Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rewa486001

रीवा के कोतवाली क्षेत्र में घर से 100cc से अधिक नशीली कफ सिरप बरामद, महिला गिरफ्तार

AMAjay Mishra
Oct 15, 2025 06:05:51
Rewa, Madhya Pradesh
मामला है रीवा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का, जहां धोबिया टंकी के पास एक घर में छापा मारकर पुलिस ने 100 सीसी से ज़्यादा नशीली कफ सिरप जब्त की है। साथ ही एक महिला आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को काफी समय से इस इलाके में नशे के कारोबार की जानकारी मिल रही थी। खास बात ये है कि इस गोरखधंधे को अंजाम दे रही थी एक महिला... जो बड़ी चालाकी से इस अवैध धंधे को अंजाम दे रही थी।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 15, 2025 12:23:29
Jhansi, Uttar Pradesh:अमृत संवाद के द्वारा यात्रियों के मध्य अमृत स्टेशन योजना के तहत विकसित पुखरायाँ स्टेशन पर उच्चीकृत यात्री सुविधाओं को किया साझा रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार तथा मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत झांसी मंडल पर स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज पुखरायाँ स्टेशन पर अमृत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य यात्रियों एवं आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और यात्री सुविधाओं की बेहतरीन हेतु और यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्रम में रेलवे के प्रयासों की जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा ने पुखरायां रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षालय में संवाद किया।
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Oct 15, 2025 12:23:00
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 15, 2025 12:22:28
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद आईजीआरएस पर की गई शिकायत की जांच करने पहुंची अधिकारी के साथ की गई अभद्रता। बांट माप अधिकारी मीनू तिवारी ने मामले की सूचना उन्होंने उच्च अधिकारियों को दी। मामला की सूचना पर थानाध्यक्ष कादरी गेट, जिला पूर्ति अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच गए। नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल ने बताया कि यहां कोटे की दुकान शून्य चल रही है और वह प्रांशु गुप्ता के पास अटैच है; उनके खिलाफ लगातार घटतौली की शिकायत मिली, जिस पर जांच करने के लिए बांट माप अधिकारी आई थी। उनके द्वारा अभद्रता किए जाने के संबंध में उच्च अधिकारियों को बताया गया था। इसके लिए वह व अन्य अधिकारी आए थे; मामले को शांत कर दिया गया है, अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। थाना कादरीगेट क्षेत्र के मोहल्ला बिर्राबाग का मामला।
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Oct 15, 2025 12:22:03
Buxar, Bihar:बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक हलचल चरम पर रही। महागठबंधन के डुमरांव के माले विधायक अजीत कुशवाहा और ब्रह्मपुर के राजद विधायक शंभू नाथ यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं, डुमरांव महाराज कमल सिंह के पोते शिवांग विजय सिंह ने जनसुराज पार्टी की ओर से प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। नामांकन के दौरान सभी उम्मीदवारों के समर्थकों की भारी भीड़ अनुमण्डल कार्यालय के बाहर उमड़ी रही। इस दौरान नेताओं ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों पर जमकर निशाना साधा। ब्रह्मपुर विधायक शंभू नाथ यादव ने कहा कि ब्रह्मपुर की देव रूपी जनता तीसरी बार आशीर्वाद देने जा रही है। विकास ही मेरा धर्म और कर्म है। वहीं, डुमरांव के माले विधायक अजीत कुशवाहा ने जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि डुमरांव की धरती वीरों की धरती है। यहां की जनता धन बल से नहीं, अपने विवेक से मतदान करती है। जनता का पूरा समर्थन हमारे साथ है। इधर, जनसुराज पार्टी से नामांकन करने पहुंचे शिवांग विजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा की जनसुराज की नीति गांव-गांव तक पहुंचेगी और इस बार जनता बदलाव का फैसला करेगी। डुमरांव अनुमंडल में नामांकन के साथ ही अब चुनावी समर और तेज होता दिख रहा है। आने वाले दिनों में प्रचार-प्रसार के साथ बक्सर की राजनीति का पारा और चढ़ने की संभावना है।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 15, 2025 12:21:26
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल स्लग - भभुआ में दिनदहाड़े गोलीकांड, युवक की मौत से बवाल छावनी मोहल्ले का शेरु नामक युवक ने वार्ड 14 में युवक पर गोली मारने का आरोप, इलाज में लापरवाही और आरोपी कि गिरफ्तारी की मांग को लगाकर परिजनों ने एकता चौक पर किया जाम वियो - विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद भी कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। आज बुधवार की दोपहर भभुआ शहर के वार्ड नंबर 14 में उस समय सनसनी फैल गई जब छावनी मोहल्ले का रहने वाला एक युवक हाथ में कट्टा लेकर पहुंचा और एक व्यक्ति को गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल भभुआ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान भभुआ शहर के वार्ड नंबर 15 निवासी बसंत राम के पुत्र रामलाल के रूप में की गई है। वहीं गोली चलाने वाले युवक का नाम शेरु कुमार बताया जा रहा है, जो छावनी मोहल्ले का रहने वाला है और पहले ब्लॉक के सामने जूस बेचने का काम करता था। घटना के बाद आरोपी पैदल ही मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शी अमर कुमार ने बताया कि “हम अपने भैया का इलाज कराने सदर अस्पताल आए थे। इसी दौरान वार्ड नंबर 14 में शेरु नाम के लड़के ने मेरे भैया को कट्टा से गोली मार दी। हम पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग उसे पकड़ने के लिए दौड़ रहे थे, लेकिन वह भाग निकला।” वहीं मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल के चिकित्सकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि डॉक्टरों ने घायल को समय पर इलाज नहीं दिया और हाथ तक नहीं लगाया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एकता चौक पर शव रखकर जाम कर दिया। परिजनों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शहर के मुख्य मार्ग पर लगे इस जाम से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच चल रही है。
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Oct 15, 2025 12:20:36
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Oct 15, 2025 12:20:02
Ranchi, Jharkhand:कुर्मी महतो समाज आज अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए असंवैधानिक तरीके से खुद को आदिवासी बताने का प्रयास कर रहा है, जिसका समूचा आदिवासी समाज कड़ा विरोध करता है। इसी विरोध के तहत “आदिवासी हुंकार महा रैली” का आयोजन किया गया है, जिसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे। हम भारत सरकार, झारखंड सरकार और जन-प्रतिनिधियों से कहना चाहते हैं कि झारखंड की सामाजिक समरसता और शांतिपूर्ण वातावरण को भंग करने का प्रयास न किया जाए। यदि किसी वर्ग को आदिवासी दर्जे की मांग करनी है, तो इसके लिए वर्ष 1965 में गठित समिति द्वारा निर्धारित पाँच मापदंड हैं, जिनके आधार पर ही यह तय होता है कि कौन आदिवासी कहलाने योग्य है। राज्य स्तर पर टीआरआई और राष्ट्रीय स्तर पर एनटीआरआई ने भी स्पष्ट किया है कि आदिवासी समुदाय की पहचान संकुचित जीवन शैली, भौगोलिक स्थिति, आदिम स्वरूप, विशिष्ट संस्कृति और परंपरा से होती है। आदिवासी समाज मुख्यतः पहाड़ी और वन क्षेत्रों में रहता है, जहाँ परिवहन की सुविधा सीमित है, उनकी बोली-भाषा, रहन-सहन और संस्कृति उन्हें विशिष्ट बनाती है। जबकि कुर्मी समाज में ऐसे लक्षण नहीं पाए जाते; उनका इतिहास बताता है कि उनके पुरखों ने स्वयं को क्षत्रिय या अन्य वर्ण व्यवस्था में शामिल बताया था, और उनकी भाषा इंडो-आर्यन समूह की है, जो मगही व कुर्माली से मिलती-जुलती है। इसलिए ऐतिहासिक और सामाजिक रूप से यह सिद्ध है कि वे आदिवासी वर्ग में नहीं आते। झारखंड का मूलवासी आदिवासी समाज अनादिकाल से अपने अस्तित्व, पहचान और अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करता आया है और आगे भी करता रहेगा।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 15, 2025 12:19:32
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है।इसी क्रम में आज बेगूसराय मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज प्रत्याशी डॉ अरुण सिंह ने बुधवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बेगूसराय अनुमंडल कार्यालय पहुँचकर नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस नामांकन के दौरान अनुमंडल के बाहर समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी और नारेबाजी के साथ माहौल चुनावी रंग में रंग गया। हालांकि इस मौके पर जन सुराग के कार्यकर्ता में काफी खुशी देखने को मिला। वही जन सुराज के प्रत्याशी डॉ अरुण सिंह ने कहा कि आज हम अपना नामांकन पर्चा दाखिल किए हैं। उन्होंने बताया है कि बिहार में बदलाव की बहार बह रही है। उन्होंने कहा कि बेगूसराय के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर लूट कट की गई है। उन्होंने कहा कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में दो बाहुबली से हम लोगों को कोई टक्कर नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता का प्यार काफी मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में मिल रही है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अगर हम मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से जीत कर जाते हैं। तो उसे इलाके में अच्छे तरीके से मेडिकल अस्पताल खोलेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा है कि इस इलाके में रोजगार एवं शिक्षा पर मेरा काफी फोकस रहेगी। बाइट डॉ अरुण कुमार जनसुराग प्रत्याशी मटिहानी विधानसभा क्षेत्र
3
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Oct 15, 2025 12:17:56
0
comment0
Report
KAKHURSHEED AALAM
Oct 15, 2025 12:17:38
Kulgam, :Kulgam Police Attaches Property of Detained Drug Peddler/Supplier under NDPS Act Kulgam, October 15: In a major action against drug trafficking, Kulgam Police today attached property belonging to Ghulam Rasool Dar, son of Late Abdul Rehman Dar, resident of Vidoe Mishipora, PS Qaimoh, under the provisions of Section 68-F of the Narcotic Drugs and Psychotropic Substances (NDPS) Act, 1985. The said accused is involved in case FIR No. 62/2021 U/S 8/15-29 NDPS Act of Police Station Qaimoh, in which 520 kilograms of poppy straw were recovered. He is already detained under the Prevention of Illicit Trafficking in NDPS Act (PIT-NDPS) and is presently lodged at Central Jail Kot Bhalwal, Jammu. The attached property, having a market value of about ₹61 lakh, has been identified as illegally acquired from the proceeds of narcotics trafficking. The attachment order was executed by a police team in the presence of local residents and executive magistrate. following a detailed investigation conducted by Police Station Qaimoh. This action forms part of the ongoing drive of Kulgam Police against drug trafficking, aimed at dismantling the narcotics network and curbing its sources of financing in the district. SSP Kulgam, Shri Anayat Ali Choudhary (IPS), said that Kulgam Police is committed to completely eradicating the menace of drugs from society. He stated that strict action will continue against all individuals involved in drug trafficking, including the attachment of properties acquired through proceeds of narcotics, to effectively break the drug supply chain and protect the youth from its harmful effects. Locals of the area appreciated the efforts of Kulgam Police for taking strong action against drug peddlers and safeguarding the community from the menace of drugs. Kulgam Police has appealed to the general public to cooperate and share information regarding drug peddlers or related activities, assuring that the identity of informants will be kept confidential.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top