सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एशिया कप दिखाई नाराजगी, 'यही पैसा फिर जाएगा आतंकवाद बढ़ाने में'
मुंबई- एशिया कप फाइनल मैच पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "ये मैच नहीं होने चाहिए थे. PCB के फायदे के लिए जो BCCI ने क्रिकेट मैच किया... प्रसारकों के राजस्व के लिए जो मैच हुआ है. देश की 140 करोड़ जनता नहीं चाहती थी कि ये मैच हो. आतंकवादी हमले में जो मारे गए वे 26 परिवार कह रहे थे कि जख्म पर नमक लगाने जैसी बात हुई... ऐसे देश से जिसने केवल आतंक फैलाया हो हम उनके साथ क्रिकेट खेलेंगे?… हमारी लड़ाई क्रिकेट पिच पर नहीं है हमारी लड़ाई टेरर पिच पर है. ये टेररिस्तान हमारे सैनिकों को मारते हैं. इनके साथ ना हमें बात करनी है ना कोई खेल खेलना है ना कोई जश्न मनाना है. जश्न उस दिन मनेगा जब हर आतंकवादी को वहां से खदेड़ कर निकाल दिया जाएगा..."
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|