Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
राजस्थान क्रिकेट में एक टीम बनाने का बड़ा फैसला, एडहॉक कमेटी ने घोषणा की
AMAsheesh Maheshwari
Nov 07, 2025 13:04:04
Noida, Uttar Pradesh
Dinesh Sharma Jaipur: जयपुर RCA एडहॉक कमेटी कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने किया बड़ा ऐलान। सुपर सिलेक्शन कमेटी का गठन तीन सदस्यों के साथ हुआ। आशीष तिवाड़ी बने सुपर सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन। मोहत यादव और पिंकेश पोरवाल को बनाया गया सदस्य। अब राजस्थान की सिर्फ एक टीम खेलेगी बीसीसीआई टूर्नामेंट। खिलाड़ियों का चयन, होटल, टिकट, और खानपान की जिम्मेदारी कमेटी पर। रणजी और अंडर-23 में दो टीम बनने से फैले भ्रम पर लगी लगाम। सयोजक दीनदयाल कुमावत ने कहा। राजस्थान क्रिकेट में अब होगा एकजुट माहौल। कोर्ट से सस्पेंड धनंजय सिंह खींवसर को कमेटी से बाहर रखा गया।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Nov 07, 2025 15:10:02
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बरकछ में एक युवक ने अपनी ही मां सावित्री बाई कोल की हत्या कर दी। आरोपी राजकुमार कोल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। चार नवंबर की रात मामूली विवाद के बाद उसने लाठी से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और तीन दिन तक मां के शव के साथ उसी कमरे में सोता और खाता-पीता रहा। पड़ोसियों के शक पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर महिला की लाश मिली और बेटा शव के पास बैठा मिला। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और एफएसएल टीम जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में मानसिक अस्थिरता को वजह बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 07, 2025 15:09:44
Harda, Madhya Pradesh:हरदा SDRF ने बोरवेल रेस्क्यू ड्रिल दिखाकर देसी उपकरणों से बचाव पहल शुरू की। इस दौरान टीम ने रेस्क्यू प्रक्रिया को प्रदर्शित किया और स्थानीय प्रशासन व जनता की प्रशंसा प्राप्त की। SDRF ने देसी जुगाड़ से कुछ नए और खास उपकरण बनाए हैं, जिनसे भविष्य में ऐसी घटनाओं में तेज़ी और सुरक्षित बचाव संभव होगा। यह उपकरण मध्य प्रदेश के हरदा में पहली बार बनाए गए हैं, और आने वाले समय में इन्हें अन्य जिलों में भी उपयोग किया जा सकेगा। इस पहल का उद्देश्य बोरवेल जैसी आकस्मिक परिस्थितियों में स्थानीय स्तर पर तुरंत और प्रभावी बचाव कार्य करना है। अर्जुन देवड़ा हरदा की रिपोर्ट के अनुसार यह कदम भविष्य में कई जानें बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Nov 07, 2025 15:09:16
Khargone, Madhya Pradesh:पुलिस ने अवैध गांजे की खेती के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। खरगोन जिले के हेलापड़ावा चौकी के चैनपुर थाना में अवैध गांजे की खेती के मामले में NDPS की धारा के अनुसार 02 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। पुलिस ने दोनों प्रकरणों में कुल 190 गांजे के पौधे व वजन लगभग 397 किलो जप्त किया। जप्त गांजे के पौधों की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी जा रही है। मामले में हेला पड़ावा चौकी के ग्राम पलोना में आरोपी राजु पिता इडा सिसोदिया और ग्राम खडक्‍यानदी के निवासी कैलाश पिता गोरेलाल किराडे ने अपने खेत में मिर्ची और तुअर की फसल के बीच अवैध गांजे की खेती की थी। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर खेत की सर्चिंग की गई तो फसलों के बीच बड़ी मात्रा में अवैध गांजे की खेती मिली। सभी अवैध गांजे के पौधों को उखाड़कर जप्त किया गया। अनुमानित लागत बीस लाख रुपए के लगभग बताई जा रही है। दोनों आरोपी पुलिस की दबिश की भनक लगते ही घर पर ताले लगाकर फरार हो गए; उनकी तलाश जारी है। खरगोन जिले की हेला पड़ावा पुलिस चौकी के पलोना गांव में यह कार्रवाई हुई।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Nov 07, 2025 15:08:42
Moradabad, Uttar Pradesh:मुरादाबाद मुरादाबाद निवासी पंकज कुमार दिवाकर से शादी करने वाली ईरान की महिला फाएजे अर्वंदी ऊर्फ फैजा ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही सास कुंता देवी, तीन नंदों और नंदोई ने उसे दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। महंगे तोहफे और रुपए की मांग पूरी न करने पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। फायजा ने आरोप लगाया कि उसके निजी पलों के वीडियो और तस्वीरें उसकी जानकारी के बिना रिकॉर्ड कर ली गईं और बाद में उन्हीं का इस्तेमाल ब्लैकमेल करने के लिए किया गया। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। बहू के आरोपों पर सास कुंता देवी ने कहा- बेटे की बहू आए दिन उनके साथ मारपीट करती है। गालियां देती है वह हमारे पैतृक मकान को बिकवाकर बेटे को ईरान ले जाना चाहती है। मकान बेचकर दे दूंगी, तो मेरा बुढ़ापा कहां कटेगा? बस इसी बात का झगड़ा है। मैं बेटे को ईरान आने-आने के लिए पहले ही दो बार में करीब 7 लाख रुपए दे चुकी हूं। अब मेरे पास और पैसा नहीं है। बाईट पंकज कुमार दिवाकर पति कुंता देवी सास
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Nov 07, 2025 15:08:20
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला में हो रहे उप चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन के चुनावी प्रचार में मुख्यमंत्री ने अपनी दूसरी चुनावी सभा की। और भाजपा पर जमकर बरसे। घाटशिला के धालभूमगढ़ प्रखंड के नरसिंह गढ़ मैदान में आयोजित इस चुनावी सभा मे मुख्य मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन को बैल बताया। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि ये लोग बचपन से झामुमो का खाया पिया और मोटा हो कर हल जोतने के लिए भाजपा का चला गया। सीएम का इशारा पूर्व सीएम चम्पई सोरेन और इनके पुत्र घाटशিলা से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की ओर था। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि इन्ही लोगों के चलते झारखंड आंदोलन को कई बार धक्का लगा है और अलग राज्य बनने में देरी हुई। मुख्यमन्त्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दिवंगत रामदास ने घाटशिला और राज्य के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण काम किये और एक बेहतर सपना देखे थे। जिसको लेकर हमसे लगातार बात होती रहती थी। रामदास दादा के सपने के घाटशिला को बानाने के लिये उनके सुयोग्य पुत्र झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को जिताकर भेजने की अपील की। कार्यक्रम को परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने भी संबोधित किया। मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि राज्य की आम आवाम के लिये कई तरह के फैसले लिये जिसका असर पूरे राज्य के शहर से लेकर गांव तक खुली तौर पर दिख रहा है। सीएम नेें बिजली बिल माफी,200 यूनिट बिजली फ्री,मैया सम्मान योजना,साबित्री बाई फुले योजना,कृषि लोन माफी सहित कई योजनाएं चला रही है,जिसे आगे बढ़ाने की जरूरत है。
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Nov 07, 2025 15:07:55
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला में हो रहे उप चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन के चुनावी प्रचार में मुख्यमंत्री ने अपनी दूसरी चुनावी सभा की. घाटशिला के धालभूमगढ़ प्रखंड के नरसिंह गढ़ मैदान में आयोजित इस चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन को बैल बताया. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि ये लोग बचपन से झामुमो का खाया पिया और मोटा हो कर हल जोतने के लिए भाजपा का चला गया. सीएम का इशारा पूर्व सीएम चम्पई सोरेन और इनके पुत्र घाटशिला से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की ओर था। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि इन्ही लोगों के चलते झारखंड आंदोलन को कई बार धक्का लगा है और अलग राज्य बनने में देरी हुई। मुख्य मंत्री ने रामदास दादा के सपने के घाटशिला को बनाने के लिए उनके सुयोग्य पुत्र झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को जिताकर भेजने की अपील की। कार्यक्रम को परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने भी संबोधित किया। मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि राज्य की आम आवाम के लिये कई तरह के फैसले लिये जिसका असर पूरे राज्य के शहर से लेकर गांव तक खुली तौर पर दिख रहा है। सीएम ने बिजली बिल माफी, 200 यूनिट बिजली फ्री, मैया सम्मान योजना, सावित्री बाई फुले योजना, कृषि लोन माफी सहित कई योजनाएं चला रही है जिसे आगे बढ़ाने की जरूरत है।
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Nov 07, 2025 15:07:26
Rohtak, Haryana:रोहतक में डबल मर्डर बलियाना में बाप-बेटे को मारी गोली गांव की रंजिश में हमले की आशंका रोहतक के गांव बलियाना में शनिवार सुबह उस वक्त दहशत फैल गई जब अज्ञात हमलावरों ने बाप-बेटे की गोलियों से हत्या कर दी। मृतकों की पहचान धर्मवीर उर्फ टिल्लू और उसके बेटे दीपक के रूप में हुई है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि यह पुरानी रंजिश का मामला हो सकता है। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए सूचना मिलते ही रोहतक पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल की जांच शुरू की। आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश की जा रही है वही रोहतक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 07, 2025 15:07:05
Jamui, Bihar:जमुई: विधानसभा चुनाव के बीच आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। चकाई थाना क्षेत्र के पंचमुखी चौक पर बिना अनुमति चुनाव कार्यालय खोलने के मामले में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के उम्मीदवार अलाउद्दीन अंसारी सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। चकाई अंचलाधिकारी सह उड़न दस्ता दल के प्रभारी राजकिशोर साह ने इस मामले में चकाई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है。 मिली जानकारी के अनुसार, 6 नवंबर की शाम करीब 4:10 बजे उड़न दस्ता टीम को सूचना मिली कि पंचमुखी चौक के पास आरएलजेपी प्रत्याशी अलाउद्दीन अंसारी द्वारा बिना अनुमति चुनाव प्रचार कार्यालय खोला गया है。 सूचना पर टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि जयप्रकाश वर्मा पिता मसुदन वर्मा, ग्राम मानाकोला, पंचमुखी चौक के मकान में उक्त कार्यालय संचालित किया जा रहा था। कार्यालय में करीब 35 से अधिक कुर्सियां, 10 से अधिक बैनर-कटआउट, एक छोटा होण्डा जेनरेटर और एक बड़ा कुलर लगा हुआ था。 मौके पर मौजूद मकान मालिक जयप्रकाश वर्मा और दीपू दास पिता स्व. लाछो दास (साकिन गरही सोतारी) से पूछताछ में उन्होंने बताया कि चुनाव कार्यालय खोलने के लिए किसी भी तरह का अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्रत्याशी द्वारा नहीं लिया गया है。 हालांकि मकान मालिक ने जमीन संबंधी शपथ पत्र दिखाया, लेकिन अनुमति प्रमाण पत्र नहीं प्रस्तुत कर सका। उड़न दस्ता दल के अनुसार, बिना अनुमति चुनाव कार्यालय खोलना आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है。 इस आधार पर आरएलजेपी उम्मीदवार अलाउद्दीन अंसारी, मकान मालिक जयप्रकाश वर्मा और सहयोगी दीपू दास के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत चकाई थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है。
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Nov 07, 2025 15:06:47
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो में 60 लाख मूल्य के अवैध नकली शराब जब्त। जरीडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह के बंद क्रेशर में मिला शराब से भरी ट्रक। इस ट्रक में 1100 बोतल शराब है जिसकी कीमत 60 लाख रुपए बताया जा रहा है। इसके आरोपी फरार है। उत्पाद विभाग जांच में जुट गई है। बिहार चुनाव में खपाने की थी योजना। जारीडीह थाना क्षेत्र का मामला। पूरी घटना के बारे में बताते चले कि बोकारो उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक जो बंद क्रेशर के अंदर खड़ी है जो अवैध नकली अंग्रेजी शराब से भरी हुई है। इस ट्रक के आसपास भी कई गाड़ी खड़ी है जो खराब कंडीशन में थी। लोगो को शक न हो और उचित समय पर इसे खपाया जाय इसके लिए शराब माफिया जुगत में था इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर बोकारो उत्पाद विभाग को सूचना मिली कि जरीडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह के पास बंद क्रेशर में नकली अंग्रेजी शराब से भरी एक ट्रक खड़ी है। उत्पाद विभाग के द्वारा छापेमारी कर नकली अंग्रेजी शराब से भरी ट्रक को जब्त किया गया जिसमें 1100 पेटी शराब है और जिसका बाजार मूल्य लगभग 60 लाख रुपए बताया जा रहा है। छापेमारी के समय न तो ट्रक ड्राइवर था और न ही क्रेशर मालिक और न ही शराब तस्कर ऐसे में उत्पाद विभाग मामला दर्ज कराते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है साथ ही क्रेशर मालिक का भी पता लगा रही है। बिहार चुनाव को देखते हुए इसे बिहार में खपाने की योजना थी इसपर भी पुलिस जांच कर रही है। बोकारो उत्पाद विभाग के अधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 07, 2025 15:06:26
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। स्लग - रेफरल अस्पताल में चिकित्सक नदारद रहने पर गार्ड करता इलाज (विडियो) खूँटी जिले से एक बड़ी खबर सामने आया है। जिसमें तोरपा के रेफरल अस्पताल में चिकित्सक नहीं रहने पर गार्ड ने सड़क दुर्घटना से घायल दो व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार किया। जिसमें सोशल मिडिया में सामने आया विडियो में एक एक्सीडेंटल केस को गार्ड प्राथमिक इलाज करने लगा है। जब गार्ड पीड़ित व्यक्ति का ड्रेसिंग कर रहा था तभी सड़क दुर्घटना से घायलों को अस्पताल पहुँचाने वाला व्यक्ति ने वीडियो बनाना शुरू किया। इसी क्रम में चिकित्सक दौड़ते हुए आए और फिर उपचार करने के बजाय वीडियो बना रहे व्यक्ति से ही उलझनें का प्रयास करते नजर आए। उसी अनुसार, तोरपा टुनटुन चाय दुकान के पास गुरुवार को पाँच बजे दो बाइकों में टक्कर हो गया था। जिससे घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए तुरंत एम्बुलेंस नहीं आने के कारण आनन फानन में लोगों द्वारा रेफरल पहुँचाया गया। लेकिन बताया जा रहा है कि अस्पताल में लोग नदारद होने पर सिक्योरिटी गार्ड ड्रेसिंग करने लगा और एक डाक्टर साहब आकर लाने वाले लडकों पर कैसा व्यवहार दिखा रहें। ये विडियो में कैद हो गया।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 07, 2025 15:05:39
Churu, Rajasthan:चूरू। जिले के सांडवा के वार्ड नं 10 में स्थित एक घर में अचानक आग लग गई। आग लगने से आस–पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घर में सोना, चांदी के आभूषण और नकदी जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार चेनाराम पुत्र गणेशाराम हुड़्डा निवासी भोमपुरा, हाल निवासी सांडवा के घर में आग लगने के समय घर में उसकी पत्नी अकेली थी। पूरे घर का सामान एक छप्पर में रखा हुआ था और उसी पर रहते थे। छप्पर में सोने-चाँदी के गहने, एक लाख पचास हजार रुपये नगदी, अनाज, कपड़े आदि रखे थे, जो आग से जल गए। आग लगी देखने के बाद आस-पास के सैंकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन पानी की कमी से कुछ ही समय में पूरा छप्पर राख हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर हेडकंस्टेबल कुंभाराम मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 07, 2025 15:05:19
Jaipur, Rajasthan:बस्सी - जयपुर ग्रामीण: एंकर- जयपुर विभाग द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट के वार अभियान के तहत कार्रवाई आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान डॉ. टी शुभमंगला के निर्देश पर सीएमएचओ जयपुर द्वितीय की फूड सेफ्टी टीम ने बस्सी के मोहनपुरा गांव स्थित मैसर्स श्रीश्याम एंटरप्राइजेज पर कार्रवाई करते हुए 500 किलो मिलावटी सॉस जप्त किया एवं 200 किलो सॉस एवं 1000 किलो पल्प नष्ट करवाया। सीएमएचओ जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि इस फैक्ट्री में सड़ी गली गाजर को उबाल कर उसमें कलर और सेक्रीन डालकर मिलावटी सॉस तैयार किया जा रहा था। टीम को मौके पर 41 कार्टूनों में लगभग 500 बोतल में मिलावटी सॉस तैयार कर बेचने के लिए रखी थी जिन्हें नमूने लेकर जप्त किया गया। मौके पर तैयार लगभग 200 किलो मिलावटी सॉस एवं सड़ी गली गाजर से तैयार 1000 किलो पल्प को नष्ट करवाया गया। फर्म का प्रोपराइटर राकेश सैनी है जो लगभग एक साल से फैक्ट्री चला रहा है। टीम द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया वही मशीनों को सील कर अग्रिम आदेशों तक सॉस निर्माण कार्य पर पाबंदी लगाई गई है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील चोटवानी, विनोद थारवान एवं राजेश नागर मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top