Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
टंगमर्ग बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशिक अहमद मगरेय फिर से निर्वाचित, उपाध्यक्ष सैयद सलीम
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Oct 18, 2025 11:11:17
Gulmarg,
Advocate Ashiq Ahmad Magray re-elected as President of Bar Association Tangmarg and Advocate Syed Saleem as Vice President. The Presidential and Vice-Presidential elections of the Bar Association Tangmarg were held today, in which Advocate Ashiq Ahmad Magray was re-elected as President for the third consecutive term, while Syed Saleem was elected as Vice President. The oath-taking ceremony was attended by all members of the Bar Association, including senior and junior advocates. During the event, the Association reiterated its key demands, calling for the promotion of the local court to an Additional District and Sessions Court. Members also highlighted the lack of advocate chambers in the Tangmarg Bar Association complex and urged the Hon’ble High Court to address these infrastructural issues at the earliest.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNeeraj Kumar Gaur
Oct 18, 2025 19:00:12
Delhi, Delhi:स्टूडेंट गेट पर बैठे हुए विसुअल, स्टूडेंट जो को दिखाते हुए WT, (( दो स्टूडेंट की बाइट है....उसके बाद उन्होंने Zee को बाइट देने से मना कर दिया..रिकॉर्ड है...गोदी मीडिया बोलने लगे )) अब छात्र गेट पर बैठकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं ... जेएनयू में चल रही चुनाव प्रक्रिया के संबंध में, दिनांक 18.10.2025 को कुछ सदस्यों द्वारा पीएस वी.के. नॉर्थ तक मार्च करने का आह्वान किया गया। पुलिस अधिकारी लगातार छात्र नेताओं के संपर्क में रहे और उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। बार-बार मौखिक आश्वासन और निरंतर संवाद के बावजूद, छात्र नेताओं ने थाना “घेराव” का अपना आह्वान वापस लेने से इनकार कर दिया। आज लगभग शाम 6:00 बजे, करीब 70–80 छात्र, जिनमें female छात्राएं भी शामिल थीं, जेएनयू के वेस्ट गेट पर एकत्र हुए। छात्रों की नेल्सन मंडेला मार्ग की ओर बढ़त को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाए गए।हालांकि, बार-बार अनुरोध के बावजूद छात्रों ने जबरन धक्का-मुक्की कर बैरिकेड तोड़ दिए, पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की, अभद्र भाषा का प्रयोग किया और नेल्सन मंडेला मार्ग पर आ गए, जिससे अस्थायी रूप से यातायात बाधित हुआ। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कुल 28 छात्रों (19 पुरुष और 9 महिलाएं), जिनमें अध्यक्ष नितेश कुमार, उपाध्यक्ष मनीषा और महासचिव मुन्तिया फातिमा शामिल हैं, को हिरासत में लिया गया। घटना के दौरान छह पुलिसकर्मी (चार पुरुष और दो महिला) घायल हुए, जिन्हें चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया। कानून के अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 18, 2025 18:31:38
Delhi, Delhi:दिल्ली में दीवाली के मौके पर देश के सबसे बड़े एम्स हॉस्पिटल में बर्न बैड बढ़ाए गए हैं। ऑपरेशन थिएटर तैयार हैं, डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई गई है और बर्न सर्जन जनता से अपील कर रहे हैं। दीवाली के दिन भी धरती के भगवान हॉस्पिटल में सेवा के लिए तैनात रहेंगे। दिल्ली दीवाली अपने परिवार के खुशियाँ मनाएगी, डॉक्टर हॉस्पिटल तैनात रहेंगे। लोकेशन... एम्स। एंकर... देश भर में दीवाली बड़े खुशी के साथ मनाई जाती है, पटाखों के साथ लेकिन कभी-कभी छोटी सी लापरवाही बड़ा हादसा बना देती है। धरती पर भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर दीवाली के दिन भी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। देश के सबसे बड़े एम्स हॉस्पिटल के डॉ. मनीष सिंघल (प्लास्टिक, पुनर्निर्माण और बर्न सर्जरी) ने कहा: दीवाली पर देश के सबसे बड़े एम्स हॉस्पिटल में बर्न बैड बढ़ाए गए हैं, ऑपरेशन थिएटर तैयार हैं, डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई गई है, और जनता से अपील है कि दिवाली पर पटाखों से सावधान रहें और खुशियाँ मनाएं; पटाखों से खिलवाड़ न करें, नहीं तो जिंदगी खराब हो सकती है। बच्चों के साथ बड़े रहें। आज हर किसी को यह खबर देखनी चाहिए। दीवाली पर विशेष जानकारी है। शरद भारद्वाज... बाइट... डॉ. मनीष सिंघल, प्लास्टिक, पुनर्निर्माण और बर्न सर्जरी, एम्स हॉस्पिटल, दिल्ली
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 18, 2025 18:31:11
Delhi, Delhi:दिल्ली में दीपावली पर गंदगी का अंबार — सफाई अभियान दम तोड़ता नजर आया जहाँ एक ओर पूरा देश दीपावली की तैयारियों में जुटा है, वहीं दिल्ली के कई इलाकों में सफाई व्यवस्था की पोल खुलती नज़र आ रही है। त्योहार के मौके पर भी लोगों को गंदगी और बदबू से राहत नहीं मिल पा रही। बुराड़ी की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी इसका बड़ा उदाहरण है, जहाँ सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है。 दिल्ली में बुराड़ी की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में दीपावली की रौनक फीकी पड़ गई है। कॉलोनी के एंट्री गेट पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। दिन निकलते ही घरों के आगे कूड़ा फैला नजर आता है और सुबह की ताज़ा हवा की जगह लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। हालात ऐसे हैं कि राहगीर अपने मुंह पर रुमाल या कपड़ा रखकर गुजरने को मजबूर हैं। त्योहार के वक्त जहां नगर निगम सफाई व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहा है, वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद सफाईकर्मी नजर नहीं आते। कूड़े के ढेर से उठती बदबू और मच्छरों के प्रकोप ने स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। लोग का कहना है कि दीपावली जैसे पवित्र त्योहार पर जहां हर कोई अपने घर की सफाई में जुटा है, वहीं घरों के बाहर पसरी गंदगी उनकी खुशियों पर ग्रहण लगा रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस समस्या पर कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं हैं। त्योहारों पर सफाई और स्वच्छता के दावे करने वाली एजेंसीयों के लिए यह हालात एक आईना हैं। बुराड़ी की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी जैसे इलाके साफ-सुथरी राजधानी की तस्वीर को धूमिल कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि दीपावली की चमक में दिल्ली के इन अंधेरों पर कब रोशनी पड़ती है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top