Back
ঈশিতার খুন: ময়নাতদন্তে প্রকাশিত shocking details!
ADAnup Das
Aug 26, 2025 14:47:16
Krishnanagar, West Bengal
নদীয়া অনুপ কুমার দাস
Update ঈশিতা খুনের ঘটনার,
ময়নাতদন্তের রিপোর্ট
মাথায় মোট তিনটি গুলি করা হয়, মাথার ডান দিকে দুটি গুলির আঘাত, এবং পিছন থেকে একটি গুলি করে দেশরাজ। মরদেহ সন্ধ্যের আগে কৃষ্ণনগর জিলা হসপিটাল থেকে বেরিয়ে কৃষ্ণনগর মানিকপাড়ায় পৌঁছায় প্রচুর মানুষের ভিড় জমে শেষ দেখার জন্য মেয়েটিকে, ইতিমধ্যে ঈশিতার দিদি উড়িষ্যা থেকে ফিরে,সে পড়াশুনা করে উড়িষ্যায়, তার মধ্যে ঝিরি ঝিরি বৃষ্টি শুরু হয়, তাতে মেয়েটির জন্য যেনো সবার চোখে জল।
ছবি 2সি তে 260825ZG_NAD_PM_BODY নামে 1 ফাইল
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VRVIJAY RANA
FollowAug 26, 2025 17:17:48DMC, Chandigarh:
morning breaking
* *चंडीगढ़ ब्रेकिंग*
कल हरियाणा विधानसभा मॉनसून सत्र का चौथा और अंतिम दिन
सुबह 11:00 बजे प्रश्न काल के साथ शुरू होगी सदन की कार्रवाई
प्रश्न कल के बाद शुरू होगा शून्य काल
शून्य काल के बाद ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर होगी चर्चा
सरकार द्वारा कलेक्टर रेटों में की गई बढ़ौतरी को लेकर इनेलो विधायक आदित्य चौटाला और अर्जुन चौटाला की ओर से लगाया गया है ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
FollowAug 26, 2025 17:17:44Kondagaon, Chhattisgarh:
विधायक और पूर्व विधायक के काफिले में चल रही तीन कारें आपस मे टकराईं
तेज बारिश के कारण सड़क हुए जलभरा व की वजह से तेज रफ्तार में काफिले की तीनों कारों के बीच टक्कर हुई है
चित्रकूट विधायक विनायक गोयल एवं पूर्व विधायक बैदू कश्यप पूरी तरह है स्वस्थ
कार में बैठे कार्यकर्ता दयाराम सेठिया को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें विधायक ने स्वयं फरसगांव अस्पताल पहुंचाया,
विधायक डॉक्टरों को घायल कार्यकर्ता का उचित उपचार करने के निर्देश दिए...
फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटला ढाबा के समीप यह सड़क हादसा हुआ है
0
Report
AMALI MUKTA
FollowAug 26, 2025 17:17:38Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
SLUG– तीज के दिन पत्नी ने पति को पिलाया जहर, हालत गंभीर
ANCHOR– कौशांबी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तीज के दिन पति–पत्नी के बीच हुए घरेलू विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। पत्नी ने अपने पति को जहर पिला दिया। पीड़ित की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
VO- करारी थाना क्षेत्र के पवारा गांव में तीज के दिन उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने मामूली विवाद में अपने पति को पानी में जहर मिलाकर पिला दिया। पीड़ित की पहचान 34 वर्षीय मुकेश पुत्र दुखराम के रूप में हुई है। पीड़ित मुकेश का कहना है कि पत्नी से कहासुनी के बाद उसने पानी में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने पहले मुकेश को मंझनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मुकेश की शादी तीन साल पहले मंझनपुर थाना क्षेत्र के भेलखा गांव में हुई थी। घटना के बाद गांव में दहशत और चर्चा का माहौल है। पुलिस का कहना है कि अभी तक घटना की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। परिजनों की ओर से तहरीर दिए जाने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
BYTE- मुकेश, पीड़ित पति
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowAug 26, 2025 17:17:31Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर: 26 घंटे बाद नाले से युवक-युवती के शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर करंट की चपेट में आने के बाद नाले में बहे युवक और युवती के शव पुलिस व रेस्क्यू टीम ने 26 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डेड किलोमीटर दूर बरामद कर लिए। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतकों की पहचान समीर और प्राची मिश्रा के रूप में हुई है। दोनों एक साथ नाले में बहे थे। परिजन शव मिलने तक घटनास्थल पर डटे रहे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना को लेकर परिजनों ने बिजली विभाग और नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने जांच समिति गठित की है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने बताया कि जांच समिति मामले की जांच कर रही है। जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाईट इंद्र नंदन सिंह सिटी मजिस्ट्रेट
बाईट आयुष कुमार श्रीवास्तव एसपी सिटी
बाईट प्रत्यक्षदर्शी
बाईट प्रत्यक्षदर्शी
0
Report
KAKapil Agarwal
FollowAug 26, 2025 17:17:24Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
जम्मू के किशनपुर डोमेल रोड पर गरनई के पास हुआ लैंडस्लाइड,
लैंडस्लाइड के चलते पांच युवक पानी में बहे ,दो युवकों ने तैरकर एक पेड़ के सहारे बचाई जान,
तीन युवक पानी में बहे ,जिसमें एक युवक शिव बंसल उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी खेरागढ़ आगरा का है,दो युवक राजस्थान के जनपद धौलपुर के सैंपऊ के हैं,
ये पांचों युवक गाड़ी से कटरा से जम्मू वापस आ रहे थे, लैंडस्लाइड होने पर गाड़ी से उतर जाने पर दुबारा हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आकर बहे नदी में
हादसे के दो घंटे बाद पहुंची थी स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ तीनों की तलाश जारी
भारी बारिश के चलते अभी नदी में बहे युवकों तलाशने में आ रही है दिक्कत
शिवबंसल बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र था जो एक स्थानीय महाविद्यालय में पढ़ता था
अपने दोस्तों के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन को गया था।
बाइट-विनोद बंसल, लापता शिव बंसल के पिता
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 26, 2025 17:17:16Chhatarpur, Madhya Pradesh:
*ब्रेकिंग न्यूज छतरपुर*
रेत माफिया के हौसले बुलंद,
खनिज विभाग की टीम से पकड़ा हुआ ट्रैक्टर माफिया छुड़ा कर भागे,
खनिज विभाग की टीम को माफियाओं के साथ 1 दर्जन लोगों ने घेरा,
टीम के कब्जे से रेत भरा ट्रैक्टर लेकर भागे,,खनिज विभाग की शिकायत पर चार पर शासकीय कार्य मे बाधा धमकी ,सहित विभिन्न धाराओ सहित हुआ मामला
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आजाद चौक की घटना
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 26, 2025 17:17:03Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा बीडीएस छात्रा आत्महत्या के मामले में प्रोफेसरो को अदालत से मिली जमानत*
ग्रेटर नोएडा शारदा विश्वविद्यालय की बीडीएस छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार प्रोफेसर डॉ. शैरी वशिष्ठ और डॉ. महेंद्र सिंह को मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मलखान सिंह की अदालत से जमानत मिल गई। दोनों 19 जुलाई से जेल में बंद थे।
छात्रा ने 18 जुलाई 2025 को आत्महत्या कर ली थी और उसके सुसाइड नोट में डॉ. शैरी और डॉ. महेंद्र को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। परिवार के आरोपों के बाद पुलिस ने दोनों प्रोफेसरों समेत छह लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया था।
शिकायतकर्ता रमेश जांगड़ा ने आरोप लगाया था की घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिजनों और पुलिस को बिना सूचना दिए शव को फंदे से उतर कर अस्पताल पहुंचाया। उनकी तहरीर पर डॉ.शैरी, डॉ. महेंद्र, अनुराग अवस्थी, सुरभि, डीन डॉ. एम. सिद्धार्थ और डॉ.आशीष चौधरी पर छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने, मानसिक उत्पीड़न और साक्ष्य छुपाने का आरोप दर्ज हुआ था।
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि ज्योति का खराब प्रदर्शन और उसने प्रोजेक्ट फाइल पर प्रोफेसरों के फर्जी हस्ताक्षर भी किए थे, जिसके लिए उसे डांट पड़ी थी। बचाव पक्ष के वकीलों ने कोर्ट में कहा कि ज्योति ने खराब प्रदर्शन और फर्जी हस्ताक्षर के कारण अवसाद में यह कदम उठाया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने प्रोफेसरों को जमानत दे दी।
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowAug 26, 2025 17:16:40Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी
Date: 26-08-2025
लोकेशन: गोरखपुर
स्लग: गठबंधन पर संजय निषाद का बड़ा बयान – “BJP को लगता है फायदा नहीं, तो गठबंधन तोड़ दे”
एंकर: गोरखपुर में मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने बीजेपी गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है। संजय निषाद ने बीजेपी को दो टूक कहा कि अगर उन्हें लगता है कि निषाद पार्टी से कोई फायदा नहीं हो रहा, तो वे गठबंधन तोड़ दें। इसके साथ ही उन्होंने सहयोगी दलों पर हो रहे अपशब्दों को बंद कराने की भी सलाह दी।
गोरखपुर में संजय निषाद के तेवर बीजेपी के लिए कड़े संदेश लेकर आए। उन्होंने कहा –
“हमने मछुआरों की लड़ाई अकेले शुरू की थी, आज ये आंदोलन देशव्यापी बन चुका है। बीजेपी को चाहिए कि सहयोगी दलों के साथ भरोसे से चले।”
संजय निषाद ने साफ शब्दों में कहा कि बीजेपी अगर चाहे तो गठबंधन तोड़ सकती है, लेकिन निषाद पार्टी अपने आंदोलन और अस्तित्व की लड़ाई अकेले भी लड़ने को तैयार है।
उन्होंने बीजेपी को आगाह करते हुए कहा कि पार्टी को “इंपोर्टेड नेताओं” से सतर्क रहना होगा। सपा-बसपा से आए नेता बीजेपी को ही नुकसान पहुंचा सकते हैं।
संजय निषाद ने राजभर और RLD जैसे सहयोगी दलों पर हो रहे अपशब्दों का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को चाहिए कि अपने नेताओं को संयमित करे और सहयोगियों का सम्मान बनाए रखे।
"गठबंधन बराबरी और भरोसे पर चलता है। कोई किसी का मोहताज नहीं है।
संजय निषाद के इस बयान से यूपी की सियासत में हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि बीजेपी और निषाद पार्टी के रिश्ते किस दिशा में आगे बढ़ते हैं।
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 26, 2025 17:16:21Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के एमपी की महिलाओं को शराबी कहने वाले बयान पर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्री मति समपतिया उइके ने तीखी प्रतिक्रिया दी है । सम्पतिया ने कहा कि जंहा जीतू पटवारी ने हरतालिका तीज के दिन महिलाओं को शराबी कहकर पूरे प्रदेश की महिलाओं को अपमानित किया है, महिलाओं की भावनाओं को आहत किया है वंही यह भी कहा कि जीतू ने ये बयान राहुल गांधी के कहने पर दिया है । मंत्री ने जीतू अपने बयान को वापस ले और प्रदेश की महिलाओं से माफी मांगें ।
बाईट - संपतिया उइके - केबिनेट मंत्री - एमपी ।
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowAug 26, 2025 17:15:42Panipat, Haryana:
3 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
स्पा सेंटर की 2 महिलाओं समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
अंसल सुशांत सिटी स्थित एक स्पा सेंटर में 16 जुलाई की रात युवक को छत से धक्का देने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान पूजा उर्फ राधिका, पूजा और अल्ताफ के रूप हुई।
सेक्टर 13-17 थाना प्रभारी किरण ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। इस मामले में संचालिका डिंपल फरार है। दिल्ली निवासी एक र महिला ने बताया था कि उसका भाई 10 जुलाई, 2025 को रात 8:30
बजे सपा सेंटर में काम करने वाली लड़कियों ने भाई को पहले तो इशारा करके बुलाया। फिर मारपीट की। अल्ताफ अंसारी नामक युवक ने लोहे की रॉड से भाई को मारने का प्रयास किया। भाई को छत से नीचे फेंक दिया। जिस वजह से भाई की पैर की हड्डी टूट गई। भाई को एक लड़के ने बर्फ तोड़ने वाले सुएं से भी वार किए थे। परिजनों ने उसे बरसत रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज में लाखों रुपए का बिल बना, उसने अपनी बालियां बेचकर बिल भरा। अब भाई दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर बहन ने सीजेएम को पत्र लिखा था।
बाइट किरण थाना प्रभारी
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 26, 2025 17:15:16Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
एक और डॉक्टर की काली करतूत सामने आई है। डॉक्टर ने नाबालिग के साथ रेप करने की कोशिश की। लेकिन जब अपने इरादों में सफल नहीं हुआ तो नाबालिग को मुंह बंद करने की धमकी दी। यह सनसनीखेज मामला भीलवाड़ा जिले से सामने आया है। यहां एक मेडिकल स्टूडेंट के साथ स्वास्तिक हॉस्पिटल के डॉ. एसपी शर्मा पर रेप करने की कोशिश का मामला पोक्सो में दर्ज हुआ है। दरअसल नाबालिग मेडिकल स्टूडेंट है। छुट्टियां होने के चलते वह स्वास्तिक हॉस्पिटल में डेढ़ महीने से काम सीख रही थी। मंगलवार दोपहर एक बजे तक नाबालिग ने ड्यूटी की और घर चली गई। डॉक्टर ने शातिर तरीका अपनाते हुए वारदात को अंजाम दिया। उसने शाम को करीब 6.30 बजे नाबालिग की मां के फोन पर मैसेज किया कि हॉस्पिटल भेजो एक केस आया हुआ है। फिर डॉक्टर ने नाबालिग के फोन पर कॉल करके कहा कि आपकी मां को बता दिया है हॉस्पिटल आ जाओ। नाबालिग हॉस्पिटल चली गई। वहां से डॉक्टर उसे बहला फुसलाकर घुमाने ले गया। सूनसान रास्ते पर ले जाकर नाबालिग के साथ रेप करने की कोशिश की। लेकिन नाबालिग ने इसका विरोध किया तो डॉक्टर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया। बाद में गिड़गिड़ाने लगा। फिर भी नाबालिग नहीं मानी तो डॉक्टर उसे धमकाने लगा। बाद में वह जैसे तैसे घर पहुंची। इधर, नाबालिग गुमसुम दिखी तो परिजनों ने पूछा। वह रोने लगी। उसने डॉक्टर की करतूत के बारे में बता दिया। परिजन सुभाष नगर थाने में जाकर आरोपी डॉ. एसपी शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सुभाष थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि पीड़िता के नाबालिग की वजह से पोक्सो में मामला दर्ज किया है। फिलहाल बयान किए जाने हैं। मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
0
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा। अबकी बार कजरी तीज पर दस लाख से अधिक लोगों ने बाबा भोले नाथ के शिव लिंग पर जलाभिषेक किए। जिले के ही नहीं दूसरे जिले के लोगों ने करीब 100किलो मीटर की दूरी तय कर के जलाभिषेक किया। बाराबंकी के जिले से भी बड़ी संख्या में लोग आए और बाबा का दर्शन करने के बाद जलाभिषेक किया
1
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 26, 2025 17:01:34Jalore, Rajasthan:
#Jalore : जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में तेज मूसलाधार बारिश हुई शुरू
जिले के जसवंतपुरा उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई शुरू, पिछले आधे घंटे से हो रही है तेज मूसलाधार बारिश, तेज बारिश के चलते आमजन को गर्मी से मिली राहत, लेकिन जनजीवन खासा प्रभावित, मौसम विभाग में जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट किया गया है जारी
4
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowAug 26, 2025 17:01:21Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग-हरदोई में घास काटने गयी 80 साल की महिला से रेप,आरोपी गिरफ्तार
-सण्डीला कोतवाली क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
-बकरियों के लिए गन्ने के खेत में घास काट रही बुजुर्ग महिला के साथ युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया
-जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी को मौके से पकड़कर पुलिस को सौंपा
-घटना से बदहवास हुई वृद्ध महिला को कोथावां सीएचसी में भर्ती कराया गया
-सूचना पर सण्डीला कोतवाल विद्या सागर पाल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया
-आरोपी को हिरासत में लेकर परिजनों की तहरीर पर कार्यवाही शुरू कर दी
-आरोपी नीरज सीतापुर के अटारिया थाना क्षेत्र के विरसापुर का निवासी है
एंकर-उत्तर प्रदेश के हरदोई में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है।यहां 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ एक कामान्ध युवक ने रेप किया। हालांकि ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।पुलिस मामले की कार्यवाही में जुट गई है।बदहवास वृद्ध महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
वीओ-1
इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना संडीला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है।यहां एक 30 वर्षीय युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए बकरियों के लिए गन्ने के खेत में घास काट रही बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।वृद्ध महिला की चीख पुकार सुनकर खेत के पास से निकल रहे एक अज्ञात युवक की जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी को मौके से पकड़ लिया और पुलिस को सौंपा है।घटना से बदहवास हुई वृद्ध महिला को कोथावां सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां उनका ईलाज चल रहा है।घटना की जानकारी पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे सण्डीला कोतवाल विद्या सागर पाल ने घटना की जांच की।आरोपी नीरज पुत्र किशनपाल सिंह विरसापुर थाना अटरिया जनपद सीतापुर का निवासी है और अपने रिश्तेदार के यहां रहता है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले में आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
बाईट-पीड़ित महिला की बहू
बाइट। नृपेंद्र कुमार । एडिसनल एसपी।
3
Report
ARAarti Rai
FollowAug 26, 2025 17:00:56Hosur, Tamil Nadu:
Like a movie climax scene, Pushpa-2 themed Vinayagar idol being made at a cost of several lakhs
Near Hosur, a grand Pushpa-2 Vinayagar idol is being created, modeled after the climax scenes of the film Pushpa-2, at a cost of several lakhs of rupees. The work has been going on for the past three months with the help of professional cinema set designers.
In Krishnagiri district’s Hosur region, Vinayagar Chaturthi is celebrated every year in a very grand manner.
Especially in Thenkanikottai near Hosur, for the past 5 years, the Raja Marthanda Bhaktha Mandali has been creatively designing Vinayagar idols in unique themes that capture public attention.
Continuing their 37-year tradition of celebrating Vinayagar Chaturthi on a massive scale, in earlier years they have presented themes like Baahubali Vinayagar, Athivaradhar Vinayagar, KGF, Kantara, and Kalki, each drawing huge attention.
This year, inspired by Allu Arjun’s blockbuster film Pushpa-2, which set nationwide box-office records, they are creating a majestic Pushpa-2 themed set that recreates the film’s climax sequences.
For this, cinema set experts from Bengaluru have been engaged, and for the past three months, large-scale work has been underway at a cost of several lakhs.
A real helicopter has been repainted to resemble the one shown in the film, and stacks of red sanders logs—central to Pushpa’s plot—have been arranged as part of the massive fort-like set.
The Vinayagar idol itself will be displayed in a unique way, depicting Lord Vinayagar in a style resembling Allu Arjun’s female disguise scene from the film, wearing a blue saree.
With such a spectacular Pushpa-2 Vinayagar being readied, devotees are eagerly waiting to witness the grand idol.
R.Amarvannan
Zee News From Chennai
2
Report