सीधी जिले के कुशमहर चौराहे पर स्थापित महान आदिवासी नायक और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किए जाने की घटना को लेकर शिवसेना जिला इकाई, सीधी ने गहरी नाराजगी जाहिर की है।शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने जिला कलेक्टर वा पुलिस अधीक्षक के नाम थाना प्रभारी सेमरिया को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि इस निंदनीय कृत्य की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही शिवसेना ने खंडित प्रतिमा को शीघ्र दुरुस्त कर पुनः स्थापित करने तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए चौराहे स्ट्रीट लाइट सीसीटीवी कैमरा पर स्थायी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
करनाल रक्षाबंधन पर हादसे का शिकार हुई हरियाणा रोडवेज, इक्को कार ने बस के आगे अचानक लगाए ब्रेक, कार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ी बस, विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण भी पहुंचे मौके पर, सवारियों का जाना हाल, दिल्ली रवाना हुई बस, कोई हताहत नहीं
करनाल में नेशनल हाइवे पर कुटेल फ्लाईओवर से पहले सवारियों से खचाखच भरी हरियाणा रोडवेज हादसे का शिकार हो गई। बस के आगे इक्को कार चालक ने अचानक ब्रेक लगाए और इक्को को बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर पर चढ़ गई। जिससे बस में लदी सवारियों में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई सवारी हताहत नहीं हुई। इसी दौरान अपने फार्म हाउस से निकल रहे विधानसभा अध्यक्ष एवं घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण भी घटनास्थल पर पहुंचे और सवारियों का हालचाल जाना। साथ ही उन्होंने कंडक्टर से हादसे के कारणों काे भी जाना। करीब 15 मिनट बाद रोडवेज बस वहां से निकल गई।
रक्षाबंधन पर हरियाणा रोडवेज की बसें खचाखच भरकर चल रही है। शनिवार को सुबह हरियाणा रोडवेज कुरूक्षेत्र डिपो की बस कुरूक्षेत्र से दिल्ली की तरफ जा रही थी। बस में करीब 70 से 75 सवारियां भरी हुई थी। जिसमें महिला, बच्चे, बुजुर्ग और पुरूष भी सवार थे। यह बस किलोमीटर स्कीम वाली है, जिसमें बस और ड्राइवर मालिक का होता था और कंडक्टर रोडवेज डिपार्टमेंट का।
09 अगस्त आगरा
स्लग
त्रिनेत्र एप हुआ अपडेट,अब आवाज से होगी अपराधी की पहचान
एंकर/वियो
अब आगरा पुलिस जल्द ही बदमाशों की आवाज से आपराधिक रिकॉर्ड खंगालती हुई दिखाई देगी। अब पुलिस के द्वारा त्रिनेत्र एप पर अपराधियों की वॉयस का सैंपल लिया जाएगा, जो कि साक्ष्य जुटाने में मददगार साबित होने के साथ ही अपराधियों की पहचान और उसकी गिरफ्तारी में सहायता करेगा।
लोकेशन आगरा
रिपोर्ट कपिल अग्रवाल
पुलिसकर्मी अब त्रिनेत्र एप पर अपराधियों की फोटो और फिंगर प्रिंट के साथ आवाज भी अपलोड करेंगे। इससे एक क्लिक पर आरोपी का आपराधिक इतिहास सामने आ जाएगा।आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की मदद से आवाज को पहचानने में ज्यादा देर नहीं लगेगी। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग में नए-नए एप्लीकेशन पर कार्य किया जा रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद त्रिनेत्र एप्लीकेशन पर डेटा सुरक्षित रखा जाता है। इसमें आरोपी की व्यक्तिगत जानकारी से लेकर फिंगर प्रिंट और फोटो अपलोड की जाती थी। अब इस एप्लीकेशन में नया विकल्प भी जोड़ा गया है। पुलिसकर्मियों को आरोपियों की आवाज का भी सैंपल लेना होगा। एक बार आवाज एप में आने के बाद दूसरे थानों की पुलिस को आपराधिक इतिहास खंगालने में आसानी होगी। एप में एआई की मदद से आवाज को पहचानकर रिकॉर्ड निकाला जाएगा। इसके लिए आगरा पुलिस कमिश्नरेट के सभी पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। एप के माध्यम से एक थाने से दूसरे थाने और अन्य जिलों की पुलिस को भी फायदा मिलेगा।
बाइट सोनम कुमार/ डीसीपी सिटी, आगरा।
स्लग- उत्तरकाशी में हर्षिल से आई तबाही की तस्वीर,हर तरफ तबाही के निशान और बनी है झील।।
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी।।
एंकर-उत्तरकाशी के हर्षिल में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है जिसकी तस्वीर आप देख सकते है सेना के बेस कैम्प को भारी नुकसान आपदा ने पहुँचाया है और हर्षिल प्रवेश द्वार समेत पूरे क्षेत्र मिट्टी में तब्दील है। हर्षिल को जोड़ने वाली सड़क भी सैलाब में बह गई और हर्षिल में झील बन गयी है जिसकी तस्वीर आप देख सकते हो। यह झील भविष्य में बड़े खतरे की और इशारा कर रही है जरूरत है जल्द इसे भी खाली करवाया जाए।
सरमथुरा कस्बे में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व , बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक कर मांगा रक्षा का वचन
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा कस्बे में बहन-भाई के प्यार का पर्व रक्षा बंधन बड़े धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाई के कलाई पर राखी बांध कर भाई के लंबी आयु की ईश्वर से कामना की। भाईयों ने भी अपने बहनों की आजीवन रक्षा का संकल्प का वचन दिया। पर्व को लेकर कस्बे में सुबह से ही लोगों की चहल-कदमी तेज दिखी। खासकर छोटे बच्चों में गजब का उत्साह दिखा। बाजार में भी लोगों की मिठाई की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली।रक्षाबंधन के पर्व पर कस्बे के मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी रहा। कस्बे के बाजारों में भी रक्षाबंधन के पर्व पर जमकर मिठाई की दुकानों पर भीड़ देखी गई । बाजार में सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी कृपाल सिंह मय पुलिस जाब्ता लगातार गश्त करते रहे एवं लोगों को अनावश्यक भीड़ नहीं करने एवं वाहनों को गंतव्य स्थान पर लगाने की भी लोगों को नसीहत दी गई जिससे बाजार में जाम की स्थिति पैदा ना हो ।
रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए रोडवेज में 2 दिन की फ्री यात्रा, घड़साना बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़
एंकर - श्रीगंगानगर जिले के घड़साना से खबर, राजस्थान सरकार द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में 2 दिन की नि:शुल्क यात्रा की घोषणा का लाभ गुरुवार को महिलाओं ने जमकर उठाया।, यह सुविधा 8 अगस्त रात 12 बजे से 10 अगस्त तक जारी रहेगी, घड़साना बस स्टैंड पर सुबह से ही महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बसों में चढ़ने के लिए महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। कई महिलाएं अपने मायके और रिश्तेदारों से मिलने के लिए रवाना हुईं। रोडवेज बसों की फ्री यात्रा का लाभ उठाकर महिलाओं ने सफर का भरपूर आनंद लिया। सरकारी सुविधा को लेकर महिलाओं में खुशी का माहौल रहा। बस स्टैंड पर लगातार बसों की आवाजाही और यात्रियों की भीड़ से चहल-पहल बनी रही। रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व पर यह तोहफ़ा महिलाओं के लिए यादगार साबित हुआ, वहीं उनके चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही थी।
श्रीगंगानगर,
श्रीगंगानगर सहित पूरे प्रदेश में भाई-बहन के पवित्र बंधन रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया जा रहा है वहीं श्रीगंगानगर में सीमा की चौकसी में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा भी रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी को लेकर आज श्री करणपुर में भी सीमाजन कल्याण समिति ने देश की सुरक्षा में तैनात जवानों को राखियां बांधी। देश की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान जो अपने घर-परिवार से हजारों किलोमीटर दूर राष्ट्र सेवा में समर्पित है उन्हें रक्षा का बंधन बांधकर परिवार जैसा एहसास कराया जा रहा है। श्रीगंगानगर में सीमा सुरक्षा बल के जवान भी आज राखी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं।
* *खबरां गांव री*
जिला संवाददाता-राकेश भारद्वाज
इन्फॉर्मर-भीम राज खत्री
Mobile No-94144-40408
District-जोधपुर
Local Location-तिंवरी
@RajTinwari
तिंवरी, जोधपुर
एंकर-तिंवरी शहर में रक्षाबंधन पर्व की धूम देखी गई। कई भक्तों ने मंदिरों में दर्शन कर भगवान के राखी बांधी। दीदी ने भाइयों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके बाजारों, गलियों में काफी रौनक देखी गई।
एंकर ,विजुअल
राजगढ़ थाना क्षेत्र में बस में सवार एक महिला की सोने की चैन तोड़े जाने का मामला शुक्रवार को थाने में दर्ज हुआ था. इस पर राजगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर स्नेचिंग की गई सोने की चैन को बरामद कर लिया.
थानाधिकारी राजेश मीना ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के लीली गांव निवासी मीरा बूरिया पत्नी मनोहर लाल मीना ने राजगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया. कि वह राजगढ़ से बस में बैठकर मालाखेड़ा जा रही थी. उसी के साथ राजगढ़ से एक महिला बस में चढ़ी. बाईपास चौकी के समीप उसके गले की सोने की चैन को एक महिला ने तोड़ ली. बस में कई सवारियों ने देखा हैं. उन्होंने ही उसे बताया. मूनपुर से कोठीनारायणपुर के बीच एक महिला ने उसके गले में हाथ डाला. लेकिन अधिक भीड़ होने के कारण वह समझ नहीं पाई. उसके बाद एक सवारी ने कहा कि आपके गले में चैन थी या नहीं. इस पर पीड़िता ने बोला की गले में चैन थी. इस पर उसने व सवारियो ने महिला से काफी पूछताछ की लेकिन उसने नहीं बताई. इसके बाद उसे पुलिस चौकी कोठीनारायणपुर बाईपास लेकर आए. उक्त महिला से पूछताछ कर उसकी चैन दिलवाई जाए. इस पर राजगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर .उसके कब्जे स्नेचिंग की गई चैन को बरामद किया है.
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
रक्षाबंधन पर आज रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा, भोपालगढ़ बस स्टैंड से रोडवेज की बसों में बड़ी संख्या में महिलाएं कर रही सफर,बहिने अपने पीहर जाकर भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर सुख-शांति की करेगें कामना, भाई बहनों को सुरक्षा का देंगे वचन, आज पूरे दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
राजसमंद में हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर गांव-ढाणी में देशभक्ति से सराबोर गतिविधिया आयोजित हुई,,,बच्चों ने रंगोली, चित्रकला, गीत और रैलियों के माध्यम से तिरंगे को किया नमन,जन-जागरूकता का दिया संदेश,,,,
राजसमंद।
भारत सरकार के "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत राजसमंद जिलेभर के विद्यालयों में देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और गर्व की भावना का विकास करना था, जिसे विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ साकार किया।बता दें कि राजसमंद, कुंभलगढ़, नाथद्वारा, रेलमगरा, भीम, देवगढ़ में विद्यालय स्तर पर रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, तिरंगा गीत गायन, भाषण, प्रश्नोत्तरी, तिरंगा रैली सहित अनेक रचनात्मक व जन-जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
रक्षाबंधन के अवसर पर दुकाने राखियों से भोपालगढ़ बस स्टैंड पर सज गई, इस मौके पर बहनों द्वारा राखियों की दुकानों से अलग-अलग तरीके की एक से बढ़कर अपने भाइयों के लिए राखियां खरीद रही। इस बार राखी की दुकान पर अलग-अलग वैरायटी की राखियां भी बाजार में सजी हुई नजर आ रही है। उत्साह के साथ बहने राखियां लेकर अपने भाइयों के पीहर जाकर रक्षा का सूत्र बंधेगी।
राजसमंद के केलवा में युवितयों सीड्स बोल तकनीक से जुटी हरियाली के प्रयास में किया हज़ारों सीड्स बोल का छिड़काव,,,
राजसमंद।
स्वच्छ केलवा हरित केलवा,स्वामी विवेकानंद युवा मंडल की ओर से पहाड़ी क्षेत्र में पौधारोपण के लिए सीड्स बोल की पहल प्रारंभ की गई। केलवा की महिलाएं एवं युवतियां अब पहाड़ों और बंजर जमीनों को हरा करने का सपना बुन रही है और उसे हकीकत भी बना रही है । राजसमन्द उपखंड इन दिनों महिलाओं की इसी हरित क्रांति का साक्षी बन चुका है । पिछले 6 वर्षों से गांवो की ये महिलाएं युवतियां और गृहिणीया मिलकर सीड्स बाॅल बनाती है और मानसून के साथ ही इन बीजों को पहाड़ियों जंगलों और निर्जन जमीनों में छोड़ देती है।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
पटना
रक्षाबंधन को लेकर पूरे देश में उल्लास है तो वहीं राजधानी पटना में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सामाजिक स्थल और वैसे लोगों के साथ रक्षाबंधन मना रहे हैं जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है...
राजधानी पटना के नेत्रहीन बालिका विद्यालय में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां एलबी सिंह ने नेत्रहीन बालिकाओं से राखी बंधवाई...
इस कार्यक्रम के जरिए समाज में एक संदेश देने की कोशिश है कि जिनका कोई नहीं या जो शारीरिक रूप से सक्षम नहीं है उनके लिए आज भी ऐसे लोग हैं जो खड़े हैं इन बच्चों के साथ रक्षाबंधन किसान बच्चियों के बीच कपड़ा और अन्य सामग्रियों की वितरण भी किया गया...
Wt, byte : LB सिंह , नेत्रहीन बच्ची...
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
भारत छोड़ो आंदोलन के 83वी वर्षगांठ पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा बिहार विधानसभा गेट के सामने शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को सलामी और फुल माला अर्पित की गई
इस दौरान बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि 9 अगस्त 1942 में महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में करो या मरो के नारे के साथ मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में भारत छोड़ो अंग्रेजों के खिलाफ एक क्रांति आई थी जो 9 अगस्त 1942 मे शुरू हुई थी. करो या मरो का नारा महात्मा गांधी ने दिया था उसके बाद से अंग्रेज के पाव उखड़ने लगे थे भारत से. आज हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने का दिन है और हम लोग कांग्रेस पार्टी के तमाम नेताओं कार्यकर्ता है हर साल हम उन स्वतंत्रता सेनानियों को 9 अगस्त को हम याद करते हैं उनको नमन करते हैं. अगर स्वतंत्रता सेनानी आंदोलन नहीं करते क्रांति नहीं करते तो शायद आजादी नहीं मिलती. इसलिए कांग्रेस पार्टी हर साल 9 अगस्त को पूरे दिल से शहीदों को याद करती है
राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वाटर अधिकार यात्रा राहुल जी की शुरू होने वाली है. हम लोग 17 तारीख से सासाराम से शुरुआत करेंगे और हम लोग लगभग 15 दिन इस यात्रा को चलाएंगे राहुल गांधी जी के नेतृत्व में और इंडिया गठबंधन के तमाम नेता इसमें शामिल रहेंगे. हमारी शुरुआत सासाराम से होगी जो औरंगाबाद से होते हुए गया जाएगी उसके बाद पूरे बिहार के लगभग सारे जिलों में हम जाएंगे वहां राहुल गांधी जी SIR के मुद्दे पर जो वोट चुराने के लिए भाजपा ने सडयंत्र किया है पूरे बिहार में हम घूम-घूम के जनता को जगाने का काम करेंगे
अमित शाह के घुसपैठियों वाले बयान पर राजेश राम ने कहा कि गृह मंत्री का बयान अपने आप में हास्यास्पद है यदि आज वह केंद्र में मंत्री हैं तो उसी घुसपैठियों के बदौलत है. यदि उनको लगता था कि घुसपैठीया है तो वही वोटर उनको भी जिताया है 2024 मे. आज अगर उनको घुसपैठियों नजर आ रहा है तो उनका नाम सूची पता जारी करें और बतावे कि उनको 2024 में इन घुसपैठियों ने वोट दिया था कि नहीं दिया था.
बाईट : राजेश राम, अध्यक्ष बिहार कांग्रेस
इंजीनियर राशिद की रिहाई की मांग को लेकर एआईपी ने श्रीनगर में किया विरोध प्रदर्शन
श्रीनगर, 9 अगस्त, अवामी इत्तेहाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शनिवार को श्रीनगर में एक विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से पार्टी अध्यक्ष और सांसद इंजीनियर राशिद को रिहा करने की मांग की, जो वर्तमान में नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।
प्रदर्शनकारियों ने अन्य राजनीतिक बंदियों की रिहाई की भी मांग की। प्रदर्शनकारियों ने इंजीनियर राशिद की रिहाई के लिए तख्तियां और बैनर लिए हुए थे, जिन्हें आतंकवादी वित्तपोषण के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है और पिछले 7 वर्षों से जेल में हैं।
इश्तियाक कादरी, नज़ीर अहमद खान, शेख खुर्शीद और फिरदौस बाबा सहित कई पार्टी नेता इस प्रदर्शन में शामिल हुए, जिन्होंने लंबी और अनुचित हिरासत की ओर ध्यान आकर्षित किया।
विधायक शेख खुर्शीद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज इंजीनियर राशिद को जेल में 7 साल पूरे हो रहे हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे भारत की विभिन्न जेलों में बंद राजनीतिक कैदियों के पक्ष में आवाज उठाएं और उनकी रिहाई की मांग करें।