नासिक में दर्दनाक हादसा — गहरी खाई में गिरा कार, 6 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के नासिक जिले के सप्तश्रृंगी घाट में रविवार शाम एक इनोवा कार खाई में गिर गई, जिसमें कार सवार छह श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना शाम लगभग 4 बजे तब हुई जब चालक वाहन का नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी 600-700 फीट गहरी खाई में जा गिरी। मृतकों की पहचान पिंपलगांव बसवंत (निफाड़) के पटेल परिवार के सदस्यों — किर्ती पटेल, रसिला पटेल, विठ्ठल पटेल, लता पटेल, वचन पटेल व मनीबेन पटेल — के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद स्थानीय प्रशासन व रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और राहत-कार्य शुरू किया। घटना ने तीर्थयात्रा मार्गों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|