Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Solapur413304
पुणे के विठ्ठल–रुक्मिणी मंदिर में Republic Day फूलों से सजावट, भक्तों की भीड़
SKSACHIN KASABE
Jan 26, 2026 02:15:42
Pandharpur, Maharashtra
भारत prajasa tta k din ki 77vi stha par Pune ke Vitthal–Rukmini mandir me tiranga rangsangti me phoolon ki aakarshak sajaawat ki gayi. Sajawat ko Vitthal bhakt Sachin Anna Chavan, Indrajit Dalvi aur Sandeep Pokale ne kiya. Mandir ke garbhgrih, chaokhaambi, solakhambi tatha Shri Sant Namdev Payari par shevanti, jarbera, jhendu, gulab, orchid, blue daji aadi lagbhag do ton phool upyog kiye gaye. Is din aur rashtriya mahattva ke avsar par mandir me phoolon ki aaraz aam taur par ki jati hai. Republic Day par vidyut roshni aur phool sajaawat dekhne ke liye darshan range me bhaktom ki badi sankhya hai. Darshan range me 'Pundalik Varade Hari Vitthal' ke jay ghhosh ke saath 'Bharat Mata ki Jai' ke nare bhakto dvara lagaye ja rahe hain, mahal deshbhakti ke vatavaran me doob gaya hai.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVIJAY KUMAR2
Jan 26, 2026 03:31:22
New Delhi, Delhi:दिल्ली में ठंड का कहर बना हुआ है। राजधानी में ठंड से हाथ पैर सुन्न हो जाना, खांसी, बुखार, जुकाम और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं हो रही हैं। आंखों में जलन भी महसूस हो रही है। बुजुर्ग और बीमार लोगों के लिए इस सर्दी में स्थितियाँ चिंताजनक बनी हैं। दिसंबर, जनवरी और फरवरी के महीनों में ठंड और तीखी हो रही है। डॉक्टरों ने लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है, और बुजुर्गों व बच्चों को जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने को कहा गया है। ठंड की वजह से लोग सिर पर टोपी, शरीर पर जैकेट, हाथों में ग्लव्स पहन रहे हैं और घरों में हीटर इस्तेमाल कर गर्म रहने की कोशिश कर रहे हैं। तस्वीरों में लोग आग जलाकर 자신 को ठंड से बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Jan 26, 2026 03:30:49
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर फर्रुखाबाद के स्वर्गीय ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम से एक रोमांचक क्रॉस कंट्री रेस का आगाज़ हुआ। नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल और जिला किला अधिकारी कर्मवीर यादव ने हरी झंडी दिखाकर युवाओं को दौड़ की शुरुआत दी जहा आज का युवा मोबाइल पर पर गर्दन झुकाए रहता है तो वहीं दूसरी ओर इन न निहालों ने 5 किलोमीटर रेस पूरी कर यह दर्शा दिया कि हम मोबाइल नहीं बल्कि जमीन पर भी काम करते हैं रेस न सिर्फ युवाओं की शारीरिक क्षमता का प्रमाण थी, बल्कि देश की आजादी और एकता का प्रतीक भी बनी। महिला वर्ग की बालिकाओं ने 3 किलोमीटर लंबी दौड़ पार की, तो पुरुष वर्ग के युवाओं ने 5 किलोमीटर का सफर तय कर अपना दमखम दिखाया। सड़कों पर दौड़ते इन नौनिहालों ने नारा लगाया - 'भारत माता की जय!' और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया।[कट टू: दौड़ते युवाओं के क्लोज-अप, पसीना बहाते, मुस्कुराते हुए]युवाओं की यह ऊर्जा बताती है कि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ, अनुशासित और देशभक्त है। नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल ने कहा, "यह रेस युवाओं में छिपी क्षमता को जगाने का माध्यम है." वहीं, जिला किला अधिकारी कर्मवीर यादव ने युवाओं को बधाई देते हुए कहा, "गणतंत्र दिवस पर यह प्रयास एकता और स्वाभिमान का संदेश देता है।क्रॉस कंट्री रेस ने साबित कर दिया कि फर्रुखाबाद के युवा किसी से कम नहीं। यह आयोजन खेल के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण का भी प्रतीक बना।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Jan 26, 2026 03:30:11
Noida, Uttar Pradesh:मुरादाबाद के बिलारी गांव के रहने वाले रघुपत सिंह को मरणोपरांत पद्म श्री अवार्ड की घोषणा की गई है. इस सम्मान को रघुपत सिंह के बेटे सुरेंद्र पाल सिंह लेंगे. किसान रघुपत सिंह के बेटे सुरेंद्र पाल सिंह स्थानीय लोगों से बताते हैं कि मेरे पिताजी 1 जुलाई 2025 को दिवंगत हो चुके हैं. वे विलुप्त हो चुकी सब्जियों की खेती करते थे. कृषि बीजों का संशोधन करना और बीजों का संशोधन करके यूनिवर्सिटी को वितरण करना, उनका काम था. सुरेंद्र कहते हैं कि हमारे पिताजी लोगों को खेती के नए-नए तरीकों की ट्रेनिंग देते थे. अब वे उनके काम को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्हें 10 राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार मिले. 18 से अधिक स्टेट लेवल के पुरस्कार मिले.Local स्तर पर भी उन्हें जगह-जगह सम्मानित किया जाता रहा. अब उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा. उस सम्मान को मैं प्राप्त करूंगा. सुरेंद्र बताते हैं कि उनके पिता ने नौकरी नहीं की. डबल एमए तक पढ़ाई करने के बाद बीजों का संशोधन करते थे. अब उन्हें पद्म श्री मिल रहा है. वे काफी खुश हैं.
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 03:24:31
Govardhan, Uttar Pradesh:भारत में 26 जनवरी बड़ी ही हर्षल आर्ट के साथ मनाया जाता है 26 जनवरी 1950 को हमारे देश मे संविधान लागू किया गया था इससे पहले ब्रिटिश सरकार के नियमो के आधार पर कार्य हुआ करते थे भारत के संविधान को तैयार करने में 2 साल 11 महीने 18 दिन लगे वैसे तो भारत देश ब्रिटिश सरकार से 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया था मगर 26 जनवरी 1950 में भारत की संप्रभुता और लोकतंत्र की स्थापना की थी। इसीलिए 26 जनवरी हमारे देश में बड़ी ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है जिसको लेकर आज थाना गोवर्धन परिसर में 26 जनवरी बड़ी हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई क्षेत्रअधिकारी गोवर्धन अनिल कुमार सिंह द्वारा राष्ट्रीय गान के साथ ध्वजारोहण किया तथा थाना प्रभारी निरीक्षक भगवत सिंह गुर्जर ने अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारी व सभी कर्मियों को संविधान की जानकारी दी
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Jan 26, 2026 03:17:05
Noida, Uttar Pradesh:जयपुर - पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. समस्त देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं आत्मीय शुभकामनाएं। आज का दिन हमारे उन महान स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का है, जिन्होंने हमें दुनिया का सबसे श्रेष्ठ और समावेशी संविधान दिया। हमारा संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं, बल्कि हर नागरिक के हक और हुकूक की ढाल है। आइए, आज हम संविधान की मूल भावना की रक्षा करने, लोकतांत्रिक संस्थाओं को सशक्त बनाने और आपसी सद्भाव व भाईचारे को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लें। हमारा साझा संकल्प ही सशक्त लोकतंत्र की पहचान बनेगा। जय हिंद
0
comment0
Report
AMAnurag Mishra
Jan 26, 2026 03:16:34
Noida, Uttar Pradesh:77वें गणतंत्र दिवस पर इंडिया गेट के नज़दीक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सभी गाड़ियों रोका जा रहा है। इसके अलावा बिना पास वाले वाहनों को वापस लौटा दिया जा रहा है। कई सरकारी वाहनों को भी जिनके कार पर पार्किंग के लिए पास नहीं लगा है उनको दिल्ली पुलिस वापस कर रही है। इसके अलावा कई जगह बेहद सुंदर सजावट है जहाँ लोग फ़ोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं। साथ ही इंडिया गेट जाने के लिए हर उम्र के लोग पास दिखाकर इंडिया गेट जा रहे हैं। इसमें बच्चे बूढ़े जवान सभी शामिल हैं। इन्हीं लोगों से बातचीत सजावट के पास फ़ोटो खिचवाते लोगों से बातचीत गाड़ियों को वापस करने के शॉट्स लोगों का हुजूम जो परेड देखने जा रहा है उनके शॉट्स इंडिया गेट के पास से वॉक थ्रू
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Jan 26, 2026 03:16:23
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड में पदको से अलंकृत होंगे पुलिस अधिकारी और जवान 14 पुलिस जवान अधिकारी होंगे पुलिस वीरता पदक से अलंकृत 10 पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवा हेतु भारतीय पुलिस पदक होगा प्राप्त डीजी हिमांशु गुप्ता को विशिष्ट सेवा हेतु राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किया जाएगा पांच बालक बालिकाएं राज्य वीरता अलंकरण से होंगे अलंकृत राज्यपाल रमेन डेका अलंकरण से करेंगे अलंकृत पुलिस वीरता पदक से आईपीएस सुनील शर्मा, निरीक्षक संदीप कुमार मांडले, आरक्षक मडकम देवा, मड़कम पांडू, मडकम हड़मा, बारसे हूंगा, रोशन गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक शहीद रामू राम नाग की धर्मपत्नी लक्ष्मी नाग, शहीद कुंजाम जोगा की धर्मपत्नी कुंजाम देवे, शहीद वंजाम भीमां की धर्मपत्नी वन्जाम सोमडी, एएसआई सूरज कुमार मरकाम, प्रधान आरक्षक माडवी सन्नू, कंपनी कमांडर करोड़ सिंह और आरक्षक पुरुषोत्तम देवांगन..
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top