Back
श्योपुर में जल भराव से परेशान किसानों ने तहसील में प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी
Baroda, Madhya Pradesh
बड़ौदा तहसील में जलभराव से परेशान किसानों का प्रदर्शन ज्ञापन सौंपकर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी*
श्योपुर/बड़ौदा। बड़ौदा तहसील के बत्तीसा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांवों में जलभराव की गंभीर स्थिति को लेकर शुक्रवार को किसानों ने तहसील कार्यालय बड़ौदा पर प्रदर्शन किया। किसानों ने तहसील कार्यालय का घेराव कर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। प्रदर्शन के पश्चात किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला के नेतृत्व में तहसीलदार बड़ौदा मनीषा मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि राधापुरा, सांरगपुर, बरखेड़ा, बड़ौदिया जिंसी, ठीकरिया, बोरदादेव, सहित आसपास के अनेक गांवों में हाल ही में हुई अतिवर्षा के चलते खेतों में अत्यधिक जलभराव हो गया है। इससे धान सहित अन्य फसलें नष्ट होने की कगार पर पहुंच गई हैं। वहीं जिन खेतों में अभी तक रोपाई नहीं हो
6
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BBBindu Bhushan
FollowJul 18, 2025 17:32:09Madhubani, Bihar:
1807 ZBJ MDB DEADLY R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
मधुबनी में हथियारबंद अपराधियों ने युवक दिलशाद पर किया जानलेवा हमला,चाकू मारकर गंभीर रूप से किया घायल,युवक की हालत गंभीर किया गया रेफर।घटना जयनगर के कमला रोड की है। देर शाम कुछ अज्ञात हमलावरों ने 18 वर्षीय दिलशाद पर जानलेवा हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को जयनगर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया।
घायल युवक की पहचान भेलवा टोला निवासी मो. आजाद का 18 वर्षीय पुत्र दिलशाद के तौर पर हुई है।
घायल युवक ने बताया कि अपने कुछ दोस्तों के साथ शहरी क्षेत्र कमला रोड जा रहा था। कुछ अज्ञात हमलावरों के द्वारा एकाएक डायगर से
जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक ने बताया कि करीब चार की संख्या में हमलावर था। सभी के पास डायगर था और पिस्तौल भी था। सामने से हमला करने की कोशिश किया। लेकिन बचने के क्रम में पीठ पर कई जगह हमला कर दिया। घायल युवक के बायां पीठ के उपर डायगर फंसा हुआ है। अस्पताल चिकित्सक डॉ अबू बकर ने बताया कि काफी गंभीर स्थिति में युवक को अस्पताल लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। युवक के पीठ पर खंजर काफी गहरा घोंपा हुआ था जिसे निकालना मुश्किल था। युवक को सदर अस्पताल रेफर किया गया है।युवक पर हमला से इलाके में दहशत है।
बाइट डॉक्टर अबू अकरम
बाइट दिलशाद जख्मी
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 18, 2025 17:31:56Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में नन बैंकिंग एजेंट द्वारा कम्पनी में जमा पैसा नही लौटाने पर लाठी व कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया है।पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बिराजपुर पंचायत दामुमुंडा स्कूल के समीप आरोपी अशोक मंडल ने जयपुर निवासी नन बैंकिंग एजेंट कामेश्वर मंडल को कुल्हाड़ी व डंटे पीट पीट कर जान से मार डाला। घटना की सूचना पर मुखिया सुभाष चन्द्र दास समेत दर्जनों ग्रामीण पहूंच कर घटना की सूचना परिजन व बरवाअड्डा थाना को दी। सूचना पर मौके पर परिजन पहूंचे और बेसुध पड़े कामेश्वर मंडल को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए SNMMCH में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान कामेश्वर की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से अशोक मंडल फरार हो गया। सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहूंच कर घटनास्थल से कुल्हाड़ी और कुछ कपड़े बरामद किया है। पुलिस आरोपी अशोक मंडल को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। मृतक के भाई कृष्णा मंडल के शिकायत पर पुलिस अशोक मंडल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वही मृतक के छोटा भाई कृष्णा मंडल ने बताया कि सपनपुर तुरी टोला निवासी अशोक मंडल ने भैया कामेश्वर मंडल के माध्यम से नन बैंकिंग में जमा करवाये थे। कुछ दिन बाद नन बैंकिंग कम्पनी डूब जाने के बाद अशोक मंडल ने भैया कामेश्वर मंडल पर नन बैंकिंग में जमा किए गए पैसे को मांगने लगे। इसके बाद बरवाअड्डा थाना में कामेश्वर मंडल ने अशोक मंडल को चार हजार रूपए दिए कर बाकी चार हजार धीरे धीरे देने की बात पर सहमति बनी।
शुक्रवार अहले सुबह अशोक मंडल घर पहूंच कर भाई कामेश्वर मंडल के बारे में पूछताछ करने लगा। घरवालों ने बताया कि अभी सो रहे हैं। इसके बाद अशोक मंडल चले गए। सात बजे सुबह कामेश्वर मंडल दैनिक मजदूरी के लिए घर से निकले और बोले कि आज मुखिया की उपस्थिति में अशोक मंडल का पैसा चुकता कर देंगे और घर से निकल गये। पहले से दामुमुंडा पहाड़ी के पास घात लगाकर बैठे अशोक मंडल ने कामेश्वर मंडल पर कुल्हाड़ी, लाठी से मारकर लहुलुहान कर दिया। हो हल्ला सुन कुछ ग्रामीण जुटे और अशोक मंडल को डांट फटकार करने पर अशोक मंडल ने कहा कि पैसा नहीं दे रहा है। इसके बाद अशोक मंडल घटनास्थल से भाग निकला। वही मामले में सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने कहा कि कामेश्वर मण्डल नाम के व्यक्ति की हत्या कर दिया गया है।मृतक के भाई के शिकायत पर अशोक मण्डल नाम के व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
बाइट -- कृष्णा मंडल(मृतक भाई)
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 18, 2025 17:31:45Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug-मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा: गैस टैंकर की चपेट में आने से 10 वर्षीय मासूम की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
Anchor - मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के सिहो चौक के समीप एनएच-28 पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई.मृतक की पहचान सिहो निवासी अवध किशोर महतो के इकलौते बेटे प्रीतम कुमार के रूप में हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्चा प्रीतम सड़क पार कर रहा था,तभी समस्तीपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही गैस टैंकर ने उसे कुचल दिया.हादसे में मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.घटना की खबर मिलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया.स्थानीय लोगों ने एनएच-28 को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.मौके पर पहुंची सकरा थाना पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और स्थिति को नियंत्रित किया.
पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.उधर इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.बच्चें की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं.फिलहाल पुलिस ने गैस टैंकर को जब्त कर लिया है और चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
बाइट - विकास कुमार, स्थानीय
बाइट - शिवजतन कुमार, SI, सकरा थाना
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 18, 2025 17:30:18Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....18.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर नगर निगम ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल करते हुए देशभर में अपनी रैंकिंग में शानदार सुधार किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण- 2024 के हाल ही में घोषित नतीजों के अनुसार, सहारनपुर ने 60 पायदान की छलांग लगाते हुए देश में 16वीं रैंक प्राप्त की है। वहीं, यूपी में सहारनपुर को 11वां स्थान मिला है।
नगर निगम ने तीन लाख से दस लाख की जनसंख्या वाले नगरों की राष्ट्रीय श्रेणी में 12500 में से 10338 अंक प्राप्त किए। यानी 82.70% स्कोर हासिल किया है। इस श्रेणी में सहारनपुर ने देशभर के 101 शहरों से मुकाबला किया। गौरतलब है कि सहारनपुर ने वर्ष 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर 40वीं और वर्ष 2023 में 76वीं रैंक प्राप्त की थी। सहारनपुर को गार्बेज फ्री सिटी में वन स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। वहीं, ओडीएफ, वाटर श्रेणी में नगर को वाटर प्लस का दर्जा दिया गया है। जिसका अर्थ है कि सहारनपुर सीवरेज के पानी को उपचारित कर दोबारा उपयोग कर रहा है।महापौर डॉ. अजय कुमार ने नगर निगम की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा- "नगर निगम लगातार स्वच्छता के क्षेत्र में नया इतिहास रच रहा है। हमारा लक्ष्य है कि आगामी वर्षों में हम देश के टॉप फाइव शहरों में स्थान बनाएं और जनता के सहयोग से प्रथम स्थान के लिए भी मजबूत दावेदार बनें।"महापौर डॉ अजय सिंह नेकहा किइस शानदार उछाल पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "यह परिणाम नगर निगम की टीम में नई ऊर्जा और समर्पण भरने वाले हैं। हम और अधिक मेहनत के साथ सहारनपुर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। महापौर ने इस उपलब्धि का श्रेय सफाई कर्मचारियों, निगम की टीम और सहारनपुर वासियों को दिया। उन्होंने कहा कि जनसहयोग और समर्पित कर्मचारियों के बिना यह सफलता संभव नहीं थी
महापौर ने इस उपलब्धि का श्रेय सफाई कर्मचारियों, निगम की टीम और सहारनपुर वासियों को दिया। उन्होंने कहा कि जनसहयोग और समर्पित कर्मचारियों के बिना यह सफलता संभव नहीं थी।
उन्होंने बताया कि सफाई के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन बेहतर रहा है चाहे वह है डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन हो या रेजीडेंशियल एरिया की सफाई, बाजारों की सफाई,नाले और तालाबों की सफाई, शौचालयों की सफाई सभी में बेहतर रहा है अब कोई घर ऐसा नहीं नगर में जहां पर शौचालय ना हो लेकिन कूड़ा पृथक्करण (शौचालयों की सफाई) मैं अभी काम बाकी है। अब कूडे़ से हर रोज पांच टन गैस बनेगी और नगर निगम और बीपीसीएल के बीच विधिवत रुप से अनुबंध हुआ है शहर भर से एकत्रित कूडे़ से सीबीजी (कम्प्रेस्ड बायो गैस) बनना शुरु हो जायेगी। जिससे कूड़े की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
बाइट... डॉ अजय सिंह महापौर नगर निगम सहारनपुर
0
Share
Report
Anjad, Madhya Pradesh:
अंजड।नाविक समाज का कहना है कि इस पुल के बनने से उनकी पारंपरिक नाव संचालन की आजीविका छिन जाएगी।
सैकड़ों परिवार पीढ़ियों से इसी काम पर निर्भर रहे हैं—अब उनका रोजगार पूरी तरह खतरे में आ गया है।
रोजगार की मांग:
समाज ने प्रशासन से शिक्षित युवाओं को सरकारी नौकरी और अशिक्षितों को कृषि भूमि आवंटित करने की मांग रखी है, जिससे वे अपनी आजीविका सुरक्षित रख सकें।
उनका तर्क है कि इससे पहले राजघाट पुल निर्माण के समय भी इस तरह की व्यवस्थाएं की गई थीं।
प्रशासनिक पहल
प्रशासनिक अधिकारी—तहसीलदार और नायब तहसीलदार—मौके पर पहुंचे
7
Share
Report
Khajani, Uttar Pradesh:
खजनी थाने के पीछे डॉक्टर सीबी सिंह गली में इंटरलॉकिंग रोड पर पानी से भरे गड्ढे को कूद कर पार करते हुए अचानक फिसल कर गिरे युवक के सर के पिछले हिस्से में लगी गंभीर चोट के कारण मौत हो गई।
खजनी थाना क्षेत्र के बरी गांव के निवासी पन्नेलाल निषाद 42 वर्ष पुत्र सोमई निषाद अपने किसी काम से खजनी कस्बे में आए थे,करीब 3 बजे डाॅ.सीबी सिंह गली में रोड पर बने गड्ढे में पानी भरा होने से छोटी सी छलांग लगा कर गड्ढे को पार कर रहे थे,अचानक अगला पैर फिसलने से वह सर की तरफ पीछे गिर कर तड़पने लगे, लोगों ने तत्काल बचाव के लिए उन्हें उठा कर दूसरी जगह लिटाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से इलाज के लिए पिपरौली अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
5
Share
Report
APAvaj PANCHAL
FollowJul 18, 2025 17:02:56Jaipur, Rajasthan:
एवज पांचाल
note -पैकेज स्टोरी विजुअल बाइट अटैच है
जयपुर
अंगदान अभियान में राजस्थान देश में दूसरे नंबर पर
जागरूकता फैलाओ, जीवन बचाओ
IMA जयपुर साउथ की मुहिम लाई रंग।
अब तक 47,112 लोगों ने भरे अंगदान शपथ पत्र
महाराष्ट्र पहले, राजस्थान दूसरे स्थान पर
आज IMA जयपुर साउथ के जरिए 128 लोगों ने ली अंगदान की शपथ
सचिव डॉ. लोकेंद्र शर्मा का संकल्प राजस्थान को पहला स्थान दिलाना
बॉलीवुड एक्ट्रेस लीना शर्मा ने भी की अंगदान की अपील
एक डोनर आठ लोगों की जान बचा सकता है
IMA टीम ने जिलों में फैला रखा है अवेयरनेस नेटवर्क
अध्यक्ष डॉ. सुधीर सचदेवा व पूरी मेडिकल टीम का सराहनीय योगदान
अंगदान - सिर्फ संकल्प नहीं, जीवनदान है
एंकर
जागरूकता फैलाओ, जीवन बचाओ इसी मूलमंत्र के साथ राजस्थान अंगदान को लेकर देशभर में एक नई उम्मीद बनकर उभरा है। महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान दूसरे स्थान पर है, जहां लोगों ने दिल खोलकर अंगदान के लिए शपथ ली है। इस मुहिम में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है IMA जयपुर साउथ की टीम ने। देखिए ये खास रिपोर्ट—
वीओ
राजस्थान अब अंगदान के क्षेत्र में देश में दूसरे स्थान पर काबिज हो चुका है। जहां महाराष्ट्र में अब तक कुल 60,188 अंगदान शपथ पत्र भरे गए हैं, वहीं राजस्थान ने 47,112 शपथ पत्रों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि के पीछे है IMA जयपुर साउथ की सक्रिय भूमिका।
आज आयोजित एक विशेष जागरूकता अभियान में 128 लोगों ने अंगदान की शपथ ली। इस मौके पर IMA जयपुर साउथ के सचिव डॉ. लोकेंद्र शर्मा ने बताया कि—
हमारा लक्ष्य है कि राजस्थान अंगदान के क्षेत्र में पूरे देश में पहले नंबर पर आए। हमारी टीम हर जिले में इस पर काम कर रही है।"
बाइट - डॉ. लोकेंद्र शर्मा, सचिव, IMA साउथ
इस अभियान में IMA जयपुर साउथ के अध्यक्ष डॉ. सुधीर सचदेवा, डॉ. अलका, डॉ. सुशील, डॉ. जया, डॉ. पूनम, और डॉ. राजवीर सहित पूरी डॉक्टर्स टीम ने समर्पित भाव से काम किया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस लीना शर्मा ने भी इस अभियान में अपना समर्थन देते हुए कहा एक डोनर आठ लोगों की जान बचा सकता है। जाते-जाते किसी की दुनिया रोशन करना सबसे बड़ा पुण्य है।
बाइट - लीना शर्मा, बॉलीवुड एक्टर
एंकर आउट
अंगदान—सिर्फ एक शपथ नहीं, बल्कि किसी को नई ज़िंदगी देने का माध्यम है। ये अभियान ना केवल ज़िंदगियाँ बचा रहा है, बल्कि समाज में मानवता और सेवा की भावना को भी जीवित रखता है। यदि आपने अभी तक अंगदान के लिए पंजीकरण नहीं किया है, तो आज ही जुड़िए इस जीवनदायिनी मुहिम से।
एवज पांचाल जी मीडिया जयपुर
7
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 18, 2025 17:02:45Sikar, Rajasthan:
सीकर
शेखावाटी विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन
एंकर....
शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर में छात्र संगठन एबीवीपी की इकाई द्वारा छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पूर्ववर्ती सरकार के समय चुनाव बंद करने का विरोध जताया... छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष विकास गुर्जर के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं प्रदर्शन किया...... प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगाकर विश्वविद्यालय कैम्पस में आपातकाल लगाया गया....... अब सभी छात्रों को मिलकर सरकार से छात्रसंघ चुनावों की पुनः बहाली की माँग मजबूती के साथ रखनी चाहिए। इस दौरान एबीवीपी के प्रांत मंत्री अभिनव सिंह ने बताया कि "अशोक गहलोत ने अपनी सरकार में छात्रसंघ चुनाव को बंद करके लोकतंत्र की हत्या की और आज वो सोशल मीडिया से छात्रसंघ चुनाव करवाने की बात कर राजस्थान के छात्रों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। आज विधार्थी परिषद द्वारा शेखावाटी विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव बंद करके कैम्पस में आपातकाल लगाने का छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इकाई अध्यक्ष विकास गुर्जर ने बताया कि अशोक गहलोत ने 12 अगस्त 2023 को छात्र संघ चुनाव को अपनी पार्टी की आपसी गुटबाजी के चलते बंद करके छात्र राजनीति की भ्रूण हत्या की है जो छात्र राजनीति के भविष्य की प्रथम पाठशाला में कतई स्वीकार्य नहीं है"। हम छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग करते हैं। एबीवीपी के इकाई मंत्री रमेश भींचर ने बताया कि आज छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर एबीवीपी ने सरकार से मांग करते हुए प्रदर्शन किया कि छात्र संघ चुनाव को तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाए। जिला संयोजक दीपिका भारद्वाज एवं विशेष आमंत्रित सदस्य संदीप सेवदा ने बताया कि आज समस्त छात्रशक्ति के हक व अधिकार के लिए कैम्पस में छात्रसंघ चुनाव काफी जरूरी है। विधानसभा में देखे जा रहे विभिन्न नेताओं की तरह राजनीति की प्रथम सीढ़ी से देश की राजनीति के लिए नेता तैयार हो सके और इस देश के लोकतंत्र का संरक्षण कर सकें और इस देश का राजनीतिक भविष्य उज्जवल हो सके।
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 18, 2025 17:02:37Bhilwara, Rajasthan:
खबर
लोकेशन –शाहपुरा
जिला रिपोर्टर दिलशाद खान
इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार
मो –9001494573
@ Bherulalluxkar
कालिंजरी गेट पर नाले का निर्माण कार्य पूर्ण, नगर पालिका अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
शाहपुरा के कालिंजरी गेट क्षेत्र में पिछले एक माह से नगर पालिका द्वारा चल रहा पानी निकासी नाले का निर्माण कार्य शुक्रवार को पूर्ण हो गया। निर्माण कार्य के पूरा होने के उपरांत नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी की उपस्थिति में नारियल फोड़ कर रास्ता विधिवत रूप से खोला गया।इस अवसर पर पार्षद दुर्गालाल, कमलेश धाकड़, पार्षद लाला नायक, देवीलाल रेगर, पार्षद प्रतिनिधि भेरू कहार, मुकेश कुम्हार, भंवर कहार, सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने बताया कि इस नाले के निर्माण से बारिश के समय जलभराव की समस्या से स्थानीय नागरिकों को काफी राहत मिलेगी। कस्बे वासी इस समस्या से लंबे समय से जूझ रहे थे, जिसका पालिका द्वारा निधान किया गया। उन्होंने इस कार्य में सहयोग देने वाले नगर पालिका कर्मियों,जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
0
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 18, 2025 17:02:00Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के गांव अजरावर के समीप बेकाबू होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, चार घायल,कुछ यात्री बोले- ड्राइवर नशे में था,चालक ने कहा-अचानक साइकिल सवार सामने आने से हुआ हादसा
कुरुक्षेत्र:- हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे- 152 पर यात्रियों से भरी प्राइवेट बस बेकाबू होकर पलट गई। घटना के वक्त बस में करीब 2 दर्जन यात्री सवार थे। हादसे में 3-4 यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दो महिला यात्री ने बस ड्राइवर के खिलाफ नशा करके बस चलाने की शिकायत दी है।
जानकारी के मुताबिक, सहकारी समिति की HR37C 9429 नंबर की अंबाला से पिहोवा के लिए चली थी। इस बस में ज्यादातर रास्ते की सवारियां थी। बस NH-152 पर अजरावर गांव के पास पहुंची तो बेकाबू होकर सड़क के किनारे बने गड्ढे में जाकर पलट गई।
बस पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने बस में फंसी घायल सवारियों को बाहर निकाला और अस्पताल तक पहुंचाया। इसमें 3-4 सवारियों में ज्यादा चोटें आईं, जिनका इलाज चल रहा है।
बस ड्राइवर के मुताबिक, वह ठीक ठाक स्पीड में बस चल रहा था। अजरावर गांव के पास अचानक साइकिल सवार बुजुर्ग व्यक्ति साइड बदलकर बस के सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में बस बेकाबू हो गई, जिससे ये हादसा हो गया। हालांकि साइकिल सवार बचकर निकल गया।
उधर, बस में सवार 2 युवतियों ने ड्राइवर पर तेज स्पीड से बस चलाने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि ड्राइवर नशा करके बस को तेज स्पीड से भगा रहा था। उसकी वजह से उनकी जान आफत में पड़ गई। उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
0
Share
Report
UCUmesh Chouhan
FollowJul 18, 2025 17:01:49Jhabua, Madhya Pradesh:
एंकर - हरदा में करणी सेना पर हुए लाठीचार्ज के बाद पूरे प्रदेश में माहौल गरमाया हुआ है, पुलिस प्रशासन द्वारा की गई बर्बरता से सर्व समाज मे आक्रोश देखा जा रहा है। करणी सेना के द्वारा उक्त घटना को लेकर 18 जुलाई यानी आज पूरे प्रदेश में एक साथ 12 बजे मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोपे गए। झाबुआ मुख्यालय पर सर्व समाज व करणी सेना परिवार के बैनर तले एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया।
वॉइस ओवर 01 -- हरदा प्रकरण को लेकर बड़ी संख्या में करणी सैनिक व सर्व समाज से लोग एकत्रित हुए और ज्ञापन से पुर्व कलेक्टर कार्यालय के समीप सांई मंदिर परिसर से सभी करणी सैनिक ओर सर्व समाज के लोग पैदल रैली के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय पहुचे, जंहा ज्ञापन दिया गया।
वोइस ओवर 02 - करणी सेना परिवार के संभाग अध्य्क्ष महेंद्र सिंह झकनावदा ने बताया कि हरदा में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे करणी सेनिको एवं छात्रावास में मोजूद महिलाओ, बच्चो पर पुलिस-प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया है। जिसके विरोध में पूरे प्रदेश में ज्ञापन दिए जा रहे है। एवं ज्ञापन के माध्यम से मांग की जाएगी कि पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच करवाई जाए, जांच पूर्ण होने तक हरदा के पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर एवं संबंधित थाना प्रभारी को प्रशासनिक दायित्वों से हटाया जाए, करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर पर हमला करने वाले पुलिस कर्मियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जाए।
बाइट 01 - महेंद्र सिंह झकनावदा, संभाग अध्य्क्ष करणी सेना।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 18, 2025 17:00:50Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
रामगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को अलावड़ा के जंगल में दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान कैथवाडा डीग निवासी मुजाहिद और अलावड़ा निवासी हनीफ उर्फ हन्नी के रूप में हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि अलावड़ा के जंगल में कुछ लोग साइबर ठगी कर रहे हैं. इस पर थाना अधिकारी विजेन्द्र सिंह ने स्पेशल टीम का गठन किया. टीम में हेड कांस्टेबल बलदेव सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार,मूलाराम हरभान मीणा और मनमोहन सिंह शामिल थे. पूछताछ में पता चला कि आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लग्जरी होटलों में कमरे किराए पर देने का झांसा देते थे. वे भोले-भाले लोगों से यूपीआई के जरिए पैसे ऐंठते थे. पुलिस ने आरोपियों से तीन एंड्रॉयड मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं.पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. जांच में और भी खुलासे होने की संभावना है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.
बाईट-तेजसिंह चौधरी हेड कांस्टेबल थाना रामगढ
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 18, 2025 17:00:38Agra, Uttar Pradesh:
आगरा अपडेट ब्रेकिंग
आगरा में महिला के छत से गिरने का मामला
परिजनों ने पुलिस द्वारा छत से महिला को धक्का देने का लगाया था आरोप
मामले में भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह पहुंचे थाना ट्रांस यमुना
भाजपा के थाने पहुंचने की सूचना पर डीसीपी सिटी सोनम कुमार भी पहुंचे थाने
भाजपा विधायक से बातचीत के बाद डीसीपी सिटी ने जांच के दिए आदेश
जांच के बाद दोषियों पर कारवाही का डीसीपी सिटी ने भाजपा विधायक को दिया भरोसा
भाजपा विधायक बोले योगी सरकार में ऐसा बिल्कुल नहीं होगा बर्दाश्त
कोर्ट में विचाराधीन मामला होने के बाद भी पहुंची थी पुलिस
बाइट धर्मपाल सिंह/भाजपा विधायक आगरा
बाइट मकान मालिक
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
GZGAURAV ZEE
FollowJul 18, 2025 17:00:09Kasganj, Uttar Pradesh:
राजनैतिक रसूखदार बताकर 1 लाख 30 हजार रु लिए, गौकशी के आरोपी से कहा तुम्हे जेल नहीं जाने देंगे
गौरव तिवारी
कासगंज
यूपी के कासगंज में अपने आप को राजनैतिक रसूखदार बताकर गोकशी के आरोपी से 1 लाख 30 रुपए वसूल लिए और आरोपी से कहां तुम्हें जेल नहीं जाने देंगे पुलिस ने 12 घंटे के अंदर रसूखदार नेता को किया गिरफ्तार गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 50 हजार रु नगद एक आईफोन मोबाइल एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई है।
दरअसल मामला जनपद कासगंज के थाना गंजडुंडवारा क्षेत्र का है अभय प्रताप उर्फ अमन द्वारा अपने आप को एक पार्टी का नेता बताते हुए वादी के भाई रफ़न को गोकशी के अभियोग में जेल जाने से बचने के नाम पर 1 लाख 30 हजार रुपए जबरन वसूल लिए है जिसमें से मांगने पर 75000 वापस कर दिए लेकिन शेष रुपए वापस नहीं दिए गए इस संबंध में थाना गंजडुंडवारा पर एफआईआर दर्ज की गई इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वांछित अभियुक्त को अभय प्रताप उर्फ अमन उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र संतोष सिंह निवासी ग्राम खिजरपुर थाना सुनगढ़ी जनपद कासगंज को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 50 हजार रु नगद एक आईफोन,स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई है।
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
DEADLY,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी में हथियारबंद अपराधियों ने युवक दिलशाद पर किया जानलेवा हमला,खंजर मारकर किया घायल।घटना जयनगर के कमला रोड की है।देर शाम घात लगाए अपराधियों ने 18 वर्षीय दिलशाद पर जानलेवा हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को जयनगर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया।
घायल युवक की पहचान भेलवा टोला निवासी 18 वर्षीय दिलशाद के तौर पर हुई है।
घायल युवक ने बताया कि कुछ दोस्तों के साथ कमला रोड जा रहा था।अपराधियों ने डायगर से
हमला कर दिया।जख्मी ने बताया कि करीब चार की संख्या में हमलावर था। सभी के पास डायगर था और पिस्तौल भी था।चिकित्सक डॉ अबू बकर ने बताया गंभीर हालत देखते हुए रेफर किया गया।
6
Share
Report