Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ratlam457001

रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर पर धनतेरस: भक्तों की भीड़ और आस्था का संगम

CSChandrashekhar Solanki
Oct 18, 2025 02:05:19
Ratlam, Madhya Pradesh
रतलाम के प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर में आज धनतेरस की सुबह श्रद्धा और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिला। भोर से ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा, सुबह 3 बजे से भजनों की गूंज मंदिर परिसर में फैल गई। जैसे ही सुबह 5 बजे महालक्ष्मी के पट खुले, मां कुबेर के खजाने के बीच विराजमान होकर भक्तों को भव्य दर्शन देती नजर आईं। चारों ओर “जय माता दी” के जयकारे गूंजीं। इस पावन क्षण पर महाआरती हुई, जिसमें जिला कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारी भी शामिल रहे। उन्होंने कुबेर पोटली वितरण का शुभारंभ किया, जो समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं, हर कोई अपने आराध्य के दर्शन को आतुर था। दीपावली के पांच दिवसीय उत्सव के दौरान यह temple आस्था का केंद्र बन जाता है। वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार, लोग धनतेरस से पहले ही अपना धन, आभूषण और सोने-चांदी की वस्तुएं मां लक्ष्मी के चरणों में समर्पित करते हैं। मान्यता है कि इन पांच दिनों तक धन को मां के पास रखने से घर में सुख, समृद्धि और अन्न-धन की वृद्धि होती है। हर भक्त के चेहरे पर चमक और दिल में बस एक ही प्रार्थना, “हे महालक्ष्मी माता, इस दीपावली हमारे घरों में भी धन और खुशियों की वर्षा कर दो।” रत्नलाम का यह दृश्य सचमुच भक्ति, विश्वास और समृद्धि का जीवंत प्रतीक बन गया है।
11
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRupesh Kumar
Oct 18, 2025 10:18:16
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले के आमला ब्लॉक के दियामऊ गांव निवासी यादव परिवार जामसांवरी हनुमान मंदिर से लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। नागपुर नेशनल हाईवे पर मल्हारा पंखा के पास उनकी बोलेरो जीप ट्रक और बैलगाड़ी से टकराकर पलट गई। घटना में एक युवक की मौत हो गई वहीं 11 लोग घायल हुए हैं,9 गंभीर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ जब यादव परिवार बोलेरो जीप में सवार होकर जामसांवरी से पूजा-अर्चना कर गांव लौट रहा था। खम्बारा टोल प्लाजा पार करने के बाद आगे जा रही कार ने ट्रक से साइड लिया, उसी दौरान बोलेरो चालक ने भी साइड लेने की कोशिश की। लेकिन ट्रक चालक ने अचानक वाहन दूसरी लेन पर मोड़ दिया, जिससे बोलेरो जीप ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही बैलगाड़ी से टकराई और सड़क किनारे पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में बोलेरो सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि बैलगाड़ी सवार सहित 11 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद राहगीरों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Oct 18, 2025 10:17:59
Patna, Bihar:पटना में दीपावली के मौके पर आगजनी की किसी भी घटना से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने व्यापक तैयारी की है। शनिवार को लोदीपुर स्थित मुख्यालय में अग्निशमन विभाग के डीआईजी मनोज नट की अध्यक्षता में हाईलेवल मीटिंग हुई। बैठक में सभी अनुमंडल और जिला अग्निशमन पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीआईजी ने बताया कि पूरे पटना को सहूलियत के लिए चार जोन में बांटा गया है ताकि किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई हो सके। विभाग ने 45 अहम लोकेशन चिन्हित किए हैं जहां अग्निशमन की गाड़ियां तैनात रहेंगी। कुल 350 कर्मी फील्ड में रहेंगे। संकरी गलियों में वाटर मिस्ट बाइक के साथ फायरमैन लगातार गश्त करेंगे ताकि आग लगने की सूचना पर 2 से 5 मिनट के भीतर क्विक रिस्पॉन्स मिल सके। डीआईजी मनोज नट ने बताया कि सभी अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं। लोग किसी भी आपात स्थिति में डायल 101 या 112 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने अपील की कि दीपावली के दौरान लापरवाही न बरतें—घर में अधिक पटाखों का भंडारण न करें, घर के अंदर पटाखे न जलाएं, और पूजा के बाद जलती दीपक या अगरबत्ती unattended न छोड़ें। उन्होंने कहा कि आतिशबाजी करते समय पास में पानी की बाल्टी रखें और घी-तेल के दिए कपड़े या ज्वलनशील पदार्थों के पास न जलाएं। विभाग ने शहर के सभी प्रमुख इलाकों दानापुर, फुलवारी, कंकड़बाग, पटना सिटी, बाढ़, पालीगंज, मसौढ़ी और बिहटा में कंट्रोल रूम और अधिकारियों के नंबर भी जारी किए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 18, 2025 10:17:44
Noida, Uttar Pradesh:ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट की पार्किंग एरिया में लगी आग, 2 घंटे से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी। पार्किंग एरिया में रखे हुए सीपीडब्ल्यूडी के कबाड़ से लगी आग। स्थानीय लोग कई दिनों से कबाड़ को हटाने की मांग कर रहे थे लेकिन सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। घटना के बाद सीपीडब्ल्यूडी के जेई दफ्तर से चले गए। ग्राउंड फ्लोर में लगी आग ने ऊपर की दो मंजिलों को चपेट में लिया। तीन मंजिल तक सांसदों के स्टाफ क्वार्टर और उसके ऊपर सांसदों के आवास हैं ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में। दुर्घटना के दौरान सीपीडब्ल्यूडी का फायर फाइटिंग सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था। बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने फायर सिस्टम खोला तो उसमें पानी ही नहीं आया। आग लगने के कारण दो बच्चे मामूली रूप से झुलस गए।
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Oct 18, 2025 10:17:31
:JDU President G.M. Shaheen Slams NC Government Over Administrative Collapse During Bandipora Visit Janata Dal (United) Party President G.M. Shaheen, accompanied by his executive team including District President Bandipora G.M. Dar and Party Spokesperson Zahoor Ahmad, conducted an extensive tour of Bandipora, Hajin, and adjoining areas. During the visit, the delegation met several public groups, party representatives, and local leaders to assess the ground situation and listen to people’s grievances. While interacting with various delegations, Mr. Shaheen expressed deep concern over what he called “growing public resentment and administrative failure” in the region. He assured the people that the JDU would continue to stand by them and fight for their legitimate rights and long-pending developmental demands. Taking a strong dig at the present administration, Shaheen said the National Conference (NC) government has “completely collapsed on governance, accountability, and delivery” despite completing one year in office. He also took aim at NC leader Aga Ruhullah, saying, “If Aga Ruhullah had not supported the NC in Budgam, the party would have expelled him. He is misleading and deceiving people while pretending to represent their interests.” Shaheen accused the ruling party of betraying public trust and failing the people of Jammu and Kashmir. “Development has come to a standstill, corruption is rampant, and the voices of the poor and marginalized remain unheard,” he said. Concluding his visit, the JDU President warned that his party would not remain silent over what he termed “injustice being meted out to the people.” He said the JDU will intensify its public outreach campaign and hold the government accountable for its failures at every level.
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Oct 18, 2025 10:17:21
Lucknow, Uttar Pradesh:दिवाली के मौके पर AI तकनीक से अब ऑर्डर करिए सोने के वर्क की 60 हजार रुपये प्रति किलो मिठाई। दीपावली की मौके पर अगर आप मिठाई ना खाए तो दीपावली फीकी लगती है। ऐसे छप्पन भोग आज धनतेरस के दिन जहां लोग सोना खरीद रहे हैं और दुकान सोने की मिठाई बेच रहा है। खास बात यह है कि आप AI की तकनीक से छप्पन भोग का एप्स मोबाइल में लोड कर लेंगे और यह तकनीक आपको सारी मिठाई के रेट और जानकारी देगी और आपके घर तक पहुंचाएगी। इससे लोगों को सहूलियत मिल रही है। घर बैठे यह तकनीक से लोग मिठाई के बारे में जान रहे हैं। पहले इसके लिए आपको दुकान पर जाकर देखना पड़ता था। छप्पन भोग के मालिक क्षितिज ने बताया पहली बार हम AI तकनीक का इस्तेमाल मिठाई के आर्डर के लिए कर रहे हैं। लगभग 10 हजार लोगों ने इसका इस्तेमाल अब तक किया है। दीपावली पर इस बार छप्पन भोग सोने की गोल्ड मिठाई की कीमत 60 हजार रुपये प्रति किलो है। एक पीस लगभग 600 से 800 रुपये का पड़ता है। लोग इसे खरीद रहे हैं। सोना की मिठाई बनाने के लिए काफी मटेरियल लगता है; सोने के वर्क उसके ऊपर चढ़ाया जाता है। सोने की कीमत ज्यादा है इसलिए मिठाई कीमत भी ज्यादा है। ऑर्डर पर भी बनाई जाती है। दीपावली में स्पेशल बनाते हैं।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 18, 2025 10:17:10
Karauli, Rajasthan:बालघाट स्थित नांगल सुल्तानपुर के कुढ़ावल गांव में खाटू श्याम मंदिर के भूमि पूजन का हुआ आयोजन, जिला करौली. आयोजन के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश फागना ने बताया कि भूमि पूजन से पहले कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें 51 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर सहभागिता निभाई। डीजे, ढोल और भक्ति गीतों पर नाचते-गाते खाटू श्याम भक्त बड़ी संख्या में यात्रा के साथ चल रहे थे। भूमि पूजन के मुख्य अनुष्ठान में 51 जोड़ों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिण्डौन विधायक अनीता जाटव उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में आम बस्ती के पंच पटेल सहित सत बने सिंह, सहित अनेक ग्रामीण और श्रद्धालु मौजूद रहे। आयोजन खाटू श्याम मित्र मंडल की देखरेख में संपन्न हुआ। गांव में मंदिर निर्माण को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह और विश्वास का माहौल दिखाई दिया।
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Oct 18, 2025 10:16:53
Baran, Rajasthan:अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन ने अपने समर्थकों के साथ अंता रिटर्निंग कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर सांसद दुष्यंत सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन ने कहा कि मैं बेचारा हूँ, सभी के दुख दर्द में हमेशा खड़ा रहता हूँ, साथ ही 36 कोम के लोगों को साथ लेकर चलता हूँ। उन्होंने कहा कि आमजन की मूलभूत जन सुविधाएं सड़क, पानी, बिजली की समस्या को दूर करने का भरपूर प्रयास करूंगा। बता दें कि नामांकन रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ता बालाजी की बगीची में इकठ्ठे हुए जहां सभा का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा नेताओं द्वारा भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की गई।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 18, 2025 10:16:42
Churu, Rajasthan:चूरू से बड़ी ख़बर चूरू पुलिस नें लौटाए गुम हुए 122 मोबाइल, एसपी जय यादव नें कहा 35 लाख के है बरामद फ़ोन, एसपी कार्यलय में एसपी नें लौटाए मोबाइल मालिक को फोन, चूरू पुलिस नें आमजन के गुम हुए और चोरी हुए 122 मोबाइल फोन शनिवार को एसपी दफ़्तर में मालिकों को लौटाए तो उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आयी। एसपी यादव ने कहा चोरी हुए और गुम हुए सभी मोबाइल की बाजार कीमत करीब 35 लाख है। धनतेरस पर एक पीड़ित के लिए इससे बड़ी खुशी और क्या होगी जब उसके खून पसीने की गाढ़ी कमाई से खरीदा मोबाइल फोन गुम और चोरी के बाद उसे वापस मिल गया। एसपी यादव नें कहा जिले के विभिन्न थाने में दर्ज मोबाइल फोन की गुम और चोरी की रिपोर्ट पर जिला स्तर पर गठित साइबर सैल की टीम ने तकनीक का इस्तेमाल कर अंतर राज्य पुलिस और पड़ोसी जिलों की पुलिस से समन्वय करके सभी 122 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसपी यादव नें कहा अधिकतर चोरी हुए और गुम हुए ये मोबाइल फोन ऐसे मिडिल क्लास परिवारों के हैं जिनके लिए 15-30 हजार रुपए की रकम मायने रखती है और मोबाइल चोरी या गुम होने पर नया मोबाइल फोन खर्च डबल मार करता है। ऐसे में चूरू पुलिस की साइबर सैल टीम ने सक्रियता दिखाते हुए इन सभी लोगों को राहत प्रदान करते हुए बरामद मोबाइल फोन लौटाए हैं।
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 18, 2025 10:16:26
Delhi, Delhi:दिल्ली मे दीवाली पर देश के सबसे बडे एम्स हॉस्पिटल मे बर्न बैड बढ़ाये गये है ऑपरेशन थिएटर तैयार है डॉक्टर की संख्या बढ़ाई गईं बर्न सर्जन की जनता से अपील दीवाली के दिन भी धरती के भगवान हॉस्पिटल मे होंगे सेवा के लिऐ दिल्ली दीवाली अपने परिवार के खुशियों मनाएगी डॉक्टर हॉस्पिटल तैनात रहेंगे लोकेशन.... एम्स डॉ. मनीष सिंघल प्लास्टिक, पुनर्निर्माण और बर्न सर्जरी ने कहा. दीवाली पर देश के सबसे बडे एम्स हॉस्पिटल मे बर्न बैड बढ़ाये गये है ऑपरेशन थिएटर तैयार है डॉक्टर की संख्या बढ़ाई गईं है साथ ही देश की जनता से अपील की है दिवाली पर पटाखों से सावधान होकर खुशियां को मनाएं पटाखे से खिलवाड़ ना करें नहीं तो जिंदगी को ख़राब कर सकते है बच्चो के साथ बडे जरूर रहे आज हर किसी को ये ख़बर देखनी चाहिए दीवाली पर विशेष जानकारी है.
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Oct 18, 2025 10:15:20
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी में गैंगस्टर सरगना अभिजीत शर्मा की लगभग एक करोड़ 30 लाख रुपये मूल्य की अचल संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है. बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन ने धोखाधड़ी और जालसाज़ी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके सरगना अभिजीत शर्मा पुत्र कैलाश चंद्र शर्मा निवासी विकास नगर लखनऊ मूल निवासी गोरखपुर पर कार्रवाई की गई. थाना सफदरगंज में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे के अनुसार गिरोह सरगना अभिजीत शर्मा अपने पत्नी दिव्या श्रीवास्तव उर्फ दिव्या शर्मा तथा साथियों जाहिद जमाल सिद्दीकी के साथ मिलकर लोगों से छल, कपट और जालसाजी कर संपत्ति हड़पने जैसे अपराधों में लिप्त रहा. जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में थाना सफदरगंज व जैदपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार को ग्राम लक्षबर बजहा व सेमरी में स्थित अभिजीत शर्मा की अचल संपत्ति कुल मूल्य 1,30,19,500 रुपये को कुर्क किया गया. अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि संगठित आर्थिक अपराध करने वाले ऐसे गिरोहों की पहचान कर उनकी अवैध संपत्तियों को कुर्क किए जाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. बाइट- विकास चंद्र त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, बाराबंकी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top