Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sagar470117

Sagar - खुरई में जमीनी विवाद को लेकर परिवारों के बीच हुई मारपीट

Apr 30, 2025 07:58:38
Khurai, Madhya Pradesh
खुरई ग्रामीण थाना क्षेत्र के कुलवाई गांव में जमीनी विवाद को लेकर परिवार के दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों से चार लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRikeshwar Rana
Dec 06, 2025 10:33:05
Dantewada, Chhattisgarh:गीडम में शिव महापुराण कथा की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। जिले में पहली बार प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण का वाचन करेंगे। 7 से 13 दिसंबर तक हारम मंडी चौक के पास विशाल आयोजन रखा गया है। आज भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसके साथ ही महापुराण कथा की विधिवत शुरुआत होगी। पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचनों में देशभर से लाखों श्रद्धालु उमड़ते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आयोजन के लिए करीब 25 एकड़ भूमि کا चयन किया गया है, जहां विशाल डोम तैयार किया जा रहा है। दंतेवाड़ा में होने वाला यह आयोजन धार्मिक आस्था, संस्कृति और जनसमूह की भव्यता का एक बड़ा केंद्र बनने जा रहा है。
0
comment0
Report
PPPritam Pandey
Dec 06, 2025 10:32:52
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Dec 06, 2025 10:32:48
Srinagar, :श्रीनगर के अस्पताल के वॉशरूम के टॉयलेट में एक नवजात लड़के का शव मिला, जिससे अस्पताल परिसर में सदमा और चिंता फैल गई। श्रीनगर, 6 दिसंबर, श्रीनगर के सौरा इलाके में एक अस्पताल के वॉशरूम के टॉयलेट में एक नवजात लड़के का शव मिला, जिससे अस्पताल परिसर में सदमा और चिंता फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि शव एक भर्ती मरीज़ के अटेंडेंट को कमोड के अंदर मिला, जिसने तुरंत अस्पताल अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इस गंभीर घटना के बारे में पुलिस को बताया। इलाज करने वाले डॉक्टरों द्वारा किए गए शुरुआती मेडिकल जांच के अनुसार, बच्चा लगभग छह से सात महीने का लग रहा था। अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच से घटना के सही हालात का पता चलेगा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई शुरू की। मौत का कारण और अन्य ज़रूरी जानकारी का पता लगाने के लिए शव को मेडिको-लीगल फॉर्मेलिटीज़ के लिए कब्जे में ले लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि जांच के तहत अस्पताल परिसर के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी ताकि यह पता चल सके कि बच्चे का शव वॉशरूम में कैसे पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या यह मामला जन्म छिपाने या अवैध गर्भपात से जुड़ा है। आगे की जांच जारी है और अधिकारियों ने बताया कि मेडिको-लीगल प्रक्रिया पूरी होने के बाद और जानकारी सामने आएगी।
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Dec 06, 2025 10:32:03
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 06, 2025 10:31:53
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर जिले के सीपत क्षेत्र में हाथियों का आतंक एक बार फिर लौट आया है, जहां कटघोरा वनमंडल से भटककर आया एक किशोर हाथी सोंठी वन क्षेत्र होते हुए खोंधरा, कारीछापर और ठरकपुर मार्ग से भरुवाडीह जंगल तक पहुंच गया तथा आते ही उसने ग्रामीण इलाकों में दहशत फैला दी। शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे भरुवाडीह की रहने वाली संत बाई ऊईके उस समय घायल हो गईं जब जलाऊ लकड़ी लेने जंगल गईं और हाथी ने उन पर अचानक हमला कर दिया, जिससे उनकी कमर सहित शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं, जिनका इलाज वन विभाग द्वारा कराया गया। हाथी के प्रजनन काल में झुंड से बिछड़ने के चलते इस क्षेत्र में भटककर पहुंचने की जानकारी डिप्टी रेंजर लक्ष्मीकांत गढ़ेवाल ने दी, वहीं उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए ठरकपुर और भरुवाडीह जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। उधर हाथी के गांव में घुसने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों ने बताया कि भटके हाथी ने एक प्लॉट की फेंसिंग तोड़ दी और कई खेतों की फसलें बर्बाद कर दीं तथा गांव के आसपास कई स्थानों पर उसके पगचिह्न मिले हैं। स्थिति को देखते हुए भरुवाडीह प्राथमिक शाला के सुबह पाली के बच्चों की छुट्टी कर दी गई और गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा मुनियादी कार्य व निगरानी जारी है....
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Dec 06, 2025 10:31:18
Dhamtari, Chhattisgarh:धमतरी में दो बाइकों की आमने सामने टक्कर से एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई… वहीं दूसरी बाइक पर सवार महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं… बताया गया है कोटगांव निवासी हेमंत नेताम जो पेशे से शिक्षक थे शोक कार्यक्रम में सम्मिलित होने संबलपुर मोटरसाइकिल से गए हुए थे… जो वापस लौटते समय गागरा पुल के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक से उनकी बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई… टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि हेमंत नेताम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई… वहीं दूसरी बाइक पर सवार महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार शहर के निजी अस्पतालों में जारी है… बहरहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 06, 2025 10:31:03
Noida, Uttar Pradesh:बीजेपी के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे को पलीता लगा रहे तीन प्रोफेसर सहित एक स्कूल टीचर पर हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कसा कड़ा शिकंजा। हरियाणा के जींद स्थिति यूनिवर्सिटी में तीन प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में हरियाणा की महिला आयोग की चेयर पर्सन रेनू भाटिया ने एक्शन लेते हुए तीनों प्रोफेसर को तुरंत टर्मिनेट करने के साथ-साथ उनके खिलाफ एफआईआर करने के आदेश दिए हैं। एक दूसरे मामले में फतेहाबाद के एक स्कूल द्वारा एक छात्रा के बाल पकड़ कर मारपीट करने और कपड़े फाड़ने के मामले में भी महिला आयोग ने टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ-सा द स्कूल की मान्यता चेक करने के आदेश दिए हैं। तो वहीं तीसरा मामला हरियाणा के जिले गुरुग्राम से सामने आया है जहां पर एक बेटी ने अपने ही माता-पिता के खिलाफ पुलिस और महिला आयोग में शिकायत देकर अपनी शादी रोकवाने की मांग की लड़की का आरोप है कि उसके माता-पिता उसकी गैर मर्जी के अरेंज मैरिज करना चाहते हैं। जबकि वह लव मैरिज करना चाहती है। इस मामले में भी हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से लड़की को सेफ हाउस भिजवा दिया है। फिलहाल इस मामले में चेयरपर्सन और भाटिया ने कहा कि हालांकि बालिक युवा और युवतियों को कानून में उनके मनपसंद जीवनसाथी चुनने का अधिकार है लेकिन इस मामले में भी लड़की को अपने माता-पिता को पहले बता देना चाहिए था जब शादी की तारीख नजदीक आ गई तब इस मामले में लड़की ने खुलासा किया और अपने शादी के बारे में बात की जिससे न केवल लड़की के परिवार बल्कि लड़के के परिवार दोनों को समाज में बेइज्जती का सामना करना पड़ा है उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों से लगातार उनके सामने आते रहते हैं इस मामलों में न केवल लड़की लड़के बल्कि उनके माता-पिता की काउंसलिंग की भी जरूरत होती है।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Dec 06, 2025 10:30:49
Narsinghpur, Madhya Pradesh:होमगार्ड के 79 स्थापना दिवस एवं सिविल डिफेंस के 63 वे स्थापना दिवस पर नरसिंहपुर के होमगार्ड कार्यालय स्थित ग्राउंड में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत में परेड की सलामी ली एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा police अधीक्षक डॉ ऋषिकेश मीणा द्वारा परेड की सलामी के बाद संदेश का वाचन किया गया एवं होमगार्ड के जवानों एवं सिविल डिफेन्स के वॉलिंटियर्स द्वारा बीते सालों में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया स्थापना दिवस की इस आयोजन में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई एवं योग के महत्व को योग क्रिया के माध्यम से प्रदर्शित किया गया
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 06, 2025 10:30:32
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 06, 2025 10:27:10
Jaipur, Rajasthan:इंडिगो फ्लाइट्स रद्द, रेलवे देगा राहत! - रेलवे प्रशासन हवाई यात्रियों की सुविधा के लिए चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेनें - जयपुर से मुम्बई रूट पर 2 ट्रेनें चलेंगी, एक ट्रेन अहमदाबाद रूट के लिए चलेगी जयपुर। इंडिगो की हवाई सेवाओं के रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस बीच रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की बात कही है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने हवाई सेवाओं से प्रभावित यात्र यात्रियों को राहत पहुंचाई है। जयपुर से 3 स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी। गौरतलब है कि इंडिगो की फ्लाइट्स का संचालन देशभर में गड़बड़ाया हुआ है। जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को आने और जाने वाली करीब 45 फ्लाइट रद्द हुई थी। वहीं शनिवार को भी करीब 26 फ्लाइट्स का संचालन रद्द किया गया है। हवाई सेवाओं से जाने वाले यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने राहत देने का प्रयास किया है। अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 3 स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी। ये ट्रेनें दुर्गापुरा (जयपुर) से बान्द्रा टर्मिनस, हिसार से खडकी के बीच और दिल्ली सराय से साबरमती के बीच संचालित की जाएंगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि तीनों ट्रेनों के जरिए यात्रियों को मुम्बई और अहमदाबाद में उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कवायद की जा रही है। जयपुर होकर चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेनें - 09729 दुर्गापुरा (जयपुर)-बान्द्रा टर्मिनस 7 दिसंबर को दोपहर 12.25 बजे चलेगी - 09730 बान्द्रा टर्मिनस-दुर्गापुरा (जयपुर) 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे चलेगी - 04725 हिसार-खडकी(मुंबई उपनगरीय) स्पेशल 7 दिसंबर को सुबह 5.50 बजे चलेगी - दोपहर 12.40 बजे जयपुर आकर 1 बजे खडकी के लिए रवाना होगी - 04726 खडकी-हिसार 8 दिसंबर को शाम 5 बजे चलेगी - मंगलवार दोपहर 2.40 बजे जयपुर आकर 2.50 बजे हिसार जाएगी - 04062 दिल्ली सराय-साबरमती आज सुबह 8:10 बजे हुई थी रवाना - दोपहर 2:15 बजे जयपुर आकर 2:25 बजे हुई साबरमती के लिए रवाना - 04061 साबरमती-दिल्ली सराय 7 दिसंबर को सुबह 5:30 बजे चलेगी - रविवार दोपहर 3:45 बजे जयपुर आकर 3:55 बजे जयपुर से जाएगी दिल्ली सराय फिलहाल केवल एक-एक ट्रिप चलेंगी उत्तर-पश्चिम रेलवे की इन तीनों ट्रेनों की फिलहाल केवल एक-एक ट्रिप ही संचालित की जा रही है। लेकिन यदि आगामी दिनों में फ्लाइट्स का यह संकट इसी तरह बरकरार रहता है, तो रेलवे प्रशासन कुछ अन्य शहरों के लिए भी स्पेशल ट्रेन संचालित कर सकता है। जिससे हवाई यात्रा से परेशान यात्री अपने गंतव्य तक ट्रेनों के जरिए सुगमता से पहुंच सकें।
17
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Dec 06, 2025 10:26:55
Barmer, Rajasthan:गुड़ामालानी में प्रशासन बनाम जनप्रतिनिधि: SDM दफ़्तर के बाहर लोकतंत्र का मंच नहीं, अखाड़ा सज गया गुड़ामालानी SDM कार्यालय के बाहर शुक्रवार को वह नज़ारा देखने को मिला जिसे प्रशासनिक भाषा में “तनाव”, राजनीतिक भाषा में “टकराव” और किसानों की भाषा में “अब बस!” कहा जाता है। किसानों की 11 सूत्री मांगें—फसल बीमा क्लेम, लगातार बिजली कटौती, नर्मदा का बंद पानी, खेतों में बढ़ता जंगली सुअरों का आतंक—इन सबका दर्द लिए सैकड़ों किसान धरने पर बैठे थे। मगर स्थिति उस वक्त अनियंत्रित हो गई जब भाजपा के पंचायत समिति प्रधान बिजलाराम चौहान और SDM केशव कुमार मीणा आमने-सामने आ गए। प्रधान का आरोप था कि प्रशासन सिर्फ “मीठी गोली” देता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा—“कितने लेटर दिए, एक का भी जवाब नहीं आया… आप तो बस लॉलीपॉप थमाते हो।” किसानों की भीड़ में यह बात गूंजते ही माहौल और गर्म हो गया। SDM मीणा ने भी किसी अफसराना ठंडेपन से नहीं, बल्कि सीधे शब्दों में पलटवार किया—“आप प्रधान हो और आपकी नहीं चलती, तो इस्तीफा क्यों नहीं दे देते? मेरे पास जादू की छड़ी थोड़े है कि चाँद ला दूँ।” इस बयान ने पूरा दृश्य पंचायत के बजाय किसी टीवी डिबेट जैसा बना दिया। प्रधान भी चुप रहने वालों में से नहीं थे। उन्होंने समिति पर ही हमला बोल दिया—“पंचायत समिति में चमचे और एजेंट बैठे हैं। किसान कौन सुने?” इस पर SDM ने नपा-तुला जवाब फेंका—“जंगली सुअरों का आतंक रोकना आपका काम है!” इधर प्रधान भड़क उठे—“सुअर भी आप ही रोकेंगे! लेटर लिख दो कम से कम!” दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप के बीच किसानों ने आगे आकर दोनों को शांत कराया ताकि आंदोलन मुख्य मुद्दों पर रहे। किसानों ने साफ अल्टीमेटम दिया—“यह आखिरी ज्ञापन है। तीन दिन में हल नहीं निकला तो आंदोलन की आग सड़कों पर होगी।” बहस और तनाव के बीच आखिरकार SDM ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, और किसान धरना समाप्त कर लौटे। लेकिन गुड़ामालानी में जो दृश्य सामने आया, वह स्थानीय राजनीति का सच खुली किताब की तरह बता गया—जहाँ लोकतंत्र के मंदिर कहलाने वाली जगहें अब समस्याएँ सुलझाने की जगह नहीं, बल्कि जनता, जनप्रतिनिधि और प्रशासन के बीच बढ़ती दूरी का सार्वजनिक मंच बनती जा रही हैं। अब असली परीक्षा शुरू होती है—क्या तीन दिन में कोई समाधान सामने आता है या फिर गुड़ामालानी की सड़कों पर किसानों का गुस्सा प्रशासन को घुटनों पर ले आएगा? बाइट : बिजलाराम, प्रधान
74
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Dec 06, 2025 10:26:22
Bhagalpur, Bihar:एंकर - भागलपुर में बेलगाम अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहाँ एक ई रिक्शा चालक युवक की बेरहमी से पिट पीटकर हत्या कर दी गई। मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत साहेबगंज का है। सुबह सड़क किनारे लहुलुहान अवस्था में लोगों ने देखा उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी। मृतक की पहचान साहेबगंज के कमलेश यादव के बेटे 25 वर्षीय कुंदन के रूप में हुई है। घटना का कारण क्या है और किसने इस घटना को अंजाम दिया है यह स्पष्ट नहीं हो सका है हांलकि परिजनों नर पड़ोस के शंकर महतो पर शक जताया है। इधर घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच की है FSL टीम ने साक्ष्य जुटाया है पुलिस अपराधियों की खोजबीन में जुट गई है लेकिन दिनदहाड़े जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है ऐसे में कानून व्यवस्था पर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
81
comment0
Report
Advertisement
Back to top