Back
एंकर के सामने 10.3 फीट अजगर, अलवर कॉलेज में दहशत
SKSwadesh Kapil
Sept 10, 2025 04:05:07
Alwar, Rajasthan
एंकर, विजुअल
अलवर शहर के कॉमर्स कॉलेज में मंगलवार उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब 10.3 फीट लंबा अजगर कॉलेज परिसर में घुस आया. बताया गया कि यहां सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के लिए पहुंचे अभ्यर्थी परिसर में बने बेंच पर बैठे थे. अचानक एक अभ्यर्थी की नजर बेंच के नीचे पड़े अजगर पर पड़ी. तो वह डर के मारे भाग खड़े हुए. इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम कॉलेज पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया. बाद में वनकर्मियों ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. इस दौरान परीक्षा देने आए परीक्षार्थी और कॉलेज स्टाफ दहशत में नजर आए. लेकिन राहत की बात रही कि कोई हादसा नहीं हुआ.
वही वाइल्डलाइफ रिसर्च एंड रेस्क्यू सेंटर की टीम ने बताया अजगर को काबू कर लिया गया. कुछ दिन पहले भी इसी क्षेत्र में एक छोटे अजगर का रेस्क्यू किया गया था.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KAKapil Agarwal
FollowSept 10, 2025 10:35:53Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग।
थाना सिकंदरा क्षेत्र में स्थित शास्त्रीपुरम के जेसीबी चौराहे पर लोडर ट्रक ने स्कूली बस में मारी टक्कर।
कई बच्चों के हल्के चोटिल होने की सूचना।
सूचना पर इंस्पेक्टर प्रदीप त्रिपाठी सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
क्षेत्रीय लोगों के साथ राहत कार्य में जुटी पुलिस।
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowSept 10, 2025 10:35:41Lakhimpur, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra
नेपाल में बदले परिदृश्य के मद्देनजर लखीमपुर खीरी के इंडो नेपाल बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है बॉर्डर सील कर दिया गया है लेकिन नेपाल से भारत आने वाले और भारत से नेपाली नागरिक जो नेपाल में जाना चाहते हैं उनकी प्रॉपर चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। आला अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और भारतीय जो नेपाल में फंसे हैं उनको सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे हैं प्रशासन ने एक 24 * 7 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिस पर नेपाल में फंसे भारतीय नागरिक कांटेक्ट करके सूचित कर सकते हैं। हालांकि बॉर्डर सील है लेकिन जो भी अपने वतन लौटना चाहता है उसके लिए मनाही नहीं है। बाड़मेर के इस पर उसे पर दोनों तरफ ट्रैकों की लंबी लाइन लग गई है क्योंकि नेपाल में हालात के मद्देनजर ट्रकों को क्लेरिएंट्स मिलने तक बॉर्डर पार नहीं कराया जा रहा है बॉर्डर पर खाने-पीने की सुविधा न मिलने से ट्रक चालक परेशान नजर आ रहे हैं।
wt zero ground
wt zero ground
wt from forest zero ground
open & close ptc
byte,nepali।indian citizen
byte _yadvendr yadav (co paliya)
byte sdm paliya
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowSept 10, 2025 10:35:29Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा--
सलारपुर में अवैध निर्माण ढहाने पहुंची नोएडा अथॉरिटी की टीम
बुलडोजर लेकर पहुंची नोएडा अथॉरिटी की टीम
बुलडोजर की कार्रवाई रुकी
भूमाफिया के आगे लाचार दिखी नोएडा अथॉरिटी
किसान सड़कों पर बैठे
लाचार दिखाई दे रही नोएडा अथॉरिटी
सलारपुर में मस्जिद का भी हो रहा निर्माण
मौके पर किसान भी सड़कों पर बैठे
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowSept 10, 2025 10:35:20Bhiwani, Haryana:
बाइट : भिवानी महेंद्रगढ़ सांसद धर्मवीर सिंह
जलभराव प्रभावित क्षेत्रों को राहत देने के लिए सांसद धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में प्रशासनिक बैठक आयोजित
भिवानी में भारी बारिश के कारण भिवानी और दादरी जिले के कई गांवों में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए भिवानी के डीआरडीए सभागार में सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने बैठक की। बैठक में जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों को शीघ्र राहत पहुँचाने और भविष्य में ऐसी स्थिति से निपटने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर राहत कार्य शुरू किए जाएं और किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए।
धर्मवीर सांसद ने कहा कि दादरी और भिवानी जिलों के कई गांव अत्यधिक जलभराव से प्रभावित हैं, जिससे न केवल आवागमन बाधित हुआ है, बल्कि लोगों के घरों, फसलों और जानवरों को भी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार इस समस्या को लेकर पूरी तरह से गंभीर है और प्रभावितों को हर संभव राहत दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जल निकासी के लिए ड्रेन सिस्टम को सुदृढ़ किया जाएगा। जहां जरूरी हो, वहां अस्थाई पंपिंग सेट लगाए जाएंगे। सांसद ने कहा कि वे स्थलीय निरीक्षण कर जलभराव की वास्तविक स्थिति का आकलन करें और शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही, फसलों और संपत्तियों के नुकसान की गिरदावरी तेजी से पूरी की जाए, ताकि लोगों को उचित मुआवजा दिया जा सके।
स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर सांसद ने कहा कि जलभराव के कारण संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल टीमें भेजें, दवाइयों का वितरण करें और आवश्यकतानुसार चिकित्सा शिविर लगाएं। वहीं, पीने के पानी की आपूर्ति भी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि यह समय मिलकर काम करने का है। प्रशासन, जनप्रतिनिधि और आम जनता मिलकर ही इस आपदा से प्रभावी ढंग से निपट सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि कोई भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और जनहित में कार्य प्राथमिकता से किए जाएं। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में जल भराव है जिला प्रशासन सरकार के मार्ग दर्शन गांवों में जल निकासी व अन्य राहत के लिए पिछले कई दिनों लगा हुआ है।
0
Report
MGMohd Gufran
FollowSept 10, 2025 10:35:06Prayagraj, Uttar Pradesh:
सपा नेता आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत,
बहुचर्चित डूंगरपुर मामले में हाईकोर्ट ने आजम खान को दी जमानत,
जमानत के बाद भी आजम खान अभी जेल में ही रहेंगे,
अभी एक और मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित है।
एंकर --
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। डूंगरपुर के बहुचर्चित मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजम खान की जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है। सीतापुर जेल में बंद आजम खान ने इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई थी, उनकी याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में 12 अगस्त को सुनवाई पूरी हो गई थी। सभी पक्षों को सुनने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजम खान की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने आज अपना फैसला सुनाते हुए आजम खान को जमानत दे दी है।
आजम खान समेत अन्य के खिलाफ साल 2019 में रामपुर के गंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता अबरार हुसैन ने आरोप लगाया था कि आजम खान 2016 में कैबिनेट मंत्री थे, उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कई लोगों के साथ उसके डूंगरपुर घर पर पहुंचे, उसे जान से मारने की धमकी दी, जबरन मकान में तोड़फोड़ कर ध्वस्त करके कब्जा कर लिया। 2019 में एफआईआर दर्ज होने के बाद साल 2024 में रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने आजम खान को 10 साल की सजा सुना दी। इसी मामले में आजम खान इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचे थे, आजम खान ने हाई कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई थी। आजम खान की तरफ से पूर्व अपर महाधिवक्ता इमरान उल्लाह और मोहम्मद खालिद ने पक्ष रखा था, जिसमें उनकी लंबी उम्र और बीमारी का हवाला दिया गया था। 12 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसले को रिजर्व किया था। आज हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आजम खान को इस मामले में जमानत दे दी है। हालांकि आजम खान अभी सलाखों के भीतर ही रहेंगे। क्योंकि एक और मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में अभी लंबित है, जिसमें अभी हाई कोर्ट का फैसला नहीं आया है। उस मामले में अगर आजम खान को राहत मिलती है तो उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो जाएगा।
वॉक थ्रू... हाईकोर्ट के बाहर से
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowSept 10, 2025 10:34:55Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 10/9/2028
टॉपलाइन ...संभल में ' संभल हिंसा' के आरोपी दंगाइयों पर नकेल कसने के बाद अब योगी फोर्स ने आतंकियों पर शिकंजा कसे जाने की तैयारी शुरू कर दी है ...शासन ने संभल की घटनाओं और दंगे से जुड़े आतंकियों पर शिंकजा कसे जाने के लिए एटीएस यूनिट को मंजूरी दे दी है ..ATS यूनिट की मंजूरी मिलने के बाद फिलहाल विवादित जामा मस्जिद परिसर स्थल में बनी सत्यव्रत पुलिस / जिला कंट्रोल रूम में ATS की यूनिट का अस्थाई कार्यालय बनाया जाएगा .. खास बात यह ATS यूनिट की स्थाई स्थापना के लिए विशेष समुदाय के अवैध कब्जे से मुक्त कराए गए कब्रिस्तान की साढ़े तीन बीघा भूमि को चिन्हित किया गया है ..जल्दी ही कब्रिस्तान की भूमि पर ATS यूनिट की स्थापना का काम शुरू कराए जाने की तैयारी की जा रही है ।
Vo संभल जनपद के एस पी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि अति संवेदन शील संभल से कई दशकों से आतंकी इनपुट मिलता रहा है ... संभल में पूर्व में हुई घटनाओं और दंगों के मामले में अंतराष्ट्रीय आतंकी संगठन अलकायदा , हरकत उल मुजाहिदीन ,तहरीक ए तालिबान , हिजबुल मुजाहिंदीन जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े संभल के संदिग्ध आतंकियों के नाम सामने आते रहे है ...संभल का आतंकी इतिहास सामने आने के बाद शासन से संभल में ATS यूनिट की स्थापना के लिए स्वीकृति मांगी गई थी ,जिसे शासन ने स्वीकृति प्रदान करते हुए संभल में ATS यूनिट की मंजूरी दे दी है , फिलहाल। ATS यूनिट का संचालन सत्यव्रत पुलिस चौकी से किया जाएगा , ATS यूनिट की स्थाई कार्यालय के लिए हल्लू सराय में अवैध कब्जे से मुक्त कराए गई कब्रिस्तान की साढ़े तीन बीघा जमीन पर कराया जाएगा ।
संभल में ATS यूनिट की स्थापना की मंजूरी के लिए ATS के I G प्रेम गौतम का आदेश मिलने के बाद SP कृष्ण विश्नोई एक्शन में आ गए है , एस पी कृष्ण विश्नोई के निर्देश पर संभल के ASP राजेश श्री वास्तव ने पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ सत्यव्रत पुलिस चौकी पहुंचकर ATS की अस्थाई यूनिट स्थापित कराए जाने के लिए कवायद शुरू कर दी है ।
ATS यूनिट स्थापित किए जाने के मामले में संभल के मुस्लिम फखरे आलम ,तनवीर कुरैशी का कहना है , की संभल में ATS यूनिट को स्थापित किए जाने के लिए सरकार की मंशा आतंकियों पर शिंकजा कसा जाना और संभल के सुरक्षा चक्र को मजबूत करना है, तो यह सरकार की सराहनीय पहल है ...लेकिन अगर ATS यूनिट एक विशेष समुदाय को टार्गेट करने और उनने भय का माहौल पैदा करने के मकसद से की जा रही है तो यह सही नहीं है ..
TT कृष्ण विश्नोई SP संभल
Wkt सुनील सिंह
बाइट ..तनवीर कुरैशी
बाइट ..फखरे आलम
......
कब्रिस्तान के फाइल विजुअल
सत्यव्रत पुलिस चौकी में पहुंची पुलिस टीम के विजुअल आदि
0
Report
VAVishnupriya Arora
FollowSept 10, 2025 10:34:280
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowSept 10, 2025 10:34:19Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
1009ZDN_KTH_SHAHID_R
स्क्रिप्ट: कैथल के रोहिडा गांव के रहने वाले शहीद नरेंद्र सिंधु का पार्थिव शरीर गांव रोहिडा पहुंचा लोग भावभीनी श्रद्धांजलि दी
कैथल जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। ब्लॉक राजौंद के गांव रोहेड़ा, भेड़ी पट्टी निवासी लांस नायक नरेंद्र सिंधु उर्फ मोती (आयु लगभग 28 वर्ष) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं।
आज उनका अंतिम संस्कार थ उनके पैतृक गांव रोहिडा में राजकीय सम्मान के साथ हुआ, जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर गांव में पहुंच चुका है और लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाकर शहीद को श्रद्धांजलि दी ।
नरेंद्र सिंधुके परिवार के लोगों से जब बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें अपने बेटे और भाई पर गर्व है बचपन से ही उसे आर्मी मैं जाने का जज्बा था उसके दादा भी आर्मी में थे। आज शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए आसपास के गांव और दूधराज के इलाकों से भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए शाहिद का पार्टी शरीर पहले उनके घर पर लाया गया उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट पहुंचा जहां पर आर्मी अधिकारियों के अलावा अगर मान्य लोगों ने पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी ।
इस अवसर कैथल के एसडीएम अजय कुमार ने जानकारी दिखाई सरकार ने घोषणा की है कि शाहिद के परिवार को एक करोड़ रूपया और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी और गांव में सरकारी स्कूल का नाम शहीद नरेंद्र सिद्धू के नाम पर रखा जाएगा
Wt reporter vipin Sharma
बाइट शहीद की माता रोशनी देवी
बाइट शहीद की बहनों की उषा और पूनम
बाइट अजय कुमार एसडीएम कैथल
बाइट कर्नल ओ.पी. शर्मा
0
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowSept 10, 2025 10:34:09Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
बस्तर में उद्योग और निवेश को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्टर कनेक्ट बस्तर का आयोजन जगदलपुर में गुरुवार 11 सितंबर को होगा, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णु देव साय मौजूद रहेंगे, इसके साथ ही कार्यकम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा करेंगे। इस मौके पर वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन, वन मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप, कांकेर सांसद भोजराज नाग, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री लघु और मध्यम उद्योगपतियों से संवाद करेंगे और सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। इसके साथ ही नई उद्योग नीति के तहत बस्तर में उद्योगों की संभावनाओं पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में लोकार्पण और भूमि पूजन भी शामिल है।
बाइट - किरण सिंह देव प्रदेश अध्यक्ष
0
Report
Kalauli Teer Danda, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे“मिशन शक्ति फेज-V के तहत पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों/ मिशन शक्ति टीम के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख बाजारों, कस्बा, चौराहों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जाकर महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण स्वावलंबन के सम्बन्ध में जागरुक किया जा रहा है।इसी क्रम में बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मरक्षा, गुड टच / बैड टच की जानकारी दी
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 10, 2025 10:33:13Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर ब्रेकिंग
राजेंद्र नगर इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से स्कूली छात्र की मौत.. मृतक प्रभात साहू 10 वीं का छात्र.. मैदान में खेलते वक्त आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत.. स्कूल प्रबंधन ने दी पुलिस की सूचना.. राजेंद्र नगर थाना इलाके का मामला....
0
Report
SPSatya Prakash
FollowSept 10, 2025 10:33:06Raipur, Chhattisgarh:
भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में बीजेपी युवा मोर्चा की प्रेस कांफ्रेंस. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी जानकारी. 17 सितम्बर को पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा. 21 सितम्बर को नमो युवा रन और मोदी मैराथन का आयोजन. रायपुर में नमो युवा रन, बिलासपुर में मोदी मैराथन. दोनों मैराथन में 10-10 हजार युवा होंगे शामिल. पीसी में नमो युवा रन और मोदी मैराथन के पोस्टर किए लॉन्च. इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र देवांगन भी मौजूद रहें
बाईट- राहुल टिकरहिया, अध्यक्ष, भाजयुमो, छत्तीसगढ़.....
0
Report
ASAMIT SONI
FollowSept 10, 2025 10:32:41Lalitpur, Bagmati Province:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में दूध बेचने जा रहे एक दूधिया का विवाद एक युवक और उसके परिवार के साथ हो गया । जिसके बाद दूधिया और परिवार के लोगों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी । वहीं आरोपी परिवार के लोगों ने मिलकर दूधिया के साथ जमकर मारपीट कर दी , जिसका वीडियो मोहल्ले में ही रहने वाले कुछ लोगों ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौकाबाग मोहल्ले में बड़ी नहर के पास की है ।
बताया जा रहा है कि आज सुबह जब एक दूधिया दूध बेचने के लिये जा रहा था , तभी उसका विवाद एक युवक के साथ हो गया । जिसको देखकर युवक के परिजनों ने भी मिलकर दूधिया के साथ मारपीट शुरू कर दी । इस मारपीट का वीडियो भी मोहल्ला निवासी ने अपने मोबाइल से बना लिया और उसे वायरल कर दिया । फिलहाल इस मामले के पुलिस शिकायत मिलने के आधार पर कार्यवाही करने की बात कह रही है ।
0
Report
SKSumit Kumar
FollowSept 10, 2025 10:32:31Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस में आज भी हुआ हंगामा
डॉक्टर की हत्या के मामले में बवाल
परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया मना
कुछ लोगों ने फेंके ईंट पत्थर
शव के साथ भी की गई अभद्रता
पुलिस ने भीड़ को खेतों में खदेड़ा
7 लोगों पर केस दर्ज, 2 गिरफ्तार
4 घंटे की कशमकश के बाद हुआ अंतिम संस्कार
हाथरस में पशु चिकित्सक की मौत के मामले में आज जमकर हंगामा हुआ... पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा... तो वहां भारी भीड़ जमा हो गई... परिजनों और समर्थकों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर अंतिम संस्कार से मना कर दिया... इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई... कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर फेंके, जिससे वहां भगदड़ मच गई... शव को लेकर भी खींचतान की स्थिति बनी...कई थानों की पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए... पुलिस ने हंगामा कर रहे कुछ लोगों को खदेड़ दिया.... स्थिति को देखते हुए एसडीएम सदर ने चेतावनी दी कि.... उपद्रव फैलाने या शव के साथ बदसलूकी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.... पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है... जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है... अधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब 4 घंटे की कशमकश के बाद गांव के पोखर के निकट मृतक का अंतिम संस्कार किया गया...
0
Report
ANAJAY NATH
FollowSept 10, 2025 10:32:20Sambalpur, Odisha:
ବିଜେପି ନେତୃତ୍ୱ ଯେଉଁଦିନ ଚାହିଁବ, ୱହିସିଲ ଫୁଙ୍କିଲେ ବିଜେଡି ଦଳ ଭୁସୁଡ଼ିଯିବ ମୂଁ ତ ଆଗରୁ କହିଥିଲି ବୋଲି କହିଲେ ସମ୍ବଲପୁର ବିଧାୟକ ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର | ପୂର୍ବତନ ସାଂସଦ ଏନ ଭାସ୍କର ରାଓ ଙ୍କ ଇସ୍ତଫା ପରେ ପ୍ରତିକ୍ରିୟା ଦେଇଛନ୍ତି ଜୟ ନାରାୟଣ ସେ ଆହୁରି କହିଛନ୍ତି ଯେ କିଛି ବାମ୍ସପନ୍ଥୀ ବିଚାରଧାରା ର ଲୋକେ ବିଜେଡି ରେ ରହିବେ ବାକି ସମସ୍ତେ ଛାଡ଼ିବେ |
Byte - ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର, ବିଧାୟକ,ସମ୍ବଲପୁର
0
Report