Back
सागर में विधवा महिला ने जनपद सदस्य की कार पर पत्थरबाजी, प्रशासन पर सवाल
MDMahendra Dubey
Oct 27, 2025 23:45:22
Sagar, Madhya Pradesh
गुस्साई महिला ने मचाया कोहराम, पत्थर से तोड़ डाली जनपद सदस्य की कार...एंकर/ एमपी के सागर से बेहद हैरान करने वाली खबर है जहां एक महिला ने जमकर कोहराम मचाया कलेक्टर और जिम्मेदार अधिकारियों पर चीख चीख कर आरोप लगाए और एक जनपद सदस्य के सामने उनकी मौजूदगी में ही उनकी कार को पत्थर से तोड़ डाला, ये सारी वारदात कैमरे में कैद हुई और बेखौफ महिला कैमरे के सामने अपनी परेशानी का जिक्र करती रही। मामला सागर के जनपद कार्यालय का है जहां रोज की तरह लोगों को आवाजाही थी और इसी बीच इस जनपद के एक सदस्य राजेंद्र सिंह अपनी कार से यहां पहुंचे, राजेंद्र को देखकर यहां पहले से मौजूद एक महिला भड़क गई, उसने सबके सामने जनपद सदस्य को खरी खोटी सुनाई और गुस्से में आग बबूला महिला ने पत्थर उठाया और एक दो नहीं बल्कि कई बार करके उनकी कार को तोड़ डाला, आगे पीछे की कांच गेट के शीशे और बोनट किसी भी जगह को महिला ने सलामत नहीं रहने दिया, खास बात ये है कि ये सब न सिर्फ कार मालिक जनपद सदस्य देख रहे थे बल्कि जनपद कार्यालय और परिसर में बड़ी संख्या में लोग थे उन्होंने भी महिला को रोकने का साहस नहीं किया और महिला चीखती चिल्लाती रही और ये सब करती रही। अब सवाल ये कि आखिर ऐसा क्या था कि कोई इस महिला को रोक नहीं पा रहा था तो कहानी कुछ इस तरह निकली कि महिला की आपबीती बेहद मार्मिक है। ये महिला सागर तहसील के खडेरी गांव की रहने वाली छोटी बाई उर्फ क्रांति बाई लोधी है। चार साल पहले महिला के पति वीर सिंह लोधी का निधन हो गया, महिला का आरोप है कि उसके पति के निधन के बाद उसकी चार एकड़ जमीन पर गांव के ही रसूखदार लोगों ने कब्जा कर लिया और विधवा महिला के पास जीवन यापन के लिए कुछ नहीं बचा, कब्जा करने वाले दबंगों की प्रताड़ना के चलते महिला को अपना गाँव तक छोड़ना पड़ा और वो दूसरे गांव में रहती है। अपनी कब्जा की गई जमीन के लिए वो लगातार भटक रही है, स्थानीय स्तर से लेकर भोपाल तक सब जगह उसने गुहार लगाई लेकिन उसकी किसी ने सुनी। कई दफा सागर के कलेक्टर और एसपी से इसकी शिकायत कर चुकी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। महिला का आरोप है कि जिन लोगों ने उसकी जमीन पर कब्जा किया हुआ है उनको जनपद सदस्य राजेंद्र सिंह का संरक्षण है और जनपद सदस्य के प्रभाव ने कलेक्टर एसपी भी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। महिला क्रांति बाय के अनुसार वो कई दिनों से जनपद सदस्य की तलाश में भटक रही थी और उनसे मिलने जनपद आई थी, गुहार लगाई लेकिन जब उन्होंने नहीं सुनी तो फिर उसने वो किया जो शायद बहुत कम महिलाएं कर पाती हैं उसने पत्थर से सबके सामने बिना खौफ खाए कार को इस हाल में पहुंचा दिया। ऐसा भी नहीं है कि गुस्साई महिला तोड़फोड़ करने के बाद भाग खड़ी हुई हो बल्कि इत्मीनान से काफी देर तक वो इसी परिसर में रही और फिर वहां से चली गई। ये सब कुछ जनपद सदस्य देखते रहे लेकिन वो कुछ नहीं बोले, जब उनसे इस मामले में पूछा गया तो वो कुछ भी बोलने से बचते वहां से निकल गए। अब सवाल ये भी की जिस तरह से महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं वो अपने आप में हैरान करने वाले है, एक जिम्मेदार निर्वाचित जनप्रतिनिधि पर आरोप तो है ही साथ ही प्रशासनिक मिशनरी को भी कटघरे में खड़ा किया है। सवाल ये भी की आखिर एक विधवा महिला के साथ इस तरह का मामला हुआ है और जब वो लगातार शिकायत कर रही हे तो संबंधितों ने कोई कार्यवाही क्यों नहीं की? क्या वाकई रसूखदारों के सामने सिस्टम बौना है? और क्या ऐसे ही महिलाओं या पीड़ितों को कानून हाथ में लेना पड़ेगा तब कही जाकर जिम्मेदारों की नींद खुलेगी?बाइट/ क्रांति लोधी ( तोड़फोड़ करने वाली महिला)
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VCVikash Choudhary
FollowOct 28, 2025 02:33:480
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowOct 28, 2025 02:33:270
Report
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowOct 28, 2025 02:33:140
Report
Sultanpur, Uttar Pradesh:मऊ जिले के घोसी अंतर्गत कपरियाडीह ग्राम में उगते सूर्य को अर्घ के साथ छठ महापर्व का समापन जिसमे गाव के लोग उपस्थित रहे
0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowOct 28, 2025 02:32:31Jashpur Nagar, Chhattisgarh:ब्रेकिंग जशपुर
सीएम विष्णुदेव साय पहुँचे कुनकुरी के छठ घाट,
पत्नी कौशल्या साय के साथ पहुंचे सीएम छठ घाट,
सिर पर सूपा रखकर सीएम पहुंचे छठ घाट,
सीएम विष्णुदेव साय ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रदेश की खुशहाली की कामना।
0
Report
RKRishikesh Kumar
FollowOct 28, 2025 02:32:180
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowOct 28, 2025 02:31:500
Report
BBBindu Bhushan
FollowOct 28, 2025 02:31:250
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowOct 28, 2025 02:31:120
Report
MMManoranjan Mishra
FollowOct 28, 2025 02:30:560
Report
MMMohammad Muzammil
FollowOct 28, 2025 02:18:224
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowOct 28, 2025 02:17:440
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowOct 28, 2025 02:17:290
Report
