Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amravati444601

अमरावती में दिवाली के मौके पर 26,500 रुपये के नकली नोट पकड़े गए

ADANIRUDHA DAWALE
Oct 16, 2025 09:59:42
Amravati, Maharashtra
अमरावतीत दिवाळीच्या तोंडावर बाजारपेठेत 500 रुपयांच्या बनावटी नोटा; रहाटगाव मध्ये 26 हजार 500 रुपयांच्या नकली नोटा जप्त. अँकर :- अमरावतीत दिवाळीच्या तोंडावर नकली नोटा बाजारात चलनात आल्या असून नांदगाव पेठ पोलिसांनी धडाकेबाज कारवाई करत तिघाना रंगेहात पकडले. या कारवाईत तब्बल 26 हजार 500 रुपयांच्या बनावट नोटा जप्त करण्यात आल्या. आणखी एक आरोपी फरार असल्याचे समोर आले आहे. या घटनेने अमरावती जिल्ह्यात एकच खळबळ उडाली आहे. रहाटगाव मधून तिघांना ताब्यात घेण्यात आले असून आरोपीची अंगझडती घेतल्यावर 500 रुपयांच्या बनावट नोटा ताब्यात घेण्यात आल्या. त्यामुळे अमरावती शहरात आणि संपूर्ण जिल्ह्यात 500 रुपयाच्या नकली नोटा चलनात आहे का? अशी भीती व्यक्त केली जात आहे. त्यामुळे दैनंदिन व्यवहार करताना नागरिकांनी काळजी घ्यावी असे आवाहन करण्यात आले आहे.
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKManitosh Kumar
Oct 16, 2025 14:16:03
Muzaffarpur, Bihar:बिहार के मुज़फ्फरपुर के क्लब मैदान में NDA प्रत्याशी रमा निषाद के समर्थकों और रामसूरत राय के समर्थकों के बीच प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर हंगामा हुआ। औराई सीट पर NDA प्रत्याशी को लेकर बवाल जारी है औराई से बीजेपी प्रत्याशी बनी रमा निषाद का विरोध भी जारी है और आज रामसूरत राय के समर्थकों ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी के सामने जोरदार हंगामा किया और अजय निषाद, रमा निषाद के साथ मुर्दाबाद के नारे लगाए। मंच पर NDA के कई बड़े नेता मौजूद थे। रामसूरत राय के समर्थकों का कहना है कि औराई के लिए सिर्फ रामसूरत राय सही है; अगर प्रत्याशी नहीं बदला गया तो विरोध जारी रहेगा और सभी पदाधिकारी इस्तीफा देंगे। मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी नाराजगी है और शिकायत की है कि वो उनकी बात पहुँचाएंगे। मौके पर संवाददाता मणितोष कुमार जानकारी दे रहे थे।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 16, 2025 14:15:47
Noida, Uttar Pradesh:पहले चरण के विधानसभा चुनाव हेतु पशुपति पारस ने जारी किया उम्मीदवारों की सूची महागठबंधन से अलग होकर पशुपति पारस ने उतारे उम्मीदवार 1 अलौली (एससी) यशराज पासवान 2 खगडिया पूनम यादव 3 बेलदौर सुनीता शर्मा 4 साहेबपुर कमाल संजय कुमार यादव 5 बखरी नीरा देवी 6 सिकंदरा रामाधीन पासवान 7 राजपुर अमर पासवान 8 चेनारी सोनू कुमार नट 9 डुमराव मृत्‍युंजय कुशवाहा 10 बक्‍सर धर्मेन्‍द्र राम ( मेहतर ) 11 आरा हरे कृष्‍ण पासवान 12 अरवल दिविया भारती 13 इमामगंज तपेश्‍वर पासवान 14 बराचट्टी शिव कुमार नाथ निराला 15 मोहनिया अनील कुमार 16 बरहरिया सुनील पासवान 17 कुढ़नी विनोद राय 18 बरूराज संजय पासवान 19 हरसिद्दी मदन पासवान 20 गरखा विगन मांझी 21 चिरैया शेख सलाउद्दीन खान 22 राजापाकर शिवनाथ कुमार पासवान 23 हाजीपुर (शहर) धनश्‍याम कुमार दाहा 24 वैशाली राम एकबाल कुशवाहा 25 महुआ शमसुज्‍जमा
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 16, 2025 14:10:17
Noida, Uttar Pradesh:भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा, जिसमें सांसद, कई विधायक और नगर अध्यक्ष शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से किन्नरों के दो गुटों के बीच चल रहे विवाद को लेकर चर्चा की. यह मुलाकात बीती रात एक पक्ष के 24 किन्नरों द्वारा फिनायल पीकर आत्महत्या का प्रयास किए जाने की घटना के बाद हुई. इस मामले में हो चुकी है एक गिरफ्तारी. दरअसल इस मुलाकात को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि सभी किन्नरों के बीच चल रहे विवाद को समाप्त कराया जाए और असली तथा नकली किन्नरों के विवाद को खत्म करने के लिए सभी किन्नरों के मेडिकल जांच और पंजीकरण की व्यवस्था की जाए. साथ ही जो अवैध वसूली के आरोप इस समुदाय पर लगते आए है, उसको लेकर भी कोई रास्ता निकाले. सचिन सोनकर ने कहा कि मुस्लिम किन्नरों द्वारा हिंदू किन्नरों पर दबाव डालकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, और बात न मानने पर उन्हें एचआईवी का इंजेक्शन भी लगाया गया है. इन्हीं सब बातों को लेकर आज वे पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने आए थे. सोनम भास्कर ने कहा कि यह विवाद ट्रेन में नेग वसूलने को लेकर शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने नेग में हिस्से की मांग की थी. हिस्सा न दिए जाने पर धमकी दी गई थी और उनके साथ मारपीट भी की गई.
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Oct 16, 2025 14:09:59
Noida, Uttar Pradesh:
2
comment0
Report
NSNeha Sharma
Oct 16, 2025 14:09:53
Jaipur, Rajasthan:मंत्री हीरालाल नागर देर रात झाड़ आमली पहुंचे और स्कूल भवन की छत के घटिया निर्माण की शिकायतों की जांच की। ऊर्जा मंत्री सांगोद विधानसभा क्षेत्र के तहत लगातार दौरे कर रहे हैं और गांव-गांव जाकर ग्राम चौपाल करते हैं। ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित समाधान भी उनके प्राथमिकताओं में है। छत को तोड़कर पुनर्निर्माण के निर्देश दिए गए। छत को सरिया के द्वारा खुदवाया गया पर mér cement के बदले मिट्टी की मात्रा और बजरी की जगह क्रशर डस्ट का प्रयोग पाया गया, जबकि छत नहीं तोड़ी गई थी। पुरानी छत पर ही पिलर लगाकर निर्माण आगे बढ़ाया गया। मंत्री ने निर्माण सामग्री के नमूनों को लेकर पीडब्ल्यूडी में जांच के लिए भेज दिया। अधिकारी यदि लीपा-पोती करें तो थर्ड पार्टी से जांच कराई जाएगी और उस आधार पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों का देश का भविष्य है और उच्च गुणवत्ता का निर्माण हमारी प्राथमिकता है। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुसार नियमों के अनुसार निगरानी रहेगी और घटिया निर्माण मिलने पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 14:09:51
Orai, Uttar Pradesh:ग्राम डकोर में भूमाफिया पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 2.5 बीघा सरकारी भूमि मुक्त ग्राम डकोर में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भूमाफिया सुरेन्द्र पाल सिंह यादव पुत्र भागीरथ द्वारा कब्जाई गई लगभग 2.5 बीघा सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया। सुरेन्द्र पाल ने ग्राम सभा के तालाब की भूमि गाटा संख्या 3045/2, नई परती की गाटा संख्या 2944/39 तथा 1911 पर अवैध कब्जा कर रखा था। प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्जा हटवाया और भूमि को ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया। मुक्त कराई गई नई परती भूमि पर गायों के लिए चारे की बुवाई कराई गई है। इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार उरई शिरीष मिश्रा, नायब तहसीलदार राहुल यादव, क्षेत्रीय लेखपाल अमित कुमार और लेखपाल मुक्तेंद्र सिंह सहित राजस्व टीम मौजूद,
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Oct 16, 2025 14:09:39
Gariyaband, Chhattisgarh:गरियाबंद के मैनपुर में हाथी प्रभावित इलाके के ग्रामीण, प्रभावित किसान और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में उचित मुआवजा और हाथियों के विचरण क्षेत्र को हाथी विहीन करने के साथ 10 सूत्रीय मांग के लिए जंगी प्रदर्शन हुआ। लगभग 30 गांव के 2 हजार से अधिक पुरुष–महिला पहले मैनपुर दुर्गा मंच के सामने एकत्रित हुए फिर वन कार्यालय के घेराव के लिए रैली के शक्ल में निकले। भारी पुलिस बल ने ग्रामीणों को प्रवेश द्वार के सामने रोक दिया। पुलिस बल और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव हुआ। अंत में वन परिसर के बाहर आए वन अफसरों से ग्रामीण बातचीत के लिए तैयार हुये। चर्चा में अफसर हाथी प्रभावित इलाके में सुरक्षा के अलावा हाथियों के विचरण के पर्याप्त इंतजामात करने की दलील देते रहे और हाथियों के विचरण क्षेत्र को सीमित करने के साथ प्रभावित ग्रामीणों के लिए रोजगार सृजन की भी बात की गई; पर ग्रामीण मृतक परिवार को 50 लाख के अलावा वर्तमान दर पर फसल का आंकलन कर प्रति एकड़ 75 हजार रुपए की मांग पर अड़े रहे। 15 दिन में मांगे पूरी न होने पर ग्राम स्तर पर विरोध की चेतावनी देकर प्रदर्शन समाप्त किया गया।
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Oct 16, 2025 14:09:24
Gariyaband, Chhattisgarh:स्थान गरियाबंद एंकर गरियाबंद के मैनपुर में आज हाथी प्रभावित इलाके के ग्रामीण, प्रभावित किसान और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में उचित मुआवजा और क्षेत्र को हाथी विहीन करने के साथ 10 सूत्रीय मांग को लेकर जंगी प्रदर्शन हुआ. लगभग 30 गांव के 2 हजार से भी ज्यादा महिला पुरुष पहले मैनपुर दुर्गा मंच के सामने एकत्रित हुए फिर वन कार्यालय के घेराव के लिए रैली के शक्ल में निकले. लेकिन तैनात भारी पुलिस बल ने ग्रामीणों को प्रवेश द्वार के सामने रोक दिया. पुलिस बल और प्रदर्शन कारियो के बीच भारी झूमा झटकी हुआ. अंत में वन परिसर के बाहर आए वन अफसरों से ग्रामीण बात चित को तैयार हुए. चर्चा में अफसर हाथी प्रभावित इलाके में सुरक्षा के अलावा हाथियों के विचरण के पर्याप्त इंतजामात करने की दलील देकर हाथियों के विचरण इलाके को सीमित करने के अलावा प्रभावित ग्रामीणों के लिए रोजगार सृजन की दलील देते रहे पर ग्रामीण मृतक परिवार को 50 लाख के अलावा वर्तमान दर पर फसल का आंकलन कर प्रति एकड़ 75 हजार रुपए की मांग पर अड़े हुए हैं. 15 दिवस में उनकी मांगें नहीं मानी गई तो ग्राम स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी देकर आज के प्रदर्शन को समाप्त किया. बाइट 1 संजय नेताम, जिला पंचायत सदस्य दाढ़ी वाला बाइट 2 लोकेश्वरी नेताम, महिला आदिवासी नेतृ बाइट 3 वरुण जैन, उपनिदेशक उदंति सीता नदी अभ्यारण ग्रे कलर के टी शर्ट पहने हुए
0
comment0
Report
APANOOP PRATAP SINGH
Oct 16, 2025 14:05:57
Ambad, Maharashtra:अम्बेडकरनगर में तीन माह पहले दफनाई गयी महिला की कब्र आज मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस ने खुदवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव का है, मृतका का नाम नाजरीन था, उसका मायका शाहगंज, जौनपुर में है, आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पक्ष दहेज के लिए उसे लगातार प्रताड़ित करता था, तीन महीने पहले नाजरीन की मौत हो गई, लेकिन मायके वालों को इसकी कोई सूचना नहीं दी गई, और उसके शव को दफना दिया गया, मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि नाजरीन की हत्या के बाद ससुराल वालों ने मामले को छुपाने के लिए जल्दबाज़ी में उसे दफ़ना दिया, परिजन न्याय की गुहार लेकर थाने और पुलिस अधिकारियों तक पहुंचे लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, थक हार कर मृतका के परिजन अदालत की शरण मे पहुँचे, तो कोर्ट ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया, लेकिन आदेश के बाद भी कार्रवाई में देरी होती रही और 30 दिन तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, इसके बाद परिजन पुनः न्यायालय पहुँचे तो कोर्ट ने टांडा थाना प्रभारी को तलब किया, तब जाकर मुकदमा दर्ज किया गया, कब्र खुदवाने के लिए नामित मजिस्ट्रेट अमरीश कुमार सिंह ने डीएम के निर्देश पर आज कब्र खुदवाकर शव को बाहर निकाला गया। अब पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई करेगी.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top