Back
Sagar - खुरई में जमीनी विवाद को लेकर परिवारों के बीच हुई मारपीट
Khurai, Madhya Pradesh
खुरई ग्रामीण थाना क्षेत्र के कुलवाई गांव में जमीनी विवाद को लेकर परिवार के दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों से चार लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0607ZRJ_PRTP_AAYO_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : राजसी ठाठ से निकली ठाकुर श्री मुरलीधरजी की बारात, भक्तिभाव से सम्पन्न हुआ तुलसी विवाह
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के श्री मुरलीधर मंदिर से भगवान ठाकुर श्री मुरलीधरजी की बारात राजसी ठाठ-बाट के साथ निकाली गई। ठाकुरजी बग्घी पर सवार होकर तुलसी विवाह के लिए रवाना हुए। बारात में बैंड-बाजों पर भक्त भावविभोर होकर नाचते-गाते चल रहे थे। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सामुदायिक भवन तक पहुंची। वहां भक्त उमा साल्वी द्वारा विधिपूर्वक विवाह सम्पन्न कराया गया। श्रद्धालुओं का पारंपरिक रूप से स्वागत हुआ। विवाह के बाद ठाकुरजी तुलसी संग पुनः मंदिर लौटे। यह आयोजन भक्ति, परंपरा और उल्लास का सुंदर समागम रहा।
0
Share
Report
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर जिले के कौलारी थाना पुलिस ने नाबालिग से गैंगरेप के मामले में तेजी से कार्रवाई की है। महज तीन दिन में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
सैपऊ सीओ अनूप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी गुलजारी उर्फ गुंजारीलाल जाटव, आकाश कुमार जाटव और रवि कुमार जाटव। ये सभी ईटकी गांव के निवासी हैं।
पीड़िता के परिजनों ने 1 जुलाई 2025 को कौलारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत एफआईआर दर्ज की।
मामला बीएनएस की संबंधित धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया। यह दर्शाता है कि पुलिस ने पीड़िता के अधिकारों की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
byt 1 अनूप कुमार सीओ सैंपऊ
0
Share
Report
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0607ZRJ_PRTP_TEMPLE_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : मंदिर से दान पात्र चुराया, फिर लौटाया भी और चोर ने अपनी और से भी चढ़ा दिए 5100 रुपए
एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी के सिद्धेश्वर बालाजी मंदिर में कुछ ऐसा हुआ, जिसने श्रद्धालुओं से लेकर समिति तक सबको हैरानी में डाल दिया। चार दिन पहले मंदिर से रहस्यमयी ढंग से चोरी हुआ दानपात्र शनिवार को उसी स्थान पर दीपक के साथ मिला, जहां से गायब हुआ था। फर्क बस इतना था कि इस बार उस पोटली में चोरी की रकम के साथ 5100 रुपये अतिरिक्त भी थे, जो लाल कपड़े में बांधकर भगवान के चरणों में चढ़ाए गए थे। इस पूरी घटना ने इलाके में आस्था और आत्मग्लानि की चर्चा छेड़ दी है।
गौरतलब है कि चार दिन पहले सिद्धेश्वर बालाजी मंदिर से दानपात्र चोरी हो गया था। पुजारी ओमप्रकाश जावरी ने छोटीसादड़ी थाने में शिकायत दी थी। घटना से मंदिर समिति और श्रद्धालुओं में रोष था। लेकिन शनिवार सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बालाजी की मूर्ति के सामने दीपक जल रहा है और पास में लाल कपड़े में बंधी पोटली रखी है। समिति के सदस्यों को बुलाया गया और पोटली खोली गई तो उसमें 19,135 रुपये की वही चुराई गई राशि मिली। इसके साथ ही कागज में लिपटे 5100 रुपये और थे, मानो चोर ने भगवान के सामने क्षमा याचना करते हुए दान अर्पित किया हो। घटना की खबर फैलते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। सेवानिवृत्त शिक्षक मनोहर सिंह चौहान, अधिवक्ता प्रकाश चंद्र साहू, भेरूलाल थनेरा, तेजपाल गोदावत सहित कई स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंचे और इस घटना को बालाजी की कृपा और चोर की अंतरात्मा की जागृति बताया। पुजारी ओमप्रकाश का कहना है कि जो लौटा है, वह केवल पैसा नहीं, बल्कि भगवान के दरबार में श्रद्धा और आत्मग्लानि का प्रतीक है। श्रद्धालु इसे चमत्कार मान रहे हैं।
0
Share
Report
Ranchi, Jharkhand:
,
झारखंड सीआईडी साइबर सेल द्वारा किया गया खुलासा,
मामले में रांची से 07 साइबर अपराधियों को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित होटल से किया गया गिरफ्तार,
चाइनीज साइबर फ्रॉड के साथ जुड़े हुए थे तार..चाइनीज साइबर फ्रॉड के द्वारा इन्वेस्टमेंट फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी को अंजाम दिया जाता था।
सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच ने एक साथ सात साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया
साइबर अपराधियो के पास से 12 मोबाइल ,11 लैपटॉप ,14 एटीएम ,चेक बुक के साथ वाट्सअप और टेलीग्राम के 60 से अधिक चैट बरामद किए गए है।
चाइनीज साइबर अपराधियों और भारतीयों एजेंटों की मिलीभगत का बड़ा खुलासा।
देश के विभिन्न राज्यों के करीब 60 बैंक खातों की मिली जानकारी।
डिजिटल अरेस्ट और इन्वेस्टमेंट फ्रॉड के जरिए लोगो को ठगा जाता था।
इन भारतीय एजेंट को चाइनीज साइबर अपराधियों द्वारा प्रति फ़फ्रॉड पर डेढ़ से दो परसेंट का कमीशन दिया जाता था।
इन भारतीय एजेंट्स को म्यूल बैंक अकाउंट के इंतजाम की दी गई थी जिम्मेवारी।
भारतीय करेंसी को विदेश भेजें से पहले क्रिप्टो करेंसी में बदला जाता था।
0
Share
Report
Godda, Jharkhand:
गोड्डा में दहेज के लिए मात्र एक माह पहले की विवाहिता को जला कर मार देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बिहारी गांव की है।
महगामा के एसडीपीओ चन्द्रशेखर आजाद ने फोन पर बताया कि
मायका पक्ष के आरोप के बाद पुलिस ने पति मनीष मंडल और ससुर युगल मंडल को गिरफ्तार कर लिया है।
इसे लेकर ठाकुरगंगटी थाना में कांड संख्या 24/25 दर्ज कराई गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार
मृतका अनिषा कुमारी पिता किशन मंडल का मायके महागामा थाना क्षेत्र के कुसमी गांव है। उनकी शादी हिंदू रीति रिवाज से ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बिहारी गांव निवासी मनीष मंडल पिता युगल मंडल से 24 मई 2025 को हुई थी। पति पत्नी को बेहद प्रताड़ित और मारपीट करता था शादी के बाद दहेज के साथ-साथ नगदी का भी मांग कर रहा था। मामले में मृतका के भाई ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले तीन दिनों से बहनोई के मोबाइल पर फोन कर बहन से बात कराने की बात कहने पर पहले दहेज का समान देने की बात करता था और बात नहीं कराता था उसी के दौरान देर शाम आग से जलाकर जान मार देने की सूचना उसे गांव के आसपास के लोगों से मिली।
बाइट मृतका का भाई
0
Share
Report
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद में सावन माह की कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने खुद कावड़ मार्ग का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और हर विभाग को समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। खास बात यह रही कि जिलाधिकारी ने खुद कावड़ मार्ग पर लगने वाली खाने-पीने की दुकानों और स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि ज़्यादातर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, हालांकि कुछ जगहों पर सड़क में कमी देखी गई है, जिसे संबंधित विभाग को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर और खंभों को प्लास्टिक शीट से ढकने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग को रेबीज इंजेक्शन और प्राथमिक उपचार की दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।
इस बार प्रशासन का खास ध्यान कावड़ मार्ग पर मौजूद दुकानों, ठेली वालों और स्ट्रीट वेंडर्स की पहचान पर है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कावड़ मार्ग पर सामान बेचने वाले हर व्यक्ति को पहचान पत्र (आई कार्ड) जारी किया जाएगा। साथ ही, दुकानों पर नेम प्लेट और रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य होगा, जिससे कावड़ यात्रियों को यह पता चल सके कि वह किससे सामान खरीद रहे हैं और उसकी कीमत क्या है।
खुद जिलाधिकारी ने खाने-पीने की दुकानों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, दर तय करने और पहचान पत्र की स्थिति को जांचा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर दुकानदार के पास आई कार्ड हो और कोई भी व्यक्ति पहचान के बिना दुकान न लगाए।
खाद्य विभाग, नगर निगम और नगर पालिका को मिलकर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि कावड़ मार्ग पर व्यवस्थित और पारदर्शी व्यवस्था बनी रहे।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने साफ शब्दों में कहा – “कांवड़ मार्ग पर कोई भी दुकानदार बिना आई कार्ड और रेट लिस्ट के नहीं मिलेगा। कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था अनिवार्य है।”
यानी इस बार सिर्फ श्रद्धा और भक्ति नहीं, प्रशासनिक व्यवस्था भी कावड़ यात्रा का अहम हिस्सा बन चुकी है – जहां हर कदम पर सतर्कता और व्यवस्था दोनों साथ-साथ चलेंगी।
बाइट दीपक मीणा जिलाधिकारी गाजियाबाद
शॉट्स
0
Share
Report
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव
इमाम हुसैन की याद में दहकते अंगारों पर मातम।
उन्नाव में अक़ीदत मांदो ने किया आग पर मातम।
शिया समुदाय के लोगों ने या हुसैन की सदाओं के बीच किया मातम।
कर्बला की जंग में इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में किया जाता है मातम।
शनिवार देर रात मोहर्रम की 9 वी तारीख क़ो किया मातम।
उन्नाव शहर स्थिति चौधराना मोहल्ला स्थित जामा मस्जिद के सामने आग पर किया मातम।
0
Share
Report
Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग.... AAROP
स्थान...गरियाबंद
एंकर...गरियाबंद जिला पंचायत पर पंचायत सचिव तबादला प्रभार आदेश निकालने में जमकर मनमानी का आरोप लग रहा है।देवभोग के कदलीमूड़ा पंचायत में जिस देवानंद बीसी के पोस्टिंग आदेश निकाले गए वह इसी पंचायत का मूल निवासी है।तीन साल पहले भारी अनियमितता की शिकायत पर उसे गृह पंचायत से दूसरे पंचायत तबादला किया गया था।आदेश के बाद ग्रामीण और पंच लगातार इसका विरोध कर रहे हैं।इतना ही नहीं दौर पर आए जिला पंचायत सीईओ का पंच पांव तक पकड़ निवेदन करते दिखे।पिछले पांच साल जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे जिप सदस्य संजय नेताम ने आदेश जारी करने में मनमानी का आरोप लगाया है।आरोप है कि सिंगल सिंगल आदेशों में पिछले एक माह में 40 से ज्यादा पंचायत सचिव का आदेश निकाला गया,जिसमें 20 आदेशों में मनमानी झलक रही है।एक एक पंचायत तो ऐसे है जहां पहले पोस्टिंग की गई,माह भर पहले दूसरे की पोस्टिंग कर दी गई।संजय नेताम ने मनमाने निकले आदेश को समीक्षा की मांग कलेक्टर से कर रहे।हालाकि जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम ने आरोपों को सिरे से खारिज कर पंचायत में चलने वाले योजना के सफल क्रियान्वयन और प्रशासनिक कसावट के लिए इसकी जरूरत बताया।
बाईट 1... कल्याण सिंह,उपसरपंच कदली मूड़ा पंचायत
बाइट 2...संजय नेताम,जिला पंचायत सदस्य(दाढ़ी वाला)
बाइट 3...जी आर मरकाम,सीईओ जिला पंचायत गरियाबंद( हाफ शर्ट पहने हुए)
0
Share
Report
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्थानीय पत्रकार आशीष मित्तल,अरविंद चौहान जी मीडिया सवाईमाधोपुर
जिला-सवाईमाधोपुर
विधानसभा-बामनवास
लोकेशन-बौंली
स्थानीय पत्रकार -आशीष मित्तल
9414552090
बौंली,सवाईमाधोपुर
एंकर- उपखंड क्षेत्र बौंली में झमाझम बारिश का दौर जारी है। विगत 24 घंटो में बौली तहसील कार्यालय पर 130 एमएम बारिश दर्ज की गई। लगातार बारिश के चलते बौली थाना टापू सा नजर आया। दरअसल थाने में ड्रेनेज सिस्टम माकूल नहीं होने के चलते हर वर्ष जल भराव की समस्या होती है।इस वर्ष भी मानसून की पहली बारिश में ही बौली थाना जलमग्न नजर आया।मसलन परिवादी व थाना स्टाफ को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि एसएचओ राधारमण गुप्ता के नेतृत्व में थाने में रिनोवेशन कार्य करवाए गए थे। लेकिन ड्रेनेज सिस्टम प्रॉपर नहीं होने के चलते जल भराव की समस्या लगातार बनी हुई है।बारिश के चलते जलाशयों में भी पानी की आवक बढी है।एक जून से अब तक तहसील कार्यालय पर 386 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।
0
Share
Report
Sirohi, Rajasthan:
Exclusive
सिरोही
जामोतरा गांव में चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में भारी आक्रोश
भारी संख्या में महिला पुरुषों ने जताया आक्रोश
पिछले चार दिन में हुई तीन चोरी की वारदाते
चोरों ने सरपंच के कारखाने को बनाया निशाना
तो आज सुने मकानों मारी सेंध
ग्रामीणों ने बरलूट पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग
0
Share
Report