Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thane400601
अचानक अवकाली बारिश से शहापूर के किसानों के फसलें पानी में डूबीं
UJUmesh Jadhav
Oct 19, 2025 01:16:15
Thane, Maharashtra
ब्रेकिंग शहापूर... शहापूरात शेतकऱ्यांना अवकाळी पावसाचा फटका.. हाता-तोडांशी आलेले पिक पाण्यात... शेतकरी चिंतेत... शहাপूरातील चरीव परिसरात गेल्या दोन दिवसांपासून होत असलेल्या अवकाळी पावसामुळे शेतकऱ्यांचे मोठे नुकसान झाले आहे. अचानक झालेल्या या पावसाने शेतात उभे असलेले भात, वरई, उडीत, नाचणी व भाजीपाला यांसारखी पिके पाण्याखाली गेली आहेत. हाता-तोडांशी आलेले भात पिक पाण्यात गेल्याने शेतकऱ्यांचे हातचे पीक निसटल्याने ते चिंतेत आहेत. शेतकऱ्यांनी पिकांवर केलेला खर्च आणि मेहनत वाया गेल्याची स्थिती निर्माण झाली आहे. काही ठिकाणी पाण्याचा निचरा न झाल्याने पिके कुजण्याची शक्यता व्यक्त केली जात आहे. अनेक शेतकऱ्यांच्या शेतातील कापणीस तयार झालेले भात पिक आणि भाजीपाला पूर्णपणे ओलाव्यामुळे खराब होण्याच्या मार्गावर आहेत. या अवकाळी पावसामुळे शेतकऱ्यांवर आर्थिक संकट ओढवले आहे. स्थानिक प्रशासनाने नुकसानग्रस्त शेतकऱ्यांचे पंचनामे करून तातडीने मदत द्यावी, अशी मागणी शेतकरी करत आहेत. शहापूर तालुक्यातील चरीव परिसरात सध्या शेतकरी आपले पिक वाचवण्यासाठी शर्थीचे प्रयत्न करत आहेत. मात्र निसर्गाच्या या अनिश्चित पावसाने അവരുടെ आशा पुन्हा एकदा ओल्या केल्या आहेत.
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 19, 2025 03:23:03
0
comment0
Report
Oct 19, 2025 03:21:41
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 19, 2025 03:19:33
Ranchi, Jharkhand:राजधानी रांची सहित देश भर में दीपावली की रौनक देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां बाजारों में दिवाली की खरीदारी लोग करते नजर आ रहे हैं और घरों में दीपावली की सजावट हो रही है वहीं दूसरी तरफ रांची के होटल रेडिसन में भी दिवाली के मौके पर खास तैयारी की गई है। होटल को पूरे दिवाली की थीम पर सजाया गया है। होटल के अलग-अलग जगह पर बड़ी खूबसूरती के साथ रंगोली बनाए गए हैं जो दिवाली की परंपरा को दर्शाता है। तो वही होटल में अलग तरीके की लाइटिंग भी की गई है। वही जो भी गेस्ट होटल में आएंगे उन्हें पूरी तरीके से दिवाली वाली एंबिएंस मिले इसका भी पूरा ख्याल रखा गया है इसीलिए सजावट के साथ खास भोजन की भी व्यवस्था की गई है।
2
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 19, 2025 03:19:25
Ranchi, Jharkhand:दिवाली त्योहार के समीप आते ही खाद्य सुरक्षा प्रशासन के द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच तेज कर दी है. इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी रांची डॉ पवन कुमार के नेतृत्व में बुंडू अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया गया और मौके पर ही मिठाईयों की जांच की गई. जांच के क्रम में खोया और पनीर के सारे नमूने मानक के अनुरूप पाया गया. लड्डू में औद्योगिक रंग मिलने से करीब 40 kg लड्डू को seize करते हुए मौके पर ही नष्ट कराया गया. साथ ही प्रतिष्ठानों में expired aur बिना label के बिक रहे मसाले, मजा, राबड़ी, लस्सी आदि को ज़ब्त कर लिया गया और संबंधित कारोबारियों पर 75000 रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया. साथ ही भविष्य में गलतियों की पुनरावृति न करने की चेतावनी दी गई।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 19, 2025 03:18:37
0
comment0
Report
NSNitesh Saini
Oct 19, 2025 03:16:18
Mumbai, Maharashtra:हिमाचल प्रदेश में विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल की जा रही है। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड और हिमाचल सरकार मिलकर राज्य में 13 हजार मेगावाट की क्षमता वाले पावर प्रोजेक्ट्स की स्थापना करने जा रहे हैं। इन परियोजनाओं पर अनुमानित 65 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जो राज्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ आर्थिक प्रगति को भी गति देगा। बीबीएमबी के चेयरमैन इंजीनियर मनोज त्रिपाठी ने बताया कि इन परियोजनाओं का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। हाल ही में बोर्ड की बैठक में परियोजनाओं को लेकर एमओयू का ड्राफ्ट तैयार किया गया है। इसमें भागीदार राज्यों और बीबीएमबी के अधिकारियों की संयुक्त कमेटी भी बनाई गई है, जो इस परियोजना की निगरानी और दिशा तय करेगी। परियोजना के पहले चरण में भाखड़ा और पौंग में दो परियोजनाएं शामिल की गई हैं। इन दोनों मिलाकर 4300 मेगावाट की विद्युत क्षमता विकसित की जाएगी। एमओयू साइन होते ही इन परियोजनाओं की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट बननी शुरू हो जाएगी। त्रिपाठी ने बताया कि डीपीआर बनाने में करीब 18 महीने का समय लगेगा और इसके बाद 5-6 महीनों में कार्य को अवार्ड करके निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिसे करीब 4 वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बीबीएमबी बोर्ड की अगली बैठक आगामी 31 अक्तूबर को प्रस्तावित है, जिसमें इन परियोजनाओं को अंतिम मंजूरी दिए जाने की संभावना है.
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 19, 2025 03:15:47
Morena, Madhya Pradesh:मुरैना में खाद्य एवं औषधि विभाग के साथ-साथ अनुविभागीय अधिकारियों भी मिलावट का माल परिवहन करने वाले वाहनों की भी चेकिंग कर रहे है जिसके तहत अंबाह इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान धौलपुर से पोरसा जा रहे सिंथेटिक मिठाई और मांबा को जप्त कर उसको बिनिस्टीकरन किया गया, मिलावटखोर इन दिनों बाहर से मिलावटी मिठाई मंगाकर इलाके में खफा रहे हैं जब अंबाह एसडीएम ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें निर्मित मिठाई और मावा मिलावटी था उसके बाद खाद एवं औषधि विभाग को बुलाकर सैंपलिंग करवाई गई और इस मिठाई और मावा को नष्ट कर दिया गया, नष्ट की गई मिठाई में 965 किलो सिंथेटिक दूध से बने पदार्थ 435 किलो मिल्क केक 450 किलो सोन पपड़ी और 60 किलो मावा था जिसकी बाजारू कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई गई
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top