Back
विधायक जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष महेश परमार माकड़ोन में देवनारायण शोभा यात्रा का स्वागत किया
Makdone, Madhya Pradesh
माकड़ोन में विधायक जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष महेश परमार ने देवनारायण जयंती पर विशाल शोभायात्रा में पहुंचकर भव्य स्वागत किया ग्रामीण क्षेत्र से श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस माकडोंन सभी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HBHemang Barua
FollowSept 03, 2025 05:03:12Noida, Uttar Pradesh:
PLAYOUT ALERT: DELHI: PARVESH VERMA (DELHI MINISTER FOR IRRIGATION & FLOOD CONTROL) ON YAMUNA RIVER WATER LEVEL INCREASES AFTER HEAVY RAINFALL/ INSPECTION OF ITO BARRAGE
0
Report
HBHemang Barua
FollowSept 03, 2025 05:03:07Noida, Uttar Pradesh:
PLAYOUT ALERT: DELHI: PRAVEEN KHANDELWAL (BJP) ON union MINISTER PIYUSH GOYAL’S STATEMENT/ GST COUNCIL MEETING/ US PRESIDENT DONALD J. TRUMP’S STATEMENT/ MHA ORDERS ALL STATE GOVERNMENTS & UTs TO SET UP DETENTION CAMPS TO RESTRICT THE MOVEMENT OF ILLEGAL FOREIGNERS/ PM NARENDRA MODI’S STATEMENT/ DELHI AAP PRESIDENT SAURABH BHARADWAJ ALLEGES RECORDS OF HIS LETTERS AS MINISTER MISSING UNDER BJP GOVERNMENT
0
Report
HBHemang Barua
FollowSept 03, 2025 05:03:030
Report
NANasim Ahmad
FollowSept 03, 2025 05:02:37Delhi, Delhi:
स्लग :- यमुना किनारे से रेस्क्यू हुए लोग सरकारी इंतज़ामों से नाखुश..
एंकर
राजधानी दिल्ली में यमुना लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बुराड़ी, जगतपुर और वजीराबाद जैसे इलाके बाढ़ के पानी से बुरी तरह प्रभावित हैं। यहां खेतों में रह रहे किसान और मज़दूरों को प्रशासन ने रात में रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर सरकारी टेंटों में शिफ्ट किया। लेकिन रेस्क्यू के बाद की स्थिति बेहद चिंताजनक है। लोगों का कहना है कि उन्हें टेंटों में छोड़ दिया गया, लेकिन वहां खाने-पीने का पानी, बिजली और दवाइयों जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। मच्छरों और जहरीले सांपों का डर बना हुआ है। महिलाएं और बच्चे भूखे हैं और बीमार बुजुर्गों को दवाई तक नहीं मिल पा रही।लोग नाराज हैं कि 2023 में जब यमुना का जलस्तर बढ़ा था, तब सरकार की ओर से खाने का राशन, पीने का पानी और दवाइयां उपलब्ध कराई गई थीं। लेकिन इस बार व्यवस्था पूरी तरह लचर है।
बाइट्स – 121 किसान
रिपोर्ट :- नसीम अहमद
Zee मीडिया
बुराड़ी , दिल्ली
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowSept 03, 2025 05:01:57Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बार फिर दुर्ग के भिलाई तीन में ईडी की मछापे मार कार्रवाई की है अन्ना भूमि ग्रीन टैक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी के घर पर रेड में 6 से ज्यादा अधिकारी शामिल है तो वही सीआरपीएफ की टीम ने भी मोर्चा संभाल रखा है यह संस्थान कृषि और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में काम करती है जिसमें ड्रिप सिंचाई प्रणाली कांटेदार तार जैन लिंक और आरसीसी बाढ़ के खंबे और ऊर्जा के पंप और कृषि उपकरण की सप्लाई करती है तो वहीं वित्तीय अनियमिताओं को लेकर यह जांच की जा रही है.
0
Report
PSPradeep Soni
FollowSept 03, 2025 05:01:41Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR
विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
कस्बा - शाहपुरा
Mob:- 8949522987
Twitter :- @ pradeepsonizee , @ gopiyogi13
शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण
शाहपुरा में लगातार बढ़ रही डॉग बाईट की घटनाएं,
महिला-पुरुष व बच्चे आए दिन हो रहे शिकार,
गली–मोहल्लों में घूमते आवारा कुत्तों के झुंड,
नगरपरिषद प्रशासन नही कर रहा कोई कार्रवाई
एंकर....शाहपुरा क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक लोगों पर भारी पड़ रहा है। गली–मोहल्लों में झुंड के झुंड कुत्ते घूमते हैं और आए दिन महिलाओं, बच्चों और राहगीरों को अपना शिकार बना रहे हैं। हालात यह हैं कि बीते कुछ दिनों में कई लोग डॉग बाइट का शिकार हो चुके हैं। इसके बावजूद नगरपरिषद प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ आदेश दिए हैं कि आवारा कुत्तों पर नियंत्रण और नसबंदी अभियान चलाना प्रशासन की जिम्मेदारी है, लेकिन फिर भी शाहपुरा नगरपरिषद कोई कार्रवाई नही कर रहा है...आलम यह है कि लोग घर से बाहर निकलने में सहम रहे हैं। ओर बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे हैं। आखिर शाहपुरा प्रशासन कब जागेगा ? और आमजन को इस आतंक से राहत कब मिलेगी ?
बाईट-मुकेश खुड़ानिया, कांग्रेस नगर अध्यक्ष शाहपुरा
0
Report
AOAjay Ojha
FollowSept 03, 2025 05:01:34Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है, अब चोर लगातार भगवान के मंदिरों को भी निशाना बना रहे हैं, ऐसा ही एक और मामला जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के छोटी सरवन कस्बे में देखने को मिला,जहां बीती रात को चोरों ने हनुमान मंदिर का मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और मंदिर के अंदर रखी दान पेटी को उठाकर ले गए, दान पेटी मंदिर से कुछ दूर नदी के किनारे वहां पर चोरों ने तोडी और दान पेटी में रखे पैसे चुरा ले गए, इस घटना की जानकारी सुबह पुजारी और ग्रामीणों को लगी तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है
वीओ - चोरी
बाइट - स्थानीय सरपंच
0
Report
MPManish Purohit
FollowSept 03, 2025 05:01:20Ratlam, Madhya Pradesh:
मंदसौर ed की टीम मंदसौर में, आबकारी विभाग के अधिकारी के यहां कार्रवाई की खबर ,
Bl डांगी जिला आबकारी अधिकारी
मंदसौर ed की टीम मंदसौर में, आबकारी विभाग के अधिकारी के यहां कार्रवाई की खबर ,
WT MANISH PUROHIT MANDSAUR
0
Report
ASAmit Singh
FollowSept 03, 2025 05:01:04Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में बीती रात बाइक सवार अपराधियों ने दिव्यांग युवक मुन्ना यादव की गोली मार हत्या कर दी।मुन्ना यादव अपनी गुमटी नुमा दुकान पर बैठा था।इसी दौरान बाइक सवार अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र के दूधी टोला गांव की है। हत्या को लेकर आक्रोशित लोगों ने महाराजगंज शहर के शहीद स्मारक चौक पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया है और जमकर हंगामा कर रहे हैं।वहीं प्रदर्शन कर रहे लोग अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।मृत युवक महाराजगंज थाना क्षेत्र के दूधी टोला गांव के रहने वाले शंकर यादव का पुत्र मुन्ना यादव था।बीती रात मुन्ना यादव अपनी गुमटी नुमा दुकान पर बैठा था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।अपराधियों ने घटना को किस वजह से अंजाम दिया है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।वहीं घटना को लेकर आक्रोशित लोग सड़क को जाम कर जमकर हंगामा कर रहे हैं।लोग अपराधियों की गिरफ्तारी,मुआवजे और वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे हैं।जाम की सूचना पर महाराजगंज एसडीपीओ दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हुए हैं और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
बाइट- आक्रोशित ग्रामीण।
0
Report
MPManish Purohit
FollowSept 03, 2025 05:00:45Ratlam, Madhya Pradesh:
Bl डांगी जिला आबकारी अधिकारी
मंदसौर ed की टीम मंदसौर में, आबकारी विभाग के अधिकारी के यहां कार्रवाई की खबर ,
0
Report
RSRajendra sharma
FollowSept 03, 2025 05:00:34Kota, Rajasthan:
एंकर - शहर के नांता थाना इलाके में पार्श्वनाथ अपार्टमेंट के निकट नहर वाली सड़क पर देर रात मोटरसाइकिल व गाय की टक्कर में एक युवक गम्भीर घायल हो गया। नांता निवासी नितिन ने बताया कि पूरी सड़क पर अंधेरा था। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क पर बैठी गाय से टकराने से युवक गम्भीर घायल हो गया। जिसको तुरंत अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगो का कहना था कि सड़क पर रोड़ लाइट नही होने से यहाँ आये दिन हादसे होते है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में ध्यान देने की मांग की है।
0
Report
KJKamran Jalili
FollowSept 03, 2025 04:48:52Ranchi, Jharkhand:
राजधानी रांची सहित पूरा देश आज करमा का पर्व मना रहा है। इसे लेकर आदिवासी समाज में खासा उत्साह दिख रहा है कई जगहों पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन हो रहा है जिसमें लोग नृत्य करते हुए नजर आ रहे हैं। वही आज शहर के विभिन्न आदिवासी समाज के द्वारा विभिन्न अखाड़ों में खास पूजा अर्चना की जाएगी।
करम परब को लेकर प्रशासन भी पूरी तरीके से अलर्ट है। कर्म पूजा के मद्देनजर डीजीपी झारखंड में बुधवार देर शाम समीक्षा बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति तैयार की।
wkt kamran
2
Report
YSYeswent Sinha
FollowSept 03, 2025 04:48:35Nawada, Bihar:
नवादा जिले के कौआकोल प्रखड अंतर्गत रूपौ थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत के नीमडीह आहर में डूबकर दो बालकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बच्चौं की पहचान नावाडीह गांव निवासी आफताब अंसारी के 10 वर्षीय पुत्र रहमत अली उर्फ रहमत रजा तथा हबीब खान उर्फ हबू अंसारी के 11 वर्षीय पुत्र कैयान अंसारी उर्फ दुलारू के रूप में की गई है।परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे गांव के ही विद्यालय में पढ़ने गया था। जहां से वह दोनों गांव स्थित नीमडीह आहर में स्नान करने गया था, जहां अत्याधिक गहरे पानी में चले जाने से दोनों की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चे के शव को आहर से बाहर निकाला। घटना के बाद मृतक के घर एवं गांव में कोहराम मच गया है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना के बाद कौआकोल सीओ मनीष कुमार के निर्देश पर स्थानीय रूपौ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।एक साथ दो बच्चे की मौत से पूरा गांव मर्माहत है।
बाइट------ खुर्शीद आलम, चाचा।
0
Report
SBSantosh Bhagat
FollowSept 03, 2025 04:48:04Godda, Jharkhand:
गोड्डा में पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ललमटिया पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान डकैता के सिद्धू कानू चौक पर एक मोटरसाइकिल चालक को रोका और कागजात की मांग की गई, चालक वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया।
पूछताछ में चालक की पहचान भागलपुर के सुंदर पुर निवासी मोहम्मद तालिबान के रूप में हुई। इसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर और तीन लोगों को 07 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था
पुलिस ने भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र में कार्रवाई की। स्थानीय पुलिस की मदद से तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें गुफरान खान, मोहम्मद जाहिद उर्फ मांगन और पप्पू पासवान शामिल हैं।
कुल चारों आरोपियों के पास से कुल 8 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गईं। महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आज़ाद के अनुसार, गिरोह का मुख्य मकसद हटिया और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों से डुप्लिकेट चाबी या हैंडल तोड़कर बाइक चोरी करना था। चोरी की बाइक कम कीमतों में बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में बेची जाती थीं।
पुलिस लगातार जिले में एंटी क्राइम चेकिंग के साथ अवैध तस्करी, मादक पदार्थ, अवैध हथियार और चोरी की बाइक पर रोकथाम के लिए अभियान चला रही है। चारों अभियुक्तों ने स्वीकार किया हैं की महागामा अनुमंडल क्षेत्र से करीब डेढ़ दर्जन बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। और इसमें अन्य लोगों की शामिल होने की जानकारी मिली जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
बाइट_ चन्द्रशेखर आजाद_ SDPO_ महगामा
1
Report
GSGajendra Sinha
FollowSept 03, 2025 04:47:50Koderma, Jharkhand:
प्रकृति पर्व करमा की धूम शुरू हो गई है। कोडरमा के चंदवारा प्रखंड के बाराडीह मैदान में करमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। घटवार आदिवासी महासभा की ओर से आयोजित करमा महोत्सव में महिलाएं करम डाल की पूजा कर प्रकृति और अपने भाई की रक्षा के लिए वरदान मांग रही है।
वीओ :- 1
करम डाल में रक्षा सूत्र बांधकर अपने भाई के लंबी उम्र का वरदान मांगती ये महिलाएं करमा उत्सव मनाने में जुटी है। यूं तो समाज का हर तबका करमा उत्सव मनाता है लेकिन आदिवासी समाज के लिए यह पर्व खासा महत्वपूर्ण है। कोडरमा के चंदवारा के बाराडीह मैदान में घटवार घटवाल आदिवासी महासभा की ओर से करमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जहां पारंपरिक वेशभूषा में विधि विधान से महिलाएं करम डाल की पूजा कर रही है और अपने भाई की लंबी उम्र के साथ प्रकृति की रक्षा की कामना कर रही है।
बाइट :- पर्व मनाती युवतियां
वीओ :- 2
करमा महोत्सव को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है, जहां स्कूली छात्राएं आकर्षक आदिवासी नृत्य पेश कर रही है, जबकि करमा महोत्सव में शामिल महिलाएं झूमर डांस कर खुशियां मना रही है। मांदर की थाप पर आज हर कोई प्रकृति पर्व के मौके पर झूम रहा है और नाच गा कर प्रकृति के हरे भरे रहने की कामना करते हुए भाई के लिए वरदान मांग रहा है।
बाइट :- पर्व मानती युवतियां
वीओ :- 3
करमा महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बरही विधायक मनोज यादव शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचने के बाद पारम्परिक रूप से उनका स्वागत किया गया। विधायक मनोज यादव ने मांदर बजाकर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई और विधि विधान से पूजा अर्चना भी की। मनोज यादव ने कहा कि करमा झारखंड का महत्वपूर्ण त्यौहार है और करम डाल की पूजा कर बहने अपने भाई की रक्षा के साथ-साथ प्रकृति की सुरक्षा का संकल्प लेती है। इस मौके पर उन्होंने घटवार-घटवाल को आदिवासी को दर्जा दिए जाने की मांग की।
बाइट :- मनोज यादव, बरही विधायक
वीओ :- 4
कार्यक्रम के आयोजक राजेश सिंह घटवार ने बताया कि जंगल झाड़ के बीच रहते हुए आदिवासी जल जंगल की सुरक्षा में लगे हुए हैं और इस महोत्सव के जरिए अपने भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं।
बाइट :- राजेश सिंह घटवार, आयोजक
अंतिम वीओ :-
प्रकृति हरा भरा रहे, खेती बारी में अच्छी हो, इसी मनोकामना के साथ महिलाएं करम डाल की पूजा कर रही है और रक्षा सूत्र बांधकर भाई के लंबी आयु के लिए वरदान मांग रही है। कमोबेश देश के हर हिस्से में आज करमा पूजा को लेकर कुछ यही उत्साह नजर आ रहा है।
1
Report