Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Washim444505

वाशिम के पाटणी चौक पर गोदाम की आग में 40 क्विंटल सोयाबीन जली

GMGANESH MOHALE
Oct 23, 2025 02:19:56
Washim, Maharashtra
वाशिम शहरातील पाटणी चौक येथे मध्यरात्रीच्या सुमारास लागलेल्या आगीत एका दुकानाच्या गोडाऊनमधील चाळीस क्विंटल सोयाबीन जळून खाक झाल्याची घटना घडली. शेतातील काढणी नंतर हे सोयाबीन गोडाऊनमध्ये साठवून ठेवण्यात आले होते. तांत्रिक बिघाड होऊन शॉर्टसर्किटमुळे ही आग लागल्याची शक्यता व्यक्त केली जात असून घटनेची माहिती मिळताच वाशिम नगर पालिकेचा अग्निशमन बंब तात्काळ घटनास्थळी दाखल झाला आणि एका तासाच्या प्रयत्नानंतर आगीवर नियंत्रण मिळवले. मात्र या आगीत मोठ्या प्रमाणावर आर्थिक नुकसान झाल्याची माहिती मिळाली असून, पुढील तपास स्थानिक पोलीस आणि अग्निशमन विभागाकडून सुरू आहे.
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshwani Kumar
Oct 23, 2025 05:49:49
Bhagalpur, Bihar:एंकर - भागलपुर में काली पूजा का विसर्जन शोभायात्रा देर रात धूमधाम से निकाली गई। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे विसर्जन मार्ग में जय मां काली के जयकारे गूंजते रहे। हर साल की तरह इस बार भी भागलपुर की काली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा 36 घंटे तक चलने वाली है। जिसमें तकरीबन 85 मूर्तियां कतारबद्ध होकर निकलीं। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार और सिटी डीएसपी अजय चौधरी लगातार शोभायात्रा की मॉनीटरिंग कर रहे थे। रैपिड एक्शन फोर्स और बिहार पुलिस को विभिन्न चौकों पर तैनात किया गया था। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर नज़र रखने के लिए ड्रोन से भी निगरानी की जा रही थी। जैसा ही परवत्ती मां काली की प्रतिमा स्टेशन चौक पर पहुंची केंद्रीय काली पूजा महारानी समिति की ओर से मां काली की आरती उतारी गई। इस भव्य विसर्जन शोभायात्रा में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद रहे और श्रद्धालुओं के साथ मां काली का आशीर्वाद लिया।
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Oct 23, 2025 05:49:08
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस बिग ब्रेकिंग, यूपी के हाथरस में प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेमिका के शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने खाया जहर, जहर खाने का वीडियो बनाकर प्रेमी ने सोशल मीडिया पर किया वायरल, प्रेमिका से शादी करने की जिद पर अड़े प्रेमी ने खाया जहर, गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे परिजन, जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक की बचाई जान, होश में आने के बाद युवक युवती से शादी करने की जिद पर अड़ा, शादी न होने पर फिर से आत्महत्या करने की युवक ने दी धमकी, ननिहाल में रह रहे युवक का पड़ोस में रहने वाली युवती से पिछले डेढ़ साल से चल रहा है प्रेम प्रसंग, सदर कोतवाली क्षेत्र के अशोका टॉकीज के पास का मामला,
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Oct 23, 2025 05:48:32
Hazaribagh, Jharkhand:हजारीबाग के दीपूगढ्ढा सिंचाई कॉलोनी में देर रात भीषण आगजनी हो गई। आग की लपटें अनवी वस्त्रालय कपड़े की दुकान और पार्क व्यू रेस्टोरेंट को अपनी चपेट में ले लीं। आग शॉर्ट सर्किट से लगी बताई जा रही है। रेस्टोरेंट के भीतर सोए दो लोग किसी तरह बाहर निकल कर बच निकले। स्थानीय लोगों ने सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर तीन दमकल गाड़ियां पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दोनों दुकानें जलकर राख हो चुकी थीं और जिस इमारत में ये दुकानें स्थित थीं वह भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। भुक्तभोगी दुकानदार अजीत कुमार मेहता और रेस्टोरेंट मालिक विकास यादव ने बताया कि इस घटना में उनका लगभग एक करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 23, 2025 05:47:50
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत में दो पक्षों के बीच पैसे लेनदेन को लेकर जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा शहर कोतवाली क्षेत्र के गौरीपुर गांव का है, जहां 80 हजार की कमेटी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। वायरल वीडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लात घुसे से हमला करते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद पीड़ित पक्ष की महिला अंजू कोतवाली पहुंची और अपने देवर सचिन पर मारपीट करने का आरोप लगाया। अंजू का कहना है कि कमेटी की रकम को लेकर पिछले कई दिनों से उनके बीच तनातनी चल रही थी। इसी विवाद के दौरान गाली-गलौज और मारपीट की नौबत आ गई।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं वायरल वीडियो की भी पुलिस द्वारा पुष्टि की जा रही है。
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 23, 2025 05:47:27
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में सफाई करने आए कर्मचारी ने भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त बाबू राजीव अग्रवाल के घर से 15 लाख के जेवर व नकदी चोरी कर लिए। आरोपी सामान ले जाते हुए सीसी कैमरे में कैद हुआ है। इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत पीड़ित ने प्रेमनगर पुलिस से की है。 प्रेमनगर धर्मकांटे चौराहे के पास राधा स्वामी एन्क्लेव निवासी राजीव अग्रवाल एसबीआई से सेवानिवृत्त हैं। वह और उनकी पत्नी आशा रानी मकान में रहते हैं, जबकि बेटा उदित बंगलूरू में नौकरी करता है。 राजीव अग्रवाल के मुताबिक 17 अक्तूबर को वह पत्नी के साथ मुरादाबाद बेटी के घर दिवाली की मिठाई लेकर गए थे। इस दौरान उनके घर पर सफाई करने आया कर्मचारी आशीष सफाई के बाद घर में ही छिप गया। उनके जाने के बाद आरोपी ने घर पर रखे जेवर व नकदी बैग में भरी और फरार हो गया। पीड़ित के मुताबिक चोरी हुए सामान में 30-35 ग्राम की सोने की गिल्टी, सेवानिवृत्त होने के दौरान चांदी के मिले 40 डॉलर,चूड़ियां, चेन व अन्य जेवर समेत एक लाख से अधिक नए नोटों की नकदी लेकर फरार हो गया। वह देर रात घर लौटे तो उन्हें सबकुछ सामान्य लगा। दिवाली पर पूजा के लिए चांदी का गिलास निकालने गए तो चोरी की जानकारी हुई।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 23, 2025 05:46:39
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा: सिटी स्कैन के बाद प्रेमानंद महाराज ने तीन दिन बाद फिर शुरू की पदयात्रा, भक्तों में छाई खुशी मथुरा/वृंदावन: वृंदावन के पूज्य संत प्रेमानंद महाराज ने तीन दिन के अंतराल के बाद आज एक बार फिर अपनी नित्य पदयात्रा शुरू की। हाल ही में सिटी स्कैन (CT Scan) कराने के बाद महाराज जी की यह दैनिक पदयात्रा स्थगित हो गई थी, जिससे उनके हजारों भक्त निराश थे और बेसब्री से उनके दर्शन का इंतजार कर रहे थे。 श्री हित राधा केली कुंज आश्रम से सुनरख तिराहे तक निकली इस पदयात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। महाराज जी की एक झलक पाने के लिए भक्तगण पिछले तीन दिनों से आश्रम के बाहर कतार लगाए खड़े थे। पदयात्रा न कर पाने की स्थिति में संत प्रेमानंद महाराज तीन दिन से केवल आश्रम के बाहर से ही भक्तों को दर्शन दे रहे थे। पदयात्रा शुरू होते ही समूचा परिक्रमा मार्ग 'राधा-राधा' नाम संकीर्तन से गूंज उठा और माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। भक्तों में एक अलग ही उत्साह और खुशी दिखाई दी। पदयात्रा के दौरान प्रेमानंद महाराज ने हाथ जोड़कर सभी भक्तों का अभिवादन स्वीकार किया, जिसे देखकर भक्तों के चेहरे खिल उठे। महाराज जी को चिकित्सकों की सलाह पर मंगलवार को उनका सिटी स्कैन कराया गया था। हालांकि, शिष्यों ने उनके स्वास्थ्य को स्थिर बताया था। स्वास्थ्य लाभ के बाद पहली बार पदयात्रा पर उनके निकलने से भक्तों को बड़ी राहत मिली है। भक्तों का मानना है कि प्रेमानंद महाराज के दर्शन मात्र से ही उनके कष्ट दूर हो जाते हैं। उनकी पदयात्रा की वापसी ने वृंदावन की गलियों में फिर से आस्था और प्रेम का संचार कर दिया है。
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 23, 2025 05:45:27
Bareilly, Uttar Pradesh:Bareilly के हाफिजगंज क्षेत्र के बीजामऊ मार्ग पर रात में घूम रहे छुट्टा सांड की टक्कर से एक बाइक सवार रिजवान घायल हो गया। दुर्घटना पर सांड की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उपचार के लिए जाते समय बाइक सवार ने भी दम तोड़ दिया। रिजवान ग्राम रसूला नवदिया का रहने वाला था और वह अपनी पत्नी Nazrin को लेने नगर के CHC आ रहा था। उसी समय बीजामऊ उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास सड़क पर घूम रहे सांड से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार रिजवान के साथ ही सांड भी घायल हो गया। 108 एम्बुलेन्स ने अस्पताल पहुँचाया, जहां इलाज के दौरान रिजवान ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद सांड ने भी घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था।
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 23, 2025 05:38:11
Gaya, Bihar:हर चुनाव में महादलितों को ठगने का काम करती है पार्टियां,कहा–भागीरथ मांझी,कभी जदयू ने ठगा तो कभी राहुल गांधी ने,माउंटेन मैन दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी को राहुल गांधी ने टिकट देने का किया था वादा,दिल्ली से मायूस होकर लौटे माउंटेन मैन का परिवार गया के गहलौर में माउंटेन मैन दशरथ मांझी जिसने अपनी पत्नी की प्यार में पहाड़ को काटकर रास्ता बना दिया था।उस समय बिहार सीएम नीतीश कुमार ने सम्मान के रूप में सीएम की कुर्सी पर दशरथ मांझी को बिठाया था।पिछले कुछ सितम्बर महीने में राहुल गांधी ने माउंटेन मैन के परिवार को नए घर का तोफा दिया था।1 महीने में टूटे घर को पक्का का मकान बनाया।राहुल गांधी खुद दशरथ मांझी के घर पहुंचकर उनके बेटे भागीरथ मांझी और परिजनो से मुलाकात की थी।उसी समय राहुल गांधी ने भगीरथ मांझी को टिकट देने का वादा किया था।टिकट के लिए भगीरथ मांझी दिल्ली भी पहुंचा था।लेकिन राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हुई।कांग्रेस कार्यालय में वहां ने नेताओं ने बताया कि टिकट मिलेगा। शीट शेयरिंग में अगर गया जिले के बाराचट्टी सुरक्षित विधानसभा सीट आयेगी तो भागीरथ मांझी को कांग्रेस से उम्मीदवार बनाया जाएगा।जिसके बाद बताया गया कि टिकट राजद के खाते है।4 दिनों तक दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में थे।आश्वाशन मिलता रहा।टिकट नहीं मिलने पर भगीरथ मांझी के दामाद ने मिथुन मांझी ने मंगलवार को कहा कि सारे राजनीतिक दल और राजनीति party के नेताओं को चुनाव के समय महादलित की याद आती है।धरना प्रदर्शन,सभा से लेकर राजनीतिक दलों का झोला से लेकर झंडा तक महादलित परिवार के लोग ढोते है।वह मांझी समाज को ठगने का काम करते है।माले में भी किसी महादलित को टिकट नहीं मिला है।जब माले के द्वारा घेराव करने की बात आती है तो मांझी समाज के लोग हीं रहते है।मांझी समाज को सब लोग झोला थमाकर और बनडमरू बनाकर रखते है।चुनाव की रैली में भी मांझी समाज का उपयोग करेंगे।सभा में जाने के लिए राजनीतिक पार्टी के लोग बस भेजते है लालच मिलता है।सिर्फ वोट का इस्तेमाल करते है।कहा कि अगर विधानसभा टिकट नहीं मिला तो राहुल गांधी से आग्रह किया है कि एमएलसी हीं बनाकर दशरथ मांझी को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है।खुद जदयू की सदस्यता पूर्व से है。 माउंटेन मैन के पुत्र भागीरथ मांझी ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में सभी लोगों ने आशा दिलाया कि टिकट मिलेगा।अब सीट का बंटवारा हो गया।राहुल गांधी से पटना में मुलाकात के दौरान टिकट की बात हुई थी।राहुल गांधी ने भी पूछा था कि चुनाव लड़ेंगे क्या।बुलाया गया था तभी दिल्ली गए थे。राहुल गांधी आए भी तो मीटिंग में बैठ गए जिसके बाद से वह दिल्ली से वापस लौट गए।बाराचट्टी से चुनाव लड़ने का मूड बनाए थे।राहुल गांधी का अगर ध्यान होता तो टिकट मिल जाता।लेकिन सही नहीं किया।सब ठगने का काम किया। बाइट:- भगीरथ माँझी, पूर्वत पुरूष दशरथ मांझी के पुत्र बाइट:- मिथुन माँझी, भगीरथ माँझी के दामाद
2
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 23, 2025 05:37:45
Jamui, Bihar:जमुई: 25 तारीख शनिवार से नहाए खाए के साथ शुरू होने वाली लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जमुई जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। नगर परिषद की ओर से घाटों की साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। जमुई नगर परिषद क्षेत्र के पॉलिटेक्निक घाट पर निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम तेज गति से चल रहा है। इस कार्य में नगर परिषद के कर्मियों के साथ वार्ड पार्षद कुलदीप यादव तथा वार्ड नंबर 11 के प्रतिनिधि राजेश ठाकुर भी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। मौके पर लगातार निगरानी रखते हुए छठव्रतियों के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। वहीं हरनाहा वार्ड नंबर 11 की बात करें तो यहां घाटों और मार्गों की सफाई पूरी कर ली गई है। लेकिन दूसरी ओर त्रिपुरारी घाट पर अभी भी गंदगी का अंबार देखने को मिला है और सफाई कार्य धीमी गति से चल रहा है। इसी तरह घरसंडा पुल के नीचे बने घाट पर अब तक कोई बड़ा कार्य शुरू नहीं किया गया है। घाट पर कचरा और गाद जमा होने से छठव्रतियों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। पॉलिटेक्निक घाट पर कार्य का निरीक्षण कर रहे वार्ड पार्षद राजेश ठाकुर ने बताया कि सभी घाटों पर काम जारी है और नगर परिषद लगातार व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी है। "हम लोग सभी घाटों पर लगातार सफाई और व्यवस्था बहाल करवा रहे हैं। नगर परिषद की ओर से छठव्रतियों के लिए पर्याप्त रोशनी, चेंजिंग रूम, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा और अन्य व्यवस्था की जा रही है। जहां भी घाट में काम छूटा है, उसे जल्द पूरा किया जाएगा।" बाइट..... राजेश ठाकुर,वार्ड पार्षद 11 नंबर वार्ड
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top