Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sheopur476337

श्योपुर अस्पताल के सफाईकर्मियों का वेतन न मिलने पर धरना, दिवाली संकट में!

Oct 19, 2024 13:38:24
Salapura, Madhya Pradesh

श्योपुर जिला अस्पताल में पदस्थ सफाई कर्मियों ने 3 माह से वेतन न मिलने के विरोध में धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे दिवाली का त्यौहार मनाने में मुश्किल हो रही है। धरने की जानकारी मिलने पर सिविल सर्जन मौके पर पहुंचे और सफाई कर्मियों को समझाने के बाद धरना समाप्त करवाया। सिविल सर्जन ने उन्हें 3 दिन का समय दिया है; यदि इस अवधि में वेतन नहीं मिला, तो वे आगे की कार्रवाई कर सकते हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRishikesh Kumar
Nov 02, 2025 13:31:30
CHANDI, Harnaut, Bihar:नालंदा विधानसभा क्षेत्र के सरदार पटेल स्टेडियम चंडासी में आज एनडीए की एक चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शिरकत की। हालांकि चिराग पासवान काफी विलंब से सभा स्थल पहुंचे, जिसके चलते कार्यकर्ताओं में कुछ समय के लिए नाराजगी देखने को मिली। भीड़ को शांत रखने के लिए आयोजकों ने बीच-बीच में गीत-संगीत बजवाकर माहौल को नियंत्रित किया। मंच पर पहुंचते ही चिराग पासवान ने महज दो मिनट का संक्षिप्त संबोधन किया और कहा आप सभी एनडीए प्रत्याशी श्रवण कुमार के पक्ष में वोट दें। इसके बाद वे तुरंत पटना के लिए रवाना हो गए क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो भी आयोजित है, जिसकी तैयारियों में चिराग पासवान व्यस्त दिखे। वही प्रत्याशी श्रवण कुमार ने कहा कि जनसभा में उमड़े जनसैलाब ने हमें जीत का आशीर्वाद दिया है। विरोधियों की इस बार जमानत भी नहीं बचेगी。
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 02, 2025 13:31:06
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव पाचोरा येथे आयोजित शिवसेना शिंदे गटाच्या निर्धार मेळाव्यात पालकमंत्री गुलाबराव पाटील यांची फटकेबाजी ! माझ्या आयुष्यातली ही सर्वात कठीण सभा आहे. कारण मी राज्याचा मंत्री एका पक्षाचा नेता जिल्ह्याचा पालकमंत्री आहे, एका आमदाराचा काका आहे, अशा चार-पाँच अडचणीत मी या सभेत उभा आहे. दुसरीकडे सर्व पत्रकार उभे आहेत की, गुलाबराव पाटलांची नेमकी भूमिका काय आहे? किशोर पाटील यांचा राग बरोबर आहे. भाजपाने माझ्या मतदारसंघात चांगले काम केले. पण आमदार किशोर पाटील यांच्या मतदारसंघात काम केले नाही, हे मी पण मान्य करतो, गुलाबराव पाटील याांच्या तक्रारीच्या समर्थन माझ्यावर पण एकदा अन्याय झाला होता. मी तर मोदी साहेबांच्या सभेत गोंधळ घातला होता. पाच वर्ष मी मेहनत करायची आणि ऐनवेळी कुणी गोंधळ घालत असेल तर प्रत्येक माणसाच्या करिअरचा विषय असतो. किशोरपाटलांच्या सांगण्यात एक तडतड आहे, कळकळ आहे म्हणत मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी आमदार किशोर पाटील यांच्या स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकीत स्वतंत्र लढण्याच्या भूमिकेचे केले समर्थन सर्व ठिकाणी युती करावी हा निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आणि अजित पवार यांनी घेतलेला आहे. पण स्थानिक परिस्थितीवर पण काही निर्णय होतील, असे चित्र आहे. माजी आमदार दिलीप वाघ हे बंद पडलेले दुकान तुम्हीच चालू केलं. दिलीप वाघांना तुम्हीच मोठे केलं आणि फेडरेशनमध्ये बिनविरोध निवडून दिले. किशोरआप्पा मला मी दोष द्यायचे की गुलाबभाऊ तुम्हाला माणसं ओळखता येत नाही. पण अमोल शिंदे तुमचाच, वैशूताई तुमचीच... हे आपले कधीच नव्हते तुम्हीच आणले. राजकारणात आंधळे प्रेम करतात पण कोणी कोणी धोके देतात. जमीर बेचनेवालों से हमने दोस्ती नही की वरना वक्त के पहिले अमीर हो जाते. हम एक साथ दोन अशा नही करते वरना वक्त के पहिले फकीर हो जाते, अशी शेरोशायरी करत मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी आमदार किशोर पाटील यांचे कान टोचले उद्धव ठाकरे साहेब, शरद पवार साहेब यांच्यावर आम्ही कधीच टीका केली नाही. कारण त्यांच्यावर टीका करण्याची आमची लायकी नाही. आपला माल संजय राऊत पण ते आजारी पडलेत. फ्राय करके खाता हु मै उसको. आमदार चंद्रकांत पाटील हे मराठा समाजाचे असले तरी मुक्ताईनगरमध्ये त्यांचे एकच घर आहे. पण कुणाशी लढले अनाथांचे नाथ एकनाथ... अजूनही लढत आहे. पण हे दोघं (आमदार किशोर पाटील, आमदार चंद्रकांत पाटील) माझ्यावर दादागिरी करतात. पण मी तुमचा मोठा काका आहे, असे म्हणत गुलाबराव पाटील यांनी दोघांना मिश्किल टोला लगावला. आज उबाठा पक्षातील सर्व पदाधिकारी व कार्यकर्ते शिंदे गटात येत आहेत. त्यांना दुसरा पर्याय नाही. दुसऱ्या पक्षात जाऊन काय मिळणार? मेरे जिस्म पर बाळासाहिताकारा नाम है. मै आज जो हू बाळासाहेब की वजह से हू... अशा शेरो शायरीद्वारे मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी बाळासाहेब ठाकरे यांच्या आठवणींना दिला उजाळा किशोर पाटील पोलीस असताना शिवसैनिकांनाच मारायचे आणि आता शिवसेनेमुळेच आमदार झालेत मी देखील टपरीवाला आता मंत्री झालो पोलीस मागे पुढे असतात बरं वाटतं. Shivसैनिक माझ्याही अंगात आहे. परंतु मंत्रि म्हणून जबाबदारीने वागावे लागेल, असे म्हणत, आमदार किशोर पाटील यांच्या स्वतंत्र लढण्याच्या भूमिकेवर मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी थेट भाष्य करणे टाळले. परंतु पाचोरा भडगाव मधील स्थिती पक्ष नेतृत्वापर्यंत निश्चित पोहोचवेल. मला खात्री आहे की ते काही तोडगा काढतील. परंतु या ठिकाणी आता तोडगा काढण्याच्या पलीकडे स्थिती झाली आहे. आमदार किशोर पाटील यांची गाडी आता 120 च्या बाहेर गेलेली आहे. हमारी राहो मे काटे भरी हुई है... मगर मंजिल साफ है... भगवा उचा उठाना है और हिंदुत्व को आगे बढना है, मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी सुचकरीत्या कार्यकर्त्यांना दिला पाचोरा भडगाव मध्ये शिवसेनेचा भगवा फडकवण्याचा संदेश. तुमच्याप्रमाणे (आमदार किशोर पाटील यांना उद्देशून) मलाही अनेक लोक सोडून गेले पण आपले मन साफ आहे. तुमच्याप्रमाणे विरोधात कितीही लोक एकत्र येऊ द्या. पण तुम्ही लोकांची काम केली आहेत. जनता वेडी नाहीये पायातील काटा काढणाऱ्याची ही उपकार विसरत नाही. त्यामुळे तुम्ही काळजी करू नका. म्हणूनच पाचोरा भडगाव मतदार संघात तुम्हाला घवघवीत यश मिलेल असं मला विश्वास आहे. मुक्ताईनगर आणि पाचोरा तालुक्यात अतिवृष्टीमुळे शेतकऱ्यांचे मोठे नुकसान झाले आहे. त्यामुळे डीपीडीसीतून सर्वाधिक निधी या दोघा तालुक्यांना देण्याचे आश्वासन देखील यावेळी मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी दिले. त्यांनी माझ्या डोक्यावर हात ठेवला आणि म्हणाले गेले हे. पण गेलेल्यांनाच मंत्रिपद मिळते. तू पण जा तुला पण मंत्रिपद मिळेल (कार्यकर्त्याला उद्देशून)... पुढच्या वेळेस मी निवडणुक लढेल किंवा नाही हे मला माहीत नाही माझे वारस आहात पुढे चालत राहा. मला यावेळी मुस्लिम समाजाने मते दिली नाहीत. पण आमदार किशोर पाटील यांना दिले. मी त्यांना (मुस्लिम बांधव) यांना इतके आय लव यू, म्हटले पण त्यांनी सेम टू यु म्हटले नाही. त्यांनी मला नो वेअर केलं यावेळेस. ठीक आहे त्यांना वरतून फतवा आला की गुलाबराव पाटलांना मतदान करायचं नाही. पण मी आता निवडून आलो मंत्री झालो. आता ते माझ्याकडे येतात मी परत त्यांना आय लव यू म्हणतो. निवडणुका लागल्यावर विरोधक मतदार संघात फिरतात. आता तर अशी स्थिती आहे की कोणी मरायच्या एक तास आधी हजर होऊन जातात. पण निवडणूक आटोपल्यावर आम्हीच मतदारसंघात फिरतो. बाळासाहेब म्हणायचे सत्ता आली तर माजू नका आणि सत्ता गेली तर लाजू नका अशा बाळासाहेबांच्या मी शिवसैनिक आहोत. आमदार किशोर पाटील यांच्या प्रमाणे मी सलग तीन वेळेस पहिला टप्प्यात आमदार होऊ शकलो नाही. दोन वेळेस चालू नंतर ब्रेक मारला त्यानंतर पुन्हा 17 नंबरचा फॉर्म भरला. त्यानंतर मी पण हॅट्रिक केली. माणसांनी तरी कंजूसी केली. पण दीड हजार घेतलेल्या माझ्या बहिणीने छप्परफाडके मतदान केले आम्हाला. पहिले बाई माणसाकडे पैसे मागायची पण आता उलटा कार्यक्रम झालेला आहे. डायरेक्ट खात्यात पैसे येतात. लाडकी बहीण एसटीमध्ये थाटात बसते आणि अर्ध्या टिकतात थेट पंढरपूर जाते. ही किमया शिंदे साहेबांचे आहे. मुलगी शिकत नाही, आत्महत्या करते हे कळताच रात्री दोन वाजता शिक्षण मंत्री आणि प्रधान सचिवांना फोन लावून आदेश देतात की उद्यापासून शिक्षणासाठी कुठलीही आत्महत्या करू नये मोफत शिक्षणाचा आदेश करणारा एकमेव नेता म्हणजे एकनाथ शिंदे आहेत. लोकसभेत आमच्या 17 सीट त्यांच्या 31 सीट...गुलगुले चालू होऊन गेले कोण मुख्यमंत्री, मंत्री कोण? पण एकनाथ शिंदे साहेब सांगायचे सत्ता आपली येणार आहे. खटाखट निर्णय घेतले. एक रुपयात विमा, अर्ध टिकीट महिलांना पंधराशे रुपये, शासन आपल्या दारी... अडीच वर्षात सतरा वेळेस येणार एकमेव मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आहेत. रात्री तीन वाजेपर्यंत काम करणारा एकच मुख्यमंत्री आहे एकनाथ शिंदे...अशा माणसाची आम्ही कार्यकर्त्या होत याचा आम्हाला गर्व आहे. त्यामुळे कितीही त्रास देणारी येऊ द्या... आम्ही पण कच्चे गुरुचे चेले नाहीत. अभी भी जान बाकी है... शेर अभी भी जिंदा है...! Sound byte : गुलाबराव पाटील, पालकमंत्री जळगाव
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Nov 02, 2025 13:30:27
Agra, Uttar Pradesh:हैदराबाद टी. राजा सिंह- मुलायमस सिंहा का नलायक बेटा है अखिलेश यादव . तुम्हारे पिताजी तुम्हारा कान पकड़कर तुम्हे आरएसएस शाखा में छोड़कर आते तो तुम इतना घटिया कमेंट नही करते .. महात्मा गांधी का हत्या के समय बहुत संगठन पर प्रतिबंध लगा था . एक साल प्रतिबंध हटा दिया पर नलायक अखिलेश को पता नही है. धर्म का प्रचार करना है तो संघ से जुड़ो . वेदो का प्रचार करना है तो विश्व हिंदू परिषद से जुड़ो..लव जिहादी ,गौहत्यार , धर्रमांतरण कराने वालो को ठोकना है तो बजरंग दल से जुड़ो हैदराबाद टी. राजा सिंह—जिस औरंजेब की समाधि है वहाँ अच्छा सा शौचालय बना दिया जाये ..हिंदू की डिमांड है चुनाव के समय ही औरंजेब याद आयेगा..चुनाव के समय ही औरंगजेब का नाम बदलकर संभाजी रखा गया बाईट :- मशरूर कुरैशी बाईट :- नासिर कुरैशी बाईट :- मोहम्मद मुस्तफा बाईट :- पठान कुरैशी
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 02, 2025 13:30:11
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Nov 02, 2025 13:23:03
Delhi, Delhi:दिल्ली में नया “कूड़ा पहाड़” तैयार! सरकार प्रदूषण घटाने में जुटी, लेकिन मेट्रो वेस्ट कंपनी बढ़ा रही जहर का ढेर राजधानी दिल्ली में जहां एक ओर सरकार और प्रशासन प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर चिंतित हैं, वहीं दूसरी ओर सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाली कंपनी मेट्रो वेस्ट खुद राजधानी की हवा में जहर घोलने में लगी है! सूत्रों के अनुसार, पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में मेट्रो वेस्ट कंपनी ने अपना यार्ड बना रखा है — लेकिन अब यह यार्ड कूड़े के पहाड़ में तब्दील हो चुका है। कंपनी की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियाँ जब लैंडफिल साइट पर कचरा खाली करने के बाद कुछ बचा हुआ मलबा लेकर लौटती हैं, तो उसे यहीं सीबीडी ग्राउंड में खुलेआम फेंक दिया जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां रोजाना ट्रकों के हिसाब से कूड़ा डंप किया जाता है। दिन में यह जगह धूल उड़ाती है और रात में बदबू व जहरीली गैसों का अड्डा बन जाती है। इलाके में सांस लेना मुश्किल हो गया है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। हैरानी की बात यह है कि जब दिल्ली सरकार प्रदूषण रोकने के लिए हर रोज नए आदेश जारी कर रही है — स्कूलों की छुट्टियाँ, निर्माण कार्य पर रोक, और वाहनों पर नियंत्रण जैसे सख्त कदम उठाए जा रहे हैं — उसी वक्त सरकार के ठेके पर काम करने वाली कंपनी खुले में कूड़ा जलाकर और डंप करके प्रदूषण फैलाने में जुटी है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। सवाल यह है कि क्या दिल्ली में “कूड़ा माफिया” सिस्टम से भी ज्यादा ताकतवर हो गया है? क्या सरकार अब इस नए “सीबीडी कूड़ा पहाड़” की ओर देखेगी या फिर दिल्ली को गैस चैंबर बनने से रोकना सिर्फ एक नारा बनकर रह जाएगा? इस विषय में जब जी मीडिया की टीम में दिल्ली नगर निगम के स्वच्छता कमेटी के अध्यक्ष संदीप कपूर से बात की तो उन्होंने कहा कि वह 48 घंटे में इस कूड़े के नए पाने वाले पहाड़ को खत्म करवा देंगे
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 02, 2025 13:22:56
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच में हुई चोरी की वारदात का जीआरपी बिलासपुर ने महज़ 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। रेलवे पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया एप्पल लैपटॉप, आईपैड, पासपोर्ट और दस्तावेज सहित कीमती मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास और भी मजबूत हुआ है।30 अक्टूबर को प्रज्वल शरद घाडगे ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच में अपना पिट्ठू बैग चोरी होने की रिपोर्ट जीआरपी बिलासपुर में दर्ज कराई थी। बैग में एप्पल कंपनी का लैपटॉप, आईपैड, पासपोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेज थे, जिनकी कुल कीमत करीब एक लाख सत्तर हजार रुपए बताई गई। शिकायत मिलते ही जीआरपी बिलासपुर की टीम ने थाना प्रभारी विश्वनाथ चक्रवर्ती के नेतृत्व में त्वरित जांच शुरू की और संभावित संदिग्धों की तलाश में टीम को रवाना किया गया।सघन जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे में जांजगीर-चांपा जिले से तीन आरोपियों संजय दास महंत, संदीप दास और आलोक कुमार प्रधान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी गया लैपटॉप, आईपैड, पासपोर्ट, दस्तावेज और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग दो लाख तीस हजार रुपये है। पुलिस अब बरामद अन्य संपत्ति के मालिकों की तलाश कर रही है。
0
comment0
Report
BNBISHESHWAR NEGI
Nov 02, 2025 13:22:44
Dhar Chhiling Khola, Himachal Pradesh:प्रदर्शनी के दूसरे दिन तक 187 घोड़ों का पंजीकरण हो चुका है।इसी बीच लाहौल-स्पीति के छेरिंग डंदुप का चौमुर्थी घोड़ा 84 हज़ार रुपये में बिका, जो अब तक का सबसे महंगा घोड़ा रहा।इसे उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से आए देवेंद्र सिंह ने खरीदा। तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में पिन वैली, भावा वैली और किन्नौर से भी दर्जनों अश्व पहुंचे हैं।इनकी शानदार कद-काठी, मजबूती और तेज़ चाल खरीदारों को अपनी ओर खींच रही है। चौमुर्थी नस्ल की पहचान इसके 14 हाथ ऊंचे, मजबूत शरीर, मोटी खाल और सहनशील स्वभाव से होती है।यह नस्ल मुख्यतः तिब्बत सीमांत क्षेत्र के ठंडे इलाकों में पाई जाती है।बर्फीले, पथरीले और खतरनाक रास्तों पर यह आसानी से चल सकती है—यही कारण है कि इसे “पहाड़ों का जहाज” कहा जाता है। इस की ऊंचाई: 14 हाथ नस्ल: पोनी कैटेगरी बीमारियां: कम लगती हैं क्षेत्र: तिब्बत सीमा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर. रामपुर की इस अश्व प्रदर्शनी में चौमुर्थी घोड़े सिर्फ सौदे नहीं, बल्कि पर्वतीय परंपरा और पहचान के प्रतीक बन चुके हैं।पहाड़ों की मेहनत, मजबूती और शान—सब कुछ समेटे हुए, ये घोड़े हिमालय की विरासत को आज भी जीवंत बनाए हुए हैं। डॉ. नीरज मोहन, उपनिदेशक पशुपालन विभाग “इस बार अब तक 187 अश्वों का पंजीकरण हो चुका है। पिछले साल सबसे महंगा घोड़ा 70 हज़ार में बिका था, जबकि इस बार रेट बढ़कर 84 हज़ार तक पहुंच गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ेगा.” – छेरिंग डंदुप, विक्रेता “ये चौमुर्थी नस्ल के घोड़े पालने में बहुत मेहनत लगती है। चार साल की उम्र में मेरा घोड़ा सबसे महंगा बिका, इससे बहुत खुशी है।” उत्तराखंड से आए देवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने यह घोड़ा शौक और घरेलू कामों के लिए खरीदा है। देवेंद्र सिंह, खरीदार (उत्तराखंड)“मुझे चौमुर्थी नस्ल का घोड़ा बहुत पसंद है। मजबूत, सुंदर और भरोसेमंद होता है। इसलिए शौक से इसे खरीदा है。” डॉ. अनिल शर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी “चौमुर्थी नस्ल बहुत मजबूत और भरोसेमंद होती है। यह ऊंचे पहाड़ी रास्तों पर आसानी से चल सकती है और देखभाल में भी आसान होती है। इसलिए उत्तराखंड और हिमाचल के खरीदार इसे सबसे ज्यादा पसंद करते हैं。”
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 02, 2025 13:22:29
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में आज रविवार को श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर , न्यू रोड गुरुद्वारा से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। यहाँ अरदास के साथ शोभायात्रा की शुरुआत हुई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगत “सतनाम वाहेगुरु” के जयकारों के साथ शामिल हुए। नगर कीर्तन न्यू रोड से होकर शहर के मुख्य मार्गों लोकेन्द्र टॉकीज, रानीजी का मंदिर, नाहरपुरा, कॉलेज रोड, कोर्ट तिराहा, दो बत्ती होते हुए पुनः गुरुद्वारे पहुँचा। पूरे मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा से शोभायात्रा का स्वागत किया गया। सफेद वस्त्र और बंसती दस्तार में सुसज्जित संगत ने भजन-कीर्तन करते हुए वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत “गटका कला प्रदर्शन” विशेष आकर्षण रहा। समापन पर गुरुद्वारे में अटूट लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 02, 2025 13:22:07
Jaspur, Uttarakhand:रामनगर में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए कैंटर वाहन में अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने के मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। शनिवार की शाम पीरुमदारा चौकी इंचार्ज सुनील धानिक द्वारा चेकिंग के दौरान मालधन चौड को जाने वाली सड़क पर मुखबिर की सूचना पर एक सेंटर वाहन को रोकते हुए तलाशी लेने पर इस वाहन के अंदर तीन कटों में 44 किलो से अधिक अवैध गांजा मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम किशनचंद जोशी निवासी छोटी हल्द्वानी कालाढूंगी बताया। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासे करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है। बरामद गांजे की कीमत 2,25,000 रुपए है।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 02, 2025 13:20:35
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र में बेमौसम बारिश और तेज़ आंधी ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। धान से लेकर आलू, सरसों और मटर तक की फसलें खेतों में बर्बाद हो गई हैं। लगातार हो रही बारिश और आंधी ने किसानों की कमर तोड़ दी है। धान की बालियाँ झुक गईं, खेतों में पानी भर गया और मेहनत की महीनों की फसल देखते ही देखते मिट्टी में मिल गई। इसी सदर विधायक भूपेश चौबे खुद खेतों में पहुँचे राजस्व विभाग के अफसरों, कृषि विभाग की टीम और बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ उन्होंने आमडीह, चकया, वैनी, दूबेपुर और पवनी समेत कई गाँवों में जाकर नुकसान का जायज़ा लिया। विधायक ने किसानों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएँ सुनीं और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि फसल क्षति का आकलन पूरी ईमानदारी से किया जाए, और मुआवजे में किसी भी स्तर पर लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। सरकार के पास न पैसे की कमी है न ही मंशा की। यदि किसी किसान को मुआवजे के लिए दौड़ाया गया या नुकसान का रिपोर्ट कम बनाई गई, तो संबंधित अधिकारी खुद कार्रवाई के लिए तैयार रहें। विधायक ने आगे कहा कि यह किसानों का देश है और सरकार किसी भी कीमत पर किसानों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेगी। बताया गया कि केवल धान ही नहीं, बल्कि कई गाँवों में आलू, सरसों, मटर और मिर्च की फसलें भी बर्बाद हुई हैं। विधायक ने सभी प्रभावित फसलों का भी सर्वे कराने और मुआवज़े की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष यादवेन्द्र द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह, देवी सिंह, महेश पटेल, अवधेश पटेल, सूर्यकुमार कनौजिया, विकास मिश्रा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। तो सोनभद्र के खेतों में बर्बाद फसलों के बीच उम्मीद की किरण बनी है प्रशासन की यह पहल। अब देखना होगा कि ज़मीनी स्तर पर राहत कितनी तेज़ी से पहुँचती है और किसानों को उनकी मेहनत का मुआवज़ा कब तक मिलता है।
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Nov 02, 2025 13:20:10
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:नाम शिव कुमार की लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर में एक पत्नी अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज पर करने पहुंची तो वहां महिला का पति भी पहुंच गया। जिसके बाद पति ने पुलिस के सामने ही पत्नी के प्रेमी और पत्नी की पिटाई कर दी। इस दौरान पब्लिक ने पति की भी पिटाई कर दी बीच रोड पर हुई मारपीट की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फिलहाल पुलिस तीनों को पड़कर थाने ले गई। घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के कचहरी रोड की है। बताया जा रहा है एक महिला अपने प्रेमी के साथ यहां कोर्ट मैरिज करने पहुंची थीन जिसके साथ उसका वकील भी मौजूद थान दोनों अपना चेहरा छुपा कर कोर्ट मैरिज करने आए थे। इसी दौरान महिला के पति को उसके आने की खबर लग गई। पति भी अपने साथियों के साथ कचहरी के बाद पहुंचा और उसकी पत्नी और उसकी प्रेमी को जमकर पीटना शुरू कर दिया। खास बात यह रही की पति और उसके साथी ने पुलिस के सामने ही पत्नी और उसके प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान पत्नी भी अपने प्रेमी के साथ मिलकर जमकर मुकाबला करती रही। फिलहाल पुलिस में पति-पत्नी और उसके प्रेमी को पकड़ कर थाने पहुंचा दिया है। इस मामले में पुलिस शिकायत के बाद कार्रवाई की बात कर रही है। फिलहाल मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 02, 2025 13:20:01
Bhilwara, Rajasthan:शम्भूगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹27 लाख की ATM लूट का फरार आरोपी गिरफ्तार भीलवाड़ा जिलेा पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस) के आदेशानुसार, लंबे समय से फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को शम्भूगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह अभियुक्त शम्भूगढ़ थाना वर्ष 2022 से एटीएम लूट के एक गंभीर मुकदमे में वांछित था。 घटना का विवरण : यह मामला दिनांक 15.11.2022 का है। बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा शम्भूगढ़ के शाखा प्रबंधक कौशलेश कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात करीब 00:46 बजे उन्हें हैदराबाद कार्यालय से सूचना मिली कि कुछ लोग शाखा के एटीएम में घुसकर चोरी का प्रयास कर रहे हैं。 पुलिस और बैंक स्टाफ के मौके पर पहुँचने से पहले ही चोर एटीएम का शटर तोड़कर, लोहे की चेन से बांधकर एटीएम मशीन को उखाड़कर अपने साथ ले गए थे और फरार हो गए। बैंक के रिकॉर्ड के अनुसार, घटना के समय एटीएम में लगभग ₹27,41,500/- (सत्ताईस लाख इकतालीस हजार पांच सौ रुपये) मौजूद थे。 पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी : इस मामले में पूर्व में 4 अभियुक्तों (अजय का वर्षा रानू, विजेंद्रसिंह, तेजपाल सिंह, और पवन) को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश किया जा चुका है। अन्य तीन वांछित आरोपियों - अमर सिंह उर्फ पाणिया, रामस्वरूप सिंह राजपूत, और गणेश मीणा के खिलाफ धारा 173(8) सीआरपीसी में अनुसंधान जारी रखा गया था। इनमें से अमर सिंह और रामस्वरूप सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। वांछित आरोपी गणेश मीणा की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शाहपुरा राजेश आर्य और पुलिस उप अधीक्षक, गुलाबपुरा जितेंद्र सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी शम्भूगढ़, मोतीलाल (उपनिरीक्षक) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम को पता चला कि वांछित आरोपी गणेश मीणा पुत्र हमीराराम मीणा, निवासी खेतड़ी मोड़, नीम का थाना शहर, सीकर, वर्तमान में एक अन्य प्रकरण (15/2023, पुलिस थाना किशनगढ़) में केंद्रीय कारागृह अजमेर में निरुद्ध है। पुलिस टीम ने रिकॉर्ड तस्दीक कर दिनांक 01.11.2025 को प्रोडक्शन वारंट के जरिए उसे केंद्रीय कारागृह अजमेर से प्राप्त कर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त से अग्रिम अनुसंधान जारी है。 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता: गणेश पुत्र हमीराराम जाति मीणा, उम्र 25 वर्ष, निवासी खेतड़ी मोड़, पुलिस थाना नीम का थाना शहर, जिला सीकर。 गिरफ्तारी करने वाली टीम: मोतीलाल रायका, थानाधिकारी, शम्भूगढ़ के साथ अमरचंद भंवर लाल आदि का सहयोग रहा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top