Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508
बिहार में 1 करोड़ 12 लाख लोगों को मिली पेंशन, जानें कैसे!
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Aug 10, 2025 06:47:34
Patna, Bihar
बिहार में आज 1 करोड़ 12 लाख लोग हुए मालामाल  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि एक करोड़ 12 लाख लाभुकों के खाते में जारी कर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को बड़ी सौगात दे दी है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि एक करोड़ 12 लाख लाभुकों के खाते में जारी कर दिया है साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी योग्य व्यक्ति इस योजना से छूटे हुए हैं उन सब को इसमें शामिल कराएं मुख्यमंत्री ने पटना के एक अर्णे मार्ग स्थित अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में एक क्लिक से राशि का भुगतान किया साथ ही उन्होंने  पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी योग्य व्यक्ति इस योजना से छूटे हुए हैं उन सब को इसमें शामिल कराएं सामाजिक सुरक्षा निदेशालय द्वारा संचालित पेंशन योजनाएँ - राज्य में छः सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएँ क्रियान्वित की जा रही है, जिसमें 03 केन्द्र सरकार द्वारा तथा 03 पेंशन योजनाएँ राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं, जिसकी विवरणी निम्नलिखित है :- राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम अन्तर्गत राष्ट्रीय पेंशन योजनाएँ : इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना राज्य पेंशन योजनाएँ : लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना बिहार निःशक्तता पेंशन योजना मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना :- यह योजना वर्ष 1995 से कार्यान्वित है। पात्रता - बी०पी०एल० परिवार के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजन। पेंशन राशि माह जून, 2025 से रू0 1100/- प्रतिमाह पेंशन (60-79 वर्ष आयु वर्ग को केन्द्र सरकार द्वारा रू0 200/- प्रतिमाह एवं राज्य सरकार द्वारा रू0 900 प्रतिमाह अंशदान तथा 80 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग को केन्द्र सरकार द्वारा रू0 500/- प्रतिमाह एवं राज्य सरकार द्वारा रु० 600 प्रतिमाह अंशदान किया जा रहा है)। आवेदन जमा प्रखण्ड के RTPS काउन्टर पर। स्वीकृति पदाधिकारी सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग। पेंशनधारी की संख्या 35,62,501 इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना :- यह योजना वित्तीय वर्ष 2009-10 से कार्यान्वित है। पात्रता - बी०पी०एल० परिवार की विधवा, जिनकी आयु 40-79 वर्ष हो। पेंशन राशि माह जून, 2025 से रू0 1100/- प्रतिमाह पेंशन। (केन्द्र सरकार द्वारा रू0 300/- प्रतिमाह तथा राज्य सरकार द्वारा रू0 800/- प्रतिमाह अंशदान किया जा रहा है)। आवेदन जमा प्रखण्ड के RTPS काउन्टर पर। स्वीकृति पदाधिकारी सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग। पेंशनधारी की संख्या 6,35,553
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Aug 10, 2025 17:31:08
Patna, Bihar:
लोकेशन : भागलपुर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड के बिग ब्रदर होटल में राहुल गांधी के बिहार दौरे और वोट चोरी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में नवगछिया वह भागलपुर जिले के लोग मौजूद थे. इस दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहां की चुनाव आयोग अपनी गलती को छुपाने के लिए नोटिस देते हैं और कहते हैं कि राहुल गांधी जी हलफनामा दें. राहुल गांधी जी और हम लोग संसद में संविधान का शपथ ले चुके हैं. चुनाव आयोग के ही वोटर लिस्ट के आधार पर हमने वेरिफिकेशन किया और उस वेरिफिकेशन में कुछ भी नहीं मिला फिर मीडिया गई तो मीडिया को भी नहीं मिला. यह भारत के आत्मा, लोकतंत्र, संविधान पर हमला है इसलिए सुप्रीम कोर्ट को चाहिए इस पर पूरी जांच करें. वोट के अधिकार के लिए राहुल गांधी जी का यात्रा 17 तारीख से शुरू होगा और 14 दिनों तक यह यात्रा बिहार में चलेगी. हम लोग किसी कीमत पर बिहार के वोट के अधिकार को छीनने नहीं देंगे. बाइट : पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया
0
Report
JSJitendra Soni
Aug 10, 2025 17:30:52
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में कॉंग्रेस पूर्व विधायक पिता व बसपा से पूर्व विधायक पुत्र सहित 6 पर हत्या का केस दर्ज, कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार और उनके पुत्र बीएसपी के पूर्व विधायक अजय कुमार उर्फ पंकज पर हत्या का केस दर्ज, मृतक के परिजनों की तहरीर पर केस हुआ दर्ज, कल रात मृतक के शव को अस्पताल में छोड़कर भागे थे कार सवार, परिजन पूर्व विधायक पिता पुत्र सहित अन्य लोगो पर लगा रहे थे हत्या का आरोप, जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र का मामला। बाइट:- म्रतक के परिजन
0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Aug 10, 2025 17:30:27
Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित शामली स्लग ....प्यार का खूनी अंत एंकर .... शामली जनपद में अब एक बार फिर प्यार का खूनी अंत हुआ है जहां करीब 2 साल पहले लव मैरिज करने के बाद पत्नी के दूसरे प्रेम के बीच में रोड़ा बने पति को पत्नी ने अपने भाई और नए प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने मृतक व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों के पास से छुरा और हत्या में प्रयोग किए जाने वाला थ्री व्हीलर भी बरामद कर लिया है। ....... आपको बता दे कि मामला जनपद की कैराना कोतवाली क्षेत्र के कैराना कांधला मार्ग पर स्थित हाशिम के बाग से बरामद हुए असलम के शव का है। जहा आज दोपहर के समय स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जहां उसकी तलाशी से उसके आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई और मृतक का नाम असलम पुत्र आबिद निवासी कांधला के रूप में पहचान कर पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी। जिसमें पुलिस ने मृतक असलम के पिता आबिद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया।और जांच पड़ताल में पाया कि असलम द्वारा 2 साल पहले फतेहपुर पट्टी थाना बिनौली जनपद बागपत की रहने वाली आसमीन पुत्री हमीद से प्रेम विवाह किया था जिससे आसमीन का भाई हारून काफी नाराज था। वहीं करीब 6 महीने पहले से असलम की स्थिति खराब होने के चलते मृतक की पत्नी आसमीन का पड़ोस के ही रहने वाले इंतजार पुत्र आबिद निवासी मोहल्ला ईदगाह के पास कांडला से प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था।जिसकी जानकारी मृतक को लग गई थी इसके मामले में मृतक असलम ने आसमीन और इंतजार को कई बार रोका भी था।वहीं पहले से ही नाराज इंतजार ने आसमीन के कहने पर उसके भाई हारून से संपर्क किया और फिर आसमीन इंतजार और हारुन ने तीनों ने मिलकर साजिश सजाते हुए कल शाम असलम की हत्या की वारदात को अंजाम दिया।जहां तीनों थ्री व्हीलर से कैराना आये थे।और फिर असलम की हत्या कर शव को बाग में फेक कर फरार हो गए।घटना के बाद जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शरू की ओर मात्र 12 घंटो में खुलासा कर आरोपी मृतक की पत्नी उसके प्रेमी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। वही इस मामले में एसपी रामसेवक गौतम का कहना है। कि मृतक की पत्नी का कस्बे के ही रहने वाले इंतजार के साथ प्रेम प्रसंग था जिसका मृतक को पता चल गया था उसने इन्हें दोनों को रोका भी, लेकिन मृतक से नाराज आरोपी आसमीन के भाई हारून ने ओर उसके प्रेमी इंतजार के साथ मिलकर साजिश रची। और मृतक असलम की हत्या की पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। बाइट ... राम सेवक गौतम एसपी।
0
Report
VTVinit Tyagi
Aug 10, 2025 17:30:12
Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की। एंकर - रुड़की के पिरान कलियर थाना इलाके मे कुछ युवकों ने एक युवक की बेरहमी से लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वही घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन तब तक हमलावर युवक मौके से फरार हो चुके थे। वही घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ युवक एक अकेले युवक को घेरकर बेरहमी से पीटते हैं। युवक खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन हमलावर उसे नहीं छोड़ते। वही पुलिस का कहना है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है, और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
0
Report
PKPradeep Kumar
Aug 10, 2025 17:15:43
Sri Ganganagar, Rajasthan:
नोट - खबर टीवी व वेबसाइट के लिए भेजी गई है जिला रिपोर्टर प्रदीप कुमार नाम :- हर्षपाल मल्होत्रा मोबाइल नंबर :- 99506-40868 जिला: श्रीगंगानगर लोकेशन:- रायसिंहनगर 1008ZRJ_SGNR_ACCDINT_R हैडर :- एंकर:- रायसिंहनगर. भारतमाला नेशनल हाईवे 911 पर को चक 73 एनपी के पास लोक परिवहन बस व कार की आमने सामने की टक्कर में पांच लोग गंभीर घायल हो गए। इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। समेजा कोठी पुलिस ने मानवता धर्म को निभाते हुए पुलिस की गाड़ी में ही घायलों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने घायलों को तुरंत राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य चार घायलों का उपचार शुरु किया गया। मिली जानकारी के अनुसार घायल मनजीत निवासी वार्ड नंबर 14 हाल डेरा 26 पीएस, सतपाल रामधारी निवासी थर्मल कॉलोनी सूरतगढ़, चरणजीत कौर पत्नी निवासी थर्मल कॉलोनी सुरतगढ, लखविंदर निवासी 41पीएस उम्र 24 साल, कमला निवासी अमेठी उत्तर प्रदेश हाल डेरा 26 पीएस एक कार में सवार होकर डेरा सच्चा सौदा 26 पीएस से कार में सवार होकर सलेमपुरा के लिए रवाना हुए थे। जैसे कार भारतमाला रोड़ पर चक 73 एनपी के पास पैट्रोल पंप के पास पहुंची तो सामने से आ रही लोक परिवहन बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर कार के अन्दर ही फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस व राहगीरों ने खिड़की तोड़कर घायलों को बाहर निकाला तथा पुलिस के वाहन से ही राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चरणजीत कौर पत्नि सतपाल ने उपचार के दौरान दम तौड दिया। वहीं गंभीर घायलों को गंभीर सिथिति में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
2
Report
VRVIJAY RANA
Aug 10, 2025 17:15:36
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़  हरियाणा चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भेजी चिट्ठी  जिसमें राहुल गांधी द्वारा 7 अगस्त को की गई प्रेस कांफ्रेंस का किया गया जिक्र चिट्ठी का जवाब देने के लिए दिया गया 10 दिन का समय चिट्ठी में लिखा गया कि  प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आपके द्वारा हरियाणा की मतदाता सूची में कथित रूप से अपात्र मतदाताओं को शामिल करने और पात्र मतदाताओं को बाहर करने के संबंध में दिए गए बयानों का उल्लेख है। इस पत्र के माध्यम से आपसे अनुरोध किया गया था कि आप संबंधित मतदाताओं का विवरण  हस्ताक्षरित घोषणा/शपथ के साथ प्रस्तुत करें। अनुरोध है कि हस्ताक्षरित घोषणा/शपथ 10 दिनों के भीतर इस कार्यालय को भेज दी जाए, ताकि प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही शुरू की जा सके।
2
Report
DBDURGESH BISEN
Aug 10, 2025 17:15:26
Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिह बिसेन / ज़ी मीडिया / पेण्ड्रा / स्लग एक्सीडेंट / 10-8-25 एंकर गौरेला केंवची मुख्यमार्ग पर आज एक तेज रफ्तार स्कोर्पियों वाहन ने दो अलग अलग बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारने के बाद चालक स्कोर्पियो वाहन लेकर फरार हो गया,,हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल अपने चार पहिया वाहन से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों गम्भीर रूप से घायलों को बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है।।तो गौरेला पुलिस अज्ञात स्कोर्पियों वाहन कि तलाश में जुट गई है।।। गौरेला केंवची रोड पर आज एक तेज रफ्तार अज्ञात स्कोर्पियो वाहन दो अलग अलग बाईक सवारो को टक्कर मार दी है।।पहले अज्ञात स्कोर्पियो वाहन चालक के द्वारा मुकेश केवट निवासी रानीगाँव रतनपुर के रहने वाले और नागेस्वर धीवर खोंगसरा निवासी जो दोनो दोस्त है वे लोग भनवारटक मरही माता मंदिर के पास पुजा सामग्री का दुकान लगाते थे और सामान लेने के लिए बाइक से गौरेला आ रहे थे।।।उन्हें टक्कर मार कर आगे बढ़ गया उसके बाद लगभग 500 मीटर दूर आमाडोब गांव के रहने वाले अयोध्या राठौर जो गौरेला अपना काम खत्म कर अकेले बाइक से आमाडोब जाने को निकले थे उनकी बाइक को टक्कर मार दी ये पूरा घटना क्रम पीपरखूंटी गांव के पास हुआ घटना के बाद रायपुर के रहने वाले राहगीरों ने अपने निजी वाहन से घायलों को गौरेला लेकर आ रहे थे रास्ते मे उन्हें अमरकंटक रोड पर निजी अस्पताल दिखा और वे लोग घायलों को निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराना चाहा पर निजी अस्पताल में मौजूद लोगों ने घायलों का इलाज नही किया जिसके बाद घायलों को लेकर कार सवार किसी तरह पूछते पूछते जिला अस्पताल पहुचे जहा पर मौजुद डॉक्टरों ने नागेस्वर धीवर और अयोध्या राठौर को गभीर चोट को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया है।।।डॉक्टरों के अनुसार नागेस्वर धीवर के सर पर गंभीर चोट आई है और स्थिति नाजुक है वही अयोध्या राठौर का हाथ कंधे से फेक्चर होने की संभावना को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया है। वही गौरेला पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचकर अज्ञात स्कोर्पियों वाहन कि तलाश में जुट गई है।। । बाइट मुकेश केंवट घायल बाइट अविनाश तिवारी घायलों को अपने वाहन से अस्पताल पहचाने वाले।। बाइट एस आर साहु विवेचक गौरेला थाना।।।
4
Report
RJRakesh Jaiswal
Aug 10, 2025 17:15:18
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन जिले के महेश्वर नगर से दूर ग्राम जलकोटी के प्रसिद्ध नर्मदा सहस्त्रधारा जलप्रपात में कुणाल पिता विनोद केतवास उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी एमआर 10 जनकपुरी इंदौर,साहिल खान पिता हैदर खान निवासी हीरा नगर इंदौर की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है। इन्दौर से दोपहर को 11 मित्र जो की पूर्व में एक साथ पढ़ते थे महेश्वर घूमने के लिए आए थे कुछ लड़के खाना बना रहे थे वहीं यह दो लड़के नहाने के लिए पानी में उतर गए जिनको तैरना नहीं आता था जो गहरे पानी में जाकर डूबने लगे जिसे एक मित्र सत्यम ने देखा और बचाने लिए आवाज लगाई सभी स्टूडेंट थे । स्थानीय लोगों ने पानी में जाकर ढूंढने की कोशिश की जिसमें एक कुणाल कैथवास को पानी से निकाल लिया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका वही दूसरा साथी साहिल खान का को शाम होने तक खोजा नहीं गया है।पुलिस और गोताखोर टीम तलाश में जुटी अंधेरा होने से कल सर्चिंग की जाएगी। PHOTO - दोनो डूबने वाले छात्र VISUAL -1&2&3&4 BYTE - आर्यन रावत , साथी छात्र rakesh Jaiswal khargone mp
3
Report
TKTushar Kanchhal
Aug 10, 2025 17:15:07
Indore, Madhya Pradesh:
एंकर - इंदौर की एक युवती ने अपने प्रेमी और उसके परिवार पर दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन सहित गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई है, युवती का आरोप है की युवक ने पहले नाम बदलकर दोस्ती की उसके बाद अपने परिजनों के साथ मिलकर धर्म परिवर्तन कराया, परदेशीपुरा थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक और उसके परिजनों पर एफआईआर दर्ज की है वीओ - परदेशीपुरा थाना पुलिस ने दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन और धमकाने के आरोप में फाइटर राजपूत उर्फ सोहिल खान सहित उसके परिजनों पर एफआईआर दर्ज करवाई है, युवती ने पुलिस दर्ज करवाई शिकायत में कहा है की युवक और उसके परिजनों ने जबरन धर्म परिवर्तन करवाया है, पुलिस के मुताबिक युवती के परिजनों ने पहले शिकायत दर्ज करवाई थी की उनकी बेटी घर से लापता है, जब पुलिस ने जांच कर युवती को खोजा तो युवती ने अपने बयान में कहा की 3 साल पहले सोशल मीडिया पर फाइटर राजपूत से दोस्ती हुई थी, उसने अपना नाम सोहिल राजपूत बताया था, दोनों के बीच चैट पर काफी बातचीत होने लगी। करीब एक साल बाद सोहिल ने उसे शादी करने की इच्छा जताई, खुद को राजपूत बताने के युवती ने युवक को हिन्दू समझा और हां कर दी, उसके बाद युवती युवक के साथ गुजरात चली गयी, इस दौरान युवक ने किसी अन्य भाषा में युवती से कुछ कागजो पर साइन करवा लिए, जब युवक युवती को अपने परिजनो से मिलवाने ले गया तो खुलासा हुआ की युवक मुस्लिम है, जिसके बाद युवक के परिजनों ने भी युवती पर दबाव डालकर धर्म परिवर्तन करने का कहा, इस दौरान पुलिस ने युवती को खोज लिया, जिसके बाद युवती ने युवक और उसके परिजनों पर एफआईआर दर्ज करवाई, पुलिस को दर्ज बयान में इस बात का भी जिक्र है की युवती का जबरजस्ती धर्म बदलवाया गया, फिलहाल पुलिस इस पुरे मामले में जाँच कर रही है बाईट - अमरेंद्र सिंह, एडी डीसीपी
5
Report
VRVIJAY RANA
Aug 10, 2025 17:00:16
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़  अखिल किसान यूनियन (मान) के अध्यक्ष और पूर्व सांसद भूपिंदर सिंह मान ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी चिट्ठी में अमेरिकी टैरिफ को लेकर की गई बात  चिट्ठी में लिखा कि निरस्त हो चुके तीन कृषि कानून इस वैश्विक संकट से किसानों को बचा सकते थे। दबाव में निरस्त किए गए ये सुधार, इस तरह के वैश्विक झटके से हमारी सबसे बड़ी सुरक्षा हो सकते थे. गलत सूचनाओं ने उनके लाभों को धुंधला कर दिया, जिससे हमारा कृषि क्षेत्र ऐसे समय में और भी असुरक्षित हो गया. उन्होंने चिट्ठी में कहा कि वे  किसानों की हितों की रक्षा के दृढ़ निश्चय के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं
8
Report
RMRAHUL MISHRA
Aug 10, 2025 17:00:12
Noida, Uttar Pradesh:
महज 15 साल में ही बद से बदतर हो गई दिल्ली की यह आलीशान बिल्डिंग कॉमनवेल्थ गेम्स के समय इस बिल्डिंग का निर्माण हुआ था 22 करोड़ में बिकने वाले यह फ्लैट्स की बिल्डिंग अब कभी भी गिर सकती है जिसको लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है वहां पर मकान को खाली करने के लिए नोटिस चस्पा किया गया है इस बिल्डिंग का नाम नर सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट है जो दिल्ली के मुखर्जी नगर में स्थित है आईआईटी की रिपोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद इस बिल्डिंग के बारे में कहा गया है कि यह रहने लायक नहीं है और इसमें से जल्द से जल्द लोगों को निकल जाना चाहिए इसी को जानने के लिए जी मीडिया की टीम पहुंची nr सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट हमने देखा की बिल्डिंग पूरी तरीके से जर्जर है उसके सरिया साफ बाहर दिखाई दे रहे हैं पिलर भी खिसक चुका है और हाथ लगाते हैं इसमें से सीमेंट झड़ने लगता है यह बिल्डिंग काफी खतरनाक बनी हुई है यह बिल्डिंग 2010 में बनी थी और लोगों ने दो-दो करोड रुपए में फ्लैट्स खरीदे thay घरों के अंदर भी दीवारें टूटने लगी हैं वॉक थ्रू इस बिल्डिंग में रह रहे लोग काफी ज्यादा परेशान है लोगों का कहना है कि सपना का आशियाना उन लोगों ने खरीदा था लेकिन उनको इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस तरीके से यह बिल्डिंग बनाई गई है यह पूरी तरीके से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हुई है इस बिल्डिंग में अब रहने में भी डर लगता है इसको खाली करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है अब यह लोग किराए के मकान पर जा रहे हैं क्योंकि इनके पास कोई दूसरा चारा नहीं है और अब dda की तरफ से कहा गया है कि इसे तोड़कर के 3 साल के अंदर में नए सिरे से बनाया जाएगा उसके साथ ही इन लोगों को रेंट पर मकान लेने के लिए कहा गया है जिसका किराया दादा के द्वारा भरा जाएगा बाइट्स रेजिडेंट्स इस बिल्डिंग में रह रहे सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट के प्रेसिडेंट और जनरल सेक्रेटरी का कहना है की बिल्डिंग 2010 में बनी थीऔर अब मैच महेश 15 साल में इस बिल्डिंग की हालत इतनी खराब हो गई कि रोज कुछ ना कुछ तो इस बिल्डिंग से गिरी जाता है और सरकार के कई डिपार्टमेंट में कह दिया कि इस बिल्डिंग को जल्द से जल्द खाली कर देना चाहिए क्योंकि बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है बाइट Rwa president and general secretary
7
Report
Aug 10, 2025 16:53:58
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट करते हुए छेड़छाड़ की घटना प्रकाश में आई है। किशोरी के साथ मारपीट व छेड़छाड़ के बाद किशोरी के परिजनों ने शनिवार की रात करीब 10 बजे कोतवाली हाथरस गेट पहुंचकर कुछ लोगों पर मारपीट व छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में आगे की आवश्यक जांच शुरू कर दी है।
12
Report
Aug 10, 2025 16:49:10
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बालापट्टी में एक शख्स ने पत्नी से हुए विवाद के बाद घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शख्स द्वारा की गई आत्महत्या से इलाके में हड़कंप मच गया, मौके पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। आत्महत्या से पहले शख्स ने अपनी पत्नी से मारपीट भी की। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शख्स के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। फांसी लगाकर शख्स द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक शख्स मिठाई के डिब्बा बनाने की फैक्ट्री में काम करता था।
14
Report
RKRohit Kumar
Aug 10, 2025 16:45:38
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है।गंगा की सहायक हरोहर नदी के पानी का जल स्तर खतरे के निशान से करीब डेढ़ मीटर ऊपर बह रहा है। जिससे प्रखंड के करीब 23 गांव जलमग्न हैं।जिससे करीब 35000 हजार की आबादी बुरी तरह प्रभावित हो गया है।जबकि अब पानी नए इलाका गगौर और डीहकुसुम्भा गांव की गलियों में दस्तक दे चूका है।जबकि बाढ़ के पानी से अब प्रखंड में सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। पानी कई घरों में घुस गया है।जिससे लोग छत पर रहने को मजबूर है जिसके कारण बारिश और तेज धूप और परेशानी बढ़ा रहा है।घाटकुसुम्भा गांव के सैकड़ों घरों में पानी 4 से पांच फुट तक पहुंच जाने के कारण स्तिथि गंभीर बनी हुई है।लोग पूरे परिवार के साथ छत पर शरण लेने को मजबूर है।जबकि घर का चापानल भी पानी में डूब गया जिसे पेयजल की समस्या बढ़ गया है।लोगो ने कहा कि पिछले 8 दिनों से घर के छत पर पूरा परिवार रहने को विवश है लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं किया गया।जबकि बारिश और तेज धूप में छत पर रहना मजबूरी है जिला प्रशासन द्वारा प्लास्टिक सहित अन्य कोई चीज अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है।ग्रामीणों ने कहा कि लगातार पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण स्थिति गंभीर बनी है।लोग ऊंचे स्थान के साथ घरों के छत पर रहने को मजबूर है जबकि पानी और घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है।जबकि अभी तक जिला प्रशासन द्वारा कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है। वाईट - धनमंती देवी - ग्रामीण महिला वाईट - धीरज केवट - ग्रामीण
8
Report
PPPraveen Pandey
Aug 10, 2025 16:45:29
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर नोन नदी में बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत. चार युवक एक साथ दो बाइकों से निकले थे घूमने रोड में भरे बाढ़ के पानी में एक युवक की गिरी चप्पल. साथियों ने बाइक किनारे खड़ी कर युवक की चप्पल ढूंढने के लगे थे तलाश में. अचानक दो युवक डूबे नदी में साथियों ने एक युवक को बचाया. एक युवक की हुई मौत दूसरे युवक के शव को ढूंढने का प्रयास जारी. घाटमपुर थाना क्षेत्र के बमुराहा गांव के पास स्थित नोन नदी का मामला
11
Report
Advertisement
Back to top