भैरुंदा नगर के निजी स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी की जगह निजी प्रकाशकों की किताबें पढ़ाने पर अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। किसान स्वराज संगठन ने इस मुद्दे को गंभीर मानते हुए भैरुंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी को सीहोर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि सभी निजी विद्यालय मध्यप्रदेश शिक्षा बोर्ड से संचालित होने के बावजूद वे निजी प्रकाशकों की महंगी किताबें छात्रों को दिलवा रहे हैं, जिससे शिक्षा में मनमानी और पारदर्शिता की कमी देखी जा रही है। संगठन ने प्रशासन से इस मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
सक्ती,,,
ओड़ेकेरा के किसानों ने किया चक्का जाम,,
प्रभारी संस्था प्रबंधक को हटाने को लेकर किया जाम,,
दो सप्ताह पहले कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर दिये थे ज्ञापन,,
संस्था प्रबंधक गैस राम बंजारे के खिलाफ किसानों से दुर्व्यवहार करने का आरोप,,
समय पर खाद बीज भी नही देने का आरोप,,
किसानों के चक्का जाम से जैजैपुर हसौद मुख्यमार्ग बंद,,
सलग - चोरी / 18 AUG
एरिया - पाकुड़
रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक
फॉर्मेट - ABT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले में रेलवे कर्मी के घर से चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है...तिलभिट्टा में कार्यरत ट्रैकमैन जगदेव माझी के रेलवे कॉलोनी स्थित क्वार्टर को चोरों ने निशाना बनाया...चोर हजारों रुपए नगद और घरेलू सामान लेकर फरार हो गए है... घटना नगर थाना क्षेत्र की है...कर्मी जगदेव माझी ने बताया कि वह बिहार के छपरा के रहने वाले हैं और न्यू रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर संख्या 71/ए, बी में रहते हैं...रविवार रात 10:30 बजे वह ड्यूटी के लिए तिलभिट्टा गए थे...आज जब वह क्वार्टर लौटे तो घर का सामान बिखरा हुआ मिला...पीड़ित के अनुसार, इससे पहले भी उनके क्वार्टर में दो बार चोरी हो चुकी है...चोर टीवी, बर्तन और अनाज जैसा सामान ले गए थे...घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए...स्थानीय लोगों ने रेलवे क्वार्टर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई...वही नगर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं...हाल ही में बिरसा चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर और एक ट्रैक्टर शोरूम में भी चोरी हुई थी...बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश है...नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने चोरी की घटनाओं के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है...
बाइट-1-जगदेव माझी,पीड़ित रेलवे कर्मी
रिपोर्ट: Sunny
पटना. अब शहरों में फैला कचरा परेशानी नहीं बल्कि वरदान बनने सभा होने वाला है. सड़कों पर लगे कूड़े के ढेर से घरों में बिजली आएगी साथ ही चूल्हा भी जलेगा. बिहार सरकार इसको लेकर एक्टिव हो गई है. पिछले दिनों हुए कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना को लोक-निजी भागीदारी (PPP) मोड में 514.59 करोड़ रुपये की लागत से मंजूरी दे दी है. इसके तहत अब बिहार के 13 शहरों में कचरे से बिजली और बायोगैस बनाई जायेगी.
राजधानी पटना, दानापुर, फतुहा, खगौल, फुलवारीशरीफ, संपतचक, मनेर, मसौढ़ी, बिहटा, बख्तियारपुर, नौबतपुर, पुनपुन और खुसरूपुर का कचरा इकठ्ठा कर रामचक बैरिया लाया जायेगा और यहां वैज्ञानिक तरीके से निस्तारित किया जाएगा. इसके बाद प्रतिदिन करीब 1,600 टन कचरे की प्रोसेसिंग होगी. इससे 15 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा और स्थानीय जरूरतों को पूरा करेगा. साथ ही, प्रतिदिन 100 टन बायो-मिथेनेशन से बायोगैस तैयार होगी. इससे घरों के किचन तक पहुंचाया जाएगा. इसके अलावा खेतों के लिए ऑर्गेनिक खाद भी तैयार होगी. अभी इसकी शुरुआत 13 शहरों के कचरे से हो रही है. आने वाले समय में इसका विस्तार पूरे बिहार में होने की संभावना है.
राज्य सरकार का मानना है कि यह प्रोजेक्ट पटना और आसपास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा रखने के साथ-साथ कचरे से आमदनी का नया जरिया भी खोलेगा. इससे खेतों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली खाद का उत्पादन हो पायेगा. सड़कें और गालियां कचरा मुक्त हो जायेगी. इससे शहरवासियों को गंदगी और बदबू से राहत मिलेगा. जल्द ही इसकी यूनिट स्थापित होने वाली है.
wt, visual, byte: S सिद्धार्थ सचिव कैबिनेट...
बुलंदशहर: रामघाट पुलिस पर दुर्व्यवहार के आरोप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
पुलिस पर आरोपों का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने एसपी देहात तेजवीर सिंह को जांच सौंपी।
मां वीरांगना अवंतिका बाई लोधी के जन्मदिवस पर रामघाट में निकाली गई थी यात्रा।
जुलूस में तलवार लहराने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से हो रहे हैं वायरल।
बिना अनुमति यात्रा व यात्रा में तलवार लहराने आयोजक को थाने लाई थी पुलिस।
हिदायत के बाद आगे बढ़वाई गयी थी यात्रा, आयोजक ने पुलिस पर आरोप लगा वीडियो वायरल किया।
पुलिस का दावा... बिना अनुमति निकाली गई थी यात्रा, जुलूस में तलवार भी लहराई गईं।
बाइट - डॉ तेजवीर सिंह एसपी देहात
एभीबी : झारखंड लोकल बॉडीज इम्पालाइज फेडरेशन के आह्वान पर आज नगर निगम के कर्मियों ने निगम कार्यालय में एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की. अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे कर्मियों व फेडरेशन के नेताओं ने सरकार पर लिखित आश्वासन देने के बाद भी मांगों को पुरा नहीं करने का आरोप लगाया. इधर निगम के कर्मियों के भूख हड़ताल पर जाने के कारण निगम कार्यालय में सभी कार्य ठप पड़ गए हैं. इस बाबत फेडरेशन के अशोक सिंह नें बताया की आज पुरे राज्य में फेडरेशन के आह्वन पर एक दिवसीय भूख हड़ताल किया गया है, क्योंकि इसी सरकार के दो - दो मंत्रियों नें लिखित समझौता किया लेकिन आज तक लिखित समझौता लागु नहीं हुआ, बताया की लिखित समझौता में स्पष्ट था की जो दैनिक वेतन पर काम करने वाले कर्मियों की सेवा नियमित की जाएगी लेकिन आज तक इसे लागु नहीं किया गया, इसे लेकर बार - बार आंदोलन किया गया, लेकिन इसे अभी तक लागु नहीं किया जा सका, इसके अलावे अन्य मांगों पर भी लिखित समझौता हुआ लेकिन कोई भी लागु नहीं हुआ, इसी को लेकर आज पुरे राज्य में एक दिवसीय भूख हड़ताल है ओर आने वाले 21 अगस्त को जिला स्तर पर प्रदर्शन होगा ओर 29 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. अगर इसके बाद भी हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो 12 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पुरे राज्य में होगा. मौका पर निगम के तमाम कर्मी मौजूद थे.
बाईट : अशोक सिंह
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भीषण जाम, वाहन चालकों को भारी परेशानी
दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले कालिंदी कुंज बॉर्डर पर शनिवार सुबह से भारी जाम लगा हुआ है। नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले हजारों वाहन घंटों से जाम में फंसे हुए हैं। ट्रैफिक की रफ्तार पूरी तरह थम गई है, जिससे ऑफिस जाने वाले लोगों और स्कूली वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस मौके पर मौजूद है, लेकिन जाम में अभी तक कोई राहत नहीं मिली है। लोगों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है।
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
राहुल गांधी के माफी मांगने पर निशांत ने कहा की
अब यह सारा मुद्दा इलेक्शन कमीशन के पास है इलेक्शन कमीशन समझेगा कि राहुल गांधी को क्या करना है
नीतीश कुमार के रोजगार योजना पर निशांत ने कहा की
पहले हमने 50 लाख नौकरी दी और हमने एक को नौकरी की बात की है हमने बिहार में सभी तरह के आयोग का गठन किया है और लगातार हमारी सरकार विकास कर रही है विपक्ष का यह आरोप है कि सरकार उनका नकल करती है उसे पर उन्होंने कहा कि 20 साल से नीतीश कुमार जी विकास कर रहे हैं तो क्या हुआ तेजस्वी का नकल कर रहे हैं
बाइट : निशांत कुमार
भोपाल में गोकशी के मामले में हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया है जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता और तमाम अलग-अलग संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भोपाल के अशोका गार्डन की 80 फीट रोड को ब्लॉक कर दिया है और चक्का जाम कर अपराधियों पर NSA की कार्यवाही की मांग की है इसके अलावा को तस्करों को चिन्हित कर उनके मकान तोड़ने की मांग की है
WT..
एंकर- प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी ने एसआईआर के मुद्दे पर विरोध कर रहे राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी ही पार्टी के नेता रहे और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ ने कई वर्ष पहले ही साफ कर दिया था कि संवैधानिक संस्थाओं पर संसद के सदन में चर्चा नहीं हो सकती है..... सारी बातें साफ होने के बावजूद राहुल गांधी जनता को भ्रमित करने के लिए इस तरीके मुद्दों को उछलने का काम कर रहे हैं.... उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता विहीन और नेतृत्व विहीन हो चुकी है ऐसे में उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है
जयपुर-राज्य वन्य जीव मंडल की स्थाई समिति की अहम बैठक,
वन मंत्री संजय शर्मा सचिवालय में ले रहे अहम बैठक,
अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार, हॉफ पवन उपाध्याय,
स्थाई समिति के सदस्य रवि सिंह, निरंजन कुमार वसु,
एसएन सिंह, राजपाल सिंह तोमर, नम्रता भारतीय,
मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक शिखा मेहरा मौजूद
एंकर _ रणथंभौर नेशनल पार्क बाघों की अठखेलियाँ को लेकर विश्व पटल पर अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। पार्क में बाघों की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए वन विभाग पूरी तरह से जुटा हुआ है, नेशनल पार्क से बाघों के मूवमेंट की लगातार सूचनाओं आती रहती है रणथंभौर नेशनल पार्क से कल शाम एक ऐसी ही सूचना वन्य जीव प्रेमियों को सुनने को मिली जिसमें रणथंबोर के बाघ टी 120 अर्थात गणेश को लेकर कुछ चिंता की बात सामने आ रही है। बताते चले की रणथंभौर के बाघ टी-120 गणेश का करीब डेढ़ माह पहले ट्यूमर का फोटो सामने आया था। बाघ के दांये पैर के ऊपर गर्दन की तरफ एक गांठ देखी गई थी। बाघ का एक कैनाइन भी टूटा था। अब यह ट्यूमर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। जिसने वन विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है। फिलहाल वन विभाग की ओर से बाघ गणेश का वीडियो इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली और इंडियन वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट भेजा गया है। अब वहां से निर्देश मिलने के बाद बाघ का उपचार शुरू किया जाएगा।
दरअसल, कल शाम को बाघ टी-120 गणेश त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर मूवमेंट करता दिखाई दिया था। इस दौरान मौजूद लोगों ने बाघ गणेश का वीडियो शूट किया। बाघ गणेश करीब 15 से 20 मिनट सड़क पर चहलकदमी करता दिखा था। इस दौरान वीडियो देखने पर पता चला कि बाघ गणेश का ट्यूमर बड़ा हो गया है। रणथंभौर टाइगर रिजर्व फर्स्ट के DFO रामानंद भाकर ने बताया कि फिलहाल वन विभाग की ओर बाघ की मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है। बाघ के वीडियो उच्चाधिकारियों सहित विभिन्न रिसर्च इंस्टीट्यूट को भेजें गए। जल्द ही रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जाएगा कि बाघ ट्रीटमेंट करना है या इसकी सर्जरी करनी है।
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में पिछले दिनों बाढ़ ने ऐसा तबाही मचाया कि लोग घर से बेघर हो गए हैं। बेघर होने के बाद बाढ़ पीड़ितों के बीच खान और पीने के लिए काफी बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई थी। वही धीरे-धीरे बाढ़ का पानी का लेवल कम होने लगा है। इससे लोगों की थोड़ी सी राहत जरूर मिली है लेकिन परेशानी अभी भी लोगों के बीच बना हुआ है। अभी भी कुछ लोगों के घर में पानी रहने के कारण ऊंचे स्थान पर रहने को मजबूर है। हम बात कर रहे हैं बेगूसराय के नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 4 कैलाशपुर गांव की जहां पिछले 15 दिनों पहले बाढ़ का कर इस कदर था कि लोग घर छोड़कर बेघर हो गए थे। और दूसरे जगह रहने को मजबूर हुए थे। धीरे-धीरे बाढ़ का पानी का लेवल कम होने के बाद लोग अब थोड़ी सी राहत की सांस ले रही है लेकिन लोगों के बीच अभी भी परेशानी बढ़ी हुई है। क्योंकि खाने-पीने में काफी उसकी समस्या उत्पन्न हो रही है। इस दौरान लोगों ने बताया है कि बाढ़ का पानी काफी ज्यादा इस गांव में फैल गया था। जिसके कारण से लोग घर छोड़कर दूसरे जगह रहने को मजबूर हो गया। लेकिन अभी धीरे-धीरे पानी का लेवल कम हुआ है। और लोग घर वापस हो रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ी समस्या अभी भी लोगों की बीच बनी हुई है, खाने-पीने का। और साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सड़कों पर भी अभी भी घुटने भर से अधिक पानी लगा हुआ है। जिसके कारण से आने-जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लोगों ने यह भी बताया है कि यह नगर निगम क्षेत्र एरिया है लेकिन नगर निगम क्षेत्र में जो सुविधा मिलनी चाहिए वह सुविधा नहीं मिल रहा है जिसके कारण से लोग काफी परेशान हो रहे हैं यह नगर निगम नहीं है यह नरक निगम में तब्दील हो गया है। आपको बताते चले की पिछले 15 दिन पहले वार्ड ने बेगूसराय में ऐसा तबाही मचाया कि लोगों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया और घर से बेघर कर दिया लोग ऊंचे ऊंचे स्थान पर भूखे प्यासे रहने को मजबूर था लेकिन धीरे-धीरे अब पानी का लेवल घटना शुरू हो गया है। इससे थोड़ी सी लोगों की जरूर राहत मिली है। लेकिन परेशानी अभी भी बरकरार लोगों के बीच बनी हुई है।
WT जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर - जशपुर जिले में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। खासकर ग्राम गरियादोहर में महाकुल समाज ने तीन पीढ़ियों की परंपरा को कायम रखते हुए इस बार भी इस उत्सव को भव्यता के साथ आयोजित किया। जशपुर के ग्राम गरियादोहर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव पूरे विधि-विधान के साथ शुरू हुआ। पहले दिन मध्यरात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव संपन्न हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना की। दूसरे दिन सुबह से ही गांव में नगर भ्रमण की शुरुआत हुई। इस दौरान भजन-कीर्तन और जयकारों से पूरा गांव कृष्णमय हो उठा। हर गली और चौराहे पर श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के पांव पखारकर पूजा-अर्चना में डूबे नजर आए। इस दौरान कंचनपुर कीर्तन मंडली ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। मंडली के गायक आदर्श प्रधान के कृष्ण भक्ति से भरे गीतों और भजनों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक संगीत और भक्ति की लय में पूरा गांव गूंजता रहा। कार्यक्रम का समापन भोर की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस आयोजन ने न केवल परंपरा को जीवंत रखा, बल्कि भक्तों के बीच एकता और भक्ति का संदेश भी दिया।
बाइट - ग्रामवासी।
बाइट - ग्रामवासी।
बाइट - ग्रामवासी।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का विभिन्न मसले पर बयान. NHM कर्मियों की हड़ताल पर कहा-
छत्तीसगढ़ में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है. धरना-प्रदर्शन संवैधानिक अधिकारों में से एक है. उनकी मांग में नियमित करना, पे ग्रेड के साथ राष्ट्रीय स्तर की मांग भी शामिल है. NHM केंद्रांश, राज्यांश के माध्यम से चलता है. कई मांग प्रस्ताव केंद्र को भेजेंगे, हाल ही के बैठक में पे ग्रेड 27% बढ़ाने का फैसला हो गया है. स्थानांतरण नीति, स्वास्थ्य बीमा, मेडिकल अवकाश पर बातचीत किए है. मौसमी बीमारियों का समय है, तो अपील करूंगा कि NHM कर्मी अभी हड़ताल में ना जाएं
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का तंज, कहा-
इंतहा हो गई इंतजार की, कांग्रेस दो साल से संगठन गढ़ रही है. इतने समय में एक नया सृष्टि का सृजन विश्वकर्मा जी कर देते, लेकिन कांग्रेस का संगठन सृजित नहीं हो पाया है. गुटबाजी के कारण संगठन सृजन लटक गया है, तब तक बीजेपी ने अपने संगठन का विस्तार कर लिया है
कांग्रेस की ओर से भाजपा विधायक का वीडियो जारी करने का मामला. मामले में कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान, कहा-
कांग्रेस अपने घर को देखे कि कैसे उनके यहां जूतम-पैजार मचा हुआ है. चुनाव के समय बहुत वादे किए जाते हैं जिसे एकसाथ नहीं निभाया जा सकता, बारी-बारी से ही काम होता है. परिवार में भी किसी बात के लिए नाराजगी और झल्लाहट होती है, इससे ये नहीं कहा जा सकता कि विरोध है. चित्रकोट में विधायक अच्छा काम कर रहे हैं
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर असमंजस की स्थिति और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कसे गए तंज पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान, कहा-
बेगानी शादी में अब्दुला दीवाना की तरह कांग्रेस का हाल है. वो क्यों चिंता कर रहे हैं कि कब कौन मंत्री बनेंगे. भूपेश बघेल को टीएस सिंहदेव के सूट की चिंता करनी चाहिए, जिसे ढाई-ढाई साल फॉर्मूले में मुख्यमंत्री की शपथ लेने के लिए टीएस सिंहदेव सिला कर रखा था
बता दें कि शनिवार को दिल्ली रवाना होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि भाजपा नेता बार-बार सूट सिलवा रहे हैं और पुराना हो रहा है. अभी भी मंत्रिमंडल विस्तार हो पायेगा या नहीं?
बाईट- श्यामबिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़.....
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
बाढ़ की भयावह स्थिति जिलाधिकारी और पुलिस का निरीक्षण तो लेकिन जमीनी स्तर पर राहत कार्यों में रफ्तार भी है धीमी
लोक निर्माण विभाग ने सड़कों के किनारे नहीं की बेरीकेटिंग पानी का बहाव तेज कभी भी हो सकती हो कोई बड़ी दुर्घटना
लोग निर्माण विभाग की निष्क्रियता के चलते सड़कों के किनारे नहीं लगाए गए साइन बोर्ड
सड़कों पर बाढ़ के पानी की रफ्तार तेज बड़ी गाड़ियों के निकलने से उठती हैं लहरें हो सकती है दुर्घटना
प्रशासन और सरकारी विभाग निष्क्रिय लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने पानी की भयावता देखते हुए भी नहीं लगाए साइन बोर्ड
जनता अपने जानवरों को बचाने के लिए कर रही जद्दोजहद
बाढ़ के हालात खराब राहत सामग्री सिर्फ सड़कों पर अंदर बसे गांव में नहीं मिल रहा लाभ
स्वयंसेवी संस्थाएं भी सरकार को दे रही राहत आम जनता तक नहीं पहुंच रही
पीटीसी अरुण सिंह