Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalgaon425001
जळगाव के ज्वेलर्स में महिला ने हाथचलाखी से लाखों के सोने के आभूषण चुरा लिए
WJWalmik Joshi
Nov 08, 2025 01:30:55
Jalgaon, Maharashtra
जळगाव मध्ये एका महिलेने हात चलाखी करत लाख रुपयांचे सोन्याचे दागिने केले लंपास जळगाव सराफा बाजारातील नामांकित 3 ज्वेलर्स मधून महिलेने चार लाख 70 हजार रुपये किमतीचे दागिने केले पास जळगाव शहरातील सराफा बाजारातील तीन नामांकित ज्वेलर्स मध्ये एका महिलेने हातचालाखीने लाख रुपयांचे सोन्याचे दागिने लंपास केल्याची धक्कादायक घटना समोर आली असून हातचलाखी करून चोरी करणारी ही महिला सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यात कैद झाली आहे. याप्रकरणी या महिलेविरुद्ध शनी पेठ पोलीस स्टेशनमध्ये गुन्हा दाखल करण्यात आला असून सीसीटीव्हीच्या मदतीने पोलीस या महिलेचा शोध घेत आहेत。
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAbhishek Nirla
Nov 08, 2025 03:37:10
Jamui, Bihar:जमुई:गिद्धौर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत पतसंडा वार्ड 3 के पीछे पूर्वा बहियार केनाल के रास्ते एक हाईवोल्टेज तार कई महीनों से नीचे गिरा है। यह तार क्षेत्रवासियों और राहगीरों के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। हाल ही में दो तीन दुर्घटनाएं हो चुकी है। इस कच्छी रस्ते से लोग लालकोठी की ओर निकलते हैं,साथ ही गिद्धौर स्टेशन सड़क को भी ये कच्ची सड़क जोड़ती है। इसको लेकर रोजाना सSandकों दो पहिया वाहन और साइकिल सवार लोग इस रस्ते का प्रयोग करते हैं, लेकिन गिरा हुआ बिजली विभाग का तार दुर्घटना का कारण बन रही है। स्थानीय निवासी उदय राम बताते हैं कि, गिद्धौर पावर ग्रीड में बोले जाने के बावजूद दो तीन वर्षों में अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, इससे दिनभर लोग भयभीत रहते हैं। वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को गुजरते समय दुर्घटना का डर बन रहा है। ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार विभागीय कर्मियों को सूचित किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। लोगों ने बिजली विभाग से तत्काल तार को दुरुस्त कर संभावित दुर्घटना से बचाव की मांग की है। इधर, गिद्धौर पावर सब स्टेशन के कर्मियों ने कनीय विद्युत अभियंता से आदेश लेकर शीघ्र ही उसे हटा लिए जाने की बात कही है.
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Nov 08, 2025 03:36:57
Banka, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत शुक्रवार को राजद नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बाराहाट प्रखंड के भेड़ामोड़ मैदान में महागठबंधन समर्थित सीपीआई प्रत्याशी संजय कुमार के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव के मूड में है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता इस बार महागठबंधन को समर्थन देकर एक नई दिशा में बिहार को आगे बढ़ाने का काम करेगी. उन्होंने मंच से जनता से अपील की कि वे 11 नवंबर को मतदान कर सीपीआई प्रत्याशी संजय कुमार को भारी मतों से विजयी बनाएं. सभा में तेजस्वी यादव के साथ केरल के सांसद बी. संतोष भी मौजूद रहे। उन्होंने भी मंच से महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की। संतोष ने कहा कि बिहार की जनता सामाजिक न्याय और समान विकास की पक्षधर है, और महागठबंधन ही उसकी असली आवाज है. भेड़ामोड़ मैदान में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। लोगों ने “तेजस्वी यादव जिंदाबाद”, “महागठबंधन की सरकार लाओ” जैसे नारों से माहौल को चुनावी रंग में रंग दिया. सभा के दौरान मंच पर कई स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे.
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 08, 2025 03:36:44
Ranchi, Jharkhand:आलोक 15 एवं 16 नवम्बर 2025 को मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल का inspections किया। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मैदान परिसर में चल रहे विभिन्न कार्यों का अवलोकन करते हुए आयोजन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने मंच निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, पार्किंग, सुरक्षा प्रबंध, यातायात नियंत्रण, स्वागत एवं बैठने की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी विभागों एवं एजेंसियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएं ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस झारखंड की गौरवमयी परंपरा और एकता का प्रतीक है। इस अवसर पर पूरे उत्साह और सम्मान के साथ कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को समन्वयपूर्वक कार्य कर भव्य, व्यवस्थित एवं सुरक्षित आयोजन कराने का निर्देश दिया। कार्यक्रम की तैयारी में लगी एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भी स्थल पर उपस्थित रहकर विभिन्न कार्यों की प्रगति की जानकारी उपायुक्त को दी। उपायुक्त ने सभी को राज्य सरकार की भावना के अनुरूप सर्वोत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया。
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 08, 2025 03:36:26
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा के थाना कोसी क्षेत्र में 9 साल से फरार चल रहे गौ तस्कर से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में इनामी गौ तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। हरियाणा के रहने वाले इस गौ तस्कर को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। 2016 से चल रहा था तस्कर फरार हरियाणा के पलवल जिले के बहीन थाना क्षेत्र का रहने वाला 32 वर्षीय सिराज पुत्र जुबैर खां शातिर गौ तस्कर है। सिराज गौ वंश को अवैध तरीके से ले जाकर मेवात में दे देता था। इसकी पुलिस को 2016 से तलाश थी। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। थाना कोसी पुलिस को शुक्रवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी सिराज गढ़ी बरबारी क्षेत्र में मौजूद है और गायों को अवैध तरीके से ले जाने की फिराक में है। सूचना पर कोसी थाना प्रभारी अजय कौशल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उनको सिराज गढी बरबारी से नई गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर कच्ची पगड़ी के पास से जाता दिखाई दिया。 मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सिराज को रुकने के लिए कहा तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें पुलिस ने उसके पैरों में गोली मारी। दोनों पैरों में घुटने से नीचे गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने सिराज के कब्जे से 1 तमंचा .315 बोर, 2 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 315 बोर एवं घटना मे प्रयोग एक चोरी की मोटर साइकिल स्पलेंडर बरामद की। सिराज पर थाना कोसी में 7 मुकदमे दर्ज हैं。 बाइट सीओ भूषण वर्मा
0
comment0
Report
Nov 08, 2025 03:35:49
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Nov 08, 2025 03:35:48
Almora, Uttarakhand:राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती वर्ष में रानीखेत को जिला बनाए जाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। शुक्रवार शाम रानीखेत विकास समिति के बैनर तले नागरिकों ने सुभाष चौक से विजय चौक तक मशाल जुलूस निकाला। नागरिकों ने “आज दो, अभी दो — रानीखेत जिला दो” के नारे लगाते हुए सरकार से शीघ्र निर्णय की मांग की。 लोगों ने याद दिलाया कि वर्ष 2011 में रानीखेत को जिला घोषित किया गया था, लेकिन घोषणा अब तक लागू नहीं हुई। वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि जिला न बनने से विकास कार्य प्रभावित हैं और जनता लंबे समय से उपेक्षा झेल रही है। नागरिकों ने चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा。
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Nov 08, 2025 03:35:28
Chowk, Uttar Pradesh:महाराजगंज के पनियरा ब्लॉक परिसर के कोर्ट के आदेश पर सरकारी भवनों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू हो गयी. मामला 1987 से दीवानी न्यायालय गोरखपुर में विचाराधीन था. अदालत ने 30 जनवरी 1991 को अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को पनियरा ब्लॉक परिसर स्थित सरकारी भवनों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होते ही अफरातफरी मच गयी. फिलहाल एसडीएम ने ध्वस्तीकरण रोक दी है. जेसीबी पहले दो सचिवों के आवास पर चली. पहले आनन फानन में कर्मचारी फाइल और सरकारी कागजात बाहर रखने लगे. यह मामला खंड विकास अधिकारी बनाम नरेंद्र सिंह व अन्य से जुड़ा है. विवादित भूमि लगभग 1 एकड़ की है. अदालत ने निष्पादन वार्ता किया गया था. पनियरा के खंड विकास अधिकारी को 3 नवंबर 2025 को लिखित सूचना दी गयी थी और 7 नवंबर 2025 को कब्जा दिलाने की तिथि निर्धारित की गयी थी. निर्धारित तिथि पर अदालत अमीन अरविंद मिश्रा और अन्य विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुँचे. कब्जा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की गयी जिसके बाद बुलडोजर द्वारा सरकारी भवनों को ध्वस्तीकरण किया गया. इसी बीच SDM मौके पर पहुँचे और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लेकर SDM और अदालत अमीन के बीच बहस हो गयी. SDM ने तत्काल कार्य रोकने का आदेश दिया और मौके पर मौजूद जेसीबी मशीनों को थाने भेज दिया गया. फिलहाल ध्वस्तीकरण रोक दी गयी है.
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 08, 2025 03:35:11
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा के थाना कोसी क्षेत्र में 9 साल से फरार चल रहे गौ तस्कर से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में इनामी गौ तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। हरियाणा के रहने वाले इस गौ तस्कर को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। 2016 से चल रहा था तस्कर फरार हरियाणा के पलवल जिले के बहीन थाना क्षेत्र का रहने वाला 32 वर्षीय सिराज पुत्र जुबैर खां शातिर गौ तस्कर है। सिराज गौ वंश को अवैध तरीके से ले जाकर मेवात में दे देता था। इसकी पुलिस को 2016 से तलाश थी। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। थाना कोसी पुलिस को शुक्रवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी सिराज गढ़ी बरबारी क्षेत्र में मौजूद है और गायों को अवैध तरीके से ले जाने की फिराक में है। सूचना पर कोसी थाना प्रभारी अजय कौशल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उनको सिराज गढी बरबारी से नई गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर कच्ची पगडी के पास से जाता दिखाई दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सिराज को रुकने के लिए कहा तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें पुलिस ने उसके पैरों में गोली मारी। दोनों पैरों में घुटने से नीचे गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने सिराज के कब्जे से 1 तमंचा .315 बोर, 2 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 315 बोर एवं घटना मे प्रयोग एक चोरी की मोटर साइकिल स्पलेंडर बरामद की। सिराज पर थाना कोसी में 7 मुकदमे दर्ज हैं। बाइट सीओ भूषण वर्मा
0
comment0
Report

RSRajendra sharma
Nov 08, 2025 03:34:26
Kota, Rajasthan:
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Nov 08, 2025 03:34:05
Pali, Rajasthan:नर्सेज एवं - पैरामेडिकल एसोसिएशन के संविदा नर्सिंगकर्मी की पांच सूत्रीय मांग राजस्थान संविदा निविदा नर्सेज एवं - पैरामेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले बांगड़ अस्पताल के 200 - संविदा नर्सिंग कर्मियों ने पांच सूत्रीय - मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए अस्पताल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली, जिसमें बताया कि नर्सेज भर्ती 2018 व 2023 की तर्ज पर नर्सिंग ऑफिसर - के 12 हजार, एएनएम के 5 हजार - व पैरामेडिकल के 4 हजार पदों पर भर्ती मेरिट प्लस बोनस 10,20,30 - के आधार कर निकाल कर नर्सिंग कर्मियों को फायदा पहुंचाएं। सरकार का संविदा नर्सेज नियमित करने का वादा भी पूरा होगा और हजारों नर्सिंग कर्मियों को नियमित रोजगार मिल सकेगा।
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Nov 08, 2025 03:33:53
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:रामगढ़ जिले के सीसीएल कोयली रेलीगढ़ा, गिद्दी 'ए' रोड सेल से जुड़े सैकड़ों मजदूरों ने एक दिवसीय कोयला डिस्पैच का कार्य बाधित कर दिया, जिससे सीसीएल को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा. वहीं कोलयरी गिद्दी सी में रोड सेल कोयला डिस्पैच का कार्य सामान्य रहा, यहां रोड से जुड़े प्रतिनिधियों की वार्ता होने की सूचना मिली थी, जबकि रेलीगढ़ा में रोड सेल नेता सह भाकपा माले प्रतिनिधि RD मांझी ने बताया कि बीते 40 वर्षों से रोड सेल रेलीगढ़ा के माध्यम से ग्रामीण रैयतो विस्थापितो को रोजगार मिलते आया है, इससे करीब 20 हजार मजदूर प्रभावित हो रहे हैं, जिनमें रेलीगढ़ा के 248 दंगल शामिल है, बताया आज एक साथ रेली गढ़ा, गिद्दी ए चक्का जाम आंदोलन जारी है, जबकि कोलयरी गिद्दी सी रोड सेल में स्थिति प्रबंधन के साथ वार्ता होने के बाद सामान्य है, रोड सेल के प्रतिनिधियों ने बताया कि लिफ्टरों, डीओ होल्डरो, प्रबंधन के द्वारा बीते 8 महीने से मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है, बताया 27 फरवरी को CBआई के द्वारा रोड सेल में भ्रष्टाचार मामले को लेकर छापामारी के बाद से ही यह हालत उभर के सामने आए हैं, जिसके चलते मजदूरों को बेरोजगारी भुखमरी से जूझना पड़ रहा है, एकदिवसीय चक्का जाम आंदोलन के बाद चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. आंदोलन के दौरान रेलीगढ़ा में रोड सेल लोगों से लिफ्टर में थोड़ी झड़प भी देखी गई. खदानों में खनन व उत्पादन चल रहा था, मौके पर सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित हैं.
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 08, 2025 03:33:26
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल 100 इलाकों में कल पीने का पानी सप्लाई नहीं होगा कोलार जलप्रदाय परियोजना के लिए बिजली सप्लाई नहीं होने के कारण व्यवस्था होगी बाधित सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक नहीं होगी पानी सप्लाई... शिवाजी नगर, तुलसी नगर, ई-6 अरेरा कॉलोनी, जनता क्वार्टर, बैंक कॉलोनी, नुपूरकुंज, पारस सिटी, ई-7 अरेरा कॉलोनी, एमआईजी, एलआईजी, वार्ड 49, अंसल प्रधान, दानापानी, फार्च्यून, शालीमार इलाके में जल आपूर्ति बाधित आरिफ नगर, निशातपुरा, न्यू आरिफ नगर, बाग फरहत अफ्जा, हमीदिया रोड, छावनी, पटेल नगर, संगम टॉकीज, गुरबख्श की तलैया, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, खजूर वाली गली, शांति नगर, इब्राहिम गंज इलाके में भी नहीं होगी सप्लाई कबाड़खाना, छोला विश्रामघाट, चौकसे नगर, रंभा नगर, काजी कैंप रोड, मारवाड़ी रोड, कोतवाली रोड, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, मंगलवारा, इतवारा, तलैया थाना, बुधवारा, नूरमहल रोड, बलाईपुरा, बढ़ईपुरा, अमर बस्ती, पायगा नूरमहल, चौकी इमामवाडा में नहीं होगी पानी की सप्लाई हवा महल रोड, शास्त्री नगर, 228 क्वार्ट्स, न्यू एमएलए क्वार्टर्स में प्रभावित रहेगी जल आपूर्ति
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top