Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pune413133
महाराष्ट्र के किसान संगठनों की रैली से सत्ता पलट की तैयारी तेज
JMJAVED MULANI
Oct 12, 2025 12:21:43
Baramati, Maharashtra
इंदापूर माजी मंत्री महादेव जानकर पॉइंटर 23 किंवा 24 तारखेला आम्ही सांगोल्याला एक मोठी परिषद घेतोय तीस ते पस्तीस हजार लोक जमतील याचा बंदोबस्त करतोय... स्वाभिमानी शेतकरी संघटना प्रहार रासप आम्ही ताकद दाखवली आहे... माणसं कमी असतील.. आम्ही पाच माणसांपासून सरकार बदललीत त्यामुळे काळजी करण्याचे कारण नाही... मी आणि बच्चू भाऊ काल मी चंद्रपूरला होतो बच्चुभाऊ नागपूरला होतं आम्ही रात्रीचा प्रवास करून आलो... बिलकुल खचून जाण्याचं काम नाही... भल्या भल्यााचं सरकार आम्ही उलटी केली आहेत... त्यामुळे ह्यांचं पण उलटायला वेळ लागणार नाही... पण तुम्ही जागे व्हा ही विनंती करण्यासाठी आम्ही तुमच्याकडे आलोय.... शेतकऱ्याचं हेच मुख्यमंत्री म्हणत होते विधानसभेत मोठी मोठी भाषण करत होते आम्ही आम्ही शेतकऱ्याचा सातबारा कोरा करू... कोरा कोरा कोरा... आपण अभ्यास करा कोरा झाला का... त्याचं चिंतन आणि म्हणून आपण करा... आम्ही 31 जिल्ह्यात बांधावर जाऊन आलो आम्ही एसीत फिरलोय असं नाही.... लोकांमध्ये फिरण्याचं काम जाग करण्याचं काम आम्ही करतोय... याचं कारण का.. इलेक्शनच्या वेळेस मत मागण्यासाठी येतात हे गोड गोड बोलतात... दुधाला दर ऊसाला दर कापसाला दर द्या म्हणलं तर आम्ही तयार नसतो... ह्याचं कुठं आपण चिंतन आणि म्हणन करावं... ह्या सरकारनं शेतकऱ्याच्या नावावर मत घेऊन राज्य भरले... सोयाबीन एकर लावायचं असेल तर 22 हजार रुपये खर्च येतो... काल सरकार साडेआठ हजार रुपये देतो म्हणले.... 22000 खर्च येतो साडेआठ हजार देतो म्हटले... एकर जमीन जर नदीकाठची वाहून गेली तर भरण्यासाठी सहा लाख खर्च येतोय... त्या सरकारने 47 हजार रुपये दिले... पश्चिम महाराष्ट्रातील नेते ढगे झाले शेतकरी भिकारी झाले... ज्या तालुक्याचा आमदार प्रत्येक 5 वर्षाला बदलतो बदलतो तो तालुक्य हुशार... ज्या तालुक्याचा आमदार 35 वर्षे राहतो तो तालुका गुलाम... मी दूध विकास मंत्री होतो तेव्हा सर्वात जास्त दुधाला दर भारतात मी दिला होता... तुमचं दुःख आहे ते आमचं दुःख आहे... छत्रपती शिवाजी महाराजांच्या काळात दुष्काळ पडला होता तेव्हा राजानं सगळ्यांचा पगार बंद केला होता... जनतेला सुखी ठेवण्याचं काम केलं होतं... आत्ताच सरकार शिवरायांचे नाव घेते आणि राज्य कोणाचं चालवतोय... माझ्या सभेला आलतो तेव्हा सातच लोक होती मी तरी बसता खासदार बसलोय थोड्या मतात पडलोय.. पुन्हा जर डाव टाकला असता तर खासदार झालो असतो काँग्रेसला वाटत होतं या राज्यातील सत्ता जाणार नाही पण घालवणारे आम्हीच होतो.... आता जरी ह्या मुख्यमंत्र्यांना वाटत असेल आमचं सरकार चं काय करू शकत नाही यादरखा... आम्ही दोघं फिरतोय महाराष्ट्रभर तुमची सहा टक्के जर मत कमी केली तर तुमचं सरकार गडगडल्याशिवाय राहणार नाही...
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DPDharmendra Pathak
Oct 12, 2025 15:18:39
Chatra, Jharkhand:चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरूरा पंचायत में कुंदा थाना पुलिस की कथित गुंडागर्दी ने गंभीर विवाद खड़ा कर दिया है. शनिवार (11 अक्टूबर 2025) दोपहर करीब 2 बजे सुधीर कुमार (उम्र 23 वर्ष) नामक एक बेकसूर चरवाहे को कथित तौर पर कुंदा पुलिस के जवानों ने बेरहमी से पीटा. पीड़ित सुधीर कुमार, जो रहडिया गांव का निवासी है, ने आरोप लगाया है कि शराब के नशे में धुत कुंदा पुलिस गश्ती दल प्रतापपुर थाना क्षेत्र में घुस आया. सुधीर के अनुसार, वह जानवर चरा रहा था, तभी जवानों ने बिना किसी कारण के उसे पीटा. पिटाई इतनी क्रूर थी कि पीड़ित की आँखों की रोशनी और सुनने की क्षमता प्रभावित हुई है. इस घटना के दौरान, उसी गश्ती दल ने विकास कुमार यादव की सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने कुंदा पुलिस के खिलाफ नारे लगाए: 'कुंदा पुलिस हाय हाय, कुंदा पुलिस अपनी गुंडागर्दी बंद करो'. पीड़ित सुधीर ने चतरा पुलिस अधीक्षक (SP) से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि अगर वह दोषी नहीं है, तो कुंदा पुलिस के अमानवीय चेहर की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए. सुधीर ने न्याय न मिलने पर SP कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी. कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने आरोपों को खारिज किया. झारखंड पुलिस का स्लोगन 'सेवा ही लक्ष्य हमारा' के विरुद्ध कुंदा पुलिस पर लगे इन आरोपों से पुलिस की छवि पर प्रश्नचिह्न लगते हैं. अब चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल की कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं.
0
comment0
Report
SMSHARAD MAURYA
Oct 12, 2025 15:18:23
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:भदोही जिले के थाना सुरियावां क्षेत्र में नाबालिक बालिका के साथ जघन्य अपराध करने वाले आरोपी पर पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत निरुद्ध कर दिया है यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अंतर्गत की गई है, जिसका उद्देश्य नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन को सशक्त बनाना है। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त राजकमल उर्फ करिया निवासी कुसा, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर ने 11 जुलाई 2025 की रात्रि में नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म किया था इस घटना से स्थानीय क्षेत्र में लोक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था, जिसे बहाल करने में पुलिस को काफी प्रयास करना पड़ा। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मात्र 12 घंटे के भीतर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था पुलिस अधीक्षक श्री अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन और जिलाधिकारी शैलेश कुमार के अनुमोदन से यह कड़ी कार्रवाई की गई अभियुक्त को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 (NSA) की धारा 3(2) के अंतर्गत रासुका में निरुद्ध किया गया है। अभिमन्यु मांगलिक, एसपी भदोही
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 12, 2025 15:17:38
Bilaspur, Chhattisgarh: बिलासपुर के सरकंडा इलाके में दहशत फैलाने वाले दो आदतन अपराधियों को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रील बनाकर नेताओं को धमकी देने वाले बदमाशों का पहले शहर में जुलूस निकाल ा गया और फिर उन्हें सीधा जेल भेज दिया गया। सरकंडा पुलिस ने जिस हिस्ट्रीशीटर लुटू पांडेय और उसके साथी शिवम मिश्रा की तलाश रही थी, उन्हें उत्तर प्रदेश के बनारस से पकड़ने के बाद सबसे पहले उनकी दबंगई को सरेआम उजागर किया। पुलिस ने दोनो के सहयोगी आरोपियों को भी हिरासत मे लिया सभी पांचो आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला, जिसमें बदमाशों से पुलिस हमारा बाप है के नारे भी लगवाए गए। हथियारों के साथ इंस्टाग्राम पर धमकियां देने वाले इन अपराधियों को पुलिस ने अब कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया है। जुलूस का ये वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।आरोपी लुटू पांडेय और शिवम मिश्रा इंस्टाग्राम पर खुलेआम पिस्टल लहराते और बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं को जान से मारने की धमकियां देते नजर आए थे। दोनों ने अवैध हथियार सप्लाई करने का दावा करते हुए कई युवाओं को पिस्टल और रिवॉल्वर की तस्वीरें भी भेजी थीं। इसके बाद बिलासपुर के एसपी रजनेश सिंह ने कहा था कि इन बदमाशों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा की किसी भी प्रकार के गैर कानूनी कार्य करने के लिए सौ बार सोचेंगे। बिलासपुर पुलिस के एक्शन के बाद उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में छिपे इन फरार सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की थी। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 12, 2025 15:17:21
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियागढ़ के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में देर शाम कनावनी पुलिया-कांवड़ मार्ग पर पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। मिशन शक्ति अभियान के तहत अपराध रोकथाम व स्नैचिंग घटनाओं की रोकथाम के लिए चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने एक संदिग्ध बाइक को रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार दो युवक तेज रफ्तार से भाग निकले। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अमन उर्फ मोंटी निवासी राजीव कॉलोनी, गाजीपुर दिल्ली को दोनों पैर में गोली मारकर घायल कर दिया, जबकि उसका साथी अभिषेक पुत्र साहब सिंह निवासी राजीव कॉलोनी, दिल्ली ईस्ट गाजीपुर को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ में दोनों ने गाजियाबाद व दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल और चैन लूट की कई वारदातें कबूल कीं। अमन पर 5 और अभिषेक पर 1 आपराधिक मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Oct 12, 2025 15:17:09
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:राजगढ़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सो वर्ष पूर्ण होने पर राजगढ़ में भव्य पथ संचलन निकाला गया जिसका समापन स्टेडियम में हुआ इस अवसर पर सुरेश सोनी अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य ने उद्बोधन दिया。 पथ संचलन का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया。 पथ संचलन के दौरान सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए गए थे。 बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में भाग लिया。 सुरेश सोनी ने अपने उद्बोधन संगठन के विस्तार पर जोर दिया。 उन्होंने हिंदू संस्कृति और नागरिक समाज के मूल्यों को बनाए रखने पर जोर दिया。 पथ संचलन का उद्देश्य पथ संचलन का मुख्य उद्देश्य हिंदू संगठन को मजबूत करना है。 यह पथ संचलन समाज में जागरूकता फैलाने और लोगों को संगठन के उद्देश्य से जोड़ने के लिए निकाला गया था
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 12, 2025 15:16:58
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा पुलिस से मुठभेड़ में 4 बदमाश घायल, 'हर घर जल' योजना के पाइप चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ मथुरा। 'हर घर जल' योजना के तहत बिछाई जा रही पाइपलाइन की चोरी करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच रविवार की शाम को मथुरा-सौंख रोड पर मगोर्रा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में चार बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनके तीन साथियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है。 चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर की फायरिंग पुलिस को मथुरा-सौंख रोड पर साहिब बंदगी आश्रम की ओर जाने वाले रास्ते पर 'हर घर जल' योजना के पाइप चोरी करने वाले बदमाशों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें चार बदमाशों को पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए। अपने साथियों को घायल होता देख तीन अन्य बदमाशों ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। गोवर्धन और राजस्थान के बदमाश शामिल मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों की पहचान गोवर्धन थाना क्षेत्र के दौसेरस गांव निवासी कुर्सेद, सोराव और आरिफ के अलावा राजस्थान के खैरथल निवासी तौफीक के रूप में हुई है। समर्पण करने वालों में दौसेरस का भिक्की, अलवर का मनीष और दिल्ली का यादवेंद्र शामिल है। ये बदमाश गांव-देहात क्षेत्रों में स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए APCO कंपनी द्वारा बिछाई गई भूमिगत पाइपलाइन को चोरी कर सस्ते दामों पर बेच देते थे और रकम आपस में बांट लेते थे。 बरामदगी पुलिस ने बदमाशों के पास से नगला देविया से चोरी किए गए पाइप बेचकर हासिल किए गए ₹3 लाख नकद, 4 तमंचा, 12 कारतूस, एक चोरी की बाइक, और वारदात में इस्तेमाल किया गया एक ई-रिक्शा बरामद किया है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार बदमाशों को इलाज के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Oct 12, 2025 15:16:44
0
comment0
Report
VKVipan Kumar
Oct 12, 2025 15:16:27
0
comment0
Report
Oct 12, 2025 15:16:01
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top