Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ratlam457001

रतलाम के रोला गांव में ब्रेजा कार दुर्घटना, ड्रग्स तस्करी शक पर फरार आरोपी

CSChandrashekhar Solanki
Nov 10, 2025 01:17:38
Ratlam, Madhya Pradesh
रतलाम जिले के रोला गांव में देर रात अचानक अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि गांव से गुजर रहे मार्ग पर एक तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा होते ही ग्रामीण कार सवारों की मदद के लिए दौड़ पड़े, लेकिन तभी कार में सवार लोगों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रिंगनोद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इसके साथ ही नीमच क्राइम ब्रांच की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। सामने आया कि जिस कार की दुर्घटना हुई, उसका पीछा नीमच क्राइम ब्रांच कर रही थी, क्योंकि उन्हें सूचना मिली थी कि इस वाहन से मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने मौके से दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है, जिसमें से डोडाचूरा बरामद हुआ है। फिलहाल आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ग्रामीणों से फायरिंग की घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है, ताकि आरोपियों तक जल्द पहुंचा जा सके। यह घटना गांव में देर रात सनसनी फैलाने वाली साबित हुई।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DCDILIP CHOUDHARY
Nov 10, 2025 03:02:40
Dudu, Rajasthan:जयपुर ज़िले के फागी में बजरी माफिया हुए बेलगाम, मासी नदी में अवैध बजरी खनन शुरू, नदी से रोज निकाल रहे है बजरी के 50 डंपर। फागी थाना से महज़ 15 किलोमीटर दूर किशोरपुरा और गोकुलपुरा गांव के पास मासी नदी में हो रहा है धड़ल्ले से अवैध बजरी का खनन। आधा दर्जन जेसीबी मशीन से नदी में हो रहा है अवैध खनन, अपराध का बढ़ता जा रहा है ग्राफ़। नदी से बजरी निकाल कर किया जा रहा है स्टॉक, हज़ारों टन बजरी का है अवैध स्टॉक। बजरी से भरे डंपर काल बनकर दौड़ते हैं जयपुर भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर, आए दिन हो रहे है हादसे। बजरी के अवैध डंपरों का लगातार ओवरलोडिंग परिवहन के चलते करोड़ों रुपये की सड़कें टूटकर बिखर रही है । बदस्तूर जारी है बजरी का अवैध परिवहन, फागी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल, आख़िर पुलिस क्यों बनी हुई है मूकदर्शक।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 10, 2025 03:02:22
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ में जहां नहाते समय गीजर की गैस से एक मासूम छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। अलigarh के थाना क्वार्सी क्षेत्र के शिवाजी पुरम, स्वर्ण जयंती नगर का है। यहां लेडी फातिमा स्कूल में छठवीं कक्षा की छात्रा मानवी बाथरूम में नहा रही थी। अचानक गीजर से निकली गैस की वजह से बाथरूम में दम घुट गया। काफी देर तक जब मानवी बाहर नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। छात्रा को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Nov 10, 2025 03:01:55
0
comment0
Report
STSharad Tak
Nov 10, 2025 03:01:01
Sirohi, Rajasthan:एंकर - पूरे प्रदेश में अब सर्दी ने दस्तक दे दी है और आने वाले दिनों में यह अपने शबाब पर होगी। पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड के आगोश में होगा, वहीं निचले इलाकों में घना कोहरा वाहनों की रफ्तार को थमता हुआ नजर आएगा। अगर माउंट आबू की बात करें तो यहां भी सर्दी ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी है। आज शहर का न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। बदलते मौसम के साथ अब माउंट आबू की फिजाओं में सर्दी का एहसास साफ झलकنے लगा है। सुबह के समय लोग चाय की थड़ियों पर सर्दी से बचने के लिए गरमागरम चाय की चुस्कियों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। अनुमान है कि आने वाले दिनों में माउंट आबू का तापमान माइनस में जा सकता है। इस बीच सर्दी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक भी माउंट आबू की ओर रुख करेंगे। हालांकि मौसम में यह बदलाव मौसमी बीमारियों के खतरे को भी बढ़ा सकता है।
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Nov 10, 2025 03:00:14
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Nov 10, 2025 02:47:30
Delhi, Delhi:दिल्ली में दमघोंटू हवा, AQI 400 के पार — सांस लेना हुआ मुश्किल! राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर ज़हर बन चुकी है। प्रदूषण का स्तर खतरनाक हद तक पहुंच गया है। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 400 के पार दर्ज किया गया है, जो “गंभीर श्रेणी” में आता है। ज़हरीली हवा ने आम लोगों की जिंदगी को बेहाल कर दिया है। दिल्लीवासियों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सुबह और शाम के वक्त सड़कों पर धुंध की मोटी परत छाई हुई है, जिससे दृश्यता भी घट गई है। कई लोग मास्क पहनने पर मजबूर हैं, वहीं डॉक्टरों ने बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर कम निकलने की सलाह दी है। स्कूल जाने वाले बच्चों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। कई स्कूलों ने प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी हैं, जबकि कुछ में आउटडोर एक्टिविटीज़ पर रोक लगा दी गई है। माता-पिता बच्चों की सेहत को लेकर खासे चिंतित हैं। सरकार ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत कई कदम उठाए हैं — निर्माण कार्यों पर रोक, पानी का छिड़काव, और सड़कों पर अतिरिक्त सफाई की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन सवाल यह है कि क्या ये कदम दिल्ली की हवा को सांस लेने लायक बना पाएंगे? फिलहाल राजधानी गैस चेंबर में तब्दील हो चुकी है और दिल्लीवासी एक बार फिर साफ हवा की आस लगाए हुए हैं।
5
comment0
Report
LBLAILESH BARGAJE
Nov 10, 2025 02:47:15
Pune, Maharashtra:येऊ घातलेल्या स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकांच्या तोंडावर "यशवंत सेना" या नव्या राजकीय पक्षाने राज्याच्या राजकारणात एन्ट्री घेतलीये..अहिल्यानगरच्या चौंडी या पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर यांच्या जन्मस्थळापासून "यशवंत सेना" या राजकीय पक्षाचे लॉंचिंग करण्यात आल...धनगर आरक्षण आणि धनगर समाजाच्या विविध प्रश्नांवर लढा देणाऱ्या सामाजिक संघटना असलेल्या यशवंत सेनेचे राजकीय पक्षात रूपांतर करण्यात आले...धगनर समाजासाठी काम करणाऱ्या "रासप"ला पर्यायी राजकीय पक्ष म्हणून "यशवंत सेना" पुढे येत असल्याने महादेव जानकर यांची राजकीय कोंडी करण्यासाठीच या राजकीय पक्षाची स्थापना झाल्याची चर्चा आहे...त्यामुळे पक्षाच्या निर्मितीमागे राज्यातील मोठे राजकीय नेतृत्व असल्याचेही बोलले जात आहे...या पक्षाच्या माध्यमातून धनगर समाजाच्या मतांचे ध्रुवीकरण होऊन नेमकी कुणाला फायदा होतो? हे येत्या काळात पाहणं महत्वाचं ठरणार आहे...यावेळी नव्या पक्षाचे AB फॉर्म पुण्यश्लोक अहिल्यादेवींच्या चरणी ठेऊन पक्षाच्या नेत्यांनी जोरदार घोषणाबाजी केली.
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top