:
अब किश्तवार के बाद कठुआ में बादल फटने से तबाही मच गई है। गुज्जरों की बस्ती पर पहाड़ गिर गया है। इसमें चार घर दब गए। चार लोगों की मौत की खबर है। कई घायल हैं। राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।अधिकारियों ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात राजबाग के जोड़घाटी गांव में बादल फटने से गांव तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद, पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक संयुक्त टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ मिलकर काम शुरू कर दिया।अब तक चार लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि छह अन्य को घायल अवस्था में बचाया गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 17, 2025 05:34:19Udaipur, Rajasthan:
प्रवेंद्र शर्मा
लोकेशन-झल्लारा,सलूंबर
कोड-411784
mob-9928157095
एक्स-@ pravendras55618
भबराना में तेंदुए ने फिर दस्तक देते हुए किया बछड़े का शिकार,
गांव के पोल वाड़ा मोहल्ले में आंगन में बांधे बछड़े का किया शिकार,
इससे पूर्व दर्जनों बार गांव में दस्तक देकर कर चुका है शिकार,
गांव में बनी हुई है तेंदुए की दस्तक, सहमे हुए है ग्रामीण,
कई बार पकड़ने की मांग किए जाने के बाद विभाग ने लगाया पिंजरा, लेकिन नहीं मिली सफलता,
आए दिन गांव में तेंदुए की दस्तक के बाद भी कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों में रोष,
1
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 17, 2025 05:34:10Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:--कोटपूतली..... कोटपूतली के सीताराम बड़ा मंदिर ट्रस्ट मे हर साल की भाती इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिषर मे विभिन्न सजीव झांकिया सजाई गई। देर शाम 8 बजे कोटपूतली- बहरोड़ जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी व जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने लड्डू गोपाल की प्रतिमा के आगे दीप प्रजवलित कर झाकियों का शुभारम्भ किया। मंदिर कमेटी व कार्यकर्ताओ ने दोनों अधिकारियो को दुपट्टा उड़ा गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया। मंदिर परिषर मे झांकियों की तैयारी पिछले एक माह से प्रारम्भ की थी। मंदिर परिषर मे ठाकुर जी हनुमान मंदिर बाबा लक्ष्मीदास जी की समाधी संतोषी माता मंदिर की सजावट की साथ ही कृष्ण सुदामा मिलन, माखन चोर, लड्डू गोपाल पालने मे झूलते, दुर्गा माता, वासुदेव जमना पार करते, चित्रकूट, मथुरा काग्रहग्रह, सीस के दानी, कृष्ण लीला, अमरनाथ गुफा, नीले घोड़े पर राधा कृष्ण, कोरव पांडव चोसर खेलते भारत माता की सजीव झांकिया सजाई गई। सभी झाँकिया रात्रि शाम सात बजे से प्रारम्भ होकर रात्रि 11:30 तक आयोजित हुई जिसके बाद रात्रि 12 बजे आरती कर पंजीरी व चरणामत का प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष OP मीणा सचिव अमित यादव, कोषाध्यक्ष सियाराम बंसल, सुरेश संगई, मीडिया प्रभारी मनीष यादव, घनश्याम आथोनीया, व्यवस्थापक हनुमान बली, नागेंद्र पंडित, अमरजीत शेखावत(पिंटू) बबलू मीणा (ब्ल्या) प्रमोद शर्मा(लाला) राहुल स्वामी(मोनू) सौरभ मीणा(ईतु) मनीष गुर्जर, लीलू मीणा, अशोक गुर्जर, सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने झांकियों की तैयारियां मे पूर्ण सहयोग किया।
4
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 17, 2025 05:33:56Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज के मऊआइमा इलाके में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़,
चेकिंग के दौरान बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़,
मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी शिवम के पैर में लगी गोली,
मौके से तमंचा और कई जिंदा कारतूस भी बरामद,
बीते दिनों सर्राफा व्यापारी से हुई लूटकांड में शामिल था बदमाश।
एंकर --
प्रयागराज के मऊआइमा इलाके में बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 25000 के इनामी बदमाश शिवम पासी के पैर में गोली लगी है। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तमंचा, कारतूस और बाइक भी मौके से बरामद की गई है। मऊआइमा थाना क्षेत्र में बीते जुलाई में हुए लूट कांड मामले में शिवम पासी वांछित चल रहा था। पुलिस की तरफ से उसकी गिरफ्तारी पर ₹25000 का इनाम भी घोषित था। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि बीती देर रात मऊआइमा इलाके में पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान शिवम पासी भी जाता हुआ दिखाई दिया, उसे पुलिस की टीम ने जब रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिस पर जवाबी पुलिस की फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी, इस दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में शिवम पासी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी ने बताया कि मौके से तमंचा, कारतूस और बाइक के अलावा कुछ ज्वेलरी और नगदी बरामद हुए हैं। मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई में झुकी हुई है।
बाइट -- कुलदीप सिंह गुणावत, डीसीपी - गंगा नगर, प्रयागराज
4
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 17, 2025 05:33:48Noida, Uttar Pradesh:
*अर्चना का नही अतापता 10 दिन बाद*
- लापता अर्चना तिवारी मामले में सबसे बड़ा अपडेट...
- अर्चना तिवारी की तलाश करने अब देश भर के सभी राज्यों के सभी जिलों के SP को दी गई सूचना..
- रानी कमलापति GRP थाना ने देश भर के सभी जिलों के GRP थाने और SP को अर्चना की तलाश में मदद करने कहा...
- GRP थाना ने देशभर के सभी जिलों के SP को अर्चना का सुराग मिलने पर जानकारी देने के लिए पत्र लिखा...
- अर्चना को गायब हुए 10 दिन हो गए, अब तक नहीं मिला है अर्चना का कोई सुराग...
- मध्य प्रदेश में अर्चना का सुराग नहीं मिलने पर देश भर में अर्चना तिवारी की तलाश करने में जुटी पुलिस ...
- दूरदर्शन पर भी देश भर में अर्चना की गुमशुदगी की सूचना प्रसारित की जाएगी...
- दूरदर्शन पर लोगों से अपील किया जाएगा कि यदि कहीं भी अर्चना दिखे तो पुलिस को सूचना दी जाए
*अर्चना तिवारी की तलाश के लिए पुलिस ने गुमशुदा का हुलिया बताया*
- गुमसुदा का हुलिया- उम्र 29 साल, रंग गेहुंआ, कद 5 फुट 11 इंच, चेहरा लम्बा, दाहिने भौ के पास काली मांसा है भाषा हिन्दी, अग्रेजी, पहनावा पिंक कलर का कुर्ता व जींस पहने हुये...
अर्चना को खोजने अब बड़े अधिकारी मैदान में उतरे
GRP पुलिस की अलग-अलग टीम मध्य प्रदेश के चारों दिशा में हुई रवाना...
- इस बार बड़ी संख्या में पुलिस बल की टीम हुई है रवाना
- अब तक अर्चना का नहीं मिल सका है कोई सुराग
- देश भर के GRP थाने और ऑल इंडिया SP को भी पुलिस ने अर्चना को खोजने सूचना दी
- अर्चना तिवारी मामले में पुलिस मुख्यालय से की जा रही मॉनिटरिंग..
- 7 अगस्त को इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस के कोच नंबर B3 में बैठकर अर्चना तिवारी अपने घर कटनी के लिए रवाना हुई थी... ट्रेन तो कटनी पहुंची पर अर्चना कटनी नहीं उतरी तो परिजनों ने उमरिया में सूचना दी अर्चना के मामा को के वह अर्चना कोच में जाकर तलाश करे ... उमरिया में जब नर्मदा एक्सप्रेस पहुंचे और अर्चना के मामा ने जब B3 कोच में उसकी सीट पर जाकर उसको तलाश किया तो अर्चना नहीं मिली अर्चना का बैग मिला...
- इसके बाद हड़कंप मच गया शिकायत की गई शिकायत के बाद जांच शुरू हुई तो पुलिस ने कहा लास्ट लोकेशन कमलापति थी फिर इसके बाद खबर आई की नर्मदापुरम में लोकेशन थी लेकिन अब तक पुलिस को कोई भी स्ट्रांग लीड नहीं मिली है...जिसके आधार पर पता लगाया जा सके की अर्चना तिवारी आखिरकार गई तो गई कहां...
4
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowAug 17, 2025 05:33:43Noida, Uttar Pradesh:
Manjinder Singh Sirsa reaction on BK Hariprashad's statement equating Taliban to Rss
1
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 17, 2025 05:33:31Patulki, Uttar Pradesh:
Slug : 1708ZRJ_PRTP_VIRODH_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : पीपलखूंट
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : पृथ्वीपुरा स्कूल भवन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, ईंट, सरिए और पिलर तक में गड़बड़ी का आरोप
एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट ग्राम पंचायत पृथ्वीपुरा, ब्लॉक पीपलखूंट के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे नवीन भवन निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा भवन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे भवन की मजबूती और सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य में कच्ची ईंटों का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही आवश्यकतानुसार मोटाई वाले सरियों की जगह छोटे साइज के सरिए लगाए जा रहे हैं। पिलर मानक अनुरूप नहीं बनाए गए हैं। इतना ही नहीं, भवन की ऊँचाई केवल 7 फीट रखी गई है, जबकि इससे अधिक होनी चाहिए। लेंटर भी मात्र 6 फीट का डाला गया है, जिससे पूरे भवन की मजबूती पर संदेह गहराता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार ठेकेदार को गुणवत्ता सुधारने की चेतावनी दी, लेकिन सुधार नहीं किया गया। स्थिति गंभीर होने पर शनिवार को ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर के बाहर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। कुछ दिन पूर्व उपखंड अधिकारी पीपलखूंट निलेश कुमार कलाल ने भी मौके का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए थे, लेकिन निर्माण कार्य में सुधार नहीं हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासनिक निर्देशों की भी अनदेखी की जा रही है। प्रदर्शन के दौरान गणेश, विकास, प्रकाश, राजू, हरिश्चंद्र, बापूलाल, रामलाल, पूंजीलाल, गौतम, कालूराम, जीवनलाल, सुनील, विशाल, सुभाष, राजेंद्र सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में भवन निर्माण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुधार नहीं किया गया और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
बाईट- ग्रामीण
4
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 17, 2025 05:33:21Udaipur, Rajasthan:
प्रवेंद्र शर्मा
लोकेशन-झल्लारा,सलूंबर
कोड-411784
mob-9928157095
एक्स-@ pravendras55618
राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े का सलूम्बर दौरे का दूसरा दिन
लाभार्थी संवाद व केंद्र राज्य योजना का लाभ वितरण में पहुंचे राज्यपाल
उदयपुर सांसद मन्ना लाल मीणा विधायक शांता मीणा रहे मौजूद
ग्राम पंचायत की और से राज्यपाल को तस्वीर भेंट कर किया स्वागत
राजीविका की और से बनाई कपड़े की तस्वीर भी जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने की भेंट
इससे पूर्व राज्यपाल ने राजीविका कैंप व मेडिकल कैंप का किया निरीक्षण
राज्यपाल सहित अन्य अतिथि विभिन्न क्षेत्रों के लाभार्थियों को बांट रहे है लाभांश
1
Report
KSKULWANT SINGH
FollowAug 17, 2025 05:33:14Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- यमुनानगर जिले के धनौरा क्षेत्र में हरिपुर खोल (छोटी नदी) उफान पर है। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाके में बादल फटने की वजह से अचानक पानी का बहाव तेज हो गया, जिसका सीधा असर हरियाणा सीमा तक पहुंचा है। यह खोल हिमाचल से निकलकर धनौरा के मौदानी इलाके में उतरती है और अब तेज धारा के साथ बह रही है। हरियाणा के रणजीतपुर को हिमाचल से जोड़ने वाले पुल पर नदी का पानी चढ़ गया है। इस कारण पुल के बहने का खतरा मंडरा रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है।
वीओ -- हरिपुर खोल का पानी लगातार बढ़ रहा है और यदि बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो आसपास के कई गांव बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं। इनमें धनौरा, रणजीतपुर, मौदानी और आस-पास की अन्य बस्तियां प्रमुख हैं। खेतों में खड़ी फसलों के डूबने का खतरा है, वहीं कच्चे मकानों पर भी खतरा मंडरा रहा है।
फिलहाल प्रशासन ने हालात पर नजर रखने के लिए टीमों को अलर्ट कर दिया है और पुल से आवाजाही रोकने के निर्देश दिए गए है, यदि पानी का दबाव और बढ़ा तो यह पुल टूट सकता है, जिससे संपर्क मार्ग बाधित होगा और राहत कार्य में कठिनाई आएगी। हरिपुर खोल में आए इस उफान ने पूरे इलाके में चिंता का माहौल बना दिया है। अब ग्रामीणों की निगाहें मौसम और प्रशासन की ओर टिकी हैं।
Note... नदी के आसपास लगते ग्रामीणों ने वीडियो को बनाकर शेयर किया है। सूचना के मुताबिक पानी कम हो गया है।।
2
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 17, 2025 05:33:03Ranchi, Jharkhand:
सूर्या हंसदा एनकाउंटर मामले में सियासत हुई तेज , बीजेपी ने सूर्या हंसदा एनकाउंटर को बता चुकी है साजिश के तहत हत्या , झारखंड बीजेपी ने इसको लेकर 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का गठन किया है, प्रतिनिधिमंडल दौरा कर पूरे घटनाक्रम की लेगा जानकारी।
मामले की जानकारी देते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया कि सूर्य हांसदा का एनकाउंटर सवालों के घेरे में है। पुलिस के द्वारा की गई प्राथमिक की और प्रेस रिलीज में जमीन आसमान का फर्क है। सूर्य हांसदा को यह लोग नक्सली बताते हैं लेकिन वह चार बार चुनाव लड़ने वाला व्यक्ति था जो मुख्य धारा से जुड़ा था। उसकी जो हत्या की गई है इसकी सीबीआई जांच भारतीय जनता पार्टी कर कर रहेगी और आज हमारी टीम उनके गांव जा रही है।
बाइट.....प्रदीप सिन्हा,बीजेपी
सूर्या हांसदा के एनकाउंटर को झारखंड कांग्रेस ने पुलिसिया कार्रवाई बताते हुए भारतीय जनता पार्टी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। वही कांग्रेस ने बीजेपी से सवाल किया कि जब मणिपुर में घटनाएं हो रही थी हाथरस में जो घटना हुई थी और भाजपा शासित प्रदेशों में जो घटनाएं हुई हैं क्या भारतीय जनता पार्टी वहां भी जांच करने गई थी और अगर गई थी तो रिपोर्ट सार्वजनिक करें। रही बात सीबीआई इंक्वारी की तो कोई रोक नहीं रहा आप करवा लीजिए।
बाइट....किशोर शाहदेव,कांग्रेस
इधर सूर्य हांसदा को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपराधी बताते हुए पुलिस की एक बेहतर कार्रवाई माना है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक अपराधी की तरफदारी बीजेपी इसीलिए कर रही है क्योंकि 60 फ़ीसदी उनके नेताओं की छवि ऐसी ही है। भारतीय जनता पार्टी उसे सूर्य हांसदा का बचाव कर रही है इसके खिलाफ कई थानों में प्राथमिक की दर्ज है और वह संबंधित इलाकों में अपराध का आतंक बना हुआ था। रही बात जांच की तो हम जांच से नहीं घबराते। इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी से सवाल किया है कि वह अगर सूर्य हादसा का बचाव कर रहे हैं तो उन्हें यह भी बताना चाहिए कि क्या सूर्य हांसदा समाज सुधारक थे कोई साइंटिस्ट थे
बाइट....मनोज पांडेय,जेएमएम
1
Report