Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thane401107
मीरा रोड में शिंदे गट के 200 कार्यकर्ताओं ने प्रवेश कर गालियां दीं, धक्का-मुक्की
PTPRATHAMESH TAWADE
Jan 08, 2026 09:51:01
Mumbai, Maharashtra
शिवसेना शिंदे गटाच्या कार्यकर्त्यांकडून रहिवाशांना शिवीगाळ, दमदाटी व धक्काबुक्की केल्याचा प्रकार घडला. सोसायटीची परवानगी न घेता २०० कार्यकर्ते संकुलात शिरल्याने गोंधळ झाला. रहिवाशांनी प्रचार अडवल्याने शिंदे गटाच्या कार्यकर्त्यांकडून शिवीगाळ व दमदाटी व धक्काबुक्की केल्याचा आरोप आहे. बेकायदेशीर प्रचार केल्याप्रकरणी सोसायटी पदाधिकाऱ्यांकडून निवडणूक आयोग, पोलिसात तक्रार दाखल झाली. आमदार नरेंद्र मेहतांचा प्रताप सरनाईकांविरोधात संताप व्यक्त करण्यात आला. या प्रकरणी फेडरेशनकडून तक्रार दाखल, परंतु भाजप आमदार नरेंद्र मेहता यांनी शिवसेनेला लक्ष केले आहे. शिवसेनेने नेहमीच हाणामारी, शिवीगाळ, तोडफोड करण्याचे राजकारण केले आहे, मात्र अशा प्रकारची दादागिरी सहन केली जाणार नाही. निवडून आल्यानंतर हीच दादागिरी चालू राहिली तर लुटमार, दादागिरीचे होम असतील, अशी चेतावणी दिली आहे.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKashiram Choudhary
Jan 09, 2026 08:38:22
Jaipur, Rajasthan:काशीराम जयपुर। 156 किमी दूर पदस्थ अधिकारी को प्रभार ? आबकारी विभाग में अफसरों का उल्टा चश्मा ? आबकारी निरोधक दल, जोन कोटा के उपायुक्त के प्रभार का मामला। पूर्व में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त, जोन कोटा को दिया गया था प्रभार। 18 नवंबर को हुए थे अतिरिक्त आयुक्त नरेश मालव को चार्ज देने के आदेश। अब निरोधक दल के AEO नारायण सिंह तोमर को दिया गया प्रभार। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (प्रशासन) ओपी जैन ने निकाले हैं आदेश। तोमर वर्तमान में शाहबाद, बारां में प्रहराधिकारी लगे हुए। अपने पद के साथ अतिरिक्त रूप से उपायुक्त, जोन कोटा का चार्ज देखेंगे। रोचक यह कि शाहबाद से कोटा की दूरी है 156 किलोमीटर। जबकि प्रहराधिकारी को फील्ड में रोज करनी होती है सघन मॉनिटरिंग। ऐसे में शाहबाद रहते हुए पूरे जोन की कैसे मॉनिटरिंग करेंगे तोमर ? जबकि कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी हैं जोन में पदस्थापित।
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Jan 09, 2026 08:37:31
Chatra, Jharkhand:भूमि विवाद में चली गोली, आरोपी बंदूक के साथ गिरफ्तार चतरा में भूमि विवाद को लेकर गोली चलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना सदर थाना क्षेत्र के बेरियो गांव की है। जहां जमीन की भूख और पारिवारिक कलह के कारण एक चाचा अपने ही भतीजे के लिए काल' बन गया और अपने 20 साल के भतीजे ललन कुमार पर जान मारने की नियत से देशी बंदूक से फायरिंग कर दी। शुक्र था कि गोली भतीजे को न लगकर पास रखे प्लास्टिक के डब्बे में जा घुसी। लेकिन चतरा पुलिस ने इस 'खूनी खेल' के आरोपी को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है। बताते चलें कि ललन कुमार और उसके चाचा जोधी गंझू के बीच जमीन और बुजुर्ग माँ की देखभाल को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ा कि जोधी गंझू ने भरठिया बंदूक निकाली और अपने भतीजे पर फायर झोंक दिया। चतरा एसपी सुमित अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने जान मारने की नियत से ही हमला किया था। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के बाद एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में छापेमारी हुई और आरोपी को उसके खेत से दबोच लिया गया। पुलिस ने हत्या की कोशिश में इस्तेमाल हुई देशी भरठिया बंदूक और लोहे का चपटा गोला (गोली का प्लेट) बरामद कर लिया है। आरोपी को फिलहाल जेल भेज दिया गया है。
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Jan 09, 2026 08:36:57
Gaya, Bihar:लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली कोर्ट ने लालू एंड फैमिली पर आरोप तय होने के बाद गया में बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार शुक्रवार को कहा कि देश में कानून का राज है।कानून के तहत कार्रवाई होती है।जब भी कोई आरोप तय होता है तो साक्ष्य के आधार पर होता है।साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की गई है।इसमें कोई किंतु परंतु नहीं है।संविधान में न्यायपालिका का सर्वोच्च स्थान है।न्यायपालिका का फैसला है।फैसला जो हुआ है वह साक्ष्य के आधार पर हुआ है।राजनीतिक में अवसर मिला है तो नियम कानून के तहत काम करना चाहिए।जहां वैसी स्थिति आती है तो कानून काम करता है।राजनीतिक में गलत कार्य किया गया है उसी के वजह से जांच पड़ताल हुई।उसके बाद आरोप सिद्ध हुआ है जो कार्रवाई हुई हैं।बड़े पदों पर रहने पर जिम्मेवारी होती है।जिम्मेवारी का निर्वहन करने में विफल रहे।जिससे ऐसी परिस्थिति का निर्माण हुआ है। राजद क्षेत्रीय पार्टी थीं पिछले चुनाव में देखा कि जो परिणाम आया है राजद सिमट चुकी है।जो पहले संगठन था सरकार में रहने का मौका मिला आज घटकर संख्या 25% पर आ गई।जनता का विश्वास खोया है।आज राजद उल्टी दिशा में जा रहा है।लोकतंत्र में राजद का पतन होगा या नहीं यह जनता तय करती है बाइट:- डॉ प्रेम कुमार, अध्यक्ष, बिहार विधानसभा
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Jan 09, 2026 08:36:14
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:नगर निगम के स्लॉटर हाउस में कट रही गाय, गाय मांस की पुष्टि वाली FIR ज़ी मीडिया के पास एमपी की राजधानी भोपाल में गाय कट रही है... नगर निगम के स्लॉटर हाउस में काटी जा रही गाय... दिसम्बर में पकड़े गए 26 टन मांस के सेम्पल में गाय के मांस की पुष्टि के बाद जहाँगीराबाद थाना पुलिस FIR... असलम कुरेशी स्लॉटर हाउस संचालक , शोएब पर FIR... एक नजर FIR पर ...मैं थाना जहागीराबाद में थाना प्रभारी के पद पर नियुक्त हूँ । दिनांक 24/12/25 को श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय भोपाल जोन-01 नगरीय पुलिस भोपाल के कार्यालय से शिकायत आवेदन, पत्र क्रमांक पु.उपा./भो(जोन01)री/केडा/171/2025 दिनांक 24/12/2025 के माध्यम से घटनास्थल थाना जहाँगीराबाद का होने से मुझ थाना प्रभारी जहाँगीराबाद द्वारा शिकायत पत्र प्राप्त होने पर अग्रिम जाँच की गई । आवेदन पत्र के साथ जप्ती पंचनामा ,माल वाहन सुपुर्दगी पंचनामा आदि शामिल है । जाँच नस्ती अनुसार दिनांक 17/12/25 को कंटेनर क्रमांक UP-15-JT-4286 में विवादित माँस मिलने पर दिनांक 18/12/25 को वेटनरी अस्पताल जहाँगीराबाद में कंटेनर जिसमें 26500 किग्रा ( 26.5 टन ) माँस में से विवादित माँस को वेटनरी डाक्टर की टीम द्वारा प्रथक प्रथक 05 डिब्बो में लेकर सैम्पल जाँच हेतु लिये गये थे एवं शेष माँस व कंटेनर को सैम्पल लिये जाने के बाद उक्त कंटेनर के ड्रायवर शोएब पिता कमालउद्दीन को तत्समय सुपुर्दगी पर दिया गया । जाँच में माँस के सैम्पल को परीक्षण हेतु फरेसिंक लैबोरेट्री मथुरा वेटनरी कलेज ,मथुरा उ.प्र. मे भेजे गये, संदिग्ध माँस के सैम्पल की जाँच रिर्पोट प्राप्त हुई जिसमे परीक्षण कर्ता वैज्ञानिक/डाक्टर व्दारा माँस गौवंश ( SAMPLE BELONG TO COW OR ITS PROGENY ) का होना लेख किया गया है तथा जाँचक्रम में मेरे द्वारा LiveStock Food Processor Private Limited 940 Slaughter House Jinsi Bhopal के कार्यालय से दस्तावेज समक्ष गवाहान जप्त किये गये जिसमें उक्त स्लाटर हाउस का संचालक असलम कुरैशी का होना पाया गया है । बाद नगर निगम भोपाल से उक्त स्लाटर हाउस के संबंध में जानकारी ली गई व ड्रायवर शुऐब पिता कमालउद्दीन उम्र 32 साल नि0 नया मकान थाना खरखोदा मुस्कान पब्लिक स्कूल के पास इकबाल नगर हु्मायूं नगर मेरठ उ.प्र. से पूछताछ की गई । जो संपूर्ण जाँच पर आरोपीगण 1. असलम कुरैशी ( लाइवस्टाक फूड प्रोसेसर प्राइवेट लिमिटेड 940 नगर निगम स्लाटर हाउस जिंसी भोपाल का संचालक ) , 2. कंटेनर क्रमांक UP-15-JT-4286 का चालक शुऐब व अन्य के द्वारा गोवंश का वध कर उसके माँस को षडयंत्र पूर्वक परिवहन करना पाया गया जो प्रथम दृष्टया अपराध धारा 4,5,9 म.प्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 व 61(2) बीएनएस का होने से आरोपीगण के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । नकल जाँच नस्ती रिपोर्ट हस्व:जेर है - कार्यालय पुलिस उपायुक्त भोपाल (जोन-1) म.प्र. पुलिस मुख्यालय तिराहा जहागीराबाद भापाल 462008 क्रमांक- पु.उपा./भो(जोन-01)री/केडा/171/2025 दिनांक 24/12/2025 प्रति थाना प्रभारी थाना जहगीराबाद भोपाल । विषय :- दिनांक 17/12/2025 की घटना का घटना स्थल थाना जहागीराबाद क्षेत्रांतर्गत पाया जाने से जांच थाना जहगीराबाद स्थानांतरित करने के संबंध मे । सन्दर्भ - पुलिस उपायुक्त,जोन-02,नगरीय पुलिस भोपाल के पत्र क्र.पुउपा/जोन-2/भो/रीडर/विविध-335/25 दिनांक 23.12.2025 ---- 0 ---- विषयांतर्गत संदर्भित पत्र का अवलोकन करे जिसके माध्यम से थाना प्रभारी अरेरा हिल्स भोपाल व्दारा पत्र दिनांक 20.12.25 व्दारा प्रतिवेदित किया गया है कि दिनांक 17.12.2025 की रात्रि लगभग 10-11 बजे महिला थाना व कंट्रोल रुम की सूचना पर ट्रक क्रमांक यूपी -15-जेटी -4286 में संदिग्ध स्थिति मे एवं उसमें मांस होने की सूचना पर रुस्तम पुलिस कालोनी के सामने भानु हिन्दू व उनके अन्य साथी आदर्श इनवाती ,श्रवण बाथम, चन्द्रशेखर तिवारी तथा अन्य व्दारा ट्रक को रोककर खडे होने पर ट्रक एवं उसमे मस के रखे पैकटो को जप्त कर राज्य पशु चिकित्सालय जहाँगीराबाद भोपाल से जांच करायी जाकर जप्तशुदा सैंपल को जांच हेतु फोरेंसिक लैबोरेट्री मथुरा वेटनरी कालेज मथुरा उत्तर प्रदेश भेजा गया । सान्हा जांच मे रखा है । प्रकरण का घटना स्थल रूस्तम पुलिस कालोनी थाना जहागीराबाद भोपाल का पाये जाने पर संदर्भित पत्र के तारतम्य मे सादर सूचनार्थ पुलिस उपायुक्त भोपाल (जोन-01) के द्वारा ...
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Jan 09, 2026 08:35:37
Chowk, Uttar Pradesh:नेपाल के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते महाराजगंज जनपद में today कड़ाके की ठंड है। रात में भीषण कोहरे के कारण जहां चार पहिया वाहनों की रफ्तार धीमी हो जाती है, वहीं चालक फोग लाइट और इंडिकेटर जलाते दिखते हैं। दिन में कोहरे और बर्फीली हवाओं के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से 1100 जगहों पर अलाव और 12 रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं। निराश्रित और जरूरतमंदों के लिए कंबल, गर्म कपड़े और अन्य वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि 12 रैन बसेरे में बिस्तर, कंबल, रजाई, हीटर, स्वच्छ पेयजल, बिजली और शौचालय की सुविधाएं दुरुस्त की गई हैं। जनपद में स्कूल 10 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जारी हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक ठंड इसी तरह बनी रहने की संभावना है।
0
comment0
Report
VCVikash Choudhary
Jan 09, 2026 08:34:20
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 08:33:05
Itia Thok, Uttar Pradesh:इटियाथोक। ब्लॉक क्षेत्र की चुरिहारपुर पंचायत में सरयू नहर खंड-दो पर पुल का निर्माण किया है, जिसका काम वर्ष 2025 में पूरा हो चुका है,लेकिन पुल बनाने के बाद विभाग अप्रोच बनाना ही भूल गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पुल का काम पूरा हुए करीब एक वर्ष बीत चुका है, लेकिन विभाग अभी तक पुल के दोनों तरफ अप्रोच नहीं बनवा सका है।जिस कारण पुल से होकर वाहनों की आवाजाही सुगमता से नहीं हो पा रही है।नतीजा यह है कि यहां से गुजरने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों को गड्ढों से होकर गुजरना पड़ रहा है।ग्राम प्रधान मुजीबुर्रहमान का कहना है, कि जिम्मेदार सुनवाई नहीं कर रहे हैं, वहीं इस बारे में विभाग के अवसर अभियंता महेंद्र कनौजिया का कहना है अभी बजट का अभाव है, जल्द ही काम पूरा कराया जाएगा।
0
comment0
Report
RMRaghuvir Makwana
Jan 09, 2026 08:31:16
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Jan 09, 2026 08:30:36
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील इलाके में खनन विभाग द्वारा दिया गया पट्टा किसानों के लिए गले की पास बनता नजर आ रहा है। रिहायशी इलाके के करीब दिए गए पट्टे से नाराज इलाके के किसानों मैं इस पत्ते के खिलाफ आक्रोश है। किसने की मांग है कि पेट को निरस्त किया जाना चाहिए क्योंकि इस खनन से आने वाले समय में रेल ट्रैक के समस्या खड़ी होगी ,बल्कि नदी के करीब होने के कारण नदी के रुख मुड़ने की भी संभावना बन सकती है। इससे पहले जब किसानों ने मौके पर जब खनन करने से मना किया तो खनन से जुड़े लोगों ने किसानों से मारपीट की थी और उनकी पगड़ी भी उछाली थी। मामले में किसानों ने खनन माफिया पर कार्रवाई करने की मांग की है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top