PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sagar470117

खुरई में व्यापारियों ने जलाया आतंकवाद का पुतला

Apr 27, 2025 15:44:49
Khurai, Madhya Pradesh
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घटना का लगातार देश में विरोध किया जा रहा है। इस घटना के बाद खुरई व्यापारी संघ ने भी झंडा चौक पर आतंकवाद और पाकिस्तान सरकार का पुतला जलाया।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAlok Kumar
Jul 28, 2025 16:18:12
Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग -- कानपुर देहात में बेटों ने माँ के साथ मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट... शव को झाड़ियों के फेंका.... खुद थानें मे दर्ज़ कराई गुमशुदगी रिपोर्ट -- आलोक त्रिपाठी/ कानपुर देहात / 28.07.2025 एंकर -- कानपुर देहात से सनसनीखेज़ वारदात सामने आयी है दरअसल परिवारिक विवाद के चलते बेटों ने अपनी माँ के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दीं और उसकी लाश को झाड़ियों मे फेक दिया और थाने पहुंच कर बाप की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दीं मृतक गाँव का मौजूदा प्रधान था पुलिस की तफ्तीश मे हत्यारे बेटों और हत्यारी पत्नि का चेहरा बेनकाब हो गया पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वी ओ -- कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के बैरी दरियाव गाँव के प्रधान प्रेम नारायण की लाश झाड़ियों मे पड़ी मिली प्रधान प्रेम नारायण के दोनों बेटे रवि रंजीत और पत्नि शिवा देवी ने शिवली कोतवाली मे गुमशुदगी दर्ज करायी थी पुलिस ने शव को कब्ज़े मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने तफ्तीश शुरू की जो सामने आया उसने सबके होश उड़ा दिए दरअसल प्रधान प्रेम नारायण की हत्या उसके घर मे ही की गयी थी प्रधान प्रेम नारायण की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसके ही दोनों बेटे रवि रंजीत और उसकी पत्नि ने मिलकर की थी और लाश को झाड़ियों मे फेक दिया था प्रधान प्रेम नारायण नशे मे धुत्त था और बीवी और दोनों बेटों से झगड़ा कर रहा था इसी बीच उसकी हत्या कर दीं गयी फिलहाल पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बाइट -- मृतक प्रधान के रिश्तेदार बाइट -- राजेश पांडेय ( अपर पुलिस अधीक्षक ) Wkt
2
Report
DMDinesh Mishra
Jul 28, 2025 16:18:02
Varanasi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- छत्तीसगढ़ के जशपुर में सड़क पर उस समय भगदड़ मच गई... जब लोगों में फ्री अंडों की लूट मच गई... देखते ही देखते लोगों की भिड़ जुट गई.. CLOSE PTC- फ्री अंडे समेटने के लिए लोगों ने सड़क की सफाई ऐसे की, जैसे कोई स्वच्छता अभियान हो... लोगों ने अंडों को मिनटों में साफ कर दिया...
1
Report
HDHARSH DWIVEDI
Jul 28, 2025 16:17:55
Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग... एटा में नदी में डूबने 12 वर्षीय बच्चे की हुई दर्दनाक मौत, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चे को नदी से निकाला बाहर, बच्चे की मौत से परिवार में मचा कोहराम, मृतक के परिजन नहीं कराना चाहते शव का पोस्टमार्टम, मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा भरकर कार्रवाई में जुटी, थाना रिजोर क्षेत्र के ईशन नदी की घटना। रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
3
Report
ASARUN SINGH
Jul 28, 2025 16:17:34
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह आधा दर्जन कावड़िया गंगा स्नान करते समय डूबे समय रहते नाविक ने बचाया फर्रुखाबाद : थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम टड़ा नगला निवासी युवक जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में रामायण कालीन शिवालय में भगवान भोलेनाथ को कावड़ चढ़ाकर सोमवार को वापस लौटे। इसके बाद कादरी गेट थाना क्षेत्र के पांचाल घाट गंगा तट के उत्तरी बंधा पर सोमवार शाम समय युवक गंगा स्नान करने लगे। तभी एक युवक डूबने लगा, उसको बचाने में एक-एक कर छह युवक डूब गए। यह नजारा देखकर घाट पर मौजूद नाविक आनन फानन में नाव लेकर गंगा में डूब रहे युवकों के पास पहुंचा और उन्हें बचाया। एक युवक ने बताया कि हम लोग एक दूसरे को बचाने के प्रयास में डूबने लगे थे। कहा कि नाविक के प्रयास से हम लोगों की जान बची है। वही मौके पर देखने वालों की भीड़ लग गई और नाविक के इस जीवन रक्षक प्रयास की सभी लोग सराहना कर रहे हैं।
3
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 28, 2025 16:17:26
Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना के नूराबाद में इंडो-इजराइल प्रोजेक्ट से सब्जी उत्पादन में क्रांति, इजरायली वैज्ञानिक आए मुरैना एंकर - मुरैना जिले के नूराबाद क्षेत्र में चल रही इंडो-इजराइल कृषि परियोजना अब सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में एक नई क्रांति ला रही है। नूराबाद स्थित सब्जी उत्कृष्टता केंद्र सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजीटेबल में हाईटेक पॉलीहाउस तकनीक से उन्नत किस्म की सब्जियों का उत्पादन किया जा रहा है, जिससे न सिर्फ जिले के किसान लाभान्वित हो रहे हैं, बल्कि यह मॉडल पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा बन रहा है। यह परियोजना भारत और इजराइल के संयुक्त सहयोग से संचालित की जा रही है, जिसमें इजरायली हॉर्टिकल्चर वैज्ञानिक यूरी रॉबस्टिन मुरैना पहुंचे उन्होंने निरीक्षण कर तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया उन्होंने हाल ही में केंद्र का दौरा कर सीडलिंग उत्पादन तकनीक और संचालन प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया। यहाँ ड्रिप इरीगेशन, पॉलीहाउस, नेट हाउस और ओपन फील्ड डेमोन्स्ट्रेशन जैसे अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग हो रहा है। इस समय केंद्र में लगभग 60,000 टमाटर व मिर्च की सीडलिंग तैयार की जा चुकी है, वहीं 20,000 शिमला मिर्च की बुवाई की जा रही है। इन सीडलिंग को किसानों में वितरित कर उन्हें आधुनिक खेती के लिए प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से किसानों को न केवल उन्नत बीज और सीडलिंग दी जा रही है, बल्कि कृषि तकनीक का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है, जिससे पारंपरिक खेती से हटकर स्मार्ट और लाभकारी कृषि की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके। इंडो-इजराइल सहयोग से बना यह हॉर्टिकल्चर सेंटर मुरैना के किसानों को आधुनिक कृषि से जोड़ने की एक सशक्त पहल है। आने वाले समय में यह प्रोजेक्ट जिले की आर्थिकी, रोजगार और खेती के स्वरूप को पूरी तरह बदल सकता है। बाइट - यूरी रॉबस्टिन,इजरायली हॉर्टिकल्चर वैज्ञानिक बाइट -अशोक कुमार मिश्रा, सीनियर हॉर्टिकल्चर डिपार्मेंट
3
Report
MVManish Vani
Jul 28, 2025 16:17:16
Jobat, Madhya Pradesh:
अलीराजपुर जिले में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के दौरान 15 दिन में दूसरी मौत, आदिवासी संगठन के प्रमुख नितेश अलावा का बड़ा बयान, सोशल मीडिया पर किया बयान जारी, मौत का जिम्मेदार आखिर कौन नितेश अलावा आदिवासी समाज संगठन प्रमुख
4
Report
HSHITESH SHARMA
Jul 28, 2025 16:17:05
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से गिरफ्तार किया है जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.वी/ओ-1 दरअसल पूरी घटना एक जुलाई 2025 की है जब भिलाई के सेक्टर 7 में रहने वाली शोभा झा ने कोतवाली भिलाई में लिखित में शिकायत दर्ज कराई की उसे अनजान नंबर से कॉल आया और अपने आप को सीबीआई और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और अज्ञात कॉलर ने शोभा झा को बताया कि लाखो ₹ के मनी लांड्रिंग के केस में उसकी संलिपितता है शोभा झा द्वारा गलत तरीके से मनी लॉन्ड्रिंग की गई है जिसके कारण उसके ऊपर आईपीसी की धारा 198,222 और 420 लगाई गई है यह सुनने के बाद शोभा परेशान हो गई अज्ञात ने शोभा को कहा की यदि वह 12 लाख 50 हजार ₹ उन्हें दे देगी तो उसे इस अपराध से मुक्त कर दिया जाएगा इतना ही नहीं अज्ञात कॉलर ने शोभा झा को लगातार 5 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट भी रखा उसकी हर करतूत पर निगरानी रखी गई इसके बाद शोभा ने अपनी जमा पूंजी और अपने गहनों को मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखकर अपने खाते से 12 लाख 50000 ₹ आरटीजीएस के माध्यम से अज्ञात कॉलर के बताए खाते पर ट्रांसफर कर दिए रकम मिलते ही अज्ञात कॉलर ने कहा कि उसके खिलाफ दर्ज किया गया अपराध को समाप्त कर दिया गया हैं लेकिन कुछ दिनों बाद शोभा झा को अपने साथ ठगी होने के एहसास हुआ और उसने फौरन भिलाई नगर कोतवाली में लिखित में शिकायत दर्ज कराई और पूरी आप बीती बताइ शोभा द्वारा दिए गए तमाम तथ्यों के आधार पर पुलिस ने टास्क टीम बनाई और जिस नंबर से फोन आया था उस नंबर को ट्रेस करते हुए यूपी के फतेहपुर पहुंची जहां किराए के मकान पर कॉल चेंजर मशीन और आधुनिक सॉफ्टवेयर के माध्यम से एक साथ 90 से 100 सिम का उपयोग कर फैजल नामक युवक यह कार्य कर रहा था जिसके बाद घेरा बंदी कर उसे पकड़ा गया उसके साथी अनस खान को भी धर दबोचा गया दोनों के पास से तीन कॉल कनवर्टर मशीन एक लैपटॉप 105 सिम और 5 मोबाइल जब किए गए हैं फिलहाल दुर्ग पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.बाइट-सत्यप्रकाश तिवारी सीएसपी भिलाई.
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Jul 28, 2025 16:16:46
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग् - नरसिंहपुर शाम ढलते ही जिले में शुरू हुई भारी बारिश आधा घण्टे में ही सड़के बारिस के पानी से लबालब भराई दुकानों के अंदर भरा बारिस का पानी तेज हवाओं के साथ बड़ी जमकर बरस रहे बदरा हवा चलने की वजह से कई जगह की बिजली भी गुल है , जिले में लगभग एक घण्टे से चल रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त ,
0
Report
HGHarish Gupta
Jul 28, 2025 16:16:37
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर - पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक कर रहा है, वहीं कुछ लोग अब भी साइबर जालसाजों का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला छतरपुर के बकस्वाहा थाना क्षेत्र के ग्राम बेरखेरी से सामने आया है, जहां युवक देवेंद्र अहिरवार यूपीआई स्कैनर के जरिए 76,988 रुपये की ठगी का शिकार हो गया।,पीड़ित ने बताया कि एक अनजान व्यक्ति ने पहले ₹45,000 की मदद का झांसा देकर उसके खाते की जानकारी ली और फिर धीरे-धीरे कर कुल ₹76,988 की राशि स्कैनर के माध्यम से ट्रांसफर कर ली। जब उसने आरोपी से संपर्क किया, तो आरोपी ने धमकी दी और फिर अन्य स्कैनर भेजकर पैसे डालने का दबाव बनाया।पीड़ित ने तत्काल बकस्वाहा थाना पहुंचकर थाना को शिकायत सौंपी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ,साइबर सेल की मदद से कार्रवाई की और पीड़ित की राशि वापिस दिलाने में सफलता हासिल की। बाईट-सुनीता बिदुआ ,-थाना प्रभारी बाईट-देवेन्द्र अहिरवार -पीडित
0
Report
SMSarfaraj Musa
Jul 28, 2025 16:16:30
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
सांगली ब्रेकिंग Sng_nag_issue शिराळयाच्या नागपंचमीच्या पार्श्वभूमीवर नाग संवर्धनासाठी केंद्र आणि राज्य सरकारचा मोठा निर्णय. नागपंचमीच्या पूर्व संध्याले 21 शिराळकरांना नाग पकडण्यासाठी दिली परवानगी केंद्राच्या वन मंत्रालय व वन्यजीव विभागाकडुन देण्यात आली परवानगी.. शैक्षणिक अभ्यास व सर्प संवर्धन विषयी पारंपारिक प्रसार करण्याकामी देण्यात आली परवानगी 27 जुलै 31 जुलै पर्यंत नाग पकडून त्याचा उपयोग शैक्षणिक अभ्याससाठी आणि प्रसार प्रचारासाठी करण्याचे निर्देश. मनोरंजन,खेळ,मिरवणूक आणि व्यवसायिक कामासाठी या नागांचा उपयोग केल्यास कारवाईचाही वन विभागाचा इशारा.. मात्र उद्या शिराळा येथे सर्वोच्च न्यायालयाच्या निर्देशानुसारचं होणार नागपंचमी. सांगलीच्या वन विभागाचे वन उपसंरक्षक अधिकारी सागर गवते यांची माहिती. मात्र उद्या शिराळा येथे न्यायालयाच्या निर्देशानुसारच होणार नागपंचमी. तर केंद्र सरकारने सर्प संवर्धन प्रचार व शैक्षणिक अभ्यासाठी नाग पकडण्यासाठी दिलेल्या परवानगीचे शिराळयाचे आमदार सत्यजित देशमुख यांनी केले स्वागत. बाईट - सागर गवते - उप वनसंरक्षक - वन विभाग - सांगली. बाईट - सत्यजित देशमुख - उप वनसंरक्षक - वन विभाग - सांगली.
0
Report
PKPradeep Kumar
Jul 28, 2025 16:16:01
Sri Ganganagar, Rajasthan:
एंकर_'संविधान बचेगा तो देश बचेगा, और देश बचेगा तो लोकतंत्र बचेगा', कांग्रेस नेताओं का यह आह्वान कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली से पूर्व नई धानमंडी में सोमवार को हुई सभा में विधायक डूंगरराम गेदर ने कार्यकर्ताओं से किया। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान में बदलाव कर लोगों को जाति व धर्म के नाम पर बांटना चाहती है। कांग्रेस बाबा साहेब के बनाए संविधान को बचाने के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रही है। वक्ताओं ने राज्य की भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति, सड़क और बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधा भी नहीं मिलने पर आक्रोश जताया। इस दौरान 50 से अधिक भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सभा को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अंकुर मिगलानी, पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल सहित पूर्व विधायक और पार्टी पदाधिकारीयों ने संबोधित किया। इसके बाद रैली निकाल कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Jul 28, 2025 16:15:52
Kurustikur, Chhattisgarh:
कांकेर ब्रेकिंग। शहर के बीच युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या, बरदेभाटा वार्ड के पास दो युवकों ने चाकू से किया वार, हत्या का कारण अज्ञात, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, कोतवाली थानाक्षेत्र का मामला।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 28, 2025 16:15:45
Udaipur, Rajasthan:
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का 30 और 31 जुलाई को उदयपुर जिले के आदिवासी अंचल कोटड़ा क्षेत्र में प्रवास प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर कोटड़ा में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। जिला कलक्टर नमित मेहता ने आज दोपहर बाद कोटड़ा पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल बागड़े 30 जुलाई को अपराह्न 3.40 बजे हेलीकॉप्टर से कोटड़ा पहुंचेंगे। वहां बिलपन में आयोजित जनजाति समूहों से संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। अगले दिन 31 जुलाई को सुबह 8.50 बजे एकलव्य मॉडल रेजीडेंसी स्कूल कोटड़ा के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। साथ ही चिकित्सा शिविर का अवलोकन करेंगे। राज्यपाल बागड़े बालिका छात्रावास का निरीक्षण कर छात्राओं से संवाद भी करेंगे। दोपहर 2.15 बजे वे उदयपुर के मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर शाम 4 बजे डबोक एयरपोर्ट से विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
0
Report
WMWaqar Manzoor
Jul 28, 2025 16:15:33
Ganderbal, :
In a Post on X Kashmir Zone Police Said "Op Mahadev: The identification of the neutralised #terrorists is being done! Please await further details.
0
Report
HNHARENDRA NEGI
Jul 28, 2025 16:15:10
Rudraprayag, Uttarakhand:
खबर रुद्रप्रयाग रुद्रप्रयाग आपदा प्रबंधन टीम को सूचना मिली कि एक महिला नदी में चली गई है सूचना फायर सर्विस टीम को दी गई टीम रुद्रप्रयाग की तत्परता से मानसिक रूप से परेशान एक महिला को मन्दाकिनी नदी मे कूदने से बचाया गया |
0
Report
Advertisement
Back to top