Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ahilyanagar423109

राजापूर शिवार में बिबट्या का मुक्त विचरण, CCTV में कैद

KJKunal Jamdade
Nov 20, 2025 07:46:20
Shirdi, Maharashtra
संगमनेर तालुक्यातील राजापूर शिवारात बिबट्याचा मुक्त संचार... भक्ष्याच्या शोधात बिबट्या थेट घराच्या अंगणात... राजापूर शिवारातील ताजने मळा येथे बिबट्याचा मुक्त संचार... दोन दिवसांपूर्वी याच ठिकाणी बिबट्याने दोन कोंबड्या केल्या फस्त... आज पहाटे पुन्हा भक्ष्याच्या शोधात आलेला बिबट्या सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यात कैद... परिसरातील नागरिकांमध्ये दहशतीचे वातावरण...
154
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HKHARI KISHOR SAH
Nov 20, 2025 09:08:28
Delhi, Delhi:आम आदमी पार्टी के झाग वाली वीडियो का हकीकत जानने Zee मीडिया की टीम पहुंची यमुना आम आदमी पार्टी के द्वारा लगातार यमुना में जाग होने का दावा किया जा रहा है और उसके कई वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर डाला है जिसको लेकर Zee मीडिया की टीम एक बार फिर कालिंदी कुंज यमुना नदी पर पहुंची जहां ग्राउंड रिपोर्ट देखने पर पता चला कि यमुना पहले से बहुत साफ हो चुकी है लगातार वहां जल बोर्ड के कर्मचारी नाव के जरिए यमुना में झाग ना हो उसको लेकर कार्य करते दिखाई दिए जिसके वजह से यमुना बहुत साफ दिखाई दी और दूर-दूर तक पानी में झाग कहीं भी देखने को नहीं मिला और ना ही पानी से कोई दुर्गंध आ रहा था जिससे यह पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में दिल्ली के यमुना की सफाई पर कार्य किया जा रहा है. जो पिछली सरकार में इस मौसम में यमुना में सफेद झाग पानी में तैरता हुआ दिखाई देता था लेकिन इस बार पानी पूरी तरह साफ है और पानी में किसी भी प्रकार का कोई दुर्गंध नहीं. वही हम आपको बता दें यमुना में झाग तब उत्पन्न होता है जब यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ जाती है वही दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि जो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट है उसमें जो अपनी ट्वीट हो रहा है वह सही से नहीं हो पा रहा है जिससे सल्फ्यूरिक की मात्रा बढ़ रही है और वह पानी जब यमुना में प्रवाहित हो रही तो झाग बन रहा है.
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Nov 20, 2025 09:07:45
Nalhar, Haryana:नाबालिग से दुष्कर्म कर गर्भवती करने वाले आरोपी को 20 साल की कठोर कारावास की सजा, 58 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया । नूंह जिले की फास्ट ट्रैक विशेष पोक्सो अदालत ने एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार कर उसे गर्भवती करने के आरोपी को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषी पर कुल 58 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना नहीं भरने की स्थिति में अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। सहायक पुलिस अधीक्षक नूंह आयुष यादव ने बताया कि मामला 1 जून 2020 का है। सदर थाना फिरोजपुर झिरका क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ एक आरोपी ने जबरन दुष्कर्म किया था। पीड़िता को जान से मारने व घटना किसी को बताने पर परिजनों को भी जान से मारने की धमकी दी थी । डर के कारण पीड़िता ने काफी समय तक किसी को कुछ नहीं बताया । बाद में उसकी तबीयत बिगड़ी और जांच हुई तो पता चला कि वह गर्भवती है । इसके बाद पीड़िता ने पूरी आपबीती बताई और आरोपी की पहचान हुई । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी जरूरी मैडिकल, तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटा लिए थे । डीएनए जांच में भी बच्चे का पिता भी आरोपी ही पाया गया। करीब साढ़े पांच साल चली सुनवाई के बाद डॉ. आशु संजीव टिंजन, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक विशेष पोक्सो अदालत-सह-चिल्ड्रन कोर्ट, नूंह ने 15 नवंबर को आरोपी को दोषी करार दिया और बुधवार 19 नवंबर को सजा का ऐलान किया । अदालत ने चार गंभीर धाराओं में सजा सुनाई है । सभी धाराओं को सजाएं एक साथ चलेंगी । दोषी को कुल 20 वर्ष जेल में रहना होगा । जांच-पड़ताल व ट्रायल के दौरान बिताई गई अवधि को सजा में समायोजित कर दिया गया है । विशेष अभियोजक ने कहा कि यह सजा समाज को कड़ा संदेश देती है कि नाबालिगों के साथ अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
0
comment0
Report
ARAmit Raj
Nov 20, 2025 09:07:28
:दिल्ली ब्लास्ट के बाद महू में बिल्डिंग हटाने को दिया नोटिस एंकर- दिल्ली बम धमाके के बाद हड़कंप मचाने वाली अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन और ट्रस्ट प्रमुख जवाद सिद्दीकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। महू छावनी परिषद ने जवाद और उसके भाइ‍ा हमूद सिद्दीकी के महू स्थित चार मंजिला मकान पर कार्रवाई की तलवार लटका दी है। जिसके चलते अब उनके महू स्थित घर की बिल्डिंग को हटाने को लेकर महू छावनी परिषद ने नोटिस चस्पा कर दिया है वीओ- यह घर पत्ती बाजार स्थित कायस्थ मोहल्ला में है और कैंट बोर्ड ने इसे अनधिकृत निर्माण घोषित कर दिया है। बोर्ड ने मकान पर बड़ा नोटिस चस्पा करते हुए तीन दिन में कब्जाधारी को खुद निर्माण हटाने का आदेश थमा दिया है। अल्टीमेटम साफ है निर्माण खुद गिराओ, वरना कैंट बोर्ड गिराएगा।छावनी क्षेत्र में इस तरह की कड़ी कार्रवाई बेहद कम देखने को मिलती है, लेकिन दिल्ली धमाके की कड़ियों ने पूरे मामले को बेहद कड़ा बना दिया है। बता दें कि दिल्ली में हुए विस्फोट का मुख्य आरोपित उमर नबी, सीधे अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ था। जांच एजेंसियों ने जब यूनिवर्सिटी की परतें खोलीं तो कई चौंकाने वाली जानकारियाँ बाहर आईं—जिनमें यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ गंभीर अनियमितताएँ, विवादित गतिविधियाँ और संदिग्ध संपर्क भी शामिल हैं।इसी सिलसिले में यूनिवर्सिटी के मालिक जवाद सिद्दीकी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, उसका भाई हमूद सिद्दीकी भी कानून के शिकंजे में आ चुका है— वीओ 02 - 25 साल पुराना बड़ा धोखाधड़ी केस, मिली जानकारी सूत्रों के अनुसार दोनों भाइयों का यह चार मंजिला मकान उनके पिता हम्माद अहमद सिद्दीकी के नाम पर है, जो महू के शहर काज़ी रह चुके। अब प्रशासन मकान को भी जांच के दायरे में लेकर आगे की कार्रवाई में कोई नरमी नहीं बरत रहा। बाईट -एक ऐस कालोया (सिटी इंजीनियर महू छावनी परिषद महू)
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 20, 2025 09:05:50
Noida, Uttar Pradesh:हालाँकि, कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल किसी बिल को विचार के लिए अनिश्चित समय तक अपने पास नहीं रोक सकते। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट आर्टिकल 142 के तहत मिली विशेष शक्ति का इस्तेमाल कर राज्यपाल के पास पेंडिंग विधेयकों को अपनी ओर से पारित घोषित नहीं कर सकता है। चीफ जस्टिस ने कहा कि अगर किसी बिल को गवर्नर के पास भेजा जाता है तो ऐसी सूरत में गवर्नर के पास बिल के बारे में केवल तीन विकल्प ही हैं: उसे मंज़ूरी दे सकते हैं, आगे राष्ट्रपति को विचार के लिए भेज सकते हैं, या बिल को असेंबली में वापस भेज सकते हैं। इन्हीं तीन विकल्पों के लिए वह अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। राज्यपाल अनिश्चितकाल के लिए बिल अपने पास विचाराधीन नहीं रख सकते। SC-संविधान के आर्टिकल 200 के तहत राज्यपाल की और आर्टिकल 201 के तहत राष्ट्रपति फैसलों की न्यायिक समीक्षा हो सकती है (यानी कोर्ट दखल दे सकता है), लेकिन यह तभी हो सकता है जब विधेयक कानून बन जाए।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 20, 2025 09:05:35
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी ज़िले के मंझनपुर क्षेत्र से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। पीड़िता ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि जब वह अपने घर की छत पर धूप सेक रही थी, तभी गांव के ही रहने वाले सनी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। आरोपी ने 50 हज़ार रुपए की मांग की, और रुपए न देने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर उसके पति को भी मारा-पीटा गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश شروع कर दी है। मंझनपुर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ ब्लैकमेलिंग और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक वह घर की छत पर धूप सेक रही थी, तभी गांव का ही युवक सनी चोरी-छिपे उसका अश्लील वीडियो बनाने लगा। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हज़ार रुपए की मांग की। रकम न देने पर उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर फैला दिया, जिससे पीड़िता और परिवार मानसिक रूप से टूट गए। पीड़िता ने यह भी बताया कि विरोध करने पर उसके पति के साथ मारपीट की गई। घटना के बाद पीड़िता ने मंझनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना मंझनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीओ मंझनपुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। शिवांक सिह, सीओ मंझनपुर
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Nov 20, 2025 09:05:14
Almora, Uttarakhand:अल्मोड़ा नगर में तेंदुए का बढ़ता आतंक, माल गांव तेंदुआ पिंजरे में कैद अल्मोड़ा। नगर और आसपास के क्षेत्रों में तेंदुओं की बढ़ती आवाजाही से दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच बुधवार रात अल्मोड़ा नगर से सटे माल गांव में एक और तेंदुआ वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू कर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। स्वस्थ होने के बाद उसे जंगल में छोड़ा जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई हफ्तों से माल और आसपास के गांवों में तेंदुए का आतंक बना हुआ था। शिकायतों के आधार पर वन विभाग ने 16 नवंबर को पिंजरा लगाया था। 19 नवंबर की रात तेंदुआ उसमें फंस गया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में तेंदुए आमतौर पर जोड़े में घूमते हैं, ऐसे में दूसरा तेंदुआ अधिक आक्रामक हो सकता है। इसी कारण ग्रामीणों ने वन विभाग से तुरंत दूसरा पिंजरा लगाने और तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। वन क्षेत्र अधिकारी मोहन राम आर्य ने बताया कि पकड़ा गया तेंदुआ लगभग चार साल का है। उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों से माल और सरसों गांव में तेंदुए की उपस्थिति कई बार दर्ज की गई है। इस अवधि में तेंदुए ने एक पिता–पुत्र को गंभीर रूप से घायल किया था और कई मवेशियों पर भी हमला किया था। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तेंदुए को पकड़ना जरूरी था। आर्य ने बताया कि अल्मोड़ा नगर और आसपास के क्षेत्रों में तेंदुओं की गतिविधि बढ़ी है। उनकी मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए गोपालधारा और अन्य स्थानों पर चार–पांच ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। जिन इलाकों में तेंदुआ दिख रहा है या शिकायतें मिल रही हैं, वहां वन विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले तीन महीनों में अल्मोड़ा नगर और आसपास के क्षेत्रों में यह चौथा तेंदुआ है, जो पिंजरे में कैद हुआ है। इससे पहले भी आबादी वाले क्षेत्रों से तीन तेंदुए पकड़े जा चुके हैं。 बाइट - देवेन्द्र सिंह बिष्ट, पूर्व ग्राम प्रधान
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 20, 2025 09:04:56
Kota, Rajasthan:आबादी क्षेत्र में माइनर का पानी घुसने से हड़कंप, भाजपा नेताओं ने रुकवाया पानी का प्रवाह सांगोद (कोटा) राजगढ़ से मंडीता की ओर आती माइनर की दीवार की ऊंचाई निर्धारित स्तर से करीब 3 फीट कम रखे जाने के कारण बुधवार को आबादी क्षेत्र और किसानों के खेतों में पानी भर गया। अचानक बढ़े जलप्रवाह से मोगिया बस्ती में पानी घुस गया, वही आसपास के खेतों में खड़ी गेहूं की लगभग 3 बीघा फसल पूरी तरह लबालब होकर नुकसान की कगार पर पहुंच गई। सूचना मिलते ही भाजपा नेता व पूर्व सरपंच तेजप्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने माइनर के प्रवाह को तत्काल बंद करवाया और ठेकेदार को निर्माण में लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाई। भाजपा नेताओं और किसानों ने आरोप लगाया कि माइनर निर्माण के दौरान दीवार की ऊंचाई कम रखी गई, जिससे पानी रोक नहीं पाया और सीधे खेतों व आबादी क्षेत्र में जा घुसा। किसान मौके पर पहुंचकर माइनर से खेतों में आने वाले नालों को बंद करने में जुटे हुए हैं, ताकि पानी का फैलाव रोका जा सके। उन्होंने ठेकेदार पर मनमर्जी और खराब निर्माण का आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी वजह से उनकी फसलें बर्बाद होने की नौबत आ गई है। इस बीच सूचना पर सिंचाई विभाग भी हरकत में आया। अधिशाषी अभियंता हेमराज मीणा राजगढ़ पहुंचे और माइनर का निरीक्षण शुरू किया। उनके साथ सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता भी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने पानी भराव के कारणों और निर्माण में हुई संभावित कमी की जांच शुरू की है। ठेकेदार का कहना है कि कृयाकलाप इस्टिमेट के अनुसार ही किया गया है, लेकिन किसान और ग्रामीण इसके विपरीत आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल विभागीय अधिकारी मौके पर माइनर का निरीक्षण कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई की तैयारी में जुटे हैं।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 20, 2025 09:03:57
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर। अवैध बजरी खनन के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत सदर थाना पुलिस सीओ सिटी कृष्णराज जांगिड के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस टीम ने बजरी परिवहन में लिप्त चार ट्रैक्टर मालिकों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी महेश मीणा ने बताया कि घटना 18 अक्टूबर 2025 की है, DST प्रभारी की सूचना पर सात ट्रैक्टरों को चम्बल घाट भमरौली से बजरी भरकर निकलते पकड़ा गया। सदर चौराहे HN-44 पर पुलिस की नाकाबंदी के दौरान सभी ट्रैक्टरों को दबोचा गया। ट्रैक्टर बिना नंबर के थे और उनमें अवैध चम्बल बजरी भरी हुई थी। पुलिस ने मौके से सातों वाहन चालकों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया था। काफी तलाश के बाद अब वाहन मालिकों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई अवैध खनन माफिया पर बड़ी चोट मानी जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में रामब्रज निवासी तिघरा, मलखान सिंह निवासी रजईकला, नागेन्द्र उर्फ भोलू निवासी भमरौली तथा सुनील कुमार निवासी पचोखरा (मुरैना MP) शामिल हैं। ये सभी वन्य जीव संरक्षण अधिनियम तथा फॉरेस्ट एक्ट में वांछित चल रहे थे
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Nov 20, 2025 09:03:09
Hazaribagh, Jharkhand:स्वयंसेवी संस्था होप ने हजारीबाग शहर के वार्ड संख्या 13 में आवारा कुत्तों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। टीम ने कई कुत्तों को पकड़कर उन्हें वैक्सीन लगाया। संस्था के निकीत मिश्रा ने बताया कि होप्स लगातार आवारा कुत्तों के टीकाकरण और नसबंदी (प्रजनन नियंत्रण) के लिए काम कर रही है। रांची में अकेले अक्टूबर माह तक संस्था लगभग 1200 कुत्तों का टीकाकरण कर चुकी है। वहीं, संस्था के गठन से अब तक 1,08,509 कुत्तों के नसबंदी ऑपरेशन किए जा चुके हैं, जो पशु कल्याण के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। हजारीबाग में यह पहला टीकाकरण अभियान है। संस्था ने जानकारी दी कि आने वाले समय में नगर निगम के अन्य वार्डों में भी इसी तरह का अभियान चलाया जाएगा, ताकि शहर में आवारा कुत्तों से होने वाली समस्याओं को नियंत्रित किया जा सके और पशुओं के स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Nov 20, 2025 09:03:01
Delhi, Delhi:अनमोल बिश्नोई ने भारत आते ही NIA अधिकारी से मांगे खाने को लड्डू...डिमांड सुन मुस्कुरा गए NIA अधिकारी... अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत आए गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई जैसे ही विमान से बाहर निकला NIA अधिकारियों ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिए और उसका आरेस्ट मेमो भरा जाने लगा...इस दौरान अनमोल बिश्नोई बेहद शांत और सामान्य दिख रहा था। कोर्ट से 11 दिन की रिमांड मिलने के बाद जब NIA की टीम अनमोल बिश्नोई को लेकर अपने दफ़्तर गई। तब भी अनमोल बिल्कुल खुद को नॉर्मल दिखाने की कोशिश कर रहा था। NIA कस्टडी में कैसे गुजरी अनमोल की रात... NIA कस्टडी में अनमोल की पहली रात बाद में तनावपूर्ण हो गया था। लॉकअप में बैठा अनमोल से शुरू में कोई पूछताछ नहीं कि गई। सूत्रों के मुताबिक NIA पहले अनमोल को ये अहसास दिलाना चाहती थी कि वो मानसिक तौर पर इस बात के लिए तैयार हो जाए कि अब उसके पास सिर्फ जांच एजेंसी के साथ सहयोग करने के अलावा कोई चारा नहीं है। NIA ने अनमोल को कैंटीन का बना हुआ शाकाहारी खाना दिया, जिसमें डाल चावल और रोटी सब्ज़ी शामिल थी। अनमोल ने 10 बजे तक खाना खा लिया और 12 बजे तक वो कंबल ओढ़कर सो गया। NIA सीसीटीवी की मदद से हर वक़्त अनमोल पर नज़र保持 रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top