Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sagar470002

अवैध शराब से मोहली गांव की महिलाएं शराब बंदी की मांग लेकर सड़कों पर उतरीं

MDMahendra Dubey
Nov 10, 2025 10:53:26
Sagar, Madhya Pradesh
अवैध शराब की वजह से कई घरों में चूल्हे जलना हुए बंद महिलाओं ने सुनाई व्यथा, शराब बंदी की मांग...एंकर/ एमपी के कई जिलों में शराब अभिशाप बनती जा रही है और खास तौर पर गांव गांव के बिक रही अवैध शराब की वजह से लोग विशेष कर महिलाएं बेहद प्रताड़ित है। सागर जिले के देवरी ब्लाक से ऐसी ही खबर है जहां के मोहली गांव में अवैध शराब की बिक्री की वजह से हालात बिगड़ गए है और अब महिलाओं को सड़कों पर आना पड़ रहा है, ये हालात तब बने जब कई गरीब परिवारों में चूल्हे जलना बंद हो गए मतलब इन परिवारों के खाने के लिए दाना नहीं बचा। ये हकीकत इस गांव की महिलाएं बयान कर रही है। और इस समस्या को लेकर सड़कों पर उतरी महिलाओं ने स्थानीय प्रशासन और सरकार से शराब बंदी की मांग की है। मोहली गांव की महिलाओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर रैली निकाली और लोगों से अपील की कि वो भी शराब बंदी के अभियान के सहयोग करें। महिलाओं के मुताबिक गांव में अवैध शराब आसानी से और उधार भी मिल जाती है और इस उधारी को चुकाने के लिए लोग घरों का अनाज भी बेंच देते हैं और फिर खाने के लाले पड़ जाते है। गांव के युवा और स्कूली छात्र तक शराब के नशे की गिरफ्त में आ गए है और अब समस्या बढ़ती जा रही है।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PTPreeti Tanwar
Nov 10, 2025 12:47:15
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान की धरती पर जब घूमर की थाप बजती है.... तो हर किसी का मन भी उसी थाप के साथ थिरक उठता है... राजस्थान के लिए घूमर केवल नृत्य नहीं है.... धूमर यहां के लोगों की भावना से जुड़ा है..... 19 नवंबर को पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित हो रहे घूमर महोत्सव को लेकर तैयारियां तो पूरी की जा रही हैं.... लेकिन महिलाओं में ये काफी ज्यादा क्रेज इस महोत्सव को लेकर देखा जा रहा है..... प्रदेश के सातों संभागों में ये महोत्सव आयोजित होगा.... जिसमें ग्रुप और सिंगल प्रदर्शन होंगे.... इसके लिए जयपुर में महिलाओं की रिहर्सल जारी है.... कहीं थाप मिलाई जा रही है..... कहीं घूमने की रफ्तार परफेक्ट की जा रही है.... कोई ओढ़नी संभाल रहा है तो कोई ज्वेलरी की चमक बढ़ा रहा है.... लेकिन सब की इच्छा बस यही है.... कि 19 नवंबर को जब इस महोत्सव की शुरूआत हो और मंच पर घूमर बजे तो हर दिल तक इसका असर पहुंचे....
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 10, 2025 12:46:50
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि बिहार में इस बार एनडीए गठबंधन की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें लोकसभा क्षेत्र का प्रवासी प्रभारी बनाकर बिहार भेजा था, जहाँ उन्होंने लगभग एक माह तक सक्रिय रूप से कार्य किया。 सांसद फिरोजिया ने बताया कि बिहार में जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों और मजबूत कानून व्यवस्था से बेहद संतुष्ट है। उन्होंने दावा किया कि इस बार एनडीए को 160 से अधिक सीटें मिलने की संभावना है。 उन्होंने कहा कि 2005 से पहले की लालू यादव सरकार के दौरान हुए नरसंहार और अराजकता को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं। उस दौर में प्रशासनिक अधिकारी तक असुरक्षित महसूस करते थे। जनता अब उस पुराने दौर में लौटना नहीं चाहती。 सांसद ने विश्वास जताया कि इस बार बिहार की जनता विकास, सुशासन और स्थिरता के लिए एक बार फिर एनडीए पर भरोसा जताएगी。 बाइट - सांसद अनिल फिरोजिया
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 10, 2025 12:46:29
Noida, Uttar Pradesh:ऑपेरशन सिंदूर से बौखलाए सीमा पर के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद और अंसार गजवत उल हिन्द ने भारत मे सबसे बड़ा आतंकी हमला करने की साजिश रची। जिसके लिए उन्होंने वाइट कॉलर टेरर इको सिस्टम तैयार किया और ऐसे लोगों को इस आतंकी हमले के लिए तैयार किया जो बेहद पढ़े लिखे प्रोफेशनल है। जिनपर किसी को भी आसानी से शक नहीं होता। सूत्रों के मुताबिक ऐसे लोगों को भर्ती करने से पहले उनकी कई स्तर पर स्क्रीनिंग की गई और आखिर में इन लोगों को फाइनल किया गया। सूत्रों के मुताबिक भारत मे होने वाले इस हमले की तैयारी ऑपरेशन सिंदूर के कुछ महीने बाद से की जाने लगी। लेकिन देश की सुरक्षा एजेंसियों को पहले से इस की इंटेल मिल चुकी थी जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उन सब संदिग्धों के फोन और सोशल मीडिया अकाउंट समेत इंक्रप्टिड मैसेजिंग एप्प को इंटरसेप्शन पर लगा दिया था। पिछले कुछ महीनों से इनपर सुरक्षा एजेंसीज की नज़र थी लेकिन पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार नहीं किया बल्कि इंतज़ार किया जाने लगा कि इनके पास आतंकी हमले से जुड़ा विस्फोटक और हथियार पहुंचने का। ताकि इनके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटा सके। सुरक्षा एजेंसियों की नज़र इन लोगों को मिलने वाली फंडिंग पर भी थी जिसको सोशल वर्क और चैरिटी के नाम पर ले रहे थे और उसका ही इस्तेमाल विस्फोटक और लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए किया जा रहा था। सूत्रों के मुताबि जम्मू कश्मीर पुलिस ने जिन 2 डॉक्टरों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार है उनकी मैन टू मैन मार्किंग सुरक्षा एजेंसियों ने की हुई थी। पुलिस ने अपने जॉइंट ऑपेरशन में एक चीनी स्टार पिस्तौल, एक बेरेटा पिस्तौल , एक एके 56 राइफल, एक एके क्रिंकोव राइफल समेत भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए है। इसके साथ ही देश को दहलाने के लिए 2900 किलोग्राम आईईडी बनाने की सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर ज्वलनशील पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, बैटरी, तार,रिमोट कंट्रोल, टाइमर और अन्य सामान बरामद किया है। सुरक्षा एजेंसीयां अब इनके मोबाइल और लैपटॉप के IP एड्रेस की ट्रेकिंग के ज़रिए और डिजिटल इन्वेस्टीगेशन से ये पता करने में जुटी है कि इनके हैंडलर कितने लोग है और क्या वो सब एक दूसरे से जुड़े है या भारत मे आतंकी हमला करने के लिए अलग अलग मॉड्यूल काम कर रहे है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में और भी कई गिरफ्तारियां हो सकती है। प्रमोद शर्मा, ज़ी मीडिया, फरीदाबाद
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Nov 10, 2025 12:46:07
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देवीपाटन मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्होंने ब्रह्मलीन महंत महेंद्रनाथ योगी की 25वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महंत के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे। मंदिर परिसर से लेकर आसपास के क्षेत्रों तक विशेष निगरानी रखी गई। एसपी, डीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे。 कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवीपाटन मंदिर परिसर में रात्रि विश्राम करेंगे। बताया गया है कि वह कल सुबह आदि शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में पूजन-अर्चन कर दर्शन करेंगे तथा गौशाला में जाकर गायों को चारा और गुड़ खिलाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे बलरामपुर में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और श्रद्धालु बड़ी संख्या में महंत महेंद्रनाथ योगी की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Nov 10, 2025 12:45:45
Gauri Kala, Uttarakhand:स्लग- चोरी के आरोप में युवक की खम्बे से बांधकर पिटाई ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा क्षेत्र में युवक को चोरी के आरोप में खंबे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में युवक को कुछ लोग खंबे से बांधकर अर्धनग्नकर उसे बेल्टों से पीटते दिखाई दे रहे हैं. पीड़ित युवक आरोपियों के सामने रहम की भीख मांगता दिखाई दे रहा है, लेकिन दबंगो का दिल नहीं पसीजा. वायरल वीडियो कुछ दिन पुरानी बताई जा रही है. पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है. रुद्रपुर के एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी का कहना है किच्छा के लालपुर में युवक को पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जांच की जा रही है जांच में सच्चाई सामने आएगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 10, 2025 12:45:24
Saharanpur, Uttar Pradesh:वंदे मातरम को दिए गए आदेश पर सरकार पुनर्विचार करें-कारी इश्हाक गोरा हर स्कूलों में बंदे मातरम गायन अनिवार्य करेगें*--योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक कारी इश्हाक गोरा का कहना है कि हमें सबसे पहले यह बात मालूम रखनी चाहिए कि और इससे बाकी रहना चाहिए कि हमारा मुल्क जो है वह अनेक अनेक धर्म के मानने वालों का मुल्क है हमारे मुल्क की खूबसूरती यही है की लोग तमाम मजाहीब के लोग अपने-अपने नियम के अनुसार जिंदगी बसर करते हैं और यह आजादी जो है हमें संविधान ने दी है संविधान किसी का जो है हक नहीं छीन सकता चाहे वह कोई भी हो अभी जो वंदे मातरम को अनिवार्य करने की जो बात सामने आई है इसमें मैं समझता हूं कि दो मिस्टेक हो सकती है आदेश का या तो आदेश करने से पहले यह वाकिफ नहीं होंगे कि इसमें जो है कि इसमें जो है किसी विशेष धर्म के लोग इसको नहीं बोल सकते क्योंकि इसमें कहीं ना कहीं हमें याद रखना चाहिए कि दारुल उलूम ने भी इस पर एक बहुत शरियत के दायरे में जवाब दिया था और क्यों दिया था उसके बारे में भी इसकी वजाहत की थी तो मैं समझता हूं कि इस पर कहीं ना कहीं मिस्टेक हुई है और इस पर पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि हम किसी की आजादी नहीं छीन सकते हम जबरदस्ती किसी से कोई चीज नहीं कहला सकते हमारे अंदर यह जज्बा होना चाहिए कि मोहब्बत जबानी नही वह दिल से होनी चाहिए हम चिल्ला के हमें वतन से मोहब्बत है हमें वतन से मोहबत्त है इसकी जगह दिल से मोहबबत होनी चाहिए। यही अल मोहब्बत होती है अब इसी चीज को लेकर आदेश को लेकर कहीं ना कहीं कुछ पार्टियों कुछ नेता जो है इसका गलत फायदा उठाने की कोशिश करेंगे तो आपको यह भी याद रखना चाहिए की बहुत जल्दी इलेक्शन आने वाला क्योंकि जहां इस तरह की बातें शुरू होती है तो हमें याद रखना चाहिए कि समझ लेना चाहिए की चुनाव बहुत नजदीक है मैं समझता हूं कि लोगों की तमाम लोगों की मजहबी आजादी का ख्याल रखते हुए हमें आदेश जारी करना चाहिए और मैं अपील करूंगा सरकार से पुनर्विचार करें और तमाम धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखते हुए आदेश को जारी करें बाइट...कारी इश्हाक गोरा संरक्षक जमीयत दावतुल मुस्लिमीन
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top