Back
Sidhi486661blurImage

Sidhi - जिला अस्पताल में सफाई कर्मी हड़ताल पर, 3 महीने से नहीं मिला मजदूरी भुगतान

Adarsh Kumar Gautam
May 22, 2025 16:26:34
Sidhi, Madhya Pradesh

सीधी जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारियों ने मजदूरी भुगतान नहीं होने के चलते पिछले चार दिनों से काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, 40 से अधिक सफाई कर्मियों को बीते तीन महीनों से मजदूरी नहीं मिली है। अस्पताल की सफाई व्यवस्था रीवा के एक संविदा ठेकेदार के अधीन है, जिसने बजट की कमी का हवाला देकर भुगतान रोक दिया है। परेशान कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर तत्काल मदद की मांग की है। सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था चरमरा गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने वैकल्पिक सफाई व्यवस्था लागू की है। साथ ही संविदा ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उन्हें उनका बकाया वेतन नहीं मिलेगा, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे। प्रशासनिक उदासीनता के कारण अस्पताल की व्यवस्था प्रभावित हो रही है और मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|