Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nashik422001
31 हजार 628 करोड़ के पैकेज से किसानों को दिवाली से पहले मदद
YKYOGESH KHARE
Oct 08, 2025 13:17:43
Nashik, Maharashtra
Anchor राज्यात अतिवृष्टीग्रस्तांसाठी 31 हजार 628 कोटींचे पॅकेज जाहीर करण्यात आले आहे. त्यामुळे दिवाळीच्या तोंडावर शेतकऱ्यांना आर्थिक भरीव मदत मिळणार आहे. मात्र यासाठी शेतकऱ्यांना आपले फार्मर आयडी असणे आवश्यक आहे. राष्ट्रीय आपत्ती निवारणाच्या निकषाप्रमाणे कोरडवाहू शेतीसाठी प्रती हेक्टरी साडेआठ हजार देण्यात येणारे. बागायतीसाठी 17000 आणि बहuwar्षिक पिकांच्या नुकसानी पोटी मदत म्हणून 22500 प्रमाणे 65 लाख हेक्टर क्षेत्रासाठी सहा हजार 175 कोटी रुपये वाटप करण्यात येणारे. रब्बी हंगामासाठी दहा हजार रुपये प्रति हेक्‍टरी देण्यात येणार आहे . ही सर्व मदत शेतकऱ्याच्या थेट खात्यावर येणार आहे . मात्र त्यासाठी शेतकऱ्यांनो आपला फार्मर आयडी आणि आधार कार्ड लिंक असणं आवश्यक आहे अन्यथा आपले नाव मुख्यमंत्र्यांकडे निधीसाठी जाणार नाही आणि मग अनेक ठिकाणी मदत न मिळाल्याची ओरड होऊ शकते मृत व्यक्तीच्या वारसांना ४ लाख रुपये : जखमी व्यक्ती : ७४ हजार ते अडीच लाख रुपये घरगुती भांडे, वस्तूंचे नुकसान : पाच हजार रुपये प्रतिकुटुंब कपडे, वस्तूंचे नुकसान : पाच हजार रुपये प्रतिकुटुंब दुकानदार, टपरीधारक ५० हजार रुपये : घरांची पडझड, नष्ट पक्क्या घरांना : १ लाख २० हजार रुपये डोंगरी भागात पडझड, नष्ट कच्च्या घरांना : १ लाख ३० हजार रुपये अंशतः पडझड : ६ हजार ५०० रुपये झोपड्या : ८ हजार रुपये जनावरांचे गोठेः ३ हजार रुपये दुधाळ जनावरे : ३७ हजार ५०० रुपये ओढकाम करणारी जनावरे : ३२ हजार रुपये कुक्कुटपालन : १०० रुपये प्रति कोंबडी. शेतकऱ्यांना थेट सरकारच्या योजना माहिती हव्यात आणि त्या मंजूर व्हाव्यात यासाठी राज्यामध्ये आधार कार्ड प्रमाणे शेतकऱ्यांचे फार्मर आयडी तयार करणे सुरू आहे. सहा महिन्यापासून शेतकऱ्यांना या योजनेसाठी कृषी विभागाकडून आग्रह धरला जात आहे मात्र राज्यामध्ये 80 टक्के शेतकऱ्यांनी याला प्रतिसाद दिला आहे अजून 20% शेतकरी या योजनेपासून वंचित आहेत. राज्य सरकारचा योजनेतील निधी थेट तुमच्या खात्यावर हवा असेल तर आपणही यात सहभागी होण्याचं आवाहन जिल्हाधिकाऱ्यांनी केले आहे फार्मर आयडी काढण्यासाठी करावयाचा संपर्क तालुका कृषी अधिकारी कृषी सहाय्यक कृषी सेवक यांच्याशी आपण संपर्क करू शकतात स्थानिक परिसरातील ग्रामसेवक तलाठ्याकडेही आपल्याला याविषयी मदत मिळू शकते सरकारी योजनांसाठी असलेले सेतू केंद्र यामध्येही आपल्याला हे कार्ड तयार करून दिले जाऊ शकते पिक विमा आर्थिक मदतीच्या नावाने अनेकांनी बोगस अनुदान लाटल्याचे प्रकार समोर आले आहे जळगाव नाशिक जिल्ह्यामध्ये अनेकांवर गुन्हे दाखल झाले आहेत त्यामुळे आता आधार लिंक केले तरच अनुदान वाटप होणारे त्यामुळे शेतकऱ्यांना सावध व्हा आणि वेळीच फार्मर आयडी काढून सरकारच्या योजनांचा लाभ घ्या
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SDSurendra Dasila
Oct 08, 2025 16:02:16
Dehradun, Uttarakhand:उत्तराखंड में सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर प्रदेश सरकार कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। युवा कल्याण एवं खेल मंत्री रेखा आर्या ने इसको लेकर मीडिया को जानकारी दी। इस दौरान विशेष प्रमुख खेल सचिव, खेल निदेशक भी मौजूद रहे। रेखा आर‍या ने कहा कि आगामी 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा एकता मार्च के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि MY Bharat पोर्टल के माध्यम से युवा इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पहले चरण में 6 अक्टूबर से MY Bharat पोर्टल पर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। द्वितीय चरण में 31 अक्टूबर से 16 नवंबर तक 13 जनपदों में एकता मार्च निकला जाएगा, जो 3 दिन चलेगा, यह यात्रा 8 से 10 किमी की होगी। इसके साथ ही तीससे चरण में यात्रा का समापन 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक होगा, जिसमें 152 किमी पद यात्रा होगी, जोकि गुजरात में होगी और इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा।
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Oct 08, 2025 16:02:06
Narmadapuram, Madhya Pradesh:एंकर नर्मदापुरम- जिले में केंद्रीय परीक्षण संस्थान (सीपीई) रक्षा मंत्रालय के ताकू क्षेत्र के विस्तार के विरोध में लगभग 50 गांव के हजारों की संख्या में आदिवासियों ने गुप्ता ग्राउंड में एकत्रित होकर यहां से हक अधिकार रैली निकाली। यह रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय तक निकाली गई। कलेक्ट्रेट कार्यालय के गेट के सामने सभी आदिवासीयो ने एकत्रित होकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की और अपनी जल जंगल जमीन को खाली नहीं करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एडीएम को सोंपा। ज्ञापन के माध्यम से आदिवासियों ने अवगत कराया कि जनवरी 2025 में एक पत्र जारी किया गया है जिसमें होशंगाबाद के 16 गांव एवं 33 बैतूल के गांवों का सर्वे कराने की बात कही गई है। विस्तार का तात्पर्य विस्थापन है।आदिवासी नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि वे अपनी जन्मभूमि,जल,जंगल और जमीन नहीं छोड़ेंगे।
0
comment0
Report
MVManish Vani
Oct 08, 2025 16:01:54
Alirajpur, Madhya Pradesh:गर्ल्स हॉस्टल की दीवार से लगकर चल रही थी शराब की दुकान, एसडीएम छापा मार करवाई कर जब तक की 11 पेटी शराब जप्त. शराब की दुकान और हॉस्टल (या उसका कोई भी हिस्सा, जैसे छात्रवास) एक ही दीवार से सटे नहीं हो सकते क्योंकि शिक्षण संस्थानों (जैसे स्कूल, कॉलेज) के बीच एक न्यूनतम दूरी का नियम है, लेकिन इन नियमों की आलीराजपुर जिले में किस तरीके से धज्जियां उड़ाई जा रही है इसकी वानगी आलीराजपुर जिले के नानपुर में देखी जा सकती है, कन्या छात्रावास से लगी दीवार के उस पार शराब की दुकान संचालित हो रही थी, एसडीएम तपिश पांडे ने छापा मार कार्रवाई करते हुए 11 पेटी शराब जप्त की, इस शराब की दुकान और कन्या छात्रावास का बाउंड्री वॉल टूटा हुआ है, जिसके चलते आसानी से हॉस्टल में शराब परोसी जा सकती है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 11 पेटी शराब जप्त कर ली।
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Oct 08, 2025 16:01:37
Neemuch, Madhya Pradesh:नीमच के अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में 30 प्रकरणों में जब्त मादक पदार्थों का विनष्टिकरण किया गया; कल जमा होगी 75 किलो अफीम। नीमच. मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अपने सघन अभियान के तहत, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN), मध्य प्रदेश इकाई ने आज एक और बड़ी सफलता हासिल की। उप नारकोटिक्स आयुक्त, CBN नीमच के कार्यालय ने 30 अलग-अलग NDPS प्रकरणों में जब्त किए गए करोड़ों रुपये के मादक पदार्थों के विशाल जखीरे को नष्ट कर दिया। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, नष्ट किए गए मादक पदार्थों में सबसे बड़ी मात्रा 19 प्रकरणों में जब्त किए गए 5259.95 किलोग्राम (लगभग 52.60 क्विंटल) पोस्ता स्ट्रॉ (डोडा चूरा) की थी। इसके साथ ही, 2 प्रकरणों में पकड़ा गया 176.590 किलोग्राम गांजा, 1 प्रकरण की 402 ग्राम हेरोइन और 8 प्रकरणों में जब्त किया गया 1.9144 किलोग्राम मेफेड्रोन भी शामिल था। इन सभी जब्तशुदा नशीले पदार्थों को आज खोर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट, विक्रम नगर में उच्च तापमान वाली भट्टी में जलाकर सुरक्षित रूप से नष्ट किया गया। यह पूरी प्रक्रिया विभागीय उच्च अधिकारियों की निगरानी में संपन्न हुई। विभाग ने यह भी सूचित किया है कि इस कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए, NDPS के 21 अन्य मामलों में जब्त की गई 75.081 किलोग्राम अफीम को कल शासकीय अफीम एवं क्षारोद कारखाना नीमच में जमा कराया जाएगा。
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 08, 2025 16:01:15
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन में विराट नगर में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद परिजनों द्वारा चक्का जाम कर पुलिस जांच की मांग की गई। आप को बता दे युवक द्वारा दो दिन पहले सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ एक रील बनाई गई थी। जानकारी के अनुसार, अभिषेक चौहान और उसके एक साथी द्वारा पुलिस पर टिप्पणी करते हुए एक वीडियो बनाया गया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बाद में दोनों ने अपनी गलती मानते हुए माफी भी मांगी थी और भविष्य में ऐसा वीडियो न बनाने की अपील की थी। मंगलवार शाम को दोनों युवकों को न्यायालय से जमानत मिलने के बाद वे अपने घर लौट आए थे। बुधवार सुबह अचानक अभिषेक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अभिषेक के ऊपर पूर्व में भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की। वही कुछ परिजनों ने आत्महत्या के पीछे प्रताड़ना आरोप लगाए हैं, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक जांच में ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है। उज्जैन एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि आत्महत्या की घटना के पीछे पारिवारिक कारणों की संभावना अधिक लग रही है। उन्होंने कहा कि मर्ग जांच के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएंगे। वही सूत्रों की माने तो अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर बेवफाई को लेकर भी कुछ रील शेयर करी थी...फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया और घटना की जांच जारी है।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Oct 08, 2025 16:00:50
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Oct 08, 2025 16:00:42
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र के पिहोवा में खराब फसलों की गिरदावरी कर सरकार द्वारा वेरीफिकेशन कर किसानो को मुआवजे को लेकर मंडल आयुक्त अम्बाला संजीव वर्मा ने बुधवार को पिहोवा के गांव दिवाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसानों की बाढ़ व फिजी वायर्स के कारण खराब हुई फसल का निरीक्षण कर उन्हें मुआवजा देने बारे कहा गया। मंडल आयुक्त अम्बाला संजीव वर्मा ने कहा कि गांव दिवाना में लगभग 2100 एकड़ किसानो की फसल खराब पाई गई। सरकार के निर्देशानुसार गिरदावरी करवा कर प्रभावित किसानों खराब फसल पर उन्हें मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया। उन्हांेने कहा कि फसल खराबे की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी। किसानों द्वारा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी फसल के खराबे का पंजीकरण किया गया था, जिनकी पटवारियों द्वारा गिरदावरी लगभग पूरी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार के नियमानुसार प्रभावित व पात्र किसानों को जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि गांव दीवाना में भारी वर्षा के कारण कई परिवारों के घरों का भी जो नुकसान हुआ है। मौके का मुआयना कर पटवारी द्वारा रिपोर्ट सरकार को भेज कर सरकार कि हिदायत अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top