PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sheopur476337

श्योपुर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर हुई प्रेस वार्ता

Jun 16, 2025 12:56:12
Salapura, Madhya Pradesh
कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम को लेकर चल रही रणनीति को लेकर सोमवार को दोपहर प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया, इस मौके पर एआईसीसी पर्यवेक्षक नागौर विधायक मुकेश भाकर, पीसीसी पर्यवेक्षक मप्र के पूर्व केबीनेट मंत्री तरूण भनौत, सुनील शर्मा, मेवाराम जाटव शामिल हुए जिन्होंने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चयन को लेकर की जा रही प्रक्रिया से अवगत कराया। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए एआईसीसी पर्यवेक्षक मुकेश भाकर ने बताया कि श्योपुर में कांग्रेस का मजबूत संगठन है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AJAvinash Jagnawat
Aug 13, 2025 12:53:46
Udaipur, Rajasthan:
पांचवीं कक्षा की पाठयपुस्तक से वीर काली बाई का पाठ हटाने के विरोध में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने बताया कि वीर काली बाई जिसे शिक्षा की देवी के रूप में माना जाता है। उन्होंने अपने गुरु के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनका पाठ पांचवी कक्षा की पाठयपुस्तक से हटा दिया गया है। इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। छात्रों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और पाठ को पाठयपुस्तक में लेने की मांग की। बाइट : निशाकर डामोर, छात्र नेता
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Aug 13, 2025 12:53:37
Rudraprayag, Uttarakhand:
26 जुलाई से बंद पड़ा हुआ 2 दर्जन ग्राम पंचायतों की सड़क। सैकड़ों हो गये प्रभावित संडक मार्ग बंद होने से संडक पर गिरे हुए बडे बडे बोल्डर। स्थानीय लोग परेशान जिलाधिकारी लोकनिर्माण विभाग के चक्कर काट कर थक हार गये । हरेन्द्र नेगी रूद्रप्रयाग स्लग- 20 दिन से सडंक बदं एबीबीबी एंकर- रूद्रप्रयाग जनपद के बेडूबंगड ,भैसाल ,चौड़ मोटर मार्ग पिछले 26 जुलाई से बंद पड़ा हुआ है। ग्रामीणों का शिष्टमण्डल कई बार लेकनिर्माण विभाग और जिलाधिकारी रू्रदप्रयाग के पास चला गया। जिलाधिकारी द्धारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया, कि मोटर मार्ग जल्द खुल जायेगा लेकिन ग्रामीणों का आरोप हैं कि हम लोग लोकनिर्माण विभाग के जेइ्र्र ,एई ,और ईई के पास कई बार चले गये केवल आज कल कर झूटे आश्वासन दिया जा रहा हैं बरसात का समय हैं बीमार और प्रसव वाली महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई कई किलोमीटर दूर पैदल चलना पड़ रहा है। 100 से ज्यादा गांव इस सडंक मार्ग से जुडते हैं लेकिन कुछ सुनवाई नही ंहो पा रही हैं जबकि जिलाधिकारी का कहना हैं जनपद में सडंक खोलने के लिए 60 जेसीपी लगाई गयी हैं त्वरित गति से मार्ग खोला जा रहा है। लेकिन यहां तो 18दिन से ज्यादा का समय हो गया। स्कूल के बच्चे परेशान है। आवाजाही पूर्णत ठप्प हो गयी है। वाइट- उदय सिहं पवार पूर्व प्रधान भौसाल वाइट-बीरेन्द्र कुमार पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 13, 2025 12:53:14
Kanpur, Uttar Pradesh:
Slug--कानपुर पुलिस ने एक लाख के इनामी को किया गिरफ्तार.. Anchor-- कानपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है पुलिस ने एक लाख के शातिर इनामी को गिरफ्तार किया है. शातिर अपराधी करीब 2 साल से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था। Vo-- कानपुर पुलिस ने शातिर अपराधी अमजद उर्फ बच्चा को गिरफ्तार किया गया है जिसके ऊपर पुलिस द्वारा एक लाख का ईनाम घोषित किया गया था। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि दो वर्ष पहले कानपुर के डिप्टी पड़ाव क्षेत्र में एक डॉक्टर के ऊपर इसने जानलेवा हमला किया था इसके ऊपर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं पुलिस ने पहले इसके ऊपर 25000 का नाम घोषित किया था और बढ़ते बढ़ते इनाम की राशि एक लाख हो गई थी तब से पुलिस इसको तलाश कर रही थी डीसीपी ने बताया कि यह d2 गैंग के साथ-साथ अन्य गैंग का भी सदस्य रह चुका है और शातिर किस्म का अपराधी भी है पुलिस द्वारा शातिर को जेल भेजा जा रहा है. बाइट:- श्रवण कुमार सिंह डीसीपी सेंट्रल
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 13, 2025 12:53:09
Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --रचित हत्याकांड सजा का एलान रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर --कोतवाली नगर के गांव सिहोरा गिरधर निवासी रचित (27वर्ष) पुत्र धर्मेंद्र पांच फरवरी 2021 को हल्दौर के कस्बा झालू के साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने आया था। कस्बे में छतरी वाले कुंये के पास पांच हमलावारों ने उसे घेर लिया। जब वह जान बचाने के लिए एक दुकान में घुसा, तो हमलावारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके उसको मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान उसको 13 गोलियां लगी थी। इसके बाद हमलावर कुछ समय के लिए घटनास्थल पर रूके और दहशत फैलाने के लिए तमंचों से फायरिंग की थी। इससे बाजार में दहशद फैल गई थी। वीओ --घटना के बाद हत्यारोपी आराम से सिगरेट पीते हुए फरार हो गये थे। वारदात के बाद दुकाने बंद हो गई और साप्ताहिक बाजार में अफरातफरी मच गई थी। घटना को अंजाम देने वालों में मोहल्ला पीरजादगान निवासी शारिक, शादाब, शहजाद, शहबर व आसिफ व घटना में साथ देने वाले छह आरोपियों समेत 11 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। सभी हत्यारोपी जेल में बंद है। तत्कालीन एसपी डॉ.धर्मवीर सिंह ने डीएम की संस्तुति पर आसिफ पर एनएसए की कार्रवाई की थी। इससे पहले पांच आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी को चुकी है। वही आज रचित हत्याकांड के मुख्य आरोपी शारिक, शादाब, शहजाद,, आसिफ और सहबर सहित 11 आरोपियों को दोषी मानते हुए AdJ कोर्ट फर्स्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है इतना ही नहीं सभी दोषियों को कोर्ट ने 40-40 हजार रूपये अर्थ दंड भी लगाया गया। बाइट --जितेंद्र राजपूत सरकारी वकील
0
comment0
Report
GDGAJANAN DESHMUKH
Aug 13, 2025 12:53:01
Parbhani, Maharashtra:
अँकर-मनोज जरांगे पाटील हे आज परभणी जिल्हा दौऱ्यावर आले होते,त्यांनी मराठा कार्यकर्ते, व्यावसायिकांच्या बैठका घेत त्यांनी मुंबई मोर्चाची तयारी जाणून घेतली, मराठा आणि कुणबी एक आहेत असा जीआर आम्हाला अंमलबजावणीसह हवाय,सगे सोयरेची अंमलबजावणी हवी आहे.हेंद्रबाद,सातारा सह तिन्ही गॅजेट लागू करण्याची आमची मागणी आहे. आम्ही शांततेत जाणार आहोत,मोठ्या प्रमाणात मुंबईला लोक येणार आहेत. पण याचा मुंबई करांना गणेश उत्सवाला काही गालबोट लागणार नाही.अत्यंत शांततेत आम्ही आमच्या न्यायिक मागण्यांसाठी मुंबई मध्ये येणार आहोत,त्यामुळे मुंबई करांनी,गणेश भक्तांनी काही काळजी करू नये अस मनोज जरांगे पाटील म्हणाले,यावेळी जरांगे पाटलांनी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्यावर जोरदार टीका केली,मुख्यमंत्री संविधानिक पदावर बसलेले असतांना ओबीसी माझा रक्त गट आहे म्हणून जातीयवाद करीत आहेत,निवडणुका आल्या की ते वेगवेगळे समाज एकमेका विरोधात उभे करतात,पण ज्या ओबीसींची बाजू घेतात,त्या ओबीसींमधील अनेक जातींना तरी फडणवीसांनी आरक्षण दिलंय असा सवाल यावेळी जरांगे पाटलांनी मुख्यमंत्र्यांना विचारला,पोलीस बघून घेतील म्हणून तुम्ही दादागिरीची भाषा करू नका,कारण मराठे भिणार नाहीत,आम्ही मुंबईत काहीही झालं तरी येणारच आणि आरक्षण घेणारच अस म्हटलंय,त्यांच्याशी बातचीत केलीये,आमचे परभणीचे प्रतिनिधी गजानन देशमूख यांनी... 121 -मनोज जरांगे पाटील जरांगे पाटील 121
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 13, 2025 12:51:22
Ujjain, Madhya Pradesh:
महाकाल की नगरी में गूंजी राष्ट्रभक्ति — 19 साल बाद वीर माता-पिता को मिली सम्मान की छत उज्जैन | रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उज्जैन ने राष्ट्रभक्ति की ऐसी मिसाल देखी, जिसने पूरे देश का ध्यान खींच लिया। शहीद समरसता मिशन के युवाओं ने 19 वर्षों से उपेक्षित रहे शहीद गजेंद्र राव सुर्वे के वृद्ध माता-पिता को 21 लाख रुपए की लागत से नया घर बनाकर समर्पित किया। यह कार्य बिना किसी सरकारी अनुदान के, पूरी तरह सामाजिक सहयोग से संभव हुआ। 2006 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए गजेंद्र राव सुर्वे के परिवार के पास खुद की जमीन थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वे अपना घर नहीं बना सके। वर्षों तक शासन-प्रशासन से मदद की उम्मीदें अधूरी रहीं। अब “राष्ट्र शक्ति मंदिर” नाम से बने इस नए घर की चाबी मिलने पर वीर माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। घर समर्पण समारोह में गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत हुआ और पूरा माहौल “भारत माता की जय” और “गजेंद्र राव सुर्वे अमर रहें” के नारों से गूंज उठा। शहीद की मां कल्पना सुर्वे ने भावुक होकर कहा— “मेरा बेटा आज जहां भी होगा, खुश होगा कि उसका अधूरा सपना मोहन नारायण भईया और इन बेटों ने पूरा कर दिया।” शहीद समरसता मिशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक मोहन नारायण ने कहा— “हम हर वीर परिवार को अपना परिवार मानते हैं। उनका सम्मान और सुविधा सुनिश्चित करना हर भारतीय का कर्तव्य है। हम संसद से मांग करते हैं कि हर शहीद परिवार को एक करोड़ रुपए की समर्पण राशि देने का कानून बने और स्वतंत्रता से अब तक शहीद हुए सभी 36,000 सैनिक परिवारों को इसका लाभ मिले।” यह पहल न केवल एक परिवार को सम्मान की छत देने का उदाहरण है, बल्कि पूरे देश के लिए यह संदेश है कि सैनिक के परिवार का दर्द समाज का दर्द है, और उनका सम्मान पूरे राष्ट्र का सम्मान है। CM DR. MOHAN YADAV X POST आज उज्जैन में शहीद गजेंद्र सुर्वे जी के परिवार को समर्पित सर्व सुविधा युक्त आवास 'राष्ट्र शक्ति मंदिर' का लोकार्पण करना मेरे लिए गर्व का विषय है देश के 15 राज्यों में 'शहीद समरसता मिशन' के माध्यम से अमर बलिदानियों के परिवारों हेतु सर्व सुविधा युक्त पक्के आवासों की व्यवस्था की BYTE- DR. MOHAN YADAV
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Aug 13, 2025 12:51:10
Mumbai, Maharashtra:
कल्याण डोंबिवली म्युनिसिपल कमिश्नर द्वारा मीट की दुकान और जानवरों के क़त्लखाने के बंद करने के फ़ैसले के बाद राजनीति गरमा गई है इस मुद्दे पर kdmc कमिश्नर की प्रतिक्रिया और उनके फैसले के बारे में जानने के लिए ज़ी मीडिया की टीम केडीएमसी दफ्तर पहुंची हमारी मुलाक़ात केडीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त योगेश गोडसे ने बताया की ये फ़ैसला कोई अचानक लिया गया फ़ैसला नहीं है बल्कि १९८८ से ही इस फ़ैसले को उस वक्त के प्रशासक द्वारा लागू किया गया था जिसे तब से ही फॉलो किया जा रहा है योगेश गोडसे ने हमे बताया की जानवरो के काटने और बेचने पर १५ अगस्त के दिन पाबंदी है ना की खाने पर , होटल और घर में अगर किसी को नॉन वेज खाना है तो उसपर कैसे पाबंदी लगायी जा सकती है उन्होंने हमे ये भी बताया की मछली बेचन पर कोई पाबंदी नहीं है सिर्फ जानवरो को काटकर बेचने वाले दुकानों पर पाबंदी है केडीएमसी में एक बड़ा क्तलखाना है और ३०-३५ छोटे जिन्हें बंद करने की नोटिस दी गई है साथ ही दुकानों को भी बंद करने के लिए कहा गया है योगेश गोडसे ने हमे १९८८ में लिए गए फैसले की कॉपी दिखायी जिसमे ६ दिनों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया था इन दिनों में १५ अगस्त , गणेश चतुर्थी , संवत्सरी, गांधी जयंती , महावीर जयंती और 25 नवंबर को साधु वासवानी के जन्मदिन शामिल है . टिक टैक- अश्विनी कुमार पांडेय ( अतिरिक्त आयुक्त योगेश गोडसे के साथ ) १९८८ के ऑर्डर कॉपी के विजुअल
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Aug 13, 2025 12:51:04
Mumbai, Maharashtra:
कल्याण डोंबिवली इलाके में मांस मटन की विक्री और जानवरो के काटने पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद मटन शॉप चलाने वाले लोगो ने इस फैसले को लेकर आपत्ति जतायी है उनका कहना है की अगर किसी धार्मिक त्योहार के कारण बंद करने का फैसला किया गया होता तो उन्हें आपत्ति नहीं थी १५ अगस्त सब मानते है ऐसे में उस दिन मटन शॉप बंद करना ठीक नहीं है खटीक समाज से ताल्लुक रखने वाले ये दुकानदार प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर इस फैसले को वापस लेने की माँग कर रहे है टिक टैक- अश्विनी कुमार पांडेय ( मीट शॉप चलाने वालो के साथ )
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Aug 13, 2025 12:51:00
Chaka, :
( TVU 9 ) RAID SHOTS ARE ATTACHED TO SLUG 2307ZN_CYBER_JIHAD TVU 9! जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के मज़बूत आतंकवाद-रोधी तंत्र को बाईपास करने के लिए सीमा पार आईएसआई समर्थित आतंकी आकाओं द्वारा ऑनलाइन "बेडरूम जिहाद" शुरू किया गया है। कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने इस साज़िश को डिकोड करते हुए ऑनलाइन आतंकी रिक्रूटमेंट चलाने वाले पाँच मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां "बेडरूम जिहादियों" के रूप में एक नए और कपटी खतरे से जूझ रही हैं। इस तरह का दुश्मन, सीमा पार बैठ कर इस क्षेत्र को अस्थिर करने के एक परिष्कृत सीमा-पार प्रयास के केंद्र में है।जो यह सब खेल ऑनलाइन चलाते हैं। एक गहन जाँच में सोशल मीडिया हैंडल्स के कई नेटवर्क का पता चला है, जिसके बारे में माना जाता है कि यह पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी समूहों और उनके आका द्वारा नियंत्रित है। ये हैंडल्स स्थानीय डिजिटल माध्यमों में सक्रिय रूप से घुसपैठ कर रहे हैं और कश्मीर घाटी में सांप्रदायिक झड़पें और अशांति पैदा करने के स्पष्ट उद्देश्य से भड़काऊ सामग्री और दुष्प्रचार फैला रहे है साथ में युवाओं को कट्टरपंथी विचारधारा का बना कर आतंकी रैंक में शामिल करने में लगे है। आतंकवादी समूहों के कमांडरों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को चलाने के लिए अपने तौर-तरीके बदल दिए हैं, जिसे उन्होंने "बेडरूम जिहाद" नाम दिया है। वे युवाओं को ऑनलाइन कट्टरपंथी बनाने, गलत प्रोपगंडा फैलाने और स्थानीय युवाओं को आतंकि संगठन मे भर्ती करने का काम करते है। जम्मू कश्मीर की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने कहा कि आतंकी आका सुरक्षित संचार के लिए सिग्नल, टेलीग्राम, व्हाट्सएप वायर या सेशन (एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ) जैसे ऐप का इस्तेमाल करते हैं। इन ऐप्स को उनके एन्क्रिप्शन प्रोटोकॉल के लिए चुना जाता है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अवरोधन करना मुश्किल हो जाता है। आतंकवादी शुरुआत में एक्स, इंस्टाग्राम या फेसबुक जैसे सार्वजनिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर युवाओं से जुड़ते हैं, मतभेद या धार्मिक उत्साह व्यक्त करने वाले पोस्ट के माध्यम से इन व्यक्तियों की पहचान करते हैं। फिर वे निजी, प्रोपगंडा के लिए एन्क्रिप्टेड ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। हैंडलर दुष्प्रचार सामग्री साझा करते हैं, जिनमें आतंकवाद का महिमामंडन करने वाले वीडियो, भारतीय सुरक्षा बलों के झूठे अत्याचारों की तस्वीरें और धार्मिक कर्तव्य या "जिहाद" का आह्वान करने वाले ऑडियो संदेश शामिल हैं। इसके अलावा, वे स्थानीय युवाओं का शोषण करते हैं, जिनकी राजनीतिक असंतोष, आर्थिक संघर्ष या बेरोजगारी जैसी शिकायतें होती हैं। युवाओं को अक्सर उनकी ऑनलाइन गतिविधियों, और -25 वर्ष की आयु वर्ग और सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के आधार पर निशाना बनाया जाता है। हैंडलर रिक्रूटर के रूप में खुद को पेश करते हैं और उन्हें अपनापन का एहसास दिलाता हैं। साइबर रणनीति ज्यादातर पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हैंडलर जैसे जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT), द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF), और हिजबुल मुजाहिदीन (HM) द्वारा अपनाई जा रही है, जिन्हें अक्सर पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का समर्थन प्राप्त होता है। इन प्रयासों का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों, युवाओं को कट्टरपंथी बनाना, और उन्हें आतंकी समूह में भर्ती करना है। हाल ही में CIK के अभियानों में पहचाने गए पाकिस्तानी अब्दुल्ला गाजी नामक एक हैंडलर ने आतंकवाद को वीरता या जिहाद के मार्ग के रूप में प्रस्तुत करके युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए एन्क्रिप्टेड चैट का इस्तेमाल किया। जैश-ए-मोहम्मद के एक प्रमुख सदस्य अब्दुल्ला गाजी, रावलपिंडी से एक पूरी तरह से कार्यात्मक डिजिटल भर्ती सेल चलाता था। उसके अभियानों में कई चरणों वाली प्रक्रिया शामिल थी।कमजोर युवाओं की पहचान करना, उन्हें भारत-विरोधी दुष्प्रचार और विकृत धार्मिक आख्यानों से प्रेरित करना, उन्हें हथियार देना और परिचालन कार्य सौंपना। गाजी का सेल पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के साथ पूरी तरह से जुड़ा हुआ था, जो इस ऑपरेशन की राज्य-समर्थित प्रकृति को उजागर करता है। इन बढ़ते खतरों को देखते हुए काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने साइबर जिहाद का मुकाबला करने के लिए नवीनतम डिजिटल निगरानी ग्रिड विकसित किया है, जिसने कई डिजिटल मॉड्यूल को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया जा सकता है। कुछ दिन पहले काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) इकाई ने भारतीय खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय में, पाकिस्तान के रावलपिंडी से संचालित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के इस हैंडलर अब्दुल्ला गाजी उर्फ शौकत अली द्वारा संचालित पाकिस्तान स्थित डिजिटल आतंकी मॉड्यूल को खत्म करने के लिए एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन ने एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप्लिकेशन और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कश्मीरी युवाओं की भर्ती और उन्हें कट्टरपंथी बनाने के उद्देश्य से एक परिष्कृत साइबर-कट्टरपंथी नेटवर्क को लक्षित किया। CIK ने कश्मीर घाटी के चार जिलों- श्रीनगर, बडगाम, पुलवामा और गांदरबल में 10 स्थानों पर छापे मारे। इस अभियान में गाज़ी की गतिविधियों का पता लगाने और उसके डिजिटल छद्मवेश को ख़त्म करने के लिए डीप पैकेट इंस्पेक्शन, प्रोटोकॉल बाईपास और जियो-ट्रैकिंग जैसी उन्नत डिजिटल निगरानी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया। यह मॉड्यूल "साइबर जिहाद" रणनीति का हिस्सा था। अब्दुल्ला गाज़ी के खिलाफ अभियान को सीआईके द्वारा ध्वस्त किया गया पाँचवाँ प्रमुख डिजिटल मॉड्यूल था। पिछले अभियानों में गाज़ी हमास, सुमामा, गाज़ी बाबा, इलियास और बाबर जैसे कोडनेम वाले आतंकियों को निशाना बनाया गया था। ये मॉड्यूल भी भर्ती और कट्टरपंथ के लिए एन्क्रिप्टेड संचार और साइबर रणनीति का भी इस्तेमाल करते थे। पहले पकड़े गए चार मॉड्यूल का विवरण इस प्रकार है: 1. लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी फंडिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया, जिसे एक पाकिस्तानी आतंकवादी हैंडलर 'सुमामा उर्फ बाबर उर्फ इलियास' चला रहा था। यह पाकिस्तानी आतंकवादी हैंडलर कश्मीरी युवाओं को गोल्फ देशों से धन की तस्करी करने के लिए लुभा रहा था, ताकि वे इसका इस्तेमाल कश्मीर के भोले-भाले युवाओं को आतंकवादी समूहों में भर्ती करने और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए कर सकें। 2. हिजबुल मुजाहिदीन के जबरन वसूली/धमकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। यह मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित हिजबुल मुजाहिदीन हैंडलर, जांबाज गाजी उर्फ गाजी बाबा द्वारा चलाया जा रहा था। यह आतंकवादी हैंडलर कश्मीरी युवाओं का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए लोगों से जबरन वसूली करने के लिए कर रहा था। 3. अंसार गजवत-उल-हिंद के पाकिस्तानी आतंकवादी हैंडलर 'बाबा हमास' उर्फ हंजुल्लाह द्वारा चलाए जा रहे एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया। यह आतंकवादी हैंडलर कश्मीरी युवाओं को आतंकवादी समूहों में शामिल होने और एक जगह से दूसरी जगह हथियार/गोला-बारूद पहुँचाने के लिए कूरियर के रूप में काम करने के लिए लुभाने की कोशिश कर रहा था। 4. सीआईके ने लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा, 'तहरीक लबैक या मुस्लिम' (टीएलएम) द्वारा चलाए जा रहे एक 'भर्ती मॉड्यूल' का भंडाफोड़ किया, जिसका मुखिया पाकिस्तानी आतंकवादी हैंडलर '@बाबा हमास' है। यह आतंकवादी हैंडलर कश्मीरी युवाओं को आतंकवादी समूहों में शामिल होने के लिए प्रेरित/प्रलोभित कर रहा था। बाइट सीआईके के एसएसपी ताहिर अशरफ बट्टी ने कहा, "वे (पाकिस्तान) स्थानीय युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, उन्हें आतंकवाद की ओर धकेलने और स्थिति को बिगाड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस भर्ती को रोकने के लिए हमारी करवाई जारी है और अब तक विभिन्न आतंकवादी कमांडरों या हैंडलरों के पाँच मॉड्यूल सक्रिय हो चुके थे और लोगों को तैयार किया जा रहा था। हमने उन पाँच मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई जारी रहेगी और आने वाले दिनों में ऐसे और ऑपरेशन किए जाएँगे। हम नहीं चाहते कि हमारे निर्दोष युवा आतंकवाद में शामिल होने के लिए प्रेरित हों और उनका कैरियर तबाह हो जाए और स्थिति भी बिगड़ जाए।" कश्मीर में बेडरूम जिहाद की ओर पाकिस्तान का रुख स्थानीय कश्मीरी युवाओं की आतंकी संगठनों में भर्ती में उल्लेखनीय गिरावट और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) की कमी के कारण है, जिससे आतंकवाद को बनाए रखने के लिए डिजिटल रणनीतियों की ओर रुख करने को मजबूर होना पड़ रहा है। आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर में स्थानीय आतंकवादी भर्ती 2025 में घटकर सिंगल डिजिट में आ गई है, जो पिछले 36 वर्षों में सबसे कम है, और इस वर्ष केवल एक नई स्थानीय आतंकी की भर्ती दर्ज की गई है। कड़े सुरक्षा उपायों और आतंकवाद विरोधी अभियानों के कारण इस गिरावट ने हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद जैसे समूहों के लिए स्थानीय समर्थन को कम कर दिया है और 2019-20205 के 90% स्थानीय आतंकियों का अब सफाया कर दिया गया है। OGW, जो पहले लॉजिस्टिक और भर्ती की सुविधा प्रदान करते थे, पर भी कार्रवाई के कारण कम प्रचलित हैं, जिससे पाकिस्तान साइबर जिहाद पर निर्भर हो रहे हैं। बाइट ताहिर अशरफ बट्टी, एसएसपी, सीआईके ने कहा, "मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूँ कि हमारा मिशन भर्ती रोकना है। हमने देखा है कि अतीत में सुरक्षाबलों द्वारा अच्छी खुफिया जानकारी आधारित कार्रवाई की गई है, जिसमें हमारे स्थानीय आतंकवादियों की संख्या बहुत कम हो गई थी। यह अब तक की सबसे कम संख्या है। यह हमारे दुश्मन को रास नहीं आ रहा है।" पारंपरिक भर्ती प्रक्रिया कम होने के साथ, इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) द्वारा समर्थित पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन अब कमज़ोर युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने के लिए "साइबर जिहाद" का सहारा ले रहे हैं। बाइट ताहिर अशरफ बट्टी, एसएसपी, सीआईके ने कहा, "हम लगातार इस पर नज़र रख रहे हैं और इस प्रकार के मॉड्यूल की पहचान की जा रही है, जानकारी विकसित की जा रही है, इनपुट इकट्ठा किए जा रहे हैं, उन लोगों की पहचान की जा रही है और उनकी बातचीत की जाँच की जा रही है और फिर संभावित भर्ती करने वाले संदिग्धों की पहचान की जाती है और फिर कार्रवाई की जा रही है।" ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया आतंकवादी संचालक व्यक्तिगत कमज़ोरियों का फायदा उठाते हैं, जैसे कि प्रेम संबंध, पारिवारिक विवाद, या सामाजिक मान्यता की इच्छा। कुछ युवाओं को लोकप्रियता हासिल करने के सपने दिखाए जाते है कुछ को पैसे का लालच दिया जाता है और कुछ को मज़हब के नाम पर तयार किया जाता है। हैंडलर उनमें अपनेपन का एहसास पैदा करते हैं और अक्सर उन्हें परिवारों समाज से अलग-थलग कर देते हैं। एक बार कट्टरपंथी बन जाने के बाद, युवाओं को विशिष्ट भूमिकाएँ सौंपी जाती हैं। लॉजिस्टिक सहायता के कार्य, जैसे हथियारों का परिवहन, सुरक्षाबलों के बारे में खुफिया जानकारी इकट्ठा करना, या हमलों के लिए लक्ष्यों की पहचान करना या आनी युवाओं की भर्ती करना है और भर्ती के लिए ऑनलाइन या स्थानीय समुदायों में आतंकवाद से संबंधित सामग्री साझा करना। आतंकी समूह में शामिल होने से पहले वफ़ादारी साबित करने के लिए ग्रेनेड फेंकने या पोस्टर अभियान जैसे निम्न-स्तरीय हमले करना को कहा जाता है। हैंडलर एन्क्रिप्टेड ऐप्स के माध्यम से विस्तृत निर्देश देते हैं, अक्सर पकड़े जाने से बचने के लिए कोडित भाषा का उपयोग करते हैं। उदाहरण के लिए, "किताबें" जैसे शब्द हथियारों को संदर्भित करते हैं, या "बैठक" एक हमले की योजना को इंगित करते हैं और "चलना" का अर्थ हथियारों का परिवहन है। हैंडलर वित्तीय प्रोत्साहन का वादा करते हैं, इसके लिए धन अक्सर क्रिप्टोकरेंसी, हवाला, या नकद ड्रॉप जैसे अज्ञात चैनलों के माध्यम से पहुंचाया जाता हैं। यह खुलासा आतंकी मॉड्यूल के हिरासत में लिए गए युवाओं ने किया। बाइट ताहिर अशरफ बट्टी, एसएसपी, सीआईके ने कहा, "विरोधी कश्मीर के युवाओं को अपने साथ बातचीत करने के लिए प्रेरित करने की कोशिश कर रहा है और जिन लोगों में उन्हें क्षमता दिखाई देती है और जो लगता है कि वे गलत रास्ते पर जा सकते हैं, उनकी पहले पहचान की जाती है और फिर एन्क्रिप्टेड एप्लिकेशन के ज़रिए उनसे संवाद किया जाता है। वे उन लोगों को कट्टरपंथी बनाने या किसी गतिविधि के लिए उकसाने की कोशिश करते हैं, वे उनसे इस तरह बातचीत करते हैं या उन्हें प्रचार सामग्री भेजते हैं और उन्हें गलत कामों के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं और फिर वे उन्हें हथियार, गोला-बारूद, वित्तीय सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं या उनसे जानकारी या संवेदनशील बुनियादी ढाँचों की तस्वीरें मांगते हैं। यह दुश्मन की लगातार कोशिश है।" "बेडरूम जिहाद", निगरानी को बाईपास करने और संचालन संबंधी गोपनीयता बनाए रखने के लिए शुरू किया गया है। आईएसआई इन प्रयासों को अंजाम देता है, और अपने संचालकों को भर्ती और हैंडलरों के लिए साइबर उपकरणों का उपयोग करने का प्रशिक्षण देता है। इसमें स्लीपर सेल बनाना शामिल है जो विशिष्ट कार्यों के लिए सक्रिय होने तक गुप्त रहते हैं। यह रणनीति पाकिस्तान को कश्मीर में आतंकवाद का प्रभाव बनाए रखने में मदद करती है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में उजागर होने का जोखिम भी कम होता है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा सुरक्षा एजेंसियों को इस छिपे हुए दुश्मन का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें ये नए ज़माने के जिहादी कंप्यूटर और स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करके लगभग कहीं से भी युद्ध छेड़ते हैं, अफ़वाहें फैलाते हैं और युवाओं को प्रभावित करते हैं।"अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल विधानसभा चुनावों के सफल समापन के बाद, "बेडरूम जिहादी" फिर से उभरे हैं, संभवतः निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने और अशांति की भावना पैदा करने के उद्देश्य से। उद्धरण के तोर पर अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में शिया समुदाय द्वारा मनाए जाने वाले मुहर्रम के दिनों में, एक पोस्ट को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो संप्रदायों के बीच तनाव पैदा हो गया था, लेकिन श्रीनगर पुलिस द्वारा प्रभावी ढंग से निपटने से आग को फैलने से पहले ही बुझा दिया गया। हाल के दिनों में, इस संघर्ष का आभासी स्वरूप एक ऐसे मामले में देखा गया जहाँ प्रधानमंत्री पुनर्वास योजना के तहत नियुक्त कश्मीरी पंडित प्रवासियों की व्यक्तिगत जानकारी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर लीक हो गई। अल्पसंख्यक समुदाय में भय पैदा करने के इरादे से की गई इस दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई का जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तुरंत जवाब दिया और उनकी जाँच में एक स्थानीय युवक को गिरफ़्तार किया गया, जिसे सीमा पार से इस कृत्य को अंजाम देने के निर्देश दिए गए थे। अधिकारियों ने इन लोगों के लिए "बेडरूम जिहादी" शब्द गढ़ा, जो एक आभासी युद्धक्षेत्र में काम करते हैं जहाँ "खूनी युद्ध लड़ा जाता है, लेकिन शब्दों से"। हालाँकि बीजेपी का माना है कि आतंकी के ख़िलाफ़ करवाई को देख कर पाकिस्तान बौखलाया हैं और यह नई बेडरूम जिहाद की साज़िश शुरू की है मगर सुरक्षाबल इसका भी पूरा जवाब देगे बाइट अल्ताफ़ ठाकुर बीजेपी जम्मू कश्मीर प्रवक्ता यह नई चुनौती है कोई भी जिस आसानी से अफवाह फैला सकता है, वह एक बड़ी चुनौती है,"कोई भी, अपने बेडरूम या ड्राइंगरूम में बैठकर, एक फर्जी खबर डाल सकता है और पूरा केंद्र शासित प्रदेश सांप्रदायिक विभाजन में डूब सकता है।" सोशल मीडिया पर कई फर्जी अकाउंट बनाये है और सीमा पार से फैलाई जा रही फर्जी खबरों को फैलाने का काम हो रहा हैं। इस सब को रोकने के लिए कश्मीर पुलिस की साइबर सेल और सीआईके और एनी खुफिया विभाग दिन रात काम कर रहे है ताकि इस नई चुनौती पर काबू पाया जा सके। डबल्यूटी खालिद हुसैन ज़ी मीडिया कश्मीर
0
comment0
Report
DKDevinder Kumar Kheepal
Aug 13, 2025 12:50:54
Dhuri, Punjab:
15ਅਗਸਤ ਤੇ ਮੱਦੇ ਨਜ਼ਰ ਧੂਰੀ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋ ਕੱਢਿਆ ਗਿਆ ਫਲੈਗ ਮਾਰਚ ਅਤੇ ਵੱਖ ਵੱਖ ਥਾਵਾ ਤੇ ਕੀਤੀ ਗਈ ਬਰੀਕੀ ਨਾਲ ਚੈਕਿੰਗ ....... ਧੂਰੀ ਦੀਆ ਵੱਖ ਵੱਖ ਥਾਵਾ ਐਂਟਰੀ ਐਗਜਿਟ ਪੁਆਇੰਟਾਂ ਤੇ ਭਾਰੀ ਪੁਲਿਸ ਫੋਰਸ ਤੈਨਾਤ ਕਰਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ ਨਾਕਾਬੰਦੀ ..... ਮਾੜੇ ਅਨਸਰਾ ਨੂੰ ਕਿਸੇ ਵੀ ਕਿਮਤ ਨਹੀ ਸਿਰ ਚੁਕਣ ਦਿੱਤਾ ਜਾਵੇਗਾ ... ਡੀ ਐਸ ਪੀ 15 ਅਗਸਤ ਦੇ ਮੱਦੇ ਨਜ਼ਰਧੂਰੀ ਦੇ ਵਿੱਚ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਚੌਕਸੀ ਵਧਾ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਹੈ ਜਿਸ ਦੇ ਮੱਦੇ ਨਜ਼ਰ ਧੂਰੀ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਬਾਜ਼ਾਰ ਵਿੱਚੋਂ ਦੀਐਸ ਐਸ ਪੀ ਸੰਗਰੂਰ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਡੀ ਐਸ ਪੀ ਦਮਨ ਵੀਰ ਸਿੰਘ ਵੱਲੋ ਭਾਰੀ ਪੁਲਿਸ ਫੋਰਸ ਨਾਲ ਧੂਰੀ ਰੇਲਵੇ ਸਟੇਸ਼ਨ . ਬਸ ਸਟੈਡ ਅਤੇ ਸਕੀ ਥਾਵਾ ਤੇ ਬਰੀਕੀ ਨਾਲ ਚੇਕਿੰਗ ਕਰ ਹੋਰ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਸਮੇਤ ਵੱਡੀ ਪੁਲਿਸ ਸੰਖਿਆ ਦੇ ਨਾਲ ਫਲੈਗ ਮਾਰਚ ਕੱਢਿਆ ਗਿਆ। ਇਸ ਮੌਕੇਡੀ ਐਸ ਪੀ ਦਮਨ ਵੀਰ ਸਿੰਘ ਵੱਲੋਂ ਦੱਸਿਆ ਗਿਆ ਕਿ ਸੈਂਸਟਿਵ ਥਾਵਾਂ ਅਤੇ ਰੇਲਵੇ ਸਟੇਸ਼ਨ ਅਤੇ ਬੱਸ ਸਟੈਂਡ ਦੀ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਚੈਕਿੰਗ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਧੂਰੀ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਥਾਵਾਂ ਦੇ ਉੱਤੇ ਨਾਕਾਬੰਦੀ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ ਤਾਂ ਜੋ ਕੋਈ ਮਾੜੇ ਅਨਸਰਾਂ ਦੀ ਗਤੀਵਿਧੀ ਨਾ ਹੋ ਸਕੇ ਬਾਈਟ ਡੀ ਐਸ ਪੀ ਦਮਨਵੀਰ ਸਿੰਘ ਦਵਿੰਦਰ ਖੀਪਲ ਧੂਰੀ
0
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Aug 13, 2025 12:49:25
Nainital, Uttarakhand:
एंकर - जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने मतदान केंद्र परिसर में धारा 163 लागू कर दी है। एसडीएम नैनीताल नवाज़िश खलीक ने बताया कि 14 अगस्त को जिला पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान और मतगणना होगी। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदान केंद्र परिसर में धारा 163 लागू रहेगी। इस क्षेत्र में बिना अनुमति पांच या अधिक लोगों का समूह, सार्वजनिक सभा, जुलूस, नारेबाज़ी, लाठी-डंडे, हथियार, ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग और पर्चे वितरण पर प्रतिबंध रहेगा। मतदान स्थल पर केवल अधिकृत चुनाव अधिकारी, ड्यूटी कर्मी और पुलिस बल को ही प्रवेश की अनुमति होगी। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग पर भी रोक लगाई गई है। उल्लंघन की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 163 के तहत कार्रवाई की जाएगी। बाइट - नवाज़िश खलीक,एसडीएम नैनीताल
2
comment0
Report
JSJitendra Soni
Aug 13, 2025 12:48:59
Jalaun, Uttar Pradesh:
स्लग- जालौन में बेकाबू कार और बाइक के बीच टक्कर, पानी भरी खाई में गिरी कार, बाइक सवार 2 गंभीर घायल रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी प्लेस-जालौन यूपी डेट-13-08-2025 एंकर जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को उरई कोंच रोड पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जब एक बेकाबू कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान अलफ पुत्र कमाल बाबा निवासी आजाद नगर कोंच और अभिषेक पुत्र अजय निवासी प्रताप नगर कोंच के रूप में हुई है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं हादसे के दौरान बाइक पर सवार तीसरा युवक बाल-बाल बच गया। जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना कोंच-उरई रोड पर आशीर्वाद क्लब कोल्ड स्टोर के पास हुई। बताया जाता है कि बाइक पर सवार तीनों युवक उरई रोड की ओर से ग्राम पड़ी से कोंच की ओर आ रहे थे। जबकि कार सवार लोग मध्य प्रदेश के रतनगढ़ मंदिर से दर्शन करके हमीरपुर के लिए उरई रोड से जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार और तेज रफ्तार बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और कार के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार दूर जा गिरे। जबकि कार सड़क किनारे खंती में पानी में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल कार चालक की पहचान और वाहन को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे है।
2
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Aug 13, 2025 12:48:52
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 1308ZUP_fzb_khulasa_r) Date-13/08/2025 एक दर्जन से अधिक टैक्टर बरामद Anc--यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने ट्रैक्टर ठगी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर बरामद किए हैं Vo-- खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण ने बताया कि भाड़े पर ट्रैक्टर लगवाने के नाम पर मथुरा के मास्टर माइंड कुछ लोगों ने भोले-भाले किसानों से लगभग 200 से अधिक ट्रैक्टर ले लिए और उनके फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर उन्हें उत्तरप्रदेश के कई जिलों में धीरे- धीरे बेच दिया। जब किसानों को महीने पर तय किश्त नहीं मिली तो इस खेल का भेद खुल गया। इसके बाद पुलिस ने हरिओम की तहरीर चार आरोपितों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर चार टीम गठित की इसके बाद टीमों ने मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा और संभल से लगभग एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर दो दिन में बरामद कर लिये और चार मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है यह चारों मथुरा जिले के रहने वाले हैं पुलिस की माने तो यह बड़ा रैकेट संचालित करते हैं जिसमें अभी कुछ और खुलाशे होना बाकी है बरामद किए गए ट्रैक्टरों की बाजारू कीमत लगभग 1 करोड़ से अधिक बताई जा रही है । Byte-- त्रिगुन बिसेन (एसपी ग्रामीण, फ़िरोज़ाबाद ) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
3
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Aug 13, 2025 12:48:07
Panna, Madhya Pradesh:
1-- मध्यप्रदेश में स्थित एकमात्र भगवान श्री बलराम जी के मंदिर में बलदाऊ का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा 2-- संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश करेगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 3-- कलेक्टर और एसपी ने श्री बलदेव जी मंदिर में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया 4-- यातायात मार्ग परिवर्तित रहेंगे और 150 से ज्यादा का सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा । पुलिस बल बाहर से भी आयेगा (पीटीसी शामिल है सर) एंकर -- बुंदेलखंड के बृंदावन और मंदिरों की नगरी पन्ना में मध्य प्रदेश का एकमात्र बलदाऊ जी का मंदिर स्थापित है। जिसमें भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम की शालिग्राम प्रतिमा स्थापित है । राजा महाराजाओं के जमाने में बने इस अति प्राचीन मंदिर की कला अपने आप में अनूठी है । 16 गुंबद ,16 दरवाजे ,16 खिड़कियां ,16 सीढ़ियां इस तरह 16 कलाओं में निपुण भगवान श्री बलराम का सुंदर मंदिर स्थापित है। जहां प्रत्येक वर्ष हलषष्ठी के दिन भगवान श्री बलराम का जन्म महोत्सव मनाया जाता है। इस बार भी 14 अगस्त 2025के दिन दोपहर में 12:00 बजे भव्य आयोजन के बीच भगवान बलभद्र का जन्म होगा एवं शाम को संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश के द्वारा मंचीय कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा । वॉइस ओवर --- इस आयोजन के लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार और पुलिस कप्तान साईं कृष्ण थोटा मंदिर परिसर में पहुंचे और यहां आने वाले भक्तों की बैठक व्यवस्था एवं उनकी सुरक्षा को लेकर इंतजामों का निरीक्षण किया। किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोगों के बाहर निकलने एवं उनको बांटे जाने वाले प्रसाद की व्यवस्था को भी अधिकारियों ने देखा । पन्ना कलेक्टर ने वहां उपस्थित सभी जिम्मेदार अधिकारियों को उनके उनके दायित्व के बारे में समझाया । कलेक्टर ने कहा कि सभी लोग अति उत्साह के साथ इस त्यौहार को मनाएं और कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए मंदिर प्रांगण में अवश्य पहुंचे । बाइट -- सुरेश कुमार कलेक्टर पन्ना वॉइस ओवर ----वही पन्ना पुलिस कप्तान ने बताया कि यहां आने वाले भक्तों की भीड़ को देखते हुए पन्ना जिले के यातायात के मार्गों में थोड़ा परिवर्तन किया गया है एवं पार्किंग की व्यवस्था भी अलग से की गई है लगभग 150 जवान अतिरिक्त सुरक्षा में तैनात रहेंगे पन्ना के बाहर से भी पुलिस बल सुरक्षा हेतु मनाया गया है बाइट -- साईं कृष्ण थोटा sp पन्ना वॉइस ओवर वही मंदिर के व्यवस्थापक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति विशेष पूजन अर्चना के साथ भगवान बलदेव जी का जन्मदिन मनाया गया जाएगा इसके लिए मंदिर के अंदर सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए गए हैं एवं हलषष्ठी के दिन ठीक दोपहर 12:00 बजे भगवान की सुंदर झांकी का दर्शन करने के लिए सभी भक्तलोग एकत्रित होंगे बाइट -- कुंज बिहारी शर्मा व्यवस्थापक
1
comment0
Report
ARAarti Rai
Aug 13, 2025 12:47:59
Tiruvannamalai, Tamil Nadu:
Over 50 devotees from Spain, dressed in white, had darshan of Lord Annamalaiyar at the Arunachaleswarar Temple in Tiruvannamalai. Chanting the Arunachaleswarar mantra, the devotees from Spain meditated and had darshan of Lord Annamalaiyar. They expressed with emotion that they visit once a year to attain peace of mind. The Tiruvannamalai Arunachaleswarar Temple is one of the world-famous Shaivite shrines. Here, Lord Annamalaiyar blesses devotees along with Goddess Unnamulai Amman. Located in the town of Tiruvannamalai in Tamil Nadu, this temple is considered the Agni (fire) sthalam among the Pancha Bhoota (five elements) temples. In recent months, the number of devotees from other states and foreign countries visiting the temple has steadily increased. These devotees not only have darshan of Lord Annamalaiyar, but also worship the sacred hill behind the temple as Lord Shiva, performing Bharatanatyam, Kolattam (stick dance), and Shiva Thandavam while undertaking the Girivalam (circumambulation of the hill). In this context, today over 50 people from Spain, dressed in white, had an emotional darshan of Lord Annamalaiyar at the Arunachaleswarar Temple. Afterwards, as the temple priest recited the Arunachaleswarar mantra, the Spanish devotees repeated the words joyfully and worshipped Lord Annamalaiyar. They said they never fail to visit at least once a year, and that coming to the temple fills them with deep contentment. The group then meditated in the temple premises, after which they were honored by the temple authorities with prasadam and garlands. In recent times, the arrival of foreign devotees (from the USA, Australia, Japan, Germany, and Spain) to the Arunachaleswarar Temple has been notably increasing. Story by : R.Amarvannan For Zee News From Chennai
2
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top