Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Umaria484661

उमरिया में डायरिया से तीन की गई जान वहीं दर्जनों बीमार

Jul 25, 2024 15:23:42
Umaria, Madhya Pradesh

उमरिया जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। ग्राम बेलसरा में पिता-पुत्र सहित दो और ग्राम करही में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दर्जनों ग्रामीण अभी भी बीमारी की चपेट में हैं। जिला कलेक्टर धरनेंद्र कुमार जैन ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी प्रभावितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने जिम्मेदार सेक्टर सुपरवाइजर और एएनएम को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर भेजी गई हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
YSYeswent Sinha
Aug 31, 2025 10:46:35
Nawada, Bihar:
भाजपा के पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री रामपाल यादव आज अपने एक दिवसीय यात्रा के तहत नवादा पहुंचे। जहां नवादा परिषदन में उन्होंने एक पत्रकार वार्ता का संबोधन किया। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर जमकर निशाना साधा।बिहार के अलग-अलग जिलों में उनका काफिला गुजारा है और कई जगह पर उनके यात्रा का मजाक भी उड़ा है। और ऐसे ही एक मजाक के पात्र उनके साथ चल रहे बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव है। राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस के सामने अपना आत्मसमर्पण कर दिया है। तेजस्वी ने राहुल गांधी के समक्ष आपके समर्पण कर दिया है। इस यात्रा के दौरान वह उनकी ड्राइविंग सीट पर बैठे हैं। लालूजी दोस्ती जरूर करते थे, मगर सम्मान के साथ उसे निभाते थे। मगर तेजस्वी ने उनके समक्ष अपना आत्मसमर्पण कर दिया है। वही राहुल गांधी की तरफ से ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है। तेजस्वी यादव ने खुले मंच राहुल को पीएम बनाने की घोषणा की थी। मगर जब राहुल से बिहार का सीएम बनाने की बात की गई तो वह उसे पर चुप्पी साधे हुए थे। यह यात्रा बिहार में चल रही है। यहां का राजनीति पिच राजद और लालू यादव के द्वारा तैयार किया गया है। मगर इस पर बैटिंग राहुल गांधी कर रहे हैं।राजद अपने आप को नीचे गिरने का काम कर रही है। कांग्रेस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है। हालांकि पूर्व में ऐसा कुछ नहीं देखने को मिलता था। मगर सत्ता प्राप्ति को लेकर ऐसा राजद के द्वारा किया जा रहा है। बाइट------ रामकृपाल यादव,पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा।
0
comment0
Report
RKRavi Kumar
Aug 31, 2025 10:46:21
Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ ARARIA MINISTER ANCHOR: अररिया में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि मंत्रिमंडल के द्वारा महिलाओं के रोजगार के लिए नई योजना का शुभारंभ किया गया है मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना इस योजना में बिहार के सभी परिवारों के महिलाओं को पहले राज्य सरकार 10 हजार रुपया रोजगार के लिए देगी फिर उसके कार्य के आकलन के बाद रोजगार को बढ़ाने के लिए 2 लाख रुपए की राशि राज्य सरकार देगी. उन्होंने बताया कि कुल 2 लाख 10 हजार रुपया राज्य सरकार महिलाओं को रोजगार के लिए देगी. वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार खुद से घोषित करने पर भी उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि खुद की पार्टी है खुद ही सब कुछ डिसाइड कर लेते हैं वह खुद के पार्टी के कर्ता धर्ता है तो कुछ भी घोषणा कर सकते हैं. बाइट : नीतीश मिश्रा उद्योग मंत्री बिहार सरकार
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Aug 31, 2025 10:46:02
Jammu, :
भारतीय सेना ने जम्मू तवी नदी पर लोहे का पुल बनाकर जम्मू की जनता को दिया जिस के बाद भारी बारिश को देखते हुए भारतीय सेना एक बार फिर एक्शन में आ गई है और अब भारतीय सेना पुल के आसपास जो जमीन दस गई थी उसको बचाने के लिए काम कर रहीं है ताकि बारिश के बाद जमीन और ना dhase जिससे पुल को कोई नुकसान ना हो, भारतीय सेना के जवान तिरपाल से पूरे एरिया को ढक रहे हैं ताकि बारिश का कोई नुकसान पुल को ना हो, Attached visuals Attached walk through
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 31, 2025 10:45:55
Ratlam, Madhya Pradesh:
चंन्दरशेखर SOLANKI/रातलम रतलाम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के वाहन पर पथराव की घटना सामने आई है। पत्थरों से गाड़ी के कांच टूट गए। हालांकि पथराव किसने किया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। जीतू पटवारी के रतलाम आगमन से पहले ही धाकड़ कांड वाले बयान को लेकर विरोध का माहौल था। धाकड़ समाज के आक्रोश के चलते पटवारी को रास्ते में रोका गया और काले झंडे भी दिखाए गए। माना जा रहा है कि वाहन पर हुआ पथराव इसी आक्रोश का नतीजा है। देखना होगा की इसमें क्या कुछ निकल कर सामने आटा है इसके अलवा एक वीडियो और सामने आया है जिसमे जीतू पटवारी धाकड़ समाज से माफ़ी भी मांग रहे है फिलहाल यही वीडियो कहा का है यही स्पष्ट नहीं हुआ है कांग्रेस लगातार भाजपा के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन कर रही है लेकिन उससे ज्यादा आक्रामक विरोध भी कांग्रेस का देखने को मिल रहा है रतलाम चंदारशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Aug 31, 2025 10:45:43
Raipur, Chhattisgarh:
ईसाई समुदाय ने किया सरस्वती नगर थाने का घेराव,,,, सैकड़ों की संख्या में थाने पहुंचे है ईसाई समुदाय के लोग,,, प्रार्थना स्थल बंद कराने का कर रहे हैं विरोध, कुकुरबेड़ा क्षेत्र में पिछले दिनों हुआ था विवाद,,,, विवाद के बाद बंद करवाया गया हैँ प्रार्थना सभा,,, विरोध में थाने के बाहर ही कर रहे हैं इशू की आराधना,,,,
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Aug 31, 2025 10:45:37
Danapur, Bihar:
Headline फुलवारी शरीफ में सनसनी : प्यार में पागल भाभी ने देवर कि लिया जान, अपाने बच्चों को छोड़कर हो गई फरार Anchor राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के भुसौला दानापुर में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। देवर के प्यार में पागल भाभी शबनम ने अपने ही देवर रिजवान की धारदार हथियार से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रिजवान के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह अपने कमरे में खून से लथपथ बेड पर पड़ा हुआ था। सुबह परिवार वालों को बच्चों की आहट से शक हुआ तो वे कमरे में पहुंचे और दरवाजा खुलवाने पर अंदर का मंजर देखकर दंग रह गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया। साथ ही एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करना शुरू कर दिया है। परिजनों के मुताबिक, मृतक रिजवान की शादी एक वर्ष पहले ही हुई थी। तभी से उसकी भाभी शबनम खातून उसके प्यार में दीवानी हो गई थी और लगातार उसे टॉर्चर करती थी। वह रिजवान से अपने साथ रहने की जिद करती थी। शादी हो जाने के बाद शबनम ने उसे बार-बार मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। आज रिजवान कि पत्नी मायके चली गाई तो उसे माका मिल गया और हत्या कि घटना को अंजाम दे फरार हो गाई. परिजनों के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद शबनम ने पति के कमरे और घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया और फरार हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपी महिला की तलाश में छापेमारी कर रही है। बाइट गुलिखा प्रवीण बड़ी भाभी बाइट रूबी खातून बड़ी भाभी बाइट मलिका खातून बड़ी बहन
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 31, 2025 10:45:28
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर बस्तर शांति समिति की प्रेसवार्ता.. दिल्ली में सांसदों से मुलाकात लौटे हैं नक्सल पीड़ित.. बस्तर शांति समिति के सदस्य जयराम दास ने कहा-  पिछले 4 दशक से हजारों आदिवासी और पुलिसकर्मियों की हत्या हुई है.. देश की राजधानी दिल्ली में अपनी व्यथा बताने के लिए सभी सांसदों से पत्र में माध्यम से अपील की है.. बस्तर छत्तीसगढ़ की आत्मा है.. जब बस्तर के आम जनता ने नक्सलवाद के खिलाफ सलवा जुडूम आंदोलन शुरू किया.. तो कुछ लोगों ने बस्तर की आवास को दबाया.. दिल्ली के बुद्धजीवीयों के आवेदन पर 2011 में बी. सुदर्शन रेड्डी के एक आदेश पर सलवा जुडूम आंदोलन को बैन कर दिया.. बी. सुदर्शन रेड्डी ने नक्सल समर्थक बन के सलवा जुडूम पर बैन लगा दिया.. सांसदों को पत्र लिख कर अपील की है कि बी. सुदर्शन रेड्डी को समर्थन न दे..  कांकेर के नक्सल पीड़ित सियाराम रामटेके ने बताई अपनी कहानी..  किसानी करके सामान्य जीवन जीते थे.. 9 अक्टूबर 2022 को खेत का निरीक्षण करते समय नक्सलियों ने मुझे गोली मारी.. बड़ी मुश्किल से मेरी जान बची.. कोंडागांव के नक्सल पीड़ित ने बताई अपनी कहानी- 2014 में हम दो भाई बाजार गए थे.. नक्सलियों को सूचना मिली और उन्होंने हम पर गोलीबारी की.. एक गोली मुझे लगी और हमले मेरा भाई भी घायल हो गया.. उससे जीवित पा कर नक्सलियों ने उसका अतड़ी काट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई.. बाइट- नक्सल पीड़ित
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 31, 2025 10:45:16
Jalore, Rajasthan:
जालौर जिले के आहोर क्षेत्र में एक बार फिर मौसम सक्रिय हुआ और दोपहर में तेज झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में तेज मूसलाधार बारिश हुई और बारिश के चलते नदी नालों में तेजी से पानी की आवाक शुरू हो गई है, लगातार हो रही बारिश के चलते खारी नदी व जवाई नदी में लगातार पानी की आवक जारी है।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 31, 2025 10:34:37
Jalore, Rajasthan:
सायला में दोपहर से बारिश का दौर हुआ शुरू उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में बारिश का दौर हुआ शुरु,क्षेत्र में तेज मेंघगर्जना के साथ करीब घंटे भर से हो रही है बारिश, किसानों के चेहरे पर छाई खुशी, मौसम हुआ खुशनुमा आमजन को गर्मी से मिली राहत, किसानों को अच्छी फसलें होने की उम्मीद
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 31, 2025 10:34:28
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। डाक विभाग में बड़ा बदलाव, सोमवार से नही मिलेगी रजिस्टर्ड पोस्ट।ग्राहकों को अब मिलेगी सिर्फ स्पीड पोस्ट की सुविधा।ब्रिटिश काल से शुरु हुई सेवा 2025 में हुई बंद।बिलासपुर। देश में अब रजिस्टर्ड पोस्ट जल्द ही इतिहास बन जाएगी। जी हाँ, 1 सितंबर यानी सोमवार से डाक विभाग की यह पुरानी और भरोसेमंद सेवा बंद हो रही है। डाक विभाग ने फैसला किया है कि रजिस्टर्ड पोस्ट को अब पूरी तरह स्पीड पोस्ट में मिला दिया जाएगा।रजिस्टर्ड पोस्ट का इतिहास बहुत पुराना है। यह सेवा ब्रिटिश काल से चली आ रही थी और अब तक सरकारी दफ्तरों, अदालतों, बैंकों और आम लोगों के लिए अहम भूमिका निभाती रही है। चाहे कोर्ट का समन हो, सरकारी आदेश हो या किसी जरूरी दस्तावेज़ की सुरक्षित डिलीवरी… लोग रजिस्टर्ड पोस्ट पर ही भरोसा करते थे। लेकिन अब यह सुविधा खत्म कर दी जाएगी।भारतीय डाक विभाग ने इसके लिए पहले ही देशभर के सभी पोस्टमास्टर को सर्कुलर जारी कर दिया था। निर्देश दिए गए थे कि 31 अगस्त तक सभी जरूरी बदलाव पूरे कर लिए जाएं, ताकि 1 सितंबर से रजिस्टर्ड पोस्ट की जगह सिर्फ स्पीड पोस्ट का ही इस्तेमाल हो सके।डाक विभाग का कहना है कि समय बदल गया है। अब रजिस्टर्ड पोस्ट को स्पीड पोस्ट में मिलाने से काम ज्यादा आसान होगा। ग्राहकों को तेज़ और बेहतर सुविधा मिलेगी और साथ ही विभाग के संसाधनों का भी बेहतर उपयोग हो सकेगा।इस बदलाव का असर सरकारी दफ्तरों और अदालतों पर भी पड़ेगा। अभी तक कई जगह नियमों के अनुसार जरूरी कागज़ात रजिस्टर्ड पोस्ट से ही भेजे जाते थे। लेकिन डाक विभाग ने सभी सरकारी दफ्तरों, अदालतों और संस्थानों से कहा था कि वे 31 जुलाई तक अपने नियमों में संशोधन कर लें, ताकि 1 सितंबर के बाद किसी तरह की परेशानी न हो।डाक विभाग का मानना है कि डिजिटल युग में जब अधिकतर काम ऑनलाइन हो रहे हैं, तो सेवाओं को और तेज़ और सरल बनाना समय की मांग है।तो अब साफ है कि आने वाले सोमवार, 1 सितंबर से अगर आप कोई चिट्ठी या दस्तावेज़ भेजेंगे, तो वह रजिस्टर्ड पोस्ट नहीं बल्कि स्पीड पोस्ट के नाम से जाएगा।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 31, 2025 10:34:16
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर ब्रेकिंग TMC सांसद महुवा मोइत्रो के खिलाफ एफआईआर दर्ज.. गृहमंत्री अमित शाह को लेकर दिए बयान को लेकर एफआईआर दर्ज.. गोपाल सवंतो की शिकायत पर धारा 196, 197 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज.. प्रार्थी गोपाल सवंतो की एसएसपी से लिखित शिकायत के बाद माना थाना में एफआईआर दर्ज..
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 31, 2025 10:34:12
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। ब्यावर के सेंदड़ा अमरपुरा रेलवे स्टेशन के बीच दो अलग अलग ट्रेन की चपेट आने से दो राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे मे लेकर ब्यावर रेलवे स्टेशन पर पहुचाया। सूचना मिलने के बाद ब्यावर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन उपाधीक्षक गेज सिंह, जीआरपी तथा आरपीएफ के जवानों ने मृत मोर को स्टेशन पर उतारा तथा घटना की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद वन रक्षक मुराद काठात ब्यावर रेलवे स्टेशन पहुंचे। जिसके बाद स्टेशन प्रबंधन ने दोनो मृत मोर के शव वन विभाग के सुपुर्द कर दिये। गजे सिंह ने बताया कि रविवार को सेंदड़ा के समीप ट्रेन संख्या 14801 व पैसेंजर ट्रेन संख्या 20937 मारवाड़ जंक्शन से ब्यावर की और आ रही थी उसी दौरान अलग अलग समय पर मोर ट्रेन की चपेट में आ गये जिसके कारण दोनों मोर की मौके पर ही मौत हो गई। BITE_गजे सिंह स्टेशन उपाधीक्षक
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 31, 2025 10:34:00
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ हैडिंग- गजानन्द जी महाराज के श्रद्धालुओं ने मुंदीयाड़ में किये दर्शन एंकर -- गजानन महाराज के मंदिर मूंदियार में इस बार भोपालगढ़ क्षेत्र से महिला मंडल की ओर से जाकर दर्शन करने के साथ ही भजन कीर्तन गाकर देश व प्रदेश में सुख शांति की कामना की गई। जोधपुर व नागौर जिले में गजानन महाराज का सबसे ऐतिहासिक मंदिर मुंदीयाड़ में अष्टमी व नवमी को विशाल मेले का आयोजन होता है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 31, 2025 10:33:52
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बज्जू/बीकानेर बज्जू के बांगड़सर की रोही क्षेत्र में हिंसक जानवर की आहट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, ग्रामीणों के अनुसार, एक भेड़ पर हमला कर उसे पूरी तरह खा जाने का मामला आया सामने, इस घटना के बाद लोग भयभीत, अपने मवेशियों को घर से बाहर निकालने से डर रहे, जानकारी के साथ ही वन विभाग की टीम सक्रिय मौके पर, हालात को देखते हुए सर्च किया शुरू
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 31, 2025 10:33:06
Jodhpur, Rajasthan:
जिला - फलोदी राकेश - भारद्वाज विधानसभा - फलोदी विनोद प्रजापत मो. - 8118802381 फलोदी फलोदी जिले में दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी शहर के निचले हिस्सों में जलभराव के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से शहर को जोड़ने वाले रास्ते बंद एंकर- जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जहां एक और शहर के नदी नाले उफान पर है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के चेहरो पर खुशी देखी जा रही है। हम बात करें फलोदी शहर की तो यहां अत्यधिक जल भराव के चलते नदी नाले ऊफान पर होने से लोगों का सड़कों गलियारों से चलना तक मुश्किल हो रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी हालत कुछ ठीक नहीं है। वहां भी ग्रामीण परिवेश में पानी ही पानी के चलते जल भराव के चलते शहर की ओर आने वाले रास्तों पर पानी का तेज बहाव होने से रास्ते बंद होने की भी सूचनाएं सामने आ रही है, फलोदी के निकट जांबा -गोदरली मार्ग पर पानी के तेज बहाव के चलते आवागमन बंद होने से ग्रामीण परेशान है तो वही कई जगहो पर रास्ते पानी के बहाव के साथ टूटकर बिखर रहे है तो कही अत्यधिक जलभराव से सड़क मार्ग राहगीरों को दिखाई नहीं देने से दुर्घटना घटित होने की संभावनाएं बनी रहती है।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top