Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Umaria484665

सिगुड़ी मोड में बस स्टैंड बनाए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन कर पार्षदों की अगुवाई में नागरिकों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन।

Aug 31, 2025 12:24:49
Sigudi, Madhya Pradesh
नगर परिषद मानपुर के पार्षदों द्वारा गत दिनांक 24/08/2024 को नगर में बनने वाले बस स्टैंड के स्थान परिवर्तन को लेकर एक मांग पत्र सौंपा गया था जिसे परिषद की बैठक में एजेंडा बनाकर 7 दिवस के भीतर कार्यवाही करने हेतु कहा गया था जिस बावत पार्षद श्रीमती खुशबू गुप्ता द्वारा मानपुर तहसीलदार को भी जानकारी दी गई थी लेकिन आज दिनांक तक उक्त आवेदन में सीएमओ द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई आगे परिषद की आगामी बैठक 03/09/2025 को आहूत थी जिसमें परिषद के 12 सदस्यीय पार्षदों की सहमति युक्त पूर्व पत्र 24/08/2024 पर कार्यवाही करने पुनः मांग की गई फिर भी कोई कार्यवाही नही हुई जिसे लेकर आज कुलदीप गुप्ता की अगुवाई में सिगुडी़ मोड़ पर बस स्टैंड बनाए जाने से संबंधित एक आमसभा कर पार्षद एवं नागरिकों ने ज्ञापन सौंपा
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 03, 2025 04:18:55
New Delhi, Delhi:

दिल्‍ली में यमुना नदी खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर बह रही है. बाढ़ का खतरा बढ़ता दिख रहा है, जिससे प्रशासन चिंता में है. निचले इलाकों में पानी पहुंचना शुरू हो गया है. हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से अतिरिक्‍त पानी छोड़े जाने पर हालात और खराब होने की आशंका जताई गई है. दिल्‍ली एनसीआर के लोगों को अलर्ट रहने को कहा है. नोएडा में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए स्‍कूल और कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है. दिल्‍ली सरकार भी बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए कमर कस चुकी है. 

0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 03, 2025 04:18:48
Agra, Uttar Pradesh:
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिम में महिला ट्रेनर मामले में चिंता जताई है,एक मामले की सुनवाई करते है कोर्ट ने टिप्पणी की है कि मेल जिम ट्रेनर बिना सुरक्षा उपायों के ही महिलाओं को जिम में ट्रेनिंग दे रहे है जो चिंता का विषय है,इस मामले पर जी मीडिया की टीम ने आगरा के छीपीटोला स्थित एक जिम में जिम का जायजा लिया,टीम को यहां महिला जिम ट्रेनर भी मिली,संचालक ने जिम में महिला ट्रेनर होना जरूरी बताया तो महिलाओं ने भी महिला ट्रेनर होना जरूरी बताते हुए कहां की महिला ट्रेनर के साथ जिम करने आने वाली महिलाएं काफी कंफर्टेबल होती है जिम में संचालक और महिला ट्रेनर से बात करते हुए वॉक थ्रू.....
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Sept 03, 2025 04:17:49
Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ SRMU लाठीचार्ज प्रकरण में सरकार द्वारा बनाए गए जांचाधिकारी अभाविप प्रतिनिधिमंडल से मिले घटनाक्रम में संलिप्त दोषियों पर सुनिश्चित हो कठोरतम कार्रवाई, पीड़ित छात्रों को मिले न्याय: अभाविप श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय, बाराबंकी में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा किए गए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के प्रकरण में, मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लेने और कार्रवाई किए जाने के पश्चात आज जांचाधिकारी मंडलायुक्त अयोध्या राजेश कुमार व आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के प्रतिनिधिमंडल से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल, काशी प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह, गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय, कानपुर प्रांत मंत्री शिवा राजे बुंदेला, अवध प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य सृष्टि सिंह तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य ऋषभ सिंह बिसेन उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने पूरी घटना से जांचाधिकारी को अवगत कराते हुए दोषी अधिकारियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग रखी। सोमवार को, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय में लॉ डिग्री की मान्यता पर धोखे, अवैध रूप से दो छात्रों के निष्कासन, मनमानी फीस वसूली, अवैध रूप से 5000 रुपए का अर्थदंड लगाने और 15 अगस्त की ‘सतत तिरंगा यात्रा’ के विरोध जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर आंदोलन किया था। अभाविप का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन बीसीआई संबद्धता पर स्पष्ट जानकारी न देकर छात्रों को गुमराह कर रहा था व अवैध रूप से पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा था, जिसके विरोध के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए। छात्रों और प्रशासन के बीच उत्पन्न मुद्दों को संवाद से हल किया जाना चाहिए था किंतु सीओ सिटी की मौजूदगी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया, जो पूर्णत: अनुचित है। अभाविप ने मांग की है कि इस प्रकरण की गहनता से जांच की जाए और इसमें सम्मिलित सभी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाए। अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा, “विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों और प्रशासन के बीच पुलिस का हस्तक्षेप सर्वथा अनुचित है। सीओ के आते ही शांतिपूर्ण छात्रों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया। हम इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच और इसमें शामिल सभी दोषी अधिकारियों तथा विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की मांग करते हैं। छात्रों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि विद्यार्थियों की मांगें तय समय-सीमा के भीतर पूरी नहीं की गईं तो अभाविप के कार्यकर्ता छात्रहित में आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।” जांचाधिकारी ने अभाविप कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Sept 03, 2025 04:17:07
Noida, Uttar Pradesh:
सीएम डॉ मोहन याजव ने एक्स पर दी शुभकामनाएं भाजपा, मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में पार्टी और अधिक सशक्त एवं संगठित होकर जनसेवा के नए कीर्तिमान स्थापित करे, यही शुभेच्छा है। बाबा महाकाल से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं सुयशपूर्ण जीवन हेतु कामना है।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 03, 2025 04:16:55
Pakur, Jharkhand:
सलग - करमा / 3 SEP एरिया - पाकुड़ रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VST एंकर इंट्रो--पाकुड़ शहर के छोटी अलीगंज में प्रकृति उपासना व भाई बहन के प्रेम के प्रतीक करमा पर्व धूमधाम से मनाया गया...कार्यक्रम में जिले के हिरणपुर, जादवपुर, तोड़ाई, पतरापाड़ा, सीतपहाड़ी, बड़ाघघरी, जोरडीहा, दुर्गापुर समेत अन्य जगहों से लोगों का जुटान हुआ...ढोल व मांदर की थाप पर करमा गीत गाती हुई महिलाएं पूजा पंडाल तक पहुंची...जहां विधिवत रूप से करम डाली की पूजा अर्चना के साथ जावा जोगाई नृत्य कार्यक्रम की शुरुआत हुई... करमा पूजा के दौरान महिलाओं ने प्रकृति के साथ-साथ अपने भाइयों के सुख समृद्धि और दीर्घायु की कामना की...साथ ही बहनों ने दिनभर उपवास रख पूजा अर्चना की...बहनें करमा गीत के साथ झूमती नजर आई...प्रकृति की पूजा करमा पर्व जिले के कई हिस्सों में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है...यह पर प्रकृति की पूजा के साथ-साथ बहन-भाई की सुख समृद्धि और दीर्घायु जीवन की कामना के लिए भी मनाया जाता है...मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा संगठन के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम राय ने बताया कि यह पर्व केवल एक दिन का नहीं, बल्कि पूरे सात दिनों का होता है...जावा उठाने के साथ ही करम पर्व शुरू हो जाता है...कहीं-कहीं तीन दिन, पांच दिन, सात दिन और नौ दिनों तक जावा जगाने की परंपरा चलती है...विवाहित व अविवाहित महिलाएं निर्जला उपवास रखती है... जगह-जगह करमैतिंन रात जागरण कर करमडाल की पूजा करेंगी...भाई-बहन के अटूट विश्वास का यह पर्व बहन-भाई की सलामती के लिए करती है...भाई के हाथों करमडाल लाया जाता है, जो बीच आंगन में लगाया जाता है...इसकी सभी बहनें करती है और भाई के सुख शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करती है...करमा पूजा के दूसरे दिन सभी लोग अखड़ा में खूब नाचते-गाते हुए झूमते हैं...इसके बाद अखड़ा में लगाये गये करम डाल को उखाड़कर तालाबों व नदियों में विसर्जन के लिए ले जाया जाता है...विसर्जन के लिए ले जाते वक्त करम डाल को पूरे गांव में घुमाया जाता है...मान्यता है कि इससे पूरे गांव में करम देव की कृपा बनी रहता है...पूरे गांव में घुमाने के बाद नदी या तालाब में करम डाल का विसर्जन किया जाता है...
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Sept 03, 2025 04:16:45
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा-- पहलगाम आतंकी हमले में फंडिंग का डर दिखाकर बुजुर्ग महिला से लगभग 44 लाख की ठगी 23 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगो ने आठ बार में कराया पैसा ट्रांसफर 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला अकेले रहती है ठगों ने मोबाइल नंबर और आधार के दुरुपयोग का डर दिखाया खुद को एयरटेल कर्मचारी और मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर पीड़ित को किया कॉल पहलगाम आतंकियों को फंडिंग, ड्रग्स तस्करी और हवाला में नाम जुड़ने की झूठी कहानी सुनाई गई ठगों ने वीडियो कॉल पर महिला को लगातार निगरानी में रखा, बाहर जाने की अनुमति भी सीमित पैसे ट्रांसफर करवाने पर महिला से कहा गया जांच पूरी होने पर रकम वापस कर दी जाएगी जब लोन लेकर पैसे भेजने का दबाव बढ़ा, तब महिला को ठगी का एहसास हुआ रकम गुजरात और महाराष्ट्र के खातों में ट्रांसफर होने की आशंका महिला की शिकायत पर नोएडा साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 03, 2025 04:16:22
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 0309ZTJALG SNAKE IN CYLINDER Assigned by - Date- 03 -09-25 File _VDO1 Photo Byte - जळगाव भुसावळ येथील वांजोळा रोड परिसरात सिलेंडर मध्ये आढळला साप Ancr - भुसावळ शहरातील वांजोळा रोड परिसरात राहणाऱ्या संजय सिंग चव्हाण यांच्या घरातील किचन मध्ये सिलेंडर मध्ये साप आढळल्याने एकच खळबळ उडाली असून सिलेंडर मध्ये हा साप अडकलेल्या अवस्थेत होता त्यामुळे सिलेंडर मधून सापाला बाहेर निघता येत नसल्याचे लक्षात येताच सर्पमित्राला पाचरण करण्यात आले. सर्पमित्र सतीश कांबळे यांनी एक तासाच्या प्रयत्नांनी सापाला सुखरूप बाहेर काढत जीवदान देत नैसर्गिक अधिवासात सोडले..
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 03, 2025 04:16:17
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0309ZRJ_PRTP_MAANG_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : पीपलखूंट जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : माही नदी पुल पर गंदगी, श्रद्धालुओं ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट स्थित माही नदी पुल पर श्रद्धालुओं द्वारा नारियल तोड़ने और छिलके फैलाने से पुल की सुंदरता और स्वच्छता प्रभावित हो रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इस पुल पर राहगीर और स्थानीय लोग प्रतिदिन आते हैं, लेकिन फैली गंदगी के कारण असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन व नेशनल हाईवे अथॉरिटी से सख्त कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने पुल पर साइन बोर्ड लगाने, टूटे बैरिकेड्स दुरुस्त करने और नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। लोगों ने कहा कि आस्था के साथ स्वच्छता भी आवश्यक है।
0
comment0
Report
Sept 03, 2025 04:15:51
Bachlota, Uttar Pradesh:
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के होशियारपुर घड़ी में 2 दिन से पड़ रही तेज बरसात से फिर गिरा एक गरीब का आशियाना परिवार मकान के अंदर सो रहा था तभी मकान गिरा और उसमें सो रहे उसकी पत्नी और बेटे और लड़की को बाबूगढ़ पुलिस विभाग ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बचाया पीड़ित ने बताया कि वह छोटे से मकान में अपने परिवार के साथ काफी वर्षों से रहता है और आज भी उसका मकान कच्चा ही है मैं तो किसी ग्राम प्रधान ने उसकी तरफ ध्यान दिया है नहीं किसी अधिकारी ने उसे पर गौर तलब की है
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Sept 03, 2025 04:15:15
Neemuch, Madhya Pradesh:
ANCHOR : नीमच। मंदिरों की नगरी मनासा में गणेशोत्सव के दौरान आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लीलता परोसने का मामला सामने आया है। यहां जागृति युवा मंडल द्वारा आयोजित आर्केस्ट्रा में बालाओं ने ''''तुमसे मिलने के बाद दिलबर'''' और ''''आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लिजिए'''' जैसे फूहड़ गानों पर आपत्तिजनक नृत्य किया। इस घटना का वीडियो 2 सितंबर को वायरल होने के बाद विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने आक्रोश व्यक्त किया है। घटना 31 अगस्त की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। मामले को लेकर समिति अध्यक्ष ने इसे बच्चों की हरकत बताकर खेद जताया है। वही एक वीडियो संदेश जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न होने का आश्वासन दिया है। विभिन्न संगठनों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर धार्मिक आयोजनों में इस तरह की अश्लीलता पर रोक लगाने की मांग की है। BITE 01 दिनेश राठौर
0
comment0
Report
Sept 03, 2025 04:10:51
Mumbai, Maharashtra:

Asia Cup का इंतजार किया जा रहा है. इस बार सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम एशिया कप खेलेगी. इस बार टीम में शुभमन गिल को उपकप्तानी सौंपी गई है. गिल को पहले भारत का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था. गिल की वापसी का मतलब है कि यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के रूप में जगह नहीं दी जाएगी. इस बीच सूर्यकुमार यादव का एक प्रैक्टिस वीडियो इस समय काफी देखा जा रहा है. आप भी देखिए..... 

1
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Sept 03, 2025 04:04:37
Jamui, Bihar:
जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केतरु नवादा गांव में सच करने जा रहे 65 वर्षीय किशुन यादव को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे किशोर यादव और बाइक सवार राहुल कुमार घायल हो गए। दुर्घटना के बाद परिजन द्वारा आनन- फानन में मंगलवार की रात 8:30 बजे किशुन यादव को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि राहुल कुमार का इलाज गिद्धौऱ में ही कराया जा रहा है। परिजन ने बताया कि किशुन यादव गांव में ही खेत की ओर शौच करने के लिए गए थे। इसी दौरान गांव का ही राहुल कुमार तेज रफ्तार बाइक से आया और अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मारते हुए खुद भी गिरकर घायल हो गया। इस दुर्घटना में किशुन यादव की मौत हो गई, जबकि राहुल कुमार की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। बुधवार की सुबह पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं किशुन यादव की मौत के बाद पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजन का रो- रो कर बुरा हाल हो रहा है। बाइट..... पारिजन
1
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 03, 2025 04:04:22
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद के पाथरडीह स्थित कोल वाशरी (मोनेट कंपनी) परिसर में शिव शंकर उर्फ जादू महतो के परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर हालात की जानकारी मिलने के बाद झरिया विधायक रागिनी सिंह भी वहाँ पहुंचीं और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया। झरिया विधायक ने कंपनी के एच.आर., बीसीसीएल के वरीय अधिकारी, अंचल अधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारियों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि दोषियों पर शीघ्र कानूनी कार्रवाई हो तथा पीड़ित परिवार को उनका अधिकार और उचित मुआवजा तुरंत प्रदान किया जाए।विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि जादू महतो का संघर्ष बेहद पीड़ादायक रहा। 2012 में भूमि देने के बावजूद उन्हें न तो नियोजन मिला और न ही मुआवजा। लगातार 13 वर्षों तक अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन ही मिला। न्याय न मिलने की वेदना में उन्होंने 28 अगस्त को आत्मदाह कर लिया था, और बीजीएच बोकारो में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।उन्होंने बताया कि अपने अंतिम बयान में जादू महतो ने मोनेट कंपनी के एच.आर. संजय कुमार, बीसीसीएल के पी.ओ. विपिन कुमार और स्थानीय नेता सबुर गोराई को अपनी मृत्यु का जिम्मेदार ठहराया है।विधायक ने परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में वे परिवार के साथ खड़ी हैं और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। बाइट --- रागिनी सिंह, झरिया विधायक
4
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 03, 2025 04:04:03
Ranchi, Jharkhand:
स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन पर बिहार वाली सियासत की गूंज अब झारखंड में भी सुनाई देने लगी है। कांग्रेस और राजद के मंच से पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहने और गाली देने के बीजेपी के आरोप पर सियासत और गहराता जा रहा है। जब प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में चुनावी मंच से मुद्दे को उठाया और विपक्ष को निशाने पर लिया।बिहार में आक्रामक होती सियासत के बीच अब इसकी आंच झारखंड में भी सुलगने लगी है। राजद कोटे से से मंत्री संजय यादव ने प्रधानमंत्री पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से झूठा आदमी कोई नहीं हो सकता और यह पूरा देश जानता है। वहीं राहुल गांधी अपनी मां से अपनी बहन से कितना प्यार करते हैं यह भी सबके सामने हैं। बिहार के लोग दिल से अपनी मां और अपने पिता को चाहते हैं चाहे वह किसी समुदाय के हो। राजद नेता संजय यादव ने कहा कि मोदी जी क्या बयान दे रहे हैं क्या बोल रहे हैं यह तो मुझे मालूम नहीं लेकिन जो व्यक्ति एक औरत का एक पत्नी का सेवा नहीं कर पाया ना ही उसे रख पाया वैसे व्यक्ति की भावना आखिर महिला के प्रति जग गई। पहले तो महिला के प्रति भावना जगनी चाहिए क्योंकि वही महिला मेरी मां होती है मेरी बहन होती है मेरी पत्नी होती है। आरोप लगाते हुए संजय यादव ने कहा कि बिहार में चुनाव है इसीलिए जनता को डाइवर्ट करने के लिए प्रधानमंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं लेकिन उन्हें पता नहीं की एक बिहारी सौ पर भारी है बिहारी सब समझता है और बिहार से ही बदलाव आता है। प्रधानमंत्री मोदी को जो भी आरोप लगाना है लगे जब प्रधानमंत्री ही इतना स्तर गिर रहे हैं तो इसमें क्या कुछ कहा जा सकता है लेकिन बिहार से ही बदलाव आएगा और इस बार बिहार बदलेगा। बाइट...संजय यादव,मंत्री,झारखण्ड सरकार
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 03, 2025 04:03:58
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर साइबर ठगो ने धौलपुर जिले के दो पुलिस कांस्टेबलों को ही अपना शिकार बना लिया पुलिस की ओर से साइबर ठगी के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं अब साइबर ठग पुलिसकर्मियों को ही निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया ठगो ने जिले में एक थाना प्रभारी के मोबाइल को हैक कर उसमें फीड नंबरों एवं पुलिस के ग्रुपों पर लिंक भेजकर दो पुलिस कर्मियों को निशाना बनाया जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने कौलारी थाना प्रभारी का मोबाइल हैक कर पुलिस के वॉट्सएप ग्रुप में एसबीआई योनो एप का फर्जी लिंक भेजा। इस लिंक पर क्लिक करने से दो पुलिसकर्मियों के खाते खाली हो गए। जिसमें कांस्टेबल अवनेश जादौन के खाते से 47,100 रुपए और हेड कांस्टेबल आनंद शर्मा के खाते से 49 हजार 500 रुपए निकाल लिए गए। पीड़ित पुलिसकर्मियों ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर टीम मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है धौलपुर साइबर एक्सपर्ट्स ने की एडवाइजरीः अविश्वसनीय APK फाइलें कभी डाउनलोड न करें इंटरनेट या सोशल मीडिया पर शेयर की गई अज्ञात एप फाइल्स (APK) को खोलना सबसे बड़ा खतरा है। इससे हैकर्स आपके फोन का पूरा डाटा चुरा सकते हैं। व्हाट्सएप का ऑटो-डाउनलोड मोड बंद रखें फोटो, वीडियो या अन्य फाइल्स ऑटोमेटिक डाउनलोड होती हैं तो उनमें छिपा वायरस या मालवेयर आपके फोन को संक्रमित कर सकता है M-Kavach एप का इस्तेमाल करें C-DAC हैदराबाद द्वारा विकसित M-Kavach एप को केवल गूगल प्ले स्टोर/एप्पल स्टोर से डाउनलोड करें। यह एप आपके व्हाट्सएप और फोन को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। अनजान लिंक न खोले मामले को लेकर साइबर थाना प्रभारी मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि किसी भी संदिग्ध मैसेज, ईमेल या ब्राउजर लिंक को खोलने से बचें।साइबर ठगी से बचने के लिए जागरुक रहने की जरूरत है, ठगी किसी के साथ भी हो सकती है। साइबर थाने में दो पुलिस कर्मियों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top