Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sehore466331

भैरुंदा के J.V.M हायर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

Aug 25, 2024 10:40:44
Nasrullaganj, Madhya Pradesh

भैरुंदा के J.V.M हायर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों और शिक्षकों ने राधा-कृष्ण का वेश धारण कर परंपरा को आगे बढ़ाया। विद्यालय के प्राचार्य आर.एस. शर्मा ने सभी से कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव को धूमधाम से मनाने की अपील की। बच्चों ने श्रीकृष्ण के भजनों पर नृत्य किया और मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्राचार्य शर्मा ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी और कृष्ण जी को अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक के रूप में बताया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JCJitendra Chaudhary
Dec 18, 2025 04:34:45
Begusarai, Bihar:जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई है। महिला की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गला घोंटकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजा शांति नगर गांव का है। मृत महिला की पहचान रिंकी देवी के रूप में की गई है, जो शांति नगर गांव निवासी शिव शंकर कुमार की पत्नी थीं।परिजनों के अनुसार, घटना से पहले रिंकी देवी का किसी बात को लेकर अपने पति से विवाद हुआ था। इसके बाद पति काम के लिए घर से निकल गया। बताया जा रहा है कि इसी दौरान रिंकी देवी ने घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।हालांकि, मृतका के मायके वालों ने इस मामले में ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पति शिव शंकर कुमार रिंकी देवी के साथ लगातार मारपीट करता था। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन इसके बावजूद अत्याचार बंद नहीं हुआ। मायके वालों का आरोप है कि पति ने ही रिंकी देवी के गले में फंदा लगाकर उसकी हत्या की और बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।महिला की मौत की खबर फैलते ही गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। गांव में फिलहाल तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है。
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 18, 2025 04:30:46
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 18, 2025 04:17:43
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले में धरियावद उप जिला चिकित्सालय में मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आमजन, चिकित्सा विभाग के कार्मिकों, डॉक्टरों एवं समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान के माध्यम से मानव सेवा का परिचय दिया। शिविर का आयोजन जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीवराज मीणा के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. जितेन्द्र बगड़िया ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, जो किसी जरूरतमंद की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की और रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए इसके स्वास्थ्य लाभों की जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के द्वितीय वर्ष के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेशभर में जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ऐसे रक्तदान शिविर Organized किए जा रहे हैं। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना तथा समाज में सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करना है। धरियावद में आयोजित रक्तदान शिविर में विशेष आकर्षण रहे गिरीश पालीवाल, जिन्होंने अब तक 36 बार रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। उनके इस अनुकरणीय योगदान की उपस्थितजनों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की और अन्य लोगों को भी उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया। शिविर के दौरान रक्तदाताओं के स्वास्थ्य की समुचित जांच की गई तथा चिकित्सा टीम द्वारा सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की गईं। आयोजन ने न केवल रक्त संग्रह के लक्ष्य को पूरा किया, बल्कि समाज में सेवा, संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश भी दिया.
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Dec 18, 2025 04:17:14
Jaipur, Rajasthan:बगरू (जयपुर) प्रशासन और आमजन में पेश संवेदनशीलता की गजब मिसाल, हसनपुरा अग्निकांड में दिखी मानवीय संवेदनाएं, लीक से हटकर पीड़ित को दिलवाई गई भामाशाहों से आर्थिक सहायता, जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी से लेकर पटवारी_ramू_singh तक सब ने निभाई अपनी जिम्मेदारी, पीड़ित पशुपालक परिवार को मिली अब तक करीब डेढ़ लाख रूपये की मदद, शनिवार देर रात पशु बाड़े में लगी थी आग, आगजनी में करीब दो दर्जन भेड़-बकरियों की जलकर मौत हो गई, वहीं आभूषण, नकदी और घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गया। इस हादसे में पशुपालक परिवार को लाखों रुपये का नुकसान है। एंकर इंट्रो जनता की समस्याओं के समाधान और पीड़ितों तक मदद पहुंचाने में अक्सर प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन जयपुर के बगरू से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने प्रशासन और आमजन की संवेदनशीलता की मिसाल कायम कर दी है। हसनपुरा अग्निकांड के बाद जिस तरह से प्रशासन, भामाशाह और स्थानीय लोग एकजुट हुए, वह वास्तव में अनुकरणीय है。 वीओ/ बगरू कस्बे के पास अजयराजपुरा ग्राम पंचायत के हसनपुरा गांव में शनिवार देर रात एक पशुपालक परिवार के पशु बाड़े में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आगजनी में लगभग दो दर्जन भेड़-बकरियों की जलकर मौत हो गई, वहीं आभूषण, नकदी और घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गया। इस हादसे में पशुपालक परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ。 विओ02 -हादसे की सूचना मिलते ही जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उपखंड अधिकारी सांगानेर विकास प्रजापत को निर्देश दिए कि सरकारी सहायता मिलने तक पीड़ित परिवार को किसी भी हाल में अकेला न छोड़ा जाए। इसके बाद बगरू नायब तहसीलदार स्नेहदीप सांधू के सुपरविजन में हल्का पटवारी रामू सिंह ने मोर्चा संभाला。 विओ03 पटवारी रामू सिंह ने एक ओर जहां त्वरित रूप से सरकारी सहायता की प्रक्रिया शुरू की, वहीं दूसरी ओर स्थानीय भामाशाहों और समाजसेवियों से संपर्क कर पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आने की अपील की। सोशल मीडिया के माध्यम से भी सहायता मुहिम चलाई गई, जिसका असर यह हुआ कि महज चार दिनों में करीब डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार तक पहुंचा दी गई।सिर्फ आर्थिक मदद ही नहीं, बल्कि स्थानीय लोग आग में जलकर खाक हुए पशु बाड़े और आशियानों को दोबारा खड़ा करने में भी सहयोग कर रहे हैं। मानवीय सहायता का यह सिलसिला लगातार जारी है。 फायनल विओ -हसनपुरा अग्निकांड के बाद प्रशासन और आमजन की यह एकजुटता आज पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। जिला कलेक्टर से लेकर पटवारी तक की संवेदनशील सोच ने यह साबित कर दिया कि अगर नीयत साफ हो, तो प्रशासनिक तंत्र भी मानवता की मिसाल कायम कर सकता है। -बाइट 01 - श्योराम ग़र्गुर, पीड़ित पशुपालक (पहचान - मेहरून रंग की पगड़ी बांधे हुए।) -बाइट 02 - रामू सिंह, पटवारी, अजयराजपुरा (पहचान - नीले रंग की जैकेट पहने हुए।) -बाइट 03 - तेजाकरण, स्थानीय ग्रामीण (पहचान - सफेद रंग का शर्ट पहने हुए।) सहयोगी सुनील कुमावत के साथ प्रदीप सोनी बगरू, जयपुर
0
comment0
Report
Dec 18, 2025 04:16:25
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Dec 18, 2025 04:15:43
Jhajjar, Haryana:झज्जर में घनी धुंध का कहर, जनजीवन अस्त-व्यस्त सड़कों पर रेंगते वाहन, यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में लग रहे घंटों झज्जर। जिले में लगातार बढ़ती ठंड के बीच वीरवार सुबह घनी धुंध ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। तड़के से ही पूरे क्षेत्र में धुंध की मोटी चादर छाई रही, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। हालात ऐसे रहे कि सड़कों पर कुछ ही मीटर आगे तक देख पाना मुश्किल हो गया। इसका सीधा असर यातायात व्यवस्था पर पड़ा और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में घंटों का समय लग गया। धुंध के चलते मुख्य सड़कों और संपर्क मार्गों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही। बस, ट्रक, कार और दोपहिया वाहन रेंगते नजर आए। वाहन चालकों को फॉग लाइट और हेडलाइट जलाकर सावधानी से वाहन चलाने को मजबूर होना पड़ा। कई जगहों पर लोग एहतियात के तौर पर सड़क किनारे वाहन खड़े कर धुंध कम होने का इंतजार करते दिखे, जिससे जाम जैसी स्थिति भी बनती रही। सुबह की सैर के लिए पार्कों में पहुंचे लोगों को भी धुंध ने निराश किया। घनी धुंध के कारण आसपास का वातावरण दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे लोगों ने टहलना छोड़ वापस लौटना ही बेहतर समझा। खासकर बुजुर्गों और बच्चों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। धुंध के कारण सड़क हादसों की आशंका भी बनी हुई है। प्रशासन और यातायात पुलिस की ओर से वाहन चालकों को सावधानी बरतने की अपील की गई है। लोगों से कहा गया है कि अनावश्यक यात्रा से बचें, वाहन की गति नियंत्रित रखें और फॉग लाइट का उपयोग जरूर करें। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड के साथ धुंध का प्रकोप और बढ़ सकता है। ऐसे में आमजन को सतर्क रहने और मौसम को देखते हुए अपनी दिनचर्या तय करने की सलाह दी गई है। घनी धुंध ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सर्द मौसम में थोड़ी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 18, 2025 04:03:18
Kota, Rajasthan:सांगोद (कोटा) बपावर में कार्यशाला का आयोजन, व्यापारियों को दी गई सरकार की राहत भरी योजनाओं की जानकारी MSME पॉलिसी 2024 के अन्तर्गत जिला उद्योग और वाणिज्य केन्द्र झालावाड़ और NABCONS के तत्वाधान में बुधवार nacht को बपावर कस्बे में उद्यमियों के लिए फिजिकल अवेयरनेस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बपावर क्षेत्र के उद्यमियों को केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे MSME योजना , एक जिला एक उत्पाद योजना, RIPS योजना और एक्सपोर्ट पॉलिसी के बारे में जागरूक करना था। ताकी उद्यमी ज्यादा से ज्यादा इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने उद्यम को और सक्षम व बेहतर बना सके। ट्रेनर सौरभ सुमन द्वारा जीएसटी व टैक्स में मिलने वाले रिलीफ के बारे में विस्तार से समझाया गया। सरकार द्वारा दिया जाने वाला प्रोत्साहन और वित्तीय सहायता की भी जानकारी दी गई। मौके पर बताया गया कि यह MSME पॉलिसी 2024 सूक्ष्म लघु व मध्यम इकाइयों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। इस जागरूकता कार्यशाला में इस बात पर जोर दिया गया कि उद्यमियों को व्यापार में नई तकनीक और नई सोच विकसित करके भविष्य की ओर कदम बढ़ाने चाहिए। कार्यशाला में विभिन्न व्यापारी व उद्यमी शामिल रहे। बपावर पंचायत प्रशासक रविंद्र कुमार गुप्ता की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 18, 2025 04:02:58
Bhilwara, Rajasthan:जिला : भीलवाड़ा विधानसभा: मांडल खबर लोकेशन : मांडल माण्डल तहसील के पीथास ग्राम में जलदाय विभाग की व्यवस्था नलकर्मी के लिए भारी परेशानी का कारण बनी हुई है। कोठारी नदी में वाटर वर्क्स द्वारा कुएं पर लगी मोटर की दूरी टंकी से करीब एक किलोमीटर है। नदी में पानी भरा रहने के कारण नलकर्मी को रोजाना तीन फीट गहरे पानी में पैदल आना-जाना करना पड़ता है。 नलकर्मी नंदराम बलाई ने बताया कि वाटर वर्क्स की टंकी में पानी भरने के लिए उसे प्रतिदिन कुएं तक पहुंचकर मोटर चालू करनी पड़ती है। इस प्रक्रिया में करीब 9 घंटे लग जाते हैं, जबकि इसके बाद लगभग 4 घंटे गांव में पानी की सप्लाई दी जाती है। सर्दी और बरसात के मौसम में यह सफर और भी जोखिम भरा हो जाता है, लेकिन मजबूरी में उसे यही काम करना पड़ता है। बलाई ने बताया कि उसे प्रतिदिन वाटर वर्क्स की तीन टंकियों को भरकर पीथास गांव के साथ-साथ मालीखेड़ा और स्कूल का खेड़ा क्षेत्र में भी जलापूर्ति करनी होती है। इतना ही नहीं, कुएं पर लगी विद्युत कैची में फॉल्ट आने पर लाइनमैन का काम भी वही संभालता है। नलकर्मी का कहना है कि काम जरूरत से कहीं ज्यादा है, लेकिन जलदाय विभाग द्वारा दिया जाने वाला वेतन बेहद कम है। इससे घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है। उसने पूर्व में संबंधित विभागीय अधिकारियों से वेतन बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासनों ही मिले हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए, ताकि नलकर्मी को राहत मिले और जलापूर्ति व्यवस्था भी सुचारु रूप से संचालित हो सके। बाइट - नंदराम, नलकर्मी
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Dec 18, 2025 04:02:18
Sirsa, Haryana:एंकर रीड सिरसा जिला में धुंध ने दस्तक दे दी है। पिछले कई दिनों से हल्की धुंध की चादर ने पूरे इलाके को अपने आगोश में ले लिया, जिससे ठंडक का अहसास बढ़ गया है। इस बदलते मौसम से जहां आमजन को सर्दी का का अहसास हुआ तो वही किसानों के चेहरों पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है। हालांकि दोपहर होते होते मौसम में एक बार फिर से बदलाव हो जाता है धुंध की बजाए तेज धूप भी निकल जाती है ऐसे में वाहन चालकों की समस्याएं थोड़ी बहुत कम हो जाती है। बता दे कि सिरसा जिले में 2 लाख 95 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बिजाई,6500 हेक्टेयर में सरसों की बिजाई,चने की 2500 हेक्टेयर में बिजाई की गई है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार यह धुंध गेहूं,चना और सरसो की फसल के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी। नमी बढ़ने से फसल की बढ़वार बेहतर होती है, जिससे पैदावार अच्छी होने की उम्मीद जताई जा रही है। किसानों का कहना है कि यदि यही मौसम बना रहा तो आने वाले समय में फसल को काफी फायदा मिलेगा। वॉयस 01-उप कृषि निदेशक डॉ सुखदेव कम्बोज ने बताया कि इस समय गेहूं,चना,सरसों सहित अन्य फसल की बिजाई क्षेत्र में की गई है। मौसम के अनुसार कोहरे और धुंध से इन फसलों को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ओस की बूंदे नाइट्रोजन का काम करती हैं,जिससे फसलों को नाइट्रोजन की पूर्ति होती है। इससे फसल में बहुत ज्यादा फुटाव होता है। उन्होंने बताया कि जिले में 2 लाख 95 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बिजाई,6500 हेक्टेयर में सरसों की बिजाई,चने की 2500 हेक्टेयर में बिजाई की गई है। डॉ सुखदेव कम्बोज ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले समय में धुंध और कोहरा होगा इसलिए किसान कृषि विशेषज्ञों की राय अनुसार ही सिंचाई करे। बाइट - डॉ सुखदेव कम्बोज ,उप कृषि निदेशक। वॉयस02- वहीं इस मौसम को लेकर किसानों का कहना है कि यह दोनों उनकी फसलों के लिए वरदान साबित होगी क्योंकि धुंध पड़ने से गेहूं की पैदावार में बढ़ोतरी होगी और फसल भी अच्छी होगी। बाइट -किसान。
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 18, 2025 04:01:59
Damoh, Madhya Pradesh:अतिथि शिक्षक की बर्खास्तगी पर छात्राएं भिड़ी कलेक्टर से, कलेक्टर अड़े अब स्कूल में नहीं पढ़ाएगा अतिथि शिक्षक.. एंकर/ अजब एमपी में गजब किस्से कहानियां है कई ऐसे घटनाक्रम यहां घट जाते हैं जो गजब ही होते हैं। सूबे के दमोह जिले से एक ऐसा ही गजब मामला सामने आया है जब एक स्कूल के अतिथि शिक्षक की बर्खास्तगी के बाद स्कूल की छात्राएं जिल�sे के कलेक्टर से भिड़ गई लेकिन डीएम साहब भी अड़े है कि अब वो स्थिति शिक्षक तो स्कूल में नहीं पढ़ाएगा.. क्या है पूरा मामला देखिए इस रिपोर्ट में... वी ओ/ दमोह जिले के तेजगढ़ के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था, छात्राएं पढ लिख रही थी कि बीते 15 नवंबर को जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर इस स्कूल में पहुंचे, उन्होंने एक अभियान के तहत स्टूडेंट्स को आयरन की गोलियां बांटी और फिर डीम कोचर ने बच्चियों से संवाद किया, उनके इस संवाद के दौरान एक लड़की ने शिकायत की कि उनके टीचर प्रेक्टिकल के नाम पर 50 रुपए ले रहे हैं और ये सुनकर कलेक्टर गुस्से में आ गए, टीचर को तलब किया है डीएम ने पूछा और टीचर ने कबूल किया कि हां उसने पैसे लिए है फिर क्या था कलेक्टर का नाराज होना लाजिमी था, उन्होंने हल्की फुल्की फटकार लगाई और दूसरे लोगों से बात करने लगे लेकिन बच्ची की शिकायत और टीचर के कबूलनामें के बाद दमोह पहुंचकर कलेक्टर ने शिक्षक को नौकरी से निकालने का आदेश दे दिया। शिक्षक ने पैसे किस बात के लिए ये शायद डीएम साहब जानना भूल गए और अब ये मामला बबाल बनता जा रहा है। जिस टीचर को बर्खास्त किया गया वो असल में अतिथि शिक्षक रामप्रकाश गुप्ता है जो कि इस शिक्षक से सुनिए कि आखिर छात्रा ने किस बात के पैसे लेने की शिकायत की थी। बाइट/ 1 रामप्रकाश गुप्ता ( बर्खास्त अतिथि शिक्षक दमोह) वी ओ / इस गेस्ट टीचर की इस बात को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल भी जो बता रहे हैं वो बात टीचर की बात से पूरी तरह मिलती जुलती है जरा स्कूल प्रिंसिपल को भी सुनिए.. बाइट/ आर पी सिंह ( प्रिंसिपल शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तेजगढ़ दमोह) वी ओ / टीचर रामप्रकाश गुप्ता की माने तो स्कूल में जब कलेक्टर साहब ने उन से पूछा तो उनके पैसे लेना कबूल करने की बात सुनने के बाद कलेक्टर ने उनकी कोई बात सुनी ही नहीं न कोई बात हुई और उसके बाद उन्हें मालूम चला कि 1 दिसंबर से उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई है मतलब वो टर्मिनेट कर दिए गए हैं। बाइट/ 3 रामप्रकाश गुप्ता ( बर्खাস্ত अतिथि शिक्षक दमोह) वी ओ / ये मामला बहुत सामान्य घटना लगेगी लेकिन बात तब बढ़ जाती है जब ग्रामीण परिवेश की छात्राएं सिर्फ एक टीचर के लिए कलेक्टर से भी भिड़ने को तैयार हो जाएं। बीते 28 नवंबर को छात्राएं दमोह आई लेकिन उस दिन उन्हें वो नहीं मिले छात्राएं वापस चली गई लेकिन उनसे नहीं रहा गया तो एक बार फिर छात्राओं ने दमोह का रुख किया और कलेक्टर की नियमित जनसुनवाई में पहुंच गई, बच्चे तो बच्चे है उनकी बेबाकी शायद कहीं भी दिख जाए, स्कूल यूनिफार्म में डीएम के सामने पहुंची छात्राओं ने कलेक्टर से लम्बी जिरह की, अपने टीचर की सच्चाई बताई और बताया कि वो निर्दोष है, उन्होंने प्रैक्टिकल के नाम पर पैसे नहीं मांगे बल्कि जो फाइल लड़कियों से दमोह से मंगवाई थी सर ने वो पैसे लिए हैं। इस दौरान छात्राओं और कलेक्टर के बीच गहमागहमी भी हुई और अमूमन बेहद सौम्य शालीन स्वभाव के कलेक्टर सुधीर कोचर को गुस्सा भी आया। उन्होंने बच्चियों को समझाते हुए कड़क स्वभाव में कहा भी कि अब वो टीचर तो नहीं रहेगा वहीं स्कूल में टीचर तो नए की नियुक्ति करा दी जाएगी। छात्राएं निराश होकर कलेक्टर ऑफिस से चली गई लेकिन वो भी अडिग हैं कि भूगोल पढ़ाने के लिए तो वहीं टीचर आयेंगे। और खुलकर 25 नवम्बर की घटना को कैमरे के सामने रख रही हैं। बाइट/ स्कूली छात्राएं वी ओ / एक गेस्ट टीचर के लिए स्कूल की छात्राओं का एक नहीं बल्कि दो दो बार दमोह आना और सिफारिश करना कलेक्टर को न गवार गुजर रहा है। कलेक्टर कहते है कि बच्चों को मोटिवेट करके भेजा जा रहा है और ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, संबंधित टीचर ने खुद उनके सामने कबूल किया कि पैसे लिए हैं तो फिर किसी बात पर यकीन कैसे किया जाएं। और वो टीचर तो अब नहीं रहेगा। bाइट/ सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह) वी ओ / स्कूली छात्राओं के द्वारा ये सब करना और फिर जिले के प्रशासनिक मुखिया का अड़ने वाला रुख कहीं न कहीं सोचने जरूर करता है और ये सब जानकर बर्खास्त टीचर कहते है कि मेरी इतनी बड़ी गलती नहीं है कि इसे नौकरी से निकाला जाए। bाइट/3 रामप्रकाश गुप्ता ( बर्खास्त अतिथि शिक्षक दमोह) वी ओ / ये पूरा मामला बहुत सामान्य सा मामला नजर आएगा, आज के दौर में गेस्ट टीचर जैसा पद बेहद छोटी पोस्ट मानी का सकती है लेकिन सवाल सिस्टम का है जब छात्राओं के सामने जिले के सबसे बड़े अफसर हैं और मामला सोचने तो मजबूर करता है। इस मामले में जो रुख कलेक्टर का है उसे देखकर लगता है कि कहीं न कहीं कलेक्टर ने जांच पड़ताल के बाद सोच समझकर टीचर को बर्खास्त किया हो और अब खुद शिक्षक बच्चियों को मोटिवेट करके डीएम के पास भेज रहे हों । वहीं बात ये भी है कि ऐसा न हो कि कलेक्टर ने इसे अपनी प्रतिष्ठा का विषय बना लिया हो जबकि बेहद संवेदनशील मानें जानें वाले डीएम कोचर का ऐसा रूप देखने को मिल रहा है। मामला बहुत छोटा हो सही लेकिन जब सार्वजनिक हुआ है तो चूंकि कलेक्टर से खुद जुड़ा है ऐसे में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री को इस मामले की जांच किसी बड़े अफसर से कराना चाहिए ताकि जिसका भी दोष हो वो सामने आए और भविष्य में ऐसा कोई मामला सामने न आने पाए.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top