MP News: विदिशा में बिना रजिस्ट्रेशन वाले गार्डन सील, लाल गार्डन पर पहली कार्रवाई
विदिशा नगर पालिका ने शहर के उन गार्डन संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है, जिन्होंने न तो रजिस्ट्रेशन कराया है और न ही फायर सेफ्टी की अनुमति ली है। इसी क्रम में पहली कार्रवाई रामलीला के पास स्थित लाल गार्डन पर की गई। नगर पालिका के राजस्व अधिकारी, अन्य कर्मचारी और कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर गार्डन को सील कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि बाकी गार्डनों पर भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका एक महीने से नोटिस भेज रही थी, लेकिन न तो रजिस्ट्रेशन कराया गया और न ही नोटिस का जवाब दिया गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|


