Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raigad402201
रायगढ़ किले पर दिवाळी: दीपों के प्रकाश में शिवराज्याभिषेक की जय
PPPRAFULLA PAWAR
Oct 18, 2025 02:32:40
Chendhare, Alibag, Maharashtra
अँकर - हिंदवी स्वराज्याची राजधानी किल्ले रायगडावर दिवाळी साजरी करण्यात आली. पणत्या, कंदील आणि मशालींच्या प्रकाशात रायगड न्हाऊन निघाला. रायगडावरील नगारखाना , राज दरबार, शिरकाई देवी मंदिर, इथं आकाश कंदील , पणत्या लावण्यात आल्या. मशालींच्या प्रकाशात छत्रपती शिवाजी महाराज की जय असा जयघोष करीत पालखी मिवरणूक काढण्यात आली. यावेळी मर्दानी खेळ खेळत फटाके फोडण्यात आले. शिवरायांच्या आरतीने या सोहळ्याची सांगता झाली. दिवाळीच्या दिवसात किल्ले रायगडावर देखील प्रकाश असावा या भावनेतून शिवराज्याभिषेक दिनोत्सव सेवा समितीने शिवचैतन्य सोहळा नावाने या कार्यक्रमाचं आयोजन केलं होतं.
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRupesh Kumar
Oct 18, 2025 11:10:45
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल नगर के व्यस्ततम इलाके सीमेंट रोड पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों का जखीरा जब्त किया है। कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक जनरल गुड्स व्यापारी अपने गोदाम में बिना लाइसेंस के फटाके रखकर बेच रहा है। सूचना के आधार पर एसडीओपी सुनील लाटा और कोतवाली टीआई सत्यप्रकाश सक्सेना ने टीम के साथ मौके पर दबिश दी। पुलिस जब गोदाम में पहुंची तो वहां जनरल गुड्स के सामान के बीच बड़ी मात्रा में फटाके छिपाकर रखे गए थे। पुलिस ने सभी फटाकों को जब्त कर व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि व्यापारी के पास पटाखा बेचने का कोई लाइसेंस नहीं था।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 18, 2025 11:10:31
Jaipur, Rajasthan:तकनीक के दौर में कारोबारियों की उंगलियां की-बोर्ड पर फिसलती हैं और कंप्यूटर की स्क्रीन पर आंकड़ों का संसार सजा होता है, फिर भी शहर के बाजारों में स्याही और कागज की खुशबू बरकरार है। दीपावली फेस्टिवल में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और डिजिटल अकाउंटिंग का बोलबाला है, वहीं पारंपरागत ‘बही-खातों’ की चमक लौट आती है। समय के साथ कारोबार के तौर तरीके और अकाउंटिंग के तरीकों में बदलाव आ गया है, पर बही खाते ही प्रचलित हैं—खाता-बही, कलम-दवात, रोकड़ बही, नकल बही, कैशबुक, लेजर, जनरल लेजर आदि। किराना व्यापारी, सराफा व्यापारी, थोक-फुटकर व्यापारी और कपड़ा व्यापारी भी हिंदी भाषी व्यापारी समुदाय के भीतर सबसे बड़े कारोबार करते हैं। कुछ व्यापारियों के अनुसार कंप्यूटर की जगह बही-खाते अपनी जगह बनी रहती है; यह पुरखों की पूजा की विधि है जो बेहद जरूरी है। बही-खातों के साथ दवात, कलम, गज-नाप और कैंची की पूजा भी होती है। भारत में मारवाड़ी व्यापारी इन्हीं बही-खातों और मुनीमों की मदद से सदियों तक अपनी सफलता की कहानी सुनाते रहे हैं; पूजा में रोकड़, बही-खाते, लेजर और कलम न सिर्फ पूजा होती है बल्कि उनके व्यापार के विस्तार का शुभ संकेत भी माना जाता है। पूजा के दौरान पन्नों पर स्वास्तिक और अक्षत-मौली जैसी परंपराएं निभाई जाती हैं, ताकि व्यापार का विस्तार हो सके। दीपावली के माहौल में त्रिपोलिया, जौहरी बाजार, बापू बाजार और चांदपोल की दुकानों में पुराने ढंग की इबारतें फिर से सज चुकी हैं—“श्री गणेशाय नमः” से शुरू होने वाले लेखे-लेख खोजे जाते हैं। जयपुर में दीपावली के दौरान एक करोड़ रुपये से अधिक का बाजार इन बही-खातों पर टिकता है। दुकानदार और सराफा व्यापारी नया आर्थिक साल की शुरुआत बही-पूजन से करते हैं। ग्राहक भी इन पन्नों पर दर्ज लेखे पर भरोसा करते हैं; कंप्यूटर में कभी-कभी तकनीकी गड़बड़ी से डेटा गायब हो जाता है, पर बही एक बार लिख दें तो सालों तक सुरक्षित रहते हैं। आज भी डिलीट नहीं होतीं स्याही की लकीरें और शायद यही वजह है कि तकनीक के शोर के बीच दीपावली पर हर दुकान में गूंजता है: श्री गणेशाय नमः, नई बही का शुभारंभ।
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Oct 18, 2025 11:10:10
Shimla, Himachal Pradesh:दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह बोले- हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं से बचें. प्रदेश के सभी आपदा प्रभावितों तक मदद पहुंचा रही सरकार, राज्य को अभी भी केंद्र की 1500 करोड़ की मदद का इंतजार. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली दौरे से हिमाचल लौट आए हैं. दिल्ली से लौटने के बाद शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में हिमाचल कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद को लेकर चल रही चर्चाओं पर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का नाम तय होने के बाद इसकी सूचना दे दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं से बचना चाहिए. साथ ही मुख्यमंत्री ने HRTC कर्मचारियों और प्रदेश पेंशनरों के मुद्दे पर कहा कि सरकार कर्मचारियों पेंशनरों की समस्याओं का हल निकालने के लिए कार्रवाई करेगी. हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम और प्रदेश के पेंशनरों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पेंशनरों का सम्मान करती है. पूर्व जयराम सरकार को RDG का अतिरिक्त पैसा मिला, लेकिन देनदारियां नहीं चुकाई गई. तमाम मुश्किलों के बावजूद सरकार ने 75 वर्ष ज़्यादा आयु के पेंशनरों की देनदारियां चुका दी है. दिवाली से पहले सरकार ने 3% DA देने की घोषणा की है. अप्रैल से सितंबर माह तक का DA एरियर भी दिवाली से पहले कर्मचारी पेंशनरों के खाते में आ जाएगा. HRTC पेंशनरों के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार उनकी समस्याओं को समझ रही है. परन्तु प्रदेश सरकार HRTC को मजबूत करने की आवश्यकता है. दिवाली के अवसर पर 10 करोड़ की अतिरिक्त ग्रांट HRTC को देने के लिए कहा गया है. आपदा प्रभावित लोगों तक मदद न पहुंचाने के विपक्ष के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में आपदा प्रभावितों तक मदद पहुंचाने का काम कर रही है. आपदा में घर गंवाने वाले लोगों को 7 लाख और सामान के लिए अतिरिक्त 70 हजार दे रही है. प्रधानमंत्री ने प्रदेश को आपदा के लिए 1500 करोड़ की सहायता देने की घोषणा की थी. प्रदेश सरकार को अब तक उस सहायता का इंतज़ार है. अगर अभी मिलती नहीं है तो सरकार अपने स्तर पर प्रदेश के आपदा प्रभावितों तक मदद पहुंचेगी.
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Oct 18, 2025 11:09:24
Noida, Uttar Pradesh:एंकर त्योहारों के सीजन में राजधानी देहरादून से अलग-अलग शहरों के लिए जाने वाले यात्रियों के सामने भारी दिक्कते आ रही हैं यात्रियों का कहना है कि प्राइवेट बस संचालक मनमाना पैसा वसूल रहे हैं जबकि सरकारी बसे कम चल रही हैं वहीं राजधानी देहरादून से उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश पंजाब हरियाणा के जाने वाले यात्रियों का कहना है कि प्राइवेट बस संचालक उनसे मनमाना पैसा वसूल रहे हैं मगर राजधानी में अधिकारियों के कान पर जूं नहीं देख रहा है अधिकारियों की बस संचालकों से मिली भगत तो नहीं है यात्रियों का कहना है कि परिवार निगम की बसें सुरक्षा के नजरिए से अच्छी होती हैं ऐसे में सरकार को अतिरिक्त बसों का संचालन करना चाहिए परिवहन निगम के आर एम प्रदीप जैन का कहना है कि यात्रियों की तादाद बढ़ रही है अतिरिक्त बसों को चलाने का भी प्लान किया जा रहा है वही परिवार निगम के कर्मचारी संगठनों का कहना है की मनमानी तरीके से निजी बस संचालक पैसा वसूल रहे हैं ऐसे में अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए Vox pop Wt प्रदीप जैन आर एम परिवहन निगम अशोक चौधरी प्रांतीय महामंत्री परिवहन निगम कर्मचारी संघ
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 18, 2025 11:08:32
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Oct 18, 2025 11:08:00
Barabanki, Uttar Pradesh: barabanki police and administration ने धोखाधड़ी और जालसाजी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके सरगना अभिजीत शर्मा की लगभग एक करोड़ 30 लाख रुपये मूल्य की अचल संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में संगठित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। थाना सफदरगंज में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमा के तहत गिरोह सरगना अभिजीत शर्मा पुत्र कैलाश चंद्र शर्मा निवासी विकास नगर लखनऊ मूल निवासी गोरखपुर पर कार्रवाई की गई। अभियुक्त अभिजीत शर्मा अपनी पत्नी दिव्या श्रीवास्तव उर्फ दिव्या शर्मा तथा साथी जाहिद जमाल सिद्दीकी के साथ मिलकर लोगों से छल, कपट और जालसाजी कर संपत्ति हड़पने जैसे अपराधों में लिप्त था। जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में थाना सफदरगंज व जैदपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार को ग्राम लक्षबर बजहा व सेमरी में स्थित अभिजीत शर्मा की अचल संपत्ति कुल मूल्य एक करोड़ 30 लाख 19 हजार 500 रुपये को कुर्क किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि संगठित होकर आर्थिक अपराध करने वाले ऐसे गिरोहों की पहचान कर उनकी अवैध संपत्तियों को कुर्क किए जाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top