Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Singrauli486882

चितरंगी बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण, मतदाता सूची में सुधार की दी गई दिशा-निर्देश

Aug 29, 2024 04:51:51
Chitrangi, Madhya Pradesh

चितरंगी जिला निर्वाचन अधिकारी सिंगरौली के निर्देशन में विकास खंड चितरंगी में बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। उपखंड अधिकारी सुरेश जादव ने बताया कि बीएलओ को मतदाताओं के घर जाकर मतदाता सूची में सुधार करना है जिसमें मृत व्यक्ति के नाम हटाना और नए मतदाताओं का नाम जोड़ना शामिल है। 7 सितंबर 2024 तक सभी ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची तैयार कर उपखंड निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण में बीएलओ के मास्टर ट्रेनर महेंद्र शाह ने मार्गदर्शन किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAjay Dubey
Nov 17, 2025 12:22:00
Singrauli, Madhya Pradesh:सिंगरौली जिले की देवसर विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कलाई खोल कर रख दी है। 80 साल की बुजुर्ग बिथुनी शाहू बीमार पड़ गईं, लेकिन समय पर एम्बुलेंस न मिलने के कारण उनके परिवार को उन्हें खाट पर उठाकर लगभग 700 मीटर पैदल ले जाना पड़ा। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भारी नाराज़गी है। ग्राम चुरवाही में रहने वाली वृद्धा अचानक गंभीर हो गईं। परिवार ने जल्दी से डायल-100 पर एम्बुलेंस के लिए कॉल किया, लेकिन आरोप है कि एम्बुलेंस पूरे दो घंटे बाद पहुँची। इस बीच उनका स्वास्थ्य और खराब होता गया। इंतजार करना मुश्किल हो गया, तो परिवार ने खुद ही उन्हें खाट पर लिटाया और इलाज के लिए मुख्य सड़क की ओर चल पड़े। वृद्धा के नाती प्रदीप शाह ने बताया कि उनके घर तक जाने वाला रास्ता सिर्फ एक पतला सा पगडंडी रास्ता है, जहाँ कोई वाहन नहीं आ सकता। इसलिए उन्हें मजबूरी में दादी को खाट पर रखकर आधा किलोमीटर से ज्यादा चलना पड़ा। सड़क तक पहुँचने के बाद उन्होंने निजी वाहन से उन्हें जिला अस्पताल पहुँचाया। यह घटना बताती है कि सिंगरौली जिले के कई गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से दूर हैं। न तो समय पर एम्बुलेंस मिलती है और न ही सही सड़कें। ऐसे हालात में किसी गंभीर मरीज का इलाज करना बहुत मुश्किल हो जाता है।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 17, 2025 12:21:39
Patna, Bihar:पटना में नेताओं की समीक्षा बैठक हुई. तेजस्वी यादव के आवास पर पटना में बैठक में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत आरजेडी के जीते हुए विधायक, हारे हुए प्रत्याशी, एमएलसी, सांसद और वरिष्ठ नेता बैठक में शामिल हुए. बैठक में तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया. बैठक समाप्त होने के बाद पार्टी ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष नहीं हुआ, लोकतंत्र का गला घोट कर पैसा बांटा गया, वोट डाइवर्ट किया गया. सभी प्रत्याशियों ने कहा कि सबूत के साथ प्रस्तुत किया जाए. पार्टी लीगल एक्शन लेगी, न्यायपालिका जाएँगी. बाइट्स: अख्तरुल इस्लाम शाहीन, अभय कुशवाहा, डॉ संजीव, भाई वीरेंद्र, एज्या यादव, शिवानी शुक्ला.
0
comment0
Report
Nov 17, 2025 12:21:37
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Nov 17, 2025 12:21:27
Jalore, Rajasthan:इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर एंकर__चितलवाना उपखंड के ग्राम पंचायत होतीगांव के कोलियों की गढ़ी और हarda की ढाणी में लगभग 1000 से अधिक घरों की आबादी और एक हजार से ज्यादा मतदाता हैं। यहां के निवासी और उनके बच्चे प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर लूनी नदी पार करने को मजबूर हैं। नदी में नर्मदा नहर का ओवरफ्लो पानी बह रहा है, जिससे जलस्तर बढ़ गया है और ग्रामीणों के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है। यह समस्या केवल स्कूली बच्चों तक सीमित नहीं है। बस्ती के लोगों को बीमार होने पर, गर्भवती महिलाओ के प्रसव होने पर, राशन-पानी लेने या ग्राम पंचायत में किसी भी कार्य के लिए जाने हेतु इसी लूनी नदी को पार करना पड़ता है। नदी पार करने के अलावा उनके पास ग्राम पंचायत तक पहुँचने का कोई दूसरा सीधा रास्ता नहीं है। ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या को लेकर प्रशासन को कई बार अवगत कराया है। हालांकि, उनकी शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई या वैकल्पिक समाधान नहीं किया गया है, जिसका खामियाजा स्थानीय लोग भुगत रहे हैं। विद्यालयों में 20 तारीख से अर्धवार्षिक परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं, जिससे बच्चों की परेशानी और बढ़ गई है। पहले बारिश में लूनीव सुकड़ी नदी का पानी इसी नदी में आता था। अब नर्मदा नहर का सारा ओवरफ्लो पानी भी इसी नदी में जोड़ा जा रहा है, जिससे नदी का जलस्तर लगातार बढ़ा हुआ है ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीनों से लूनी नदी में पानी बह रहा था, जिससे उन्हें पहले से ही कई परेशानियां झेलनी पड़ रही थीं। अब नर्मदा नहर का ओवरफ्लो पानी नदी में छोड़े जाने से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट विजुअल डिटेल (1)-नर्मदा नहर के ओवरफ्लो पानी से बच्चों को पार करवाते परिजन (2)-लूणी नदी में बह रहा नर्मदा का ओवरफ्लो पानी
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Nov 17, 2025 12:21:08
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान प्रभारी रावदान सिंह, सहप्रभारी राखी गौतम और नेमी गुर्जर आज झालावाड़ पहुंचे और जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष के चयन हेतु जिले के दो विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं और नेताओं से चर्चा कर रायशुमारी की। संगठन सृजन अभियान के तहत प्रभारी से चर्चा को लेकर कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया और जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं का हुजूम लग रहा। प्रभारी रावदान सिंह तथा सहप्रभारी राखी गौतम दो दिन झालावाड़ में ही रहेंगे। इसके पहले दिन आज झालरापाटन तथा डग विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी राय ली गई। कल 18 नवंबर को खानपुर तथा मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात का दौर चलेगा। जिला कांग्रेस कार्यालय में वर्तमान जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्गर, खानपुर विधायक सुरेश गुर्गर, पूर्व विधायक मीनाक्षी चंद्रावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघुराज सिंह हाडा, राजेश गुप्ता सिद्धिक गौरी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष वर्षा शर्मा, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ गिरिराज मीणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं का हुजूम जमा रहा। संगठन सर्जन अभियान के पर्यवेक्षकों द्वारा कार्यालय में सिलसिलेवार कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनसे चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष के चयन हेतु नाम पर राय मांगी गई। उधर कांग्रेस कार्यालय में मौजूद कांग्रेस पदाधिकारी ने भी कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में संगठन सृजन अभियान से पदाधिकारी के चयन में पारदर्शिता आएगी। कई लोगों ने जिला अध्यक्ष हेतु आवेदन दिए हैं, लेकिन जिसका भी नाम पर चयन होगा उसके साथ एकजुट होकर संगठन को मजबूती देंगे। उधर मीडिया से बात करते हुए अभियान प्रभारी रावदान सिंह ने कहा कि AICC ने संगठन की मजबूती के लिए संगठन सृजन अभियान के तहत उन्हें यहां भेजा है। उन्हें खुशी है कि आज यहां के विधायक, पूर्व विधायक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उनसे मिले हैं और उनका कहना है कि संगठन की मजबूती के लिए वह एकजुट होकर काम करने को तैयार है। जिला अध्यक्ष के नाम पर जिसका भी चयन होगा, वह सभी एकजुटता से उनके साथ काम करेंगे। आज झालरापाटन तथा डग विधानसभा के सदस्यों से मुलाकात कर उनकी राय ली गई है। अभी तक कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें स्क्रूटनी कर 6 नाम को AICC को भेजा जाएगा। AICC द्वारा उसमें से जिला अध्यक्ष पद हेतु चयन किया जाएगा। जो आवेदक संगठन को समय दे सके, पार्टी के प्रति निष्ठा से जुड़ा रहते हुए निर्विवाद रहा हो तथा जिसके पक्ष में रायशुमारी प्रतिशत रहेगा, उसे पारदर्शिता के साथ नियुक्ति दी जाएगी। आगामी 15 दिनों में AICC द्वारा जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा संभव है। प्रदेश प्रभारी रावदान सिंह ने अंता उपचुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर भी बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी योजनाएं धरातल पर नहीं उतार पाई। प्रदेश की जनता त्रस्त है, जिसका परिणाम अंता में कांग्रेस की जीत के तौर पर देखने को मिला है। मतदाता एक बार फिर कांग्रेस की राह देख रहा है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 17, 2025 12:20:52
Sikar, Rajasthan:नीमकाठाणा जिला और सीकर संभाग बहाल करने की मांग। उपखंड कार्यालय के बाहर अभिभाषक संघ ने दिया धरना। न्यायिक कार्यों का किया बहिष्कार। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव के नेतृत्व में दिया गया धरना। एंकर सीकर जिले के नीमकाठाणा में अभिभाषक संघ ने नीमकाठाणा जिला और सीकर संभाग बहाली की मांग को लेकर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। वकीलों ने SDM कार्यालय के बाहर धरना दिया और नारेबाजी की। बार संघ अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने बताया कि राज्य सरकार ने 28 दिसंबर को जिला और संभाग को समाप्त करने का आदेश जारी किया था। तब से अभिभाषक संघ आंदोलन कर रहा है। उन्होंने कहा कि जनभावनाओं को देखते हुए सरकार को जिला और संभाग को फिर से बहाल करना चाहिए नहीं तो आने वाले समय में नीमकाठाणा की जनता उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने बताया कि बार संघ की ओर से हर महीने की 1 और 16 तारीख को न्यायिक कार्यों का पूर्ण बहिष्कार कर विरोध करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं। इस मामले को हाई कोर्ट में भी चुनौती दी गई है। लेकिन उस पर अभी सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने नीमकाठाणा के जन प्रतिनिधियों को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि दिन प्रतिनिधि भी यहां की कोई सुनवाई नहीं कर रहे भीम का थाना की सड़के बेहाल है बिजली पानी व्यवस्था खराब है इसके साथ ही क्षेत्र की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। बाइट अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Nov 17, 2025 12:20:38
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा सांसद ने ली दिशा कमेटी की बैठक बांंदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा,दौसा विधायक डीडी बैरवा,जिला प्रमुख हीरालाल सैनी,कलेक्टर देवेंद्र कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद बैठक में सांसद का हाईवे के ब्लैक स्पॉट पर रहा विशेष फोकस भी केंद्र ओर राज्य सरकार की योजनाओं की जिले में क्रियान्वयन पर समीक्षा की दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा कमेटी की बैठक ली इस दौरान बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा , दौसा विधायक डीडी बैरवा , जिला प्रमुख हीरालाल सैनी , कलेक्टर देवेंद्र कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे सांसद ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के जिले में क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा की साथ ही पीएम सड़क योजना में नए प्रस्तावों की जानकारी ली। वहीं जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस वे निर्माण कंपनी से नांगल बैरसी रोड की मरम्मत करवाने, पपलाज माता क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने, नेशनल हाईवे पर ब्लैक स्पॉट्स को दुरुस्त करने और किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली देने समेत कई निर्देश दिए। बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा ने पेयजल योजनाओं से संबंधित मुद्दे उठाए और अधिकारियों की खिचाई की।
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Nov 17, 2025 12:20:21
Pali, Rajasthan:तखतगढ़ के अंबेडकर भवन में ACB का जनसंवाद व जागरूकता कार्यक्रम, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) पाली के नेतृत्व में जन संवाद एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी प्रथम पाली धर्मेन्द्र डूकिया ने की। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र डूकिया ने भ्रष्टाचार की रोकथाम, शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया, सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता और आमजन की सहभागिता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रिश्वत, अनियमितता या किसी भी संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में आमजन बिना झिझक ACB से संपर्क करें। विभाग हर शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लेता है। जन संवाद में नायब तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल, विद्युत विभाग JEN निकिता चौधरी, AEN विक्रम सिंह, पालिका EO मगराज चौधरी, पुलिस विभाग के अधिकारी व विभिन्न सार्वजनिक विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे。
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 17, 2025 12:20:07
Patna, Bihar:आरजेडी की बैठक रिपोर्ट लोकेशन पटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर पटना में समीक्षा बैठक हुई है… जिसमें लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मिसा भारती शामिल हुए। इसके अलावा आरजेडी के जीते हुए विधायक… हारे हुए प्रत्याशी, पार्टी के एमएलसी, सांसद और सीनियर नेता भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक समाप्त होने के बाद पार्टी के नेताओं ने कहा ये चुनाव निष्पक्ष नहीं हुआ है, लोकतंत्र का गला घोट कर पैसा बांटा गया है… वोट को डाइवर्ट किया गया… सभी प्रत्याशियों ने इस बात को रखा है, हमारे नेता ने कहा है सबूत के साथ रखिए ये बात… इन सब बातों को लेकर अब हमारी पार्टी लीगल एक्शन लेगी, न्यायपालिका जाएँगे हम।
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Nov 17, 2025 12:19:40
Uska Khurd, Uttar Pradesh:एंकर- सन्तकबीरनगर जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों की तरफ से ईंट-पत्थर बरसाए गए। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षो से कई लोग घायल बताए जा रहे है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मारपीट का यह वीडियो खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के बंजरिया पूर्वी मोहल्ले का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक एक पक्ष अपनी पुश्तैनी जमीन पर रखे छप्पर की मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान दूसरा पक्ष जमीन को अपना बताते लगा। जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्ष से ईंट-पत्थर चलने लगे। मारपीट की इस घटना में कई लोगों को चोटें आई। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई में जुटी है ।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 17, 2025 12:19:24
Jaspur, Uttarakhand:स्लग रामनगर में नेशनल हाईवे 309 पर प्रवेश शुल्क वसूली के विरोध में जाम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदर्शन; नगर पालिका पर लगे अवैध वसूली के आरोप, SDM ने मांगे दस्तावेज शहर रामनगर प्रेस काल के अनुसार रामनगर के आमडंडा के पास नेशनल हाईवे-309 पर अचानक रोड जाम कर दिया गया, जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया, मौके पर पहुंची पुलिस और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की, जिसके बाद जाम खुलवाया गया. प्रदर्शनकारियों में नारायण सिंह रावत ने बताया कि रामनगर नगर पालिका द्वारा हाल ही में एक टेंडर पारित किया गया है, जिसके तहत ठेकेदार को शहर के प्रवेश बिंदुओं पर कॉमर्शियल वाहनों से प्रवेश शुल्क वसूलने की अनुमति दी गई है, उनका आरोप है कि ठेकेदार ने इस वसूली के लिए नाम मात्र के युवक तैनात कर रखे हैं, जो आने वाले वाहनों से ₹50, ₹100, ₹300 तक की वसूली कर रहे हैं, बस संचालकों से ₹500 तक मांगा जा रहा है, नारायण रावत ने दावा किया कि जो वाहन चालक पैसा देने से मना करते हैं, उनके साथ हाथापाई की जा रही है, उन्होंने कहा कि कुछ मोटर मालिकों ने उन्हें मारपीट की वीडियो भी दिखाए हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि पहले नगर पालिका सिर्फ ₹5-₹10 की पर्ची काटती थी, लेकिन प्रशासक काल में पूर्व SDM की अध्यक्षता में बोर्ड मीटिंग में प्रवेश शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव पास हुआ, जिसके बाद शहर के प्रवेश बिंदुओं पर ₹50 से ₹300 तक वसूली शुरू हो गई, उन्होंने कहा कि दो दिन पहले भी इस अवैध वसूली की शिकायत की गई थी, लेकिन नगर पालिका ने कोई कार्रवाई नहीं की, मजबूरन आज चक्का जाम करना पड़ा। नारायण रावत ने दो प्रमुख मांगे रखीं: टेंडर को जनहित में तत्काल निरस्त किया जाए और नेशनल हाईवे पर की जा रही अवैध वसूली बंद हो जाए; उन्होंने कहा नगर पालिका अपनी पार्किंग बनाए और पार्किंग शुल्क वसूले, लेकिन नेशनल हाईवे पर वसूली किसी भी हालत में स्वीकार नहीं. नारायण रावत ने चेतावनी दी है कि यदि वार्ता संतोषजनक नहीं हुई, तो वह फिर से चक्का जाम करेंगे। मामले में SDM रामनगर प्रमोद कुमार ने बताया कि जाम की जानकारी मिलते ही EO को मौके पर भेजा गया और स्थिति नियंत्रण में लाई गई। SDM ने कहा नगर पालिका से प्रवेश शुल्क संबंधी पूरी फाइल और दस्तावेज तलब किए गए हैं, इस मुद्दे पर आज मीटिंग बुलाई गई है ताकि समाधान निकाला जा सके, यदि NH-309 पर शुल्क वसूला जा रहा है तो नेशनल हाईवे प्राधिकरण (NHAI) की अनापत्ति लेनी अनिवार्य है, NH से अनुमति नहीं मिलने पर ऐसी वसूली अवैध मानी जाएगी और कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार या कोई व्यक्ति मारपीट या गाली-गलौज करता पाया गया, तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Nov 17, 2025 12:18:43
Sirsa, Haryana:एंकर रीड सिरसा में भी सर्दी के मौसम ने दस्तक देनी शुरू कर दी है सर्दी के मौसम में अब मरीजों की संख्या सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बढ़नी शुरू हो गई है खासकर बात की जाए तो सर्दी के मौसम में अब गले में दर्द खांसी जुकाम और बुखार के मरीज लगातार आ रहे हैं तो ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क दिखाई दे रहा है हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दावा किया गया है कि सिरसा के सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट अस्पतालों में आने वाले मरीजों का ट्रीटमेंट करने का पूरी तरह से प्रबंध किया गया है और किसी भी मरीज को या व्यक्ति को पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है आपको बता दें कि सिरसा के नागरिक अस्पताल में तकरीबन अमूमन 1200 ओपीडी रोजाना की जाती है जिसमें से 70 से 80 मरीज आ रहे हैं जिन्हें खांसी जुकाम बुखार के लक्षण है। सिरसा के नागरिक अस्पताल के एडिशनल सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद शर्मा ने जानकारी देते हुए सिरसा वासियों को सर्दी के मौसम के चलते सतर्क रहने की हिदायत भी दी है। सर्दी ने दस्तक दे दी है और तापमान में आई गिरावट के साथ ही लोगों की सेहत पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। जिले के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। खासकर खांसी, जुकाम, बुखार और गले में दर्द जैसी मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है। लोगों के लिए एक और चुनौती पराली जलाने से फैल रहा धुआं है, जिसकी वजह से सांस लेने में परेशानी की शिकायतें भी बढ़ गई हैं। कई मरीज सांस फूलने, एलर्जी और सीने में जकड़न जैसी समस्याओं के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं। मौसम और प्रदूषण दोनों ही कारण मिलकर लोगों की सेहत पर विपरीत प्रभाव डाल रहे हैं। सिरसा जिले में सर्दी मौसम शुरू होते ही तापमान गिरना शुरू हो गया है। सिरसा जिला के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है । नागरिक अस्पताल में रोजाना औसतन 1200 ओपीडी होती है, जिसमें से 70 से 80 मरीज केवल खांसी, जुकाम, बुखार और गले में दर्द की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। यह संख्या पिछले दिनों की तुलना में अधिक है, जिससे स्पष्ट है कि मौसम में बदलाव लोगों को बीमार कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग भी इन परिस्थितियों को देखते हुए पूरी तरह सतर्क हो गया है। विभाग का कहना है कि सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ, दवाइयाँ और सुविधाएँ उपलब्ध करवा दी गई हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को संभालने के लिए तैयारी पूरी है और किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। मौसम में अचानक आ रहे बदलाव और प्रदूषण के कारण लोगों को अपनी सेहत को लेकर अधिक सतर्क रहने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि ठंडी हवा और प्रदूषण मिलकर श्वसन संबंधी समस्याओं को बढ़ाते हैं, ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने नागरिकों को सलाह दी कि ठंड से बचाव करें, गर्म पानी का सेवन करें, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मास्क का उपयोग करें और किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। सर्दी और प्रदूषण के इस दौर में स्वास्थ्य विभाग की अपील है कि लोग सावधानी बरतें और अनदेखी न करें, ताकि मौसमी बीमारियों से बचाव किया सके। जिन्होंने सिरसवासियों से अपील की है कि जिन लोगों को सांस लेने में दिक्कत है तो भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचे और अगर उन्हें किसी कारण वंश जाना भी पड़ता है तो मास्क का प्रयोग जरूर करे।
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Nov 17, 2025 12:17:42
Hyderabad, Telangana:HYDERABAD: The Cyber Crime Police, Hyderabad City, have achieved a major breakthrough by arresting the prime accused operating the iBomma/Bappam large-scale movie piracy network, which includes over 65 mirror websites responsible for causing thousands of crores in losses to the Telugu Film Industry. The accused was also found diverting lakhs of users from piracy websites to illegal betting platforms such as 1win, 1xbet, and others a criminal operation that has led to massive financial exploitation of the public. These arrests are the sequel of comprehensive investigation into the piracy of new Telugu films namely “Kantara Chapter 1”, “Dude”, “Mirai” and etc. which have been uploaded onto the illegal websites: iBomma/Bappam and its extension websites. CASE DETAILS AND INVESTIGATION: Facts of the case are that they received complaints from Anti-Video Piracy Cell, Telugu Film Chamber of Commerce (TFCC). They reported that the piracy websites rao.ibomma.foo, bappam.dev, and about 65 associated mirror domains (collectively known as iBomma/Bappam) are illegally uploading and distributing copyrighted Telugu movies without authorization. These websites host newly released theatrical and OTT films in HD quality, causing massive financial losses to the Telugu film industry. The complainant stated that the operators frequently change domains, use Cloudflare hosting for anonymity, and attract millions of users, resulting in huge recurring losses to producers, distributors, and exhibitors. He further reported that the administrators of these websites have issued public threats to Telugu film producers, including an intimidating message widely circulated on social media. He requested for investigation, blocking of websites, tracing of the operators, and taking necessary legal action. Basing on the complaint, I registered a case in Cr.No.1555/2025 U/s 66C, 66E IT Act; 318(4) r/w 3(5) BNS; 63, 65 Copyright Act and investigated into. During the course of investigation, the following persons have been identified as the prime accused 1. Ravi Emandi Age: 39 years R/o: IDL Green Hills Road, Hyderabad N/o: Visakhapatnam, Andhra Pradesh State. The accused is Presently a Citizen of Saint Kitts and Nevis Country 2. Duddela Shivajee Age: 27 years Occ: Website Developer, R/o. Udayagiri, Nellore, Andhra Pradesh ( Arrested on 24-09-2025) 3. Susarla Prashanth, Age: 27 years, Occ: Private Job, R/o. Pune City, Maharashtra- N/o Atmakur, Nellore, Andhra Pradesh (Arrested on 22-09-2025) CASE HISTORY CREATION OF IBOMMA WEBSITE  The accused, Ravi Emandi, is a native of Visakhapatnam, Andhra Pradesh. He completed his B.Sc, Computers, and later moved to Mumbai where he worked in private companies and completed MBA.  After returning to Hyderabad in 2010, he established ER Infotech, a web services firm specializing in domain registration, hosting, and website development.  Later as internet access became cheaper and widespread, increasing online content consumption and the popularity of OTT platforms like Netflix and Hotstar.  Observing the high demand for online streaming, he conceived the idea of creating a free high-quality movie website, earning revenue through advertisements.  Simultaneously, he noticed the rapid growth of online gaming and betting platforms and identified them as highly profitable for advertisement partnerships.  Leveraging his technical expertise in web hosting and development, he created the piracy website iBOMMA in 2019, marking the beginning of his piracy and betting promotion operations. HOW IT BECAME FAMOUS  During the COVID-19 lockdown, people were confined to their homes, work-from-home became the norm, and theatres were closed to prevent public gatherings. To watch new movies, the public had to subscribe to multiple OTT platforms, creating a financial burden for many households.  At this time, the iBOMMA website gained rapid popularity by offering newly released movies in high quality on a single platform free of cost.  Millions of users began visiting the site for entertainment during lockdown restrictions. The website link spread widely through word of mouth, WhatsApp forwards, and various social media platforms.  iBOMMA allowed viewers to watch movies and web series within 1–2 days of release, from the comfort of their homes and along with their families.  Its superior video quality compared to other piracy websites and torrent platforms made it highly appealing. As a result, iBOMMA became one of the most popular piracy websites, attracting approximately 5 million users per month. CREATION OF A SOPHISTICATED NETWORK FOR OPERATING THE PIRACY WEBSITES:  As traffic to iBOMMA increased, regulatory actions by the Piracy Cell and copyright authorities led to the primary domains being repeatedly blocked for public access.  To evade these blocks, the accused created multiple new domain extensions and frequently shifted the website to foreign servers to remain outside Indian jurisdiction.  With the surge in user traffic, advertisement revenue from gaming and betting applications rose to crores of rupees. This increased revenue enabled the accused to expand and strengthen his illegal operations.  He used those funds to build a highly sophisticated network of domains and hosting infrastructures.  The accused also deployed physical servers in different countries Netherlands, Switzerland to support his platforms and ensure uninterrupted streaming of pirated content.  These measures made it extremely difficult for law enforcement agencies to trace, block, or shut down his piracy network. OPERATION OF WEBSITE AND TECHNICAL EXPERTISE OF THE ACCUSED • The accused, Ravi Emandi, is highly skilled in website design, hosting, and maintenance, with experience creating and managing over 900 websites. • In 2019, he created the iBomma piracy movie website, and in 2022, he developed the Bappam piracy movie website. • He purchased physical servers in Amsterdam and Switzerland, which he used to operate the iBomma and Bappam TV websites and their various extensions. • For all domain registrations, he used the Porkbun domain registrar. According to information from Porkbun, he registered 110 domain names related to the iBomma and BappamTV extensions. • To further conceal server details and mitigate direct blocking attempts, the accused used Cloudflare services. • He regularly maintained backup copies of movies on external hard drives with the intention of quickly launching new domain extensions of iBomma and Bappam whenever existing ones were blocked by the Ministry of Information & Broadcasting. • He also embedded malware within pirated movie files, enabling him to collect data from users who download or stream the content SOURCE OF PIRATED MOVIES • The accused is downloading movies from OTT platforms on the first day of its release, using third-party applications designed to bypass digital rights management (DRM) protections. • He is also acquiring pirated copies of movies by purchasing them from various underground sources, with communications and transactions coordinated primarily through Telegram Application. • Through the Seizures made from the possession of the accused, about 21,000 movies in his hard disks were identified ranging from Hollywood to Tollywood including several languages ranging from The God Father-1972 to OG-2025 spanning Hollywood, Bollywood, and Tollywood content. REVENUE GENERATION:  The accused collaborated with online gaming and betting platforms such as 1win, 1xbet, and others, and strategically diverted users visiting the iBOMMA website to these betting sites. By clicking on the website 2–3 times, users were automatically redirected to these gaming platforms. He placed highly visible pop-ups and advertisements that redirected users to illegal betting applications, thereby earning affiliate commissions based on user clicks, registrations, and deposits.  In addition, many of these betting sites prompted users to download malicious APK files, which infected their mobile phones and computers. These malicious applications captured sensitive user data, which was later sold to cybercriminals and misused for offences such as digital arrest scams, investment frauds, and unauthorized trading.  Through this illegal ecosystem of piracy and betting promotions, the accused earned approximately ₹20 crores. With the proceeds, he purchased plots and flats, and maintained a balance of ₹3.5 crores in his bank account, which has now been frozen by the police. Further analysis is underway to trace additional funds held in foreign accounts and cryptocurrency wallets.  To evade Indian law, the accused renounced his Indian citizenship and obtained citizenship of Saint Kitts and Nevis. He frequently travelled to countries such as the Netherlands, Switzerland, USA, Thailand, France, and Dubai to collaborate with gaming and betting application operators.  By hosting his servers in foreign locations and running his websites from multiple countries, he made it extremely difficult for law enforcement agencies to trace his activities, identify hosting servers, or gather actionable technical details.  Police, after analyzing technical information obtained from various domain service providers, internet service providers, and passport authorities, successfully apprehended the accused from an apartment in Green Hills Road, Kukatpally. The accused was also involved in the following cases of Cyber Crime Police Station, Hyderabad  1. FIR NO 1042/2025 U/s 66C, 66E of IT Act, & 318(4) r/w 3(5), Sec 63, 65 of Copy Right Act of Cyber Crime PS, Hyderabad  2. FIR NO 1292/2025 U/s 66C, 66E of IT Act, & 318(4) r/w 3(5), Sec 63, 65 of Copy Right Act of Cyber Crime PS, Hyderabad.  3. FIR NO 1682/2025 U/s 66C, 66E of IT Act, & 318(4),338 r/w 3(5), Sec 63, 65 of Copy Right Act of Cyber Crime PS, Hyderabad  4. FIR No 347/2025 U/s 66C, 66D of IT Act, & 318(4), 319(2), 336(3), 340(2) of BNS and Sec 63, 65 of Copy Right Act of Cyber Crime PS, Hyderabad IMPACT ON THE PUBLIC  The iBomma and its associated piracy websites gained massive popularity by offering high-quality Movies, Web Series, and OTT content free of cost. After the arrest of the iBomma organizer, some sections of the public on social media praised him for providing free entertainment, feeling that their viewing options were reduced. However, the dark and dangerous side of these websites is often ignored. By visiting iBomma, Bappam, and similar piracy portals, the public is exposed to severe risks.  These websites aggressively push users toward illegal Betting and Gaming platforms, redirecting them through pop-up ads and hidden scripts. Users visiting these piracy sites were automatically diverted to betting applications such as 1win, 1xbet, and others, where they were lured with bonuses, misleading offers, and deceptive promotions. The accused’s websites recorded over 5 million users per month, and a significant portion of these users ended up registering on betting platforms, eventually losing substantial amounts of money. Numerous recent cases show that victims of such online betting applications, after losing their hard-earned savings, have fallen into deep debt traps, and in several instances, have even resorted to suicide.  Further, these piracy websites frequently prompt users to download APK files or install harmful software. These malicious applications can steal personal data, banking passwords, contacts, photos, and OTPs. Through the malware installed on users’ devices, the accused collected personal information, financial details, and private photographs, which were later sold to cybercriminals. This stolen data has been misused in various cybercrimes, including digital arrest scams, investment frauds, identity theft, and unauthorized online trading.  In summary, while these piracy sites may appear to offer free entertainment, they expose the public to financial loss, data theft, privacy violations, and life-threatening cyber risks. SEIZURES MADE: 1) An amount of Rs 3 Crores seized in accused Bank Accounts 2) Mobile phones-3 3) Laptops -3 4) CPUs-6 5) Seagate HDDs, SSDs, pen drives-15 6) Bank Passbooks -10 7) Cheque books from various banks- 35 8) Debit/credit cards of ICICI, IDFC First, HSBC, IndusInd, DBS, HDFC, AU, Federal Bank, etc.-34 Under the guidance of Addl. Commissioner of Police, (Crimes), Sri. M. Srinivasulu, IPS, personal monitoringofDCP Cyber Crimes, Smt. Dara Kavitha, and under the supervision of ACsP, Sri R.G Siva Maruti and Sri Jayapal Reddy,officers of Cyber Crime Unit, Hyderabad, Sri K Madhusudhan Rao, Inspector of Police, Sri S Naresh Inspector of Police, Sri Mahipal, P. Suresh and Sri T. Vinay Kumar, Manmohan Goud Sub Inspectors of Police, Sri V. Maheshwar Reddy Head Constable, and other members of the teamplayed a crucial role in apprehending the accused and recovering assets. Their commendable efforts, which dismantled a sophisticated Piracy cybercrime network, are worth rewarding. PUBLIC ADVISORY:  Any form of watching pirated content on unauthorized websites amounts to theft and severely impacts the film industry and OTT platforms, causing huge financial losses and harming the livelihood of thousands of technicians, artists, and workers who depend on cinema.  Additionally, piracy websites often force users to download malicious software and APK files, which can compromise mobile phones and computers, leading to data breaches, theft of personal information, financial fraud, and unauthorized access to sensitive dataputting the public at risk of identity theft, banking fraud, and other cybercrimes.  The Anti-Piracy Cell of the Telugu Film Industry and the Hyderabad City Police are working tirelessly to eliminate piracy and dismantle illegal networks.Seperate mechanism was setup to warn the public, raise awareness about malware risks, and discourage access to piracy websites to protect citizens from harm. The Cyber Crime Police urge citizens to use only official OTT platforms and legitimate movie sources, and report any suspicious websites or online activity immediately to the Cyber Crime Helpline 1930 or www.cybercrime.gov.in. V. C SAJJANAR, IPS Commissioner of Police, Hyderabad City.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top